नगर निगम सदन में वंदे मातरम की गीत के साथ महापौर ने किया ध्वजारोहण।
देश की एकता को एक सूत्र में पिरोता है वंदे मातरम-महापौर
पार्षदगण एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने गया राष्ट्रगान रंगोली और तिरंगे से सजा नगर निगम।
वायुसेना के पायलटो को बचाने वाले युवकों को किया गया सम्मानित।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में गणतंत्र दिवस पर सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ महापौर एवं नगर आयुक्त ने राष्ट्रगान बन्दे मातरम गीत की ध्वनि में झण्डा फहराया।तत्पश्चात नगर निगम प्रांगण में रंगोलियो से 77 वाँ गणतंत्र दिवस लिखा गया एवं"स्वच्छ आदत से स्वच्छ भारत"के स्लोगन पर जीरो वेस्ट की रंगोली भी बनाई गई जो लोगों को आकर्षित करने योग्य रहा उसके बाद सदन में बैठक के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा ने उपस्थित लोगो का अभिवादन किया महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा वंदे मातरम देश की एकता को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र है। 150 साल पूर्व वन्दे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चन्द्र चटर्जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने बताया कि सदन में यह निर्णय लिया गया है।जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक पार्क में प्रतिमा लगाई जाएगी।विशेषज्ञो के साथ प्रतिमा के आकार पर विचार किया जाएगा।इसी कड़ी में प्रयागराज वायुसेना के दो पायलटों को तालाब में फंसे एयरक्राफ्ट से सुरक्षित निकालने वाले पंकज सोनकर आलोक यादव और लाल साहब निषाद को नगर निगम सम्मानित द्वारा साहसिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया इन सभी लोगो ने तकनीकी खराबी के बाद पैराशूट के जरिए केपी कालेज के पास तालाब में उतरे वायुसेना के एयरक्राफ्ट से दोनो पायलटों को तीनो ने सुरक्षित बाहर निकाला था।बैठक में चर्चा के दौरान पार्षद आकाश सोनकर और नेम यादव ने इन्हें सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा था।इस दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला दीपेंद्र यादव अरविन्द राय पी. के.मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जनसम्पर्क अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग आदि के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

























शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश
2 hours and 32 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k