गंगा के सीमावर्ती 30 गांवों में 15 लाख से लगेंगे ट्रीटमेंट प्लांट
*राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के सर्वे के बाद अब शुरू हुई कवायद*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में गंगा किनारे के गांवों का पानी ट्रीटमेंट प्लांट से होकर गंगा में गिराया जाएगा। नमामि गंगे योजना के तहत 30 गांव में ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। हर गांव में इस पर 45 से 50 हजार रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत गांवों के नालों का पानी पहले गड्ढे सेे होकर दूसरे जालीदार गड्ढे में जाकर आगे बढ़ेगा। तीस गांवों में लगभग 15 लाख रुपये खर्च होंगे। गंगा जिले की 46 किलोमीटर दायरे से होकर गुजरी है। इस बीच 30 गांव आते हैं। गांव में ट्रीटमेंट प्लांट के इंतजाम नहीं होने से गांवों का गंदा पानी सीधे गंगा में गिराया जाता है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से गंगा की स्वच्छता के लिए पिछले दिनों ड्रोन से सर्वे हुआ था। सर्वे में जिले के तीस गांवों का पानी गंगा में गिरता दिखा। इसका वीडियो और फोटो जिला पंचायत राज विभाग को उपलब्ध कराने के साथ इन नालों को बंद करने या ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का सुझाव दिया गया। इसके बाद विभाग ने सभी 30 गांवों का सर्वे कराया तो नाले सीधे गंगा में गिरते मिले। इसके लिए 30 गांव के प्रधानों संग बैठक करके विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत निधि या अन्य निधि से गंदे पानी को गंगा में रोकने पर बल दिया। इसके लिए गंगा से कुछ दूर यानि गांव के अंतिम छाेर पर दो बड़े गड्ढे बनाए जाएंगे। इसमें एक में ठोस अपशिष्ट जमा होंगे तो उसका निकला पानी दूसरे गड्ढे में जाएगा। उससे पानी छनकर बाहर निकलेगा और गंगा में गिरेगा। निर्देश के क्रम में गंगा की शुद्धता के लिए इन गांवों में गड्ढा बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

जिले के 30 गांवों में सर्वे के बाद यह बात सामने आई थी। इन गांवों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। ग्राम पंचायतें गंगा घाट से कुछ दूर पहले या गांव के अंतिम छोर पर ट्रीटमेंट प्लांट बनवाएगी। - संजय मिश्र, डीपीआरओ।
बोर्ड परीक्षा : 60 केंद्रों पर एसटीएफ रखेगी नजर
सर्विलांस पर रहेंगे वित्तविहीन स्कूल के प्रबंधकों के नंबर


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शासन गंभीर है। नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पहले की तरह इस बार भी एसटीएफ की नजर रहेगी। वित्तविहीन केंद्रों के प्रबंधकों के नंबर सर्विलांस पर रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्र पर क्षेत्रीय पुलिस बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए मौजूद रहेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। इसके पहले प्रायोगिक परीक्षाएं करानी है।

बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं ठीक कराई जा रही हैं। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती से लेकर मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकॉर्डर को सही कराया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधियां की जाती हैं।
डीघ, सुरियावां के अभियां, चौरी, औराई आदि क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में पूर्व की परीक्षाओं में गड़बड़ी हो चुकी है। पहले के वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा पर एसटीएफ की नजर रहेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परीक्षा के लिए शासन गंभीर है। 60 परीक्षा केंद्र एसटीएफ की नजर में रहेंगे। उन्होंने बताया कि विशेषकर वित्तविहीन विद्यालय बने केंद्रों पर विशेष सतर्कता रहेगी। बताते चलें कि बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 54 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
उत्तर पुस्तिकाओं के साथ जाएंगे पुलिसकर्मी
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर लगाई जाएगी। वह परीक्षा के समय केंद्र पर ही रहेंगे, जो पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्र पर तैनात होंगे। उनमें से ही एक पुलिसकर्मी उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केंद्र तक पहुंचाने के लिए विद्यालय के
भदोही में यूजीसी बिल का विरोध:बोले- ब्राह्मण, क्षत्रिय और सवर्ण समाज पर अत्याचार बढ़ेगा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिले में यूजीसी कानून का विरोध लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी कानून वापस लेने की मांग की और इसे समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

इस प्रदर्शन में ब्राह्मण युजन सभा के जिलाध्यक्ष अमरीश तिवारी, छात्र संगठन के शिवम शुक्ला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आनंद पांडे और विकास प्रभात पांडे सहित अधिवक्ता समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान "केंद्र सरकार मुर्दाबाद" और "मोदी मुर्दाबाद" के नारे लगाए गए। छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यूजीसी कानून लाकर ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और सवर्ण समाज के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने इस कानून को 'काला कानून' बताते हुए कहा कि यह सवर्ण समाज को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास है। प्रदर्शनकारियों ने चिंता व्यक्त की कि जहां पहले विद्यालयों में छात्र सद्भावना के साथ शिक्षा ग्रहण करते थे, वहीं अब इस कानून के कारण जातिगत भावनाएं बढ़ेंगी। उनका कहना था कि इससे शिक्षा के मंदिरों में गुंडागर्दी बढ़ सकती है। उन्होंने सरकार पर ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य समाज को शिक्षा से वंचित कर उन्हें सड़कों पर लाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया, तो उनका आंदोलन सदन से लेकर सड़क तक जारी रहेगा। इस अवसर पर राज दीक्षित, अनूप पांडे, टिंकू पांडे, विकास पांडे, योगेश पांडे, सागर राय, रोहित पांडे सहित ब्राह्मण, अधिवक्ता और क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
भदोही डीएम-एसपी ने चार निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया:कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद में चल रही चार प्रमुख निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता और निर्धारित मानकों को सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सामने निर्माणाधीन साइबर थाने के प्रशासनिक भवन का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त,सागररायपुर सिखापुर में पुलिस विभाग के लिए बन रहे मल्टीस्टोरी स्ट्रक्चर ( जी +12) आवासीय भवनों के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया।


जिलाधिकारी ने ज्ञानपुर बस स्टेशन के निर्माणाधीन स्थल का भी दौरा किया। मुंशीलाटपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे टाॅयलेट, चेंजिंग रूम,जिम हाॅल, बाॅक्सिंग हाॅल और कुश्ती हाॅल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी जांच की गई। निरीक्षक के दौरान, जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य मजबूत और टिकाऊ होना चाहिए,ताकि उनका लाभ लंबे समय तक मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी परियोजनाएं मजबूती और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएं।
भदोही में पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार:एक के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक अभियुक्त राजेश कुमार बिंद के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह घटना देर रात ऊंज थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम ने थाना ऊंज में पंजीकृत एक मामले से संबंधित अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान राजेश कुमार बिंद (उम्र करीब 45 वर्ष, निवासी छन्नौरा, थाना दुर्गागंज, भदोही) और बबलू कुमार (उम्र करीब 26 वर्ष, निवासी कांतिरामपुर, थाना सुरियावां, भदोही) के रूप में हुई है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के इरादे से तमंचे से फायर करने के बाद जवाबी कार्रवाई में राजेश कुमार बिंद के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त की हालत सामान्य बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र हरीराम गौतम की निशानदेही पर एक और अभियुक्त संतोष कुमार बिंद (उम्र 38 वर्ष, निवासी बवई, थाना सुरियावां, भदोही) को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस इन अभियुक्तों की अन्य घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी का एक इनवर्टर/बैटरी और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
अभियुक्त बबलू कुमार के घर से पांच बैटरियां, एक इनवर्टर मय केबल, एक टुल्लू पंप, छह स्टार्टर समरसेबल, एक सीपीयू, एक मोकिनोमिल आटा चक्की, एक इनवर्टर, एक स्टेबलाइजर, एक छोटा सिलेंडर, दो भगौने मय ढक्कन, एक एचपी प्रिंटर, दो मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स, दो तार कटर और एक मार्का हैंडपंप का हैंडल सहित चोरी का संदिग्ध सामान बरामद किया गया। यह सभी सामान थाना ऊंज से संबंधित चोरी के मामलों से जुड़े हैं। अभियुक्त राजेश कुमार बिंद पर जनपद भदोही के ऊंज, दुर्गागंज और सुरियावां थानों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भदोही कलेक्ट्रेट में DM ने किया ध्वजारोहण:जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी फहराया तिरंगा
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गणतंत्र दिवस के 77वें अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में, जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के सभी इंजीनियर, जिला पंचायत सदस्य और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी संविधान के अनुसार अपने नैतिक मूल्यों को समझें और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर देश को आगे ले जाने के लिए ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि आज हम सभी को जो अधिकार प्राप्त हैं, वे संविधान की देन हैं। उन्होंने देश के संविधान को लागू करने और इसे यहां तक लाने में बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया। उन्होंने जोर दिया कि आज यहां बैठने का अवसर इन्हीं वीर सपूतों के त्याग के कारण मिला है।
दो एकड़ जमीन में वन विभाग बनाएगा उपवन पार्क, 70 से 80 लाख होंगे खर्च
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी को हरा भरा बनाने के लिए पहली बार उपवन पार्क तैयार किया जाएगा। करीब दो एकड़ जमीन पर तैयार किए जाने वाले उपवन के लिए वन विभाग के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जमीन चिह्नित होते ही उपवन की प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इस पार्क में एक एकड़ में मियावाकी पद्धति से पौधे तैयार किए जाएंगे। इसे तैयार करने में 70 से 80 लाख रुपये खर्च होंगे। जिले में वन विभाग के तीन रेंजों में 18 नर्सरियां हैं। पार्क नहीं होने की दशा में लोगों को टहलने के लिए विशेष इंतजाम नहीं होने से परेशानी होती है। अब जिले में दो एकड़ में उपवन पार्क तैयार कराया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस पार्क में न सिर्फ टहलने इत्यादि की व्यवस्था होगी, बल्कि बैठने और मनोरंजन के भी साधन होंगे। पार्क में छोटे बच्चों को खेलने-कूदने के लिए झूले इत्यादि लगाए जाएंगे। दो एकड़ के इस उपवन पार्क में एक एकड़ में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे। यह पौधे पांच से छह साल में तैयार होंगे। इससे पार्क की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। वन विभाग की ओर से जिले में जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से मूंसीलाटपुर सहित अन्य जगहों पर जमीन देखी जा रही है। जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी।
बोर्ड परीक्षा: कंट्रोल कक्ष से जुड़ेंगे सभी 94 परीक्षा केंद्र


*स्ट्रांग रूम के सामने लगेगा सीसीटीवी,24 घंटे रहेगा संचालित, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 54 हजार छात्र - छात्राएं होंगे शामिल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बोर्ड परीक्षा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है तैयारी भी तेज होने लगी है। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की तैयारी चल रही है। केंद्रों पर परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरे जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल कक्ष से जुड़ेंगे। यहां से पूरी परीक्षा की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम भी कैमरे की जद में रहेगा। स्ट्रांग रूम के सामने लगने वाला कैमरा 24 घंटे संचालित रहेगा।
बोर्ड परीक्षा के लिए 18 फरवरी की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 54789 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से परीक्षा को पारदर्शी एवं नकलविहीन कराने के लिए तैयारी की जा रही है। केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक संग सेक्टर एवं जोन मजिस्ट्रेट की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सभी 94 परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। वहीं इन कैमरों को सीधे मुख्यालय कंट्रोल कक्ष से जोड़ने की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी कक्ष से निगरानी रखी जा सके। बोर्ड परीक्षा के केंद्र बने विद्यालयों में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी बतौर कक्ष निरीक्षक लगाया जाएगा। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए तैयारी की जा रही है। परीक्षा संपन्न कराने में करीब ढाई हजार शिक्षक लगाए जाएंगे। राजकीय, अशासकीय सहायता व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के साथ परिषदीय विद्यालयों से भी शिक्षकों को लेकर कक्ष निरीक्षक की व्यवस्था की जाएगी। इसमें यह ध्यान दिया जा रहा है कि जिस विषय की परीक्षा होगी कक्ष निरीक्षक उस विषय के शिक्षक नहीं होंगे।
बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की तैयारी चल रही है। परिषद की ओर से आने वाले दिशा निर्देश के अनुरूप व्यवस्था कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी। जो पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। सभी केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। - अंशुमान, जिला विद्यालय निरीक्षक
भदोही में आयुष मंत्री ने फहराया झंडा:परेड की सलामी ली, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर पुलिस लाइन मैदान में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया। इसके बाद उन्होंने जीप में सवार होकर परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया।
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने परेड में भाग लिया, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि ने ली। इस दौरान पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट किया, जिसमें फायर स्टेशन, नारी सशक्तिकरण, यूपी 112, स्वाट टीम सहित पुलिस के विभिन्न विभागों से संबंधित झांकियां शामिल थीं। यूपी पुलिस के प्रशिक्षणरत सिपाहियों ने शानदार पीटी और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी मुख्य अतिथि ने सराहना की।
पुलिस लाइन मैदान में जिले के सेंट थॉमस स्कूल और अन्य विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित अतिथियों ने जमकर तालियां बजाईं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन 1950 में भारत एक लोकतांत्रिक देश बना और देश का संविधान लागू हुआ। उन्होंने बताया कि आज भारत पूरे विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है और दुनिया के हर देश भारत की ताकत को स्वीकार करते हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त किया।
मंत्री ने आगे कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और हम हर वर्ष 26 जनवरी को यह कार्यक्रम मनाते आ रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि 26 जनवरी और 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व हैं, जिन्हें पूरा भारत मनाता है। उन्होंने भदोही में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, जिला जज और जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मतदाता दिवस पर डीएम ने निकाली साइकिल रैली:कलेक्ट्रेट से पुलिस लाइन तक मतदाताओं को किया जागरूक


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का शुभारंभ किया। यह रैली सुबह कलेक्ट्रेट से शुरू हुई और पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। जिलाधिकारी ने स्वयं साइकिल चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस जागरूकता यात्रा में जिले के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि पिछली वर्षों की तरह इस वर्ष भी 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि जिस देश का लोकतंत्र जितना मजबूत होता है , विश्व में उसकी एक अलग पहचान बनती है। इसलिए,सभी मतदाताओं को जागरूक होकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान का अधिकार द्वारा प्राप्त हुआ है और सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए ‌