हजारीबाग में नगरपालिका (आम) चुनाव 2026 की घोषणा, 23 February को मतदान, 27 February को मतगणना

हजारीबाग। समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) ने नगरपालिका (आम) चुनाव 2026 को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 27.01.2026 को नगरपालिका चुनाव की घोषणा की गई है तथा 28.01.2026 को पूर्वाह्न 11 बजे प्रपत्र-5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया गया। नाम निर्देशन की प्रक्रिया 29.01.2026 से 04.02.2026 तक (अवकाश को छोड़कर) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 05.02.2026, नाम वापसी की अंतिम तिथि 06.02.2026 और निर्वाचन प्रतीक आवंटन 07.02.2026 को किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 23.02.2026 को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक कराया जाएगा, जबकि मतगणना 27.02.2026 को पूर्वाह्न 8 बजे से होगी। हजारीबाग नगर निगम में कुल 36 वार्ड हैं, कुल मतदाता 177437 (पुरुष 90042, महिला 87394, तृतीय लिंग 01) हैं तथा कुल मतदान केंद्र 160 (158 + 2 सहायक) और कुल भवन 77 हैं। महापौर पद के लिए 01 और वार्ड पार्षद के लिए 06 निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आरक्षण व्यवस्था के तहत महापौर पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I के लिए आरक्षित है, जबकि 36 वार्ड पार्षद पदों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I के 10 (05 महिला), पिछड़ा वर्ग–II के 03 (01 महिला), अनुसूचित जाति के 04 (02 महिला), अनुसूचित जनजाति का 01 तथा सामान्य वर्ग के 18 (09 महिला) पद शामिल हैं, इस प्रकार कुल 17 वार्ड पार्षद पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। नाम निर्देशन पत्र अधिकतम 2 सेट में दाखिल किए जा सकेंगे, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा तथा नया बैंक खाता खोलकर विवरण संलग्न करना होगा। नाम निर्देशन शुल्क महापौर के लिए ₹5000 और वार्ड पार्षद के लिए ₹1000 निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग–I, II एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आधा शुल्क लागू होगा। निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा महापौर के लिए ₹15 लाख और वार्ड पार्षद के लिए ₹3 लाख तय की गई है। चुनाव के सफल संचालन हेतु 14 कोषांग गठित किए गए हैं, वहीं जन शिकायत कोषांग का हेल्पलाइन नंबर 06546-291843 और कंट्रोल रूम नंबर 06546-291842 जारी किया गया है।

एनटीपीसी के नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना को भू रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर कराया बंद बैठे अनिश्चित कालीन धरना पर

केरेडारी: केरेडारी के कंडा बेर पंचायत में संचालित एनटीपीसी के नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना के कंडाबेर बरियातू पंचायत के विस्थापित प्रभावित भू रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बंद करा दिया और अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे गए!इस दौरान नॉर्थ वेस्ट माइंस में कोयला खनन कोयला ढुलाई ओबी खनन का कार्य पूरी तरह बंद रहा! इस दौरान भू रैयतों ने एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और एमडीओ त्रिवेणी सैनिक पर कई गंभीर आरोप लगाए! भू रैयतों को आरोप है कि नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से लाखों टन कोयला खनन कर मुनाफा कमा चुकी है कंपनी दिन रात माइंस का विस्तार कर रही है इस दौरान बड़ी मात्रा में भू रैयतों का जमीन अधिगृहित किया जा रहा है लेकिन नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन द्वारा मुआवजा भुगतान करने के कार्य पर टाल मटोल किया जा रहा है! बड़ी संख्या में भू रैयत हैवी ब्लास्टिंग और प्रदूषण के गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं पर कोई पहल नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है! धरना दे रहे भू रैयतों का मांग है कि जब तक जमीन का मुआवजा भुगतान 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के दर से नहीं किया जाता है रोजगार और प्रदूषण से निजात के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना में सभी कार्य बंद रहेगा! इस दौरान धरना दे रहे भू रैयतों के समक्ष हजारीबाग डीटीओ विजय कुमार केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल बीडीओ विवेक धरना स्थल पर पहुंच कर वार्ता किए जिसपर सहमति बनी की 29 जनवरी गुरुवार को धरना स्थल पर कैंप लगा कर भू रैयतों के जमीन की कागजात का जांच पड़ताल किया जाएगा! जिस पर भू रैयतों ने कहा कि हमलोगों का धरना तब तक जारी रहेगा जबतक मुआवजा भुगतान संबंधी सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है! इस दौरान दशरथ मंडल अशोक कुमार साव नवल राणा मुन्ना राणा परमेश्वर साव जगदीश साव नाजिर मियां सरिता देवी ललिता देवी समेत कंडा बेर बरियातू पंचायत के भू रैयत मौजूद थे!

हजारीबाग डेंटल काॅलेज के द्वारा चरही के सर्वोदय सरस्वती विद्या मंदिर में लगाया गया निशुल्क दंत जांच शिविर

हज़ारीबाग़ कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के बाल दंत चिकित्सा विभाग द्वारा चरही के लालबंगला स्थित सर्वोदय सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को निशुल्क दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 231 स्कूली बच्चों की निशुल्क दंत जांच की गई तथा उन्हें उत्तम दंत स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को नियमित दांतों की सफाई एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। 

मौके पर हज़ारीबाग डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बचपन से ही दांतों की सही देखभाल अत्यंत आवश्यक है। नियमित रूप से दिन में दो बार दांत साफ करना, संतुलित आहार लेना और समय-समय पर दंत जांच कराना बच्चों को दांतों से जुड़ी गंभीर बीमारियों से बचा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य बच्चों में दंत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि वे स्वस्थ मुस्कान के साथ बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

चौपारण के अंजन में 50 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट, ड्रोन सर्वे से 200 एकड़ की पहचान

हजारीबाग। दिनांक 28.01.2026 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजन में वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अंजन के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित किया गया। संयुक्त कार्रवाई में लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में लगी अवैध अफीम की खेती को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।

अभियान के दौरान घटनास्थल से 8 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। ड्रोन सर्वे के माध्यम से यह अनुमान लगाया गया है कि अंजन क्षेत्र में लगभग 200 एकड़ में अवैध अफीम की खेती की गई है। आज की कार्रवाई में 50 एकड़ फसल को नष्ट किया गया है, जबकि शेष 200 एकड़ क्षेत्र में लगी अफीम की खेती को 3 दिन के भीतर पूर्ण रूप से नष्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूर्व में इस क्षेत्र में प्रभावी विनष्टिकरण नहीं होने के कारण तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ था, जिसे तोड़ने के लिए अब लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम एवं पते का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरांत उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है।

इस संयुक्त अभियान में श्री अजित कुमार बिमल (SDPO बरही), श्री चंद्रशेखर (पु0नि0 बरही अंचल), सरोज सिंह चौधरी (थाना प्रभारी चौपरण), SI सुबिन्दर राम, SI रवि रंजन, SI दिव्य प्रकाश, ASI बदल महतो, ASI कमरुद्दीन, बनपाल कुलदीप कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि दुर्गम इलाकों में ड्रोन के माध्यम से अवैध खेती को चिन्हित कर विनष्ट किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

नगर निगम चुनाव 2026 को लेकर हजारीबाग पुलिस अलर्ट, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सख्त निर्देश

हजारीबाग: नगर निगम चुनाव 2026 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर हजारीबाग पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) ने जिले के सभी थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके साथ ही जिले में विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देशों के अनुसार जिले में लंबित कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं अवैध मादक पदार्थों एवं शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

चुनाव के मद्देनज़र सभी मतदान केंद्रों एवं भवनों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो। इसके अलावा जिले में मौजूद ई-लीगल हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा सभी लीगल हथियारों का सत्यापन कर उन्हें जमा कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया है कि जिले में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए, जो चुनाव प्रक्रिया या विधि-व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं, और उनके विरुद्ध समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जाए।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

गणतंत्र दिवस पर मुन्ना सिंह ने विभिन्न स्थानों पर किया झंडोत्तोलन, संविधान और सामाजिक एकता का दिया संदेश

हजारीबाग- गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने हजारीबाग जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रमों में भाग लेकर संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस क्रम में खिरगांव स्थित मिल्लत अकादमी में झंडोत्तोलन करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और नैतिक मूल्यों के माध्यम से ही एक सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है। उन्होंने आयोजन के लिए मिल्लत अकादमी के संचालक अख्तर हुसैन साहब के सामाजिक एवं शैक्षणिक योगदान की सराहना किया।इसके पश्चात मुन्ना सिंह हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड स्थित बैहरी पंचायत भवन में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ तिरंगे को सलामी देते हुए उन्होंने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया। कालीबाड़ी रोड स्थित मोहम्मद अली जी की लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए देश की एकता, भाईचारे और सामाजिक न्याय को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की प्रगति और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। इसके अलावा स्वर्ण महासभा (दहेज उन्मूलन व समाज उत्थान) के अन्नदा चौक के समीप स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन कर उन्होंने दहेज प्रथा के उन्मूलन, सामाजिक कुरीतियों के अंत और समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया। उन्होंने सभी देशवासियों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया।

कटकमसांडी के बहिमर में VB-GRAM-G जिला सम्मेलन, विधायक प्रदीप प्रसाद बोले— अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुँच हमारा संकल्प

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी प्रखण्ड के बहिमर में मंगलवार को आयोजित विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन की गारंटी (VB-GRAM-G) जिला सम्मेलन में विधायक प्रदीप प्रसाद सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारी प्राथमिकता और संकल्प है।

विधायक ने कहा कि रोजगार, स्वरोजगार एवं आजीविका सशक्तिकरण के माध्यम से हजारीबाग को विकास के पथ पर और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सरकार, जनप्रतिनिधि और समाज के सभी वर्गों को मिलकर निरंतर प्रयास करना होगा।

विकसित भारत के संकल्प को ज़मीनी स्तर पर साकार करने की पहल - सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को ज़मीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, केपी ओझा, जिला महामंत्री सुनील मेहता, सुमन पप्पु, टौनी जैन, सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, नारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, विजय दाँगी, विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, जिला परिषद सदस्य मंजु नन्दनी, कटकमसांडी प्रमुख सजिता कुमारी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, कैलाश यादव, अरुण राणा, रणधीर पाण्डेय, अशोक कुशवाहा, मंडल प्रतिनिधि अशोक मेहता, दिलीप रवि, जिला मंत्री रितलाल यादव, बिजूल देवी, भानु मति, कुलदीप भोक्ता, महावीर सिंह, नारायण साव, बीरेंद्र वीरू, प्रेम प्रसाद, आदित्य दाँगी, राकेश सिंह, अरविन्द यादव, गंगा पाण्डेय, नरेश मेहता, सोहर राणा, दिनेश सिंह ठाकुर एवं दीपक मेहता सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण और ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक मजबूती प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है। हजारीबाग को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।

हजारीबाग में अवैध स्पिरिट की बड़ी खेप जब्त, 640 लीटर स्पिरिट के साथ दो गिरफ्तार

हजारीबाग। उपायुक्त महोदय, हजारीबाग के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में कल शाम करीब 5:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान NH33 (डेमोटांड) क्षेत्र से एक टाटा पिकअप वाहन को पकड़ा गया, जिसमें बॉक्स सिस्टम बनाकर 16 जेरिकन में भरा करीब 640.00 लीटर अवैध स्पिरिट छुपाकर रखा गया था। मौके से वाहन सहित स्पिरिट को जब्त कर लिया गया।

इस मामले में बादाम निवासी मुकेश प्रजापति (चालक) और चौथा, मनहानियाँ, थाना–मयूरहंड निवासी देवेंद्र कुमार दांगी (सहचालक) को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

हजारीबाग में 77वें गणतंत्र दिवस पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय और आयुक्त आवास पर हुआ झंडोत्तोलन

हजारीबाग। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग कार्यालय परिसर में गरिमामय झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय तिरंगा फहराकर सलामी दी।

वहीं, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त आवास पर अवर सचिव द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने प्रमंडलवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस से जुड़े कर्मी, कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

चौपारण के के.बी.एस.एस. +2 उच्च विद्यालय में 3 निःशुल्क स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

शनिवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मनीष जयसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग जिला अंतर्गत के.बी.एस.एस. प्लस 2 उच्च विद्यालय, चौपारण के परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत तीन निःशुल्क स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कालीचरण राम ने की, जबकि संचालन विद्यालय के शिक्षक वर्मा जी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया एवं विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित होकर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। अपने संदेश में हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास से जुड़े अनेक जनकल्याणकारी कार्य व्यापक स्तर पर किए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने अपने संबोधन में कहा कि इस पहल का प्राथमिक लक्ष्य विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करना है, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें और देश के उज्ज्वल भविष्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार ही विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला है। इस अवसर पर सह सांसद प्रतिनिधि रामस्वरूप पासवान एवं विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव ने भी सभा को संबोधित किया। स्थानीय नागरिकों एवं अभिभावकों ने कहा कि एक पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की आधुनिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय कदम है। उन्होंने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद मनीष जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्ट क्लासेज का विधिवत उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर डागरा साहब, मार्केटिंग मैनेजर मनोज कविराज, चौपारण मध्य के सांसद प्रतिनिधि रिशु वर्णवाल तथा चौपारण मध्य के मंडल अध्यक्ष रेवा शंकर साव उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण एवं शिक्षा के प्रति नई उम्मीदों के साथ किया गया