इलाहाबाद भाकपा माले के कार्यकर्ता बुलडोजर राज के खिलाफ मिर्जापुर में होंगे इकठ्ठा,करेंगे विशाल प्रतिरोध सभा

भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव मिर्जापुर सचिव जिला भारती तथा आदिवासियों की गिरफ्तारी के खिलाफ होगी बड़ी जन सभा

प्रयागराज। भाकपा माले इलाहाबाद के सदस्य उत्तर प्रदेश में दलित गरीब और आदिवासियों के घरों पर चल रहे बुलडोजर के खिलाफ मिर्जापुर में एकजुट होकर विशाल प्रतिरोध सभा का आयोजन 28 जनवरी यानी कल करने जा रहे हैं। सैकड़ो की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता इलाहाबाद से सैकड़ो की संख्या में मिर्जापुर में होने वाली विशाल जनसभा में शामिल होंगे। पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा का बुलडोजर दलितों और आदिवासियों के घरों और उनकी फसलों पर चल रहा है तथा सैकड़ो वर्षों से जंगलों में रह रहे लोगों को उजाड़ा जा रहा है।

इसके खिलाफ लड़ाई में भाजपा की पुलिस द्वारा भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव तथा मिर्जापुर की सचिव जिला भारती समेत दर्जनों दलित आदिवासियों को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया। इसी दमन के खिलाफ यह प्रतिरोध सभा आयोजित की जा रही है। इस प्रतिरोध सभा का मकसद पूरे प्रदेश में चल रहे बुलडोजर पर रोक लगाना तथा लोगों के घर और जमीन की गारंटी करने की मांग को आगे बढ़ाना और आंदोलन तेज करना हैं। इस विशाल सभा को संबोधित करने के लिए भाकपा माले के महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य समेत नेता शामिल रहेंगे।

इंकलाब जिंदाबाद ,भारत माता के जयकारे के साथ गूंज उठा सम्पूर्ण पुराना शहर

प्रयागराज प्रयागराज 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज की समस्त इकाइयों के पदाधिकारीयों और शाहगंज सर्व व्यापार मंडल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की संबद्ध बाज़ारों के व्यापारिओं, भद्र महिला व्यापारीयों, समाज सेवक, सेविकाओं, गणमान्य जनसमूह अपने व्यापारी नेतृत्व की अगुआई मे भारी जन समूह के साथ शाहगंज की व्यस्त गलियों से गुजरता हुआ ढ़ोल नगाड़े गाज़े बाज़े के साथ वन्देमातरम भारत माता की जय व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाता हुए जोन्सनगंज, घंटाघर के ऐतिहासिक चौराहों पर पंहुचा।

जिला अध्यक्ष लालू मित्तल नें बताया जोन्सनगंज इलाके मे पूरी भव्यता के साथ हॉटेल गंगे के सामने व्यापार मंडल द्वारा तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता नें काशी प्रान्त के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व किया, प्रयागराज जिले के अध्यक्ष लालू मित्तल,महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल जिला महिला अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ,महानगर महिला अध्यक्ष अपूर्वा चंद्रा, जिला युवा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल , गंगापार फाफामऊ अध्यक्ष अजय जायसवाल , समाज़सेविका महिला व्यापारी काज़ल कैथवास , रघुनाथ द्विवेदी, उषा रानी केसरवानी, सरिता , मीनू गुप्ता, नटवरलाल भारतीय सहित सभी नें राष्ट्र के नाम एक एक बाती प्रज्ज्वललित किया। सभी नें सामूहिक राष्ट्रगान करते हुए ध्वजारोहण किया गया।

महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने बताया शाहगंज कर व्यापार मंडल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मे तिरंगा व्यापार मंडल की पुरानी परंपरा अनुसार सदा ही फहराता आया है। अध्यक्ष द्वारा सभी को समर्पित करते हुए प्राचीन शिव मंदिर पूजन वैष्णो मार्केट मंदिर पूजन उपरांत कार्यक्रम आरंभ किया जाता है। व्यस्त चौक इलाके में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की समस्त जिला, महानगर इकाईयों द्वारा शाहगंज सर्व व्यापार मंडल की मेज़बानी मे साथ संयुक्त हो कर वृहद सामूहिक गणतंत्र दिवस मनाए जाने का अवसर अविस्मरणीय बन गया। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री संदीप बंसल प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल नें फोन करके प्रयागराज के सभी व्यापारीयों उद्योगपतियों को इसी प्रकार से देश के प्रति व्यापारी एकता के सन्देश और स्वदेशी की मुहीम और तेज़ करने का पुरजोशी से आह्वान किया।

इस अवसर पर विपिन गुप्ता लालू मित्तल अनिमेष अग्रवाल द्वारा जिला और महानगर के पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। अजय जायसवाल अध्यक्ष गंगापार फाफामऊ कपिल जी आशीष केसरवानी और मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष जिला युवा अपनी अपनी तेज़ तर्रार टीम के साथ समस्त कार्यक्रम मे ऊर्जा वान बने रहे।

कार्यक्रम मे जिला टीम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अवस्थी, जिला महिला टीम महानगर टीम महेंद्र चौरसिया खलीउद्दीन उस्मानी, पवन-पूरन केवलानी, अभिनव अंतस अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, अलफु, पंडित जी, श्याम साहू, दिलीप वर्मा, साहू ब्रदर्स, अभिषेक जायसवाल विवेक खन्ना नाइस टेलर, ज़ीशान, वसीम शमीम अनीस अनुल हसन मो यासीन मो मूसा सतीश जायसवाल अजय - संजय अग्रवाल अशोक जैन आशीष गुप्ता विनय -सुदर्शन सिंह राठौर कमल गुलाटी रवि गुप्ता सुनील भारत नेता मनोज गुप्ता ॐ प्रकाश राजकुमार केसरवानी उमाशंकर केसरी सीताराम - अशोक अनिल बब्लू चौरसिया राजू अजय शर्मा आदि भारी संख्या मे व्यापारी उपस्थित रहे।

वन टीम–वन मिशन के तहत सैन्य व सिविल चिकित्सा संस्थानों का संयुक्त आपदा अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आपदा की स्थिति में त्वरित समन्वित और प्रभावी चिकित्सा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से Military Hospital Prayagraj,SRN Hospital एवं Motilal Nehru Medical College के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक व्यापक डिजास्टर मैनेजमेन्ट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास SRN अस्पताल स्थित CBRNE एवं डिजास्टर वार्ड में सम्पन्न हुआ।वन टीम–वन मिशन:निर्बाध सिविल-मिलिट्री समन्वय से जीवन रक्षा”थीम पर आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य एवं नागरिक चिकित्सा तंत्र के बीच आपसी तालमेल को और अधिक सुदृढ़ करना था।कार्यक्रम में मिलिट्री हॉस्पिटल प्रयागराज के कमान्डेन्ट एवं उनके साथ आए प्रतिनिधि मण्डल की गरिमामयी उपस्थिति रही।एसआरएन अस्पताल एवं एमएलएन मेडिकल कॉलेज की ओर से प्राचार्य डॉ.वी.के. पाण्डेय डॉ. नीलम सिंह डॉ.(मेजर) जितेन्द्र शुक्ला डॉ.आलोक सिंह डॉ.आर.के.तिवारी एवं डॉ. मुक्तेश सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सक रेजिडेंट डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल कर्मी अभ्यास में सम्मिलित रहे।मॉक ड्रिल के दौरान मास कैजुअल्टी ट्रायेज आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल संसाधनो की त्वरित तैनाती अंतर-एजेंसी संचार तथा समन्वित मरीज प्रबन्धन जैसी अहम प्रक्रियाओ का व्यावहारिक परीक्षण किया गया।विशेष रूप से रेजिडेंट डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की सक्रिय भागीदारी ने फील्ड- लेवल तैयारियो को मजबूती प्रदान की।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.वी.के.पाण्डेय ने कहा कि आपदा जैसी परिस्थितियो से निपटने के लिए ऐसे संयुक्त अभ्यास अत्यंत आवश्यक है।इससे सभी स्तरों पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियो की भूमिका स्पष्ट होती है और टीम भावना को बल मिलता है।वही डॉ.(मेजर)जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि सैन्य और नागरिक चिकित्सा संस्थानो के बीच इस प्रकार का समन्वय वास्तविक आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम करने में निर्णायक भूमिका निभाता है। नियमित मॉक ड्रिल से प्रतिक्रिया समय और उपचार क्षमता दोनो में उल्लेखनीय सुधार होता है।

77वें गणतंत्र दिवस–2026 के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं पदक-प्रशस्ति चिह्न वितरण समारोह का गरिमामय आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चतुर्थ वाहिनी पीएसी में सेनानायक महोदय सर्वेश कुमार मिश्र(आईपीएस) द्वारा सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर गार्ड में विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मियों को राष्ट्र के प्रति निष्ठा अनुशासन एवं कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई गई।इसके पश्चात उत्कृष्ट सेवाओं हेतु मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त अधिकारी कर्मचारियो को सेनानायक द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के क्रम में तत्पश्चात वंदे मातरम्’ का भावपूर्ण वादन किया गया जिसके उपरांत राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन सम्पन्न कराया गया।

अंत में सेनानायक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियो को मिष्ठान एवं लड्डू वितरण कर कार्यक्रम का गरिमामय समापन किया गया।कार्यक्रम में सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक सहायक सेनानायक द्वितीय राजकुमार सिंह यादव सहायक सेनानायक तृतीय ज्योत्सना मिश्रा सहायक सेनानायक (एसएसएफ)प्रथम प्रेम प्रकाश यादव सहायक सेनानायक द्वितीय उमेश कुमार पाण्डेय कासो चित्रकूट एयरपोर्ट मनीष यादव सहित वाहिनी के अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारीगण प्रशिक्षु आरक्षी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश-प्रो.सत्यकाम
शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

मुक्त विश्वविद्यालय में मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम. रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश रहा है।आध्यात्मिक साहित्यिक पौराणिक ऐतिहासिक राजनीतिक तथा सांस्कृतिक विरासत इस प्रदेश की थाती है।देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है।उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद गुब्बारे हवा में उड़ाने के उपरान्त व्यक्त किए।शनिवार को सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो.सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से इस देश के केन्द्र में रहा है।देश के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है।उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ाने में जो योगदान दे रहे हैं उससे यह प्रदेश नि:सन्देह अग्रणी प्रदेशो में शुमार रहेगा।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग की सराहना की।कुलपति ने समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर उनकी कृतियांको सराहा।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।शुरुआत में कुलपति प्रो सत्यकाम ने सरस्वती राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन तथा अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अटल प्रेक्षागृह के प्रांगण में आँचल अग्रवाल द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही।इस अवसर पर प्रयागराज की विरासत शीर्षक से पोस्टर प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टरो की सराहना की गयी।जिसमें प्रयागराज के पौराणिक महत्व को दिखाया गया।उत्तर प्रदेश आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार टीमो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमो में उत्तर प्रदेश के वस्त्र उद्योग का भी प्रदर्शन किया गया।जिसकी विशेष चर्चा रही। समारोह का मुख्य आकर्षण अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहा।जिसमें उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से कृति श्रीवास्तव एवम उनकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित लोकगीत एवम लोकनृत्य का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात श्री दिनेश यादव एवं टीम द्वारा बिरहा लोकगायन से श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कुलपति  द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी एवं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों श्रीमती आंचल अग्रवाल.श्रेष्ठ पाण्डेय.डॉ तूबा फात्मा.शिवा मिश्रा नेहा त्रिपाठी एवं संजय सिंह को प्रमाण पत्र एवम मोमेन्टो प्रदान किया गया।इससे पूर्व प्रारम्भ में अटल प्रेक्षागृह के समीप राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे  कुलपति प्रो.सत्यकाम उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने मतदाता शपथ दिलायी।
गणतंत्र का सही अर्थ अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना-प्रो.सत्यकाम

मुक्त विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर कुलपति ने किया ध्वजारोहण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के गंगा परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने जीवन पथ पर लगातार अग्रसर होते रहें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र का सही अर्थ विश्वविद्यालय के अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना है।शिक्षार्थियो की समस्याओ का समाधान करना हमारा अभीष्ट लक्ष्य होना चाहिए।विश्वविद्यालय में ऐसी संस्कृति का विकास हो जिसमें लोग एक दूसरे के मददगार बनें।स्वकेंद्रित धारणा के स्थान पर समूह चर्चा पर विशेष जोर दिया जाए।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि स्वयं और स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से मुक्त विश्वविद्यालय को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है जिसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय 31 मार्च 2026 तक 400 वीडियो लेक्चर तैयार कर इग्नू को भेज देगा।जिससे अन्तरराष्ट्रीय फलक पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षको के लेक्चर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जायेगी और उनके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी।उन्होने शिक्षको का आह्वान किया कि वे रचनात्मकता की दिशा में आगे बढ़ें इसके लिए उन्हे खुश रहने का मंत्र विकसित करना होगा। प्रसन्नता बहुत मूल्यवान चीज है।हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से जड़ता की स्थिति का त्याग होता है।नकारात्मकता व्यक्तित्व विकास के लिए बाधक है।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सुगठित सुव्यवस्थित व प्रसन्न रखने के लिए व्यक्तित्व विकास पर कार्यशालाएं प्रारम्भ करने जा रहे हैं जो कि विभिन्न विद्या शाखाओं तथा अनुभागो से प्रारंभ होगी।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षार्थियों की संतुष्टि का ग्राफ 50% से ऊपर ले जाना है जिसके लिए प्रत्येक सदस्य को शिक्षार्थी देवो भव के संकल्प को साकार करना होगा।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि नित नूतन परिवर्तन प्रकृति का नियम है।परिवर्तनशीलता और गतिशीलता बनाए रखने के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है।उन्होंने योग गुरु अमित सिंह का आह्वान किया कि वह शीघ्र ही योग सत्रो को प्रारंभ करे।कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मेजा ऊर्जा निगम ने किया 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम ने 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित किया।मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होने मेजा ऊर्जा निगम की विशेष उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।इस देशभक्ति से ओत प्रोत अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डी जी आर सुरक्षा व सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों की पल्टन ने तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कविता राव भी मौजूद रही।गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए अवर लिटिल किंगडम बाल भवन बाल सृजन और सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति गीतो पर नृत्य प्रस्तुत करके सबको देशभक्ति के रंगो में रंग दिया।केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा एक सुरक्षा संबंधित प्रस्तुति पेश की गई जिसने दर्शको को उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक(इंजीनियरिंग) नरेन्द्र नाथ सिन्हा महाप्रबन्धक (संचालन एवं अनुरक्षण)आनन्द प्रकाश महाप्रबन्धक (परियोजनाएं)अशोक कुमार सामल महाप्रबन्धक(अनुरक्षण) ए के चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी)विवेक चन्द्र(अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन) सभी विभागाध्यक्ष कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि और साथ ही विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।इसके बाद मेजा ऊर्जा निगम ने उन कर्मचारियो को मेरिटोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया जिन्होने पूरे वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को भी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया I77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.) लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोहड़ार(प्रथम)में 5 किलोवॉट क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर पावर सिस्टम का शुभारंभ किया गया।इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाना एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

यह सोलर पावर सिस्टम एमयूएनपीएल से प्रभावित ग्रामों के कुल 10 प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं ऊर्जा अवसंरचना को सशक्त किया जा सके।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जी श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि“शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओ का सुदृढ़ीकरण मेजा ऊर्जा निगम की प्राथमिकताओ में शामिल है।सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा बच्चों को स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा के महत्व की व्यावहारिक समझ भी प्राप्त होगी।उन्होने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर छात्रो द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए मेजा ऊर्जा निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से कक्षाओ पंखो लाइटो एवं अन्य शैक्षणिक संसाधनों के संचालन में निरंतरता सुनिश्चित होगी जिससे विद्यार्थियो को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ प्राप्त होगी।

77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन शौर्य और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर लहरियाँ गूंजी पूरा परिसर गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा एवं निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमेंडेशन प्राप्त अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन प्राप्त करने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी का सम्मान प्राप्त करने एवं 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी।इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज अमेठी)को डीजी एन सी सी कमेंडेशन से अलंकृत कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन और एनसीसी के मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।तत्पश्चात ब्रिगेडियर कांदिल ने आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियो की समीक्षा की तथा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारो के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यो का बोध कराता है जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है और यह वर्दी सम्मान त्याग और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी का सिद्धांत“एकता और अनुशासन”राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय जमुनीपुर के कैडेट्स की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम में कर्नल राहुल दुबे सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित 15 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम अनुशासन और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत बना।

77वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

प्रयागराज । जय भारती पब्लिक स्कूल देवघाट रोड मोहनगंज, प्रतापगढ़ में 77वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में झंडारोहण विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती आशा सिंह ने किया। उसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय, बंदे मातरम्, तिरंगे झंडे की जय, देश के वीर सपूतों की जय का नारा बुलन्द किया। बाद में बच्चों राष्ट्रभक्ति गीतों से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान की।

फातिमा अर्शी खान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया की बनाई गई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बरेली निवासी फातिमा अर्शी खान पुत्री रईस खान जो कि जनपद बरेली की निवासी है और एक प्रसिद्ध समाज सेविका भी हैं अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा और राष्ट्रीय महासचिव अतहर अब्बास के प्रस्ताव पर फातिमा अर्शी खान को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की फातिमा अर्शी खान जनपद बरेली क्षेत्र में जनता जनार्दन के सुख-दुख में शामिल होकर उनकी आवाज को बुलन्द करती रहती हैं और जनपद बरेली क्षेत्र में एक अच्छी समाज सेविका भी जानी जाती हैअन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया संस्था ने उनके कार्य को देखकर फातिमा खान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया को ऐसे समाजसेविकाओ की आवश्यकता है जो समाज में आम जनमानस के बीच में पहुंचकर उनकी मदद करती रहती है अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी ऑफ इंडिया संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने कहा कि फातिमा अर्शी खान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संस्था के संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राची गणेश जगताप राष्ट्रीय महासचिव अतहर अब्बास राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीनू सिंह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव शाहिद राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारी ने शुभकामनाएं प्रदान किया।