प्रजापति समाज, मुंबई का 46वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
भायंदर। प्रजापति समाज मुंबई का 46वां वार्षिक उत्सव भायंदर पूर्व स्थित राहुल क्रीड़ा स्थल ग्राउंड में 26 जनवरी सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं व्यवसायिक विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने शिक्षा, व्यवसाय एवं समाज की उन्नति को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वहीं समाज के होनहार छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूना से आए राजेश प्रजापति, चेयरमैन, प्रजापति फाउंड्री ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली एवं बुद्धिजीवी लोग मौजूद हैं। इतनी बड़ी संख्या में समाज के बंधुओं को एक साथ देखकर वे स्वयं को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने समाज में शिक्षा एवं रोजगार को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारा समाज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, नई पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर उच्च पदों पर कार्यरत है। लेकिन जब तक समाज के वंचित वर्ग को शिक्षा से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक समाज पूर्ण रूप से विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ सकता। संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर राम जन्म प्रजापति ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के होनहार बच्चों एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, ताकि उनके अनुभवों से आने वाली पीढ़ी सीख लेकर अपने विकास का मार्ग प्रशस्त कर सके। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अरुण कुमार प्रजापति (पुणे), व्यवसायी रामचंद्र प्रजापति, एडवोकेट रामसूरत प्रजापति सहित अन्य वक्ताओं ने भी समाज की एकता, आर्थिक सशक्तिकरण एवं शिक्षा को बढ़ावा देने पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शरद प्रजापति, राम जन्म प्रजापति, नंदकिशोर, सतीश, इंद्रबली, धर्मराज प्रजापति, अखिलेश प्रजापति, रविंद्र प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, हरिवंश प्रजापति, रामचंद्र, जयशंकर, सचिन, दिलीप, धर्मवीर, अमरनाथ, रामसुरेश, मिथुन, प्रकाश, सदाबृज, आनंद मास्टर, बुधीराम, लालधर, अवधनाथ, राजेंद्र, मंगला, रामवचन, महेश,चंदन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
1 hour and 47 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k