मेजा ऊर्जा निगम ने किया 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम ने 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित किया।मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होने मेजा ऊर्जा निगम की विशेष उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।इस देशभक्ति से ओत प्रोत अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डी जी आर सुरक्षा व सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों की पल्टन ने तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कविता राव भी मौजूद रही।गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए अवर लिटिल किंगडम बाल भवन बाल सृजन और सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति गीतो पर नृत्य प्रस्तुत करके सबको देशभक्ति के रंगो में रंग दिया।केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा एक सुरक्षा संबंधित प्रस्तुति पेश की गई जिसने दर्शको को उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक(इंजीनियरिंग) नरेन्द्र नाथ सिन्हा महाप्रबन्धक (संचालन एवं अनुरक्षण)आनन्द प्रकाश महाप्रबन्धक (परियोजनाएं)अशोक कुमार सामल महाप्रबन्धक(अनुरक्षण) ए के चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी)विवेक चन्द्र(अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन) सभी विभागाध्यक्ष कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि और साथ ही विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।इसके बाद मेजा ऊर्जा निगम ने उन कर्मचारियो को मेरिटोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया जिन्होने पूरे वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को भी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया I77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.) लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोहड़ार(प्रथम)में 5 किलोवॉट क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर पावर सिस्टम का शुभारंभ किया गया।इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाना एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

यह सोलर पावर सिस्टम एमयूएनपीएल से प्रभावित ग्रामों के कुल 10 प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं ऊर्जा अवसंरचना को सशक्त किया जा सके।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जी श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि“शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओ का सुदृढ़ीकरण मेजा ऊर्जा निगम की प्राथमिकताओ में शामिल है।सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा बच्चों को स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा के महत्व की व्यावहारिक समझ भी प्राप्त होगी।उन्होने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर छात्रो द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए मेजा ऊर्जा निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से कक्षाओ पंखो लाइटो एवं अन्य शैक्षणिक संसाधनों के संचालन में निरंतरता सुनिश्चित होगी जिससे विद्यार्थियो को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ प्राप्त होगी।

77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन शौर्य और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर लहरियाँ गूंजी पूरा परिसर गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा एवं निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमेंडेशन प्राप्त अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन प्राप्त करने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी का सम्मान प्राप्त करने एवं 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी।इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज अमेठी)को डीजी एन सी सी कमेंडेशन से अलंकृत कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन और एनसीसी के मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।तत्पश्चात ब्रिगेडियर कांदिल ने आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियो की समीक्षा की तथा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारो के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यो का बोध कराता है जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है और यह वर्दी सम्मान त्याग और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी का सिद्धांत“एकता और अनुशासन”राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय जमुनीपुर के कैडेट्स की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम में कर्नल राहुल दुबे सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित 15 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम अनुशासन और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत बना।

77वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

प्रयागराज । जय भारती पब्लिक स्कूल देवघाट रोड मोहनगंज, प्रतापगढ़ में 77वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में झंडारोहण विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती आशा सिंह ने किया। उसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय, बंदे मातरम्, तिरंगे झंडे की जय, देश के वीर सपूतों की जय का नारा बुलन्द किया। बाद में बच्चों राष्ट्रभक्ति गीतों से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान की।

फातिमा अर्शी खान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया की बनाई गई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बरेली निवासी फातिमा अर्शी खान पुत्री रईस खान जो कि जनपद बरेली की निवासी है और एक प्रसिद्ध समाज सेविका भी हैं अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा और राष्ट्रीय महासचिव अतहर अब्बास के प्रस्ताव पर फातिमा अर्शी खान को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की फातिमा अर्शी खान जनपद बरेली क्षेत्र में जनता जनार्दन के सुख-दुख में शामिल होकर उनकी आवाज को बुलन्द करती रहती हैं और जनपद बरेली क्षेत्र में एक अच्छी समाज सेविका भी जानी जाती हैअन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया संस्था ने उनके कार्य को देखकर फातिमा खान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऑफ इंडिया को ऐसे समाजसेविकाओ की आवश्यकता है जो समाज में आम जनमानस के बीच में पहुंचकर उनकी मदद करती रहती है अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी ऑफ इंडिया संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने कहा कि फातिमा अर्शी खान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संस्था के संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राची गणेश जगताप राष्ट्रीय महासचिव अतहर अब्बास राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीनू सिंह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव शाहिद राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारी ने शुभकामनाएं प्रदान किया।

रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल रोटरी ईस्ट अकेडमिया ने 8 विकेट से जीता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग (आरपीएल)का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को रेलगांव क्रिकेट स्टेडियम प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट अकेडमिया के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।रोटरी प्रीमियर लीग का सफल संचालन डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।फाइनल मुकाबले का उद्घाटन डीजीएन (मंडलाध्यक्ष 2027–28) रोटेरियन दिनेश गर्ग द्वारा किया गया।इस प्रतिष्ठित रोटरी प्रीमियर लीग का आयोजन होस्ट क्लब रोटरी ईस्ट द्वारा भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन (MOC)रोटरी साउथ की सदस्य रोटेरियन डॉ. कीर्ति अग्रवाल द्वारा किया गया।मैच में रोटरी ईस्ट अकेडमिया की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की टीम 10 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।इस प्रकार रोटरी ईस्ट अकेडमिया ने फाइनल मुकाबला 8 विकेट से जीतकर रोटरी प्रीमियर लीग 25–26 की ट्रॉफी अपने नाम की।इस रोमांचक फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोटरी ईस्ट अकेडमिया के रोटेरियन इमरान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए रोटरी अकेडमिया के रोटेरियन दुर्गेश को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया।उल्लेखनीय है कि रोटरी प्रीमियर लीग की शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को गवर्नमेन्ट प्रेस ग्राउंड से हुई थी जो लगभग एक माह तक चले रोमांचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों के बाद 25 जनवरी 2026 को रेलगांव क्रिकेट स्टेडियम में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।इस रोटरी प्रीमियर लीग में प्रयागराज के सभी रोटरी क्लबों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इसमें रोटरी प्लैटिनम रोटरी ईस्ट रोटरी नार्थ रोटरी एलीट रोटरी साउथ रोटरी प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद रोटरी संगम रोटरी अकेडमिया रोटरी रॉयल्स रोटरी ग्रैंड एवं रोटरी मिडटाउन शामिल रहे।सभी क्लबों के अध्यक्ष सचिव बड़ी संख्या में रोटेरियन्स उनके परिवारजन आम नागरिक एवं गणमान्य अतिथियो की गरिमामयी उपस्थिति रही।फाइनल के दिन रोटरी महिला मैत्री मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें रोटरी रॉयल्स एवं रोटरी ब्यूटी रोज़ेज़ की टीमें आमने-सामने रही। इस मुकाबले में ब्यूटी रोज़ेज़ की टीम ने 78 रन बनाकर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोटरी प्लैटिनम की रोटेरियन रुचिरा को वुमन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इस अवसर पर डीजीआरएच रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग ने रोटेरियन्स के बीच आपसी सौहार्द, खेल भावना और पारिवारिक सहभागिता को मजबूत किया है।वहीं डीजीएन रोटेरियन दिनेश गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन रोटरी को समाज से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं और सेवा के साथ-साथ स्वस्थ मनोरंजन को भी बढ़ावा देते है।कार्यक्रम की मंच संचालक रोटेरियन डॉ.कीर्ति अग्रवाल ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग ने खेल के माध्यम से रोटेरियन परिवारों को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य किया है और यह आयोजन अनुशासन टीमवर्क तथा सकारात्मक ऊर्जा का उत्कृष्ट उदाहरण है।आरपीएल चेयरमैन रोटेरियन ए. एन. नियोगी ने आयोजन समिति एवं सभी टीमों की सराहना करते हुए इसे समर्पण और समन्वय का आदर्श आयोजन बताया।मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं बल्कि रोटरी परिवार का उत्सव है जिसमें खेल सेवा और सामाजिक समरसता का सुंदर संगम देखने को मिला।

पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप का भव्य समापन।

अनुशासन साहस और राष्ट्रसेवा की ऊँची उड़ान का सशक्त उदाहरण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा भारतीय वायु सेना क्षेत्र फाफामऊ–पड़िला महादेव जी हवाई पट्टी पर आयोजित पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैम्प का पाँचवाँ एवं अंतिम दिवस अत्यंत गरिमामय प्रेरणास्पद एवं ऐतिहासिक रहा।यह शिविर साहस अनुशासन नेतृत्व एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यो को सुदृढ़ करने की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।इस पांच दिवसीय एडवेंचर शिविर का उद्घाटन एन सी सी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल द्वारा किया गया था।शिविर के समापन अवसर पर कर्नल जी.एस.राघवेन्द्र सिंह उत्तर–पूर्वी भारत उप क्षेत्र रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया।इस अवसर पर विंग कमाण्डर देबार्थे धर जनसम्पर्क अधिकारी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।अपने प्रेरक सम्बोधन में कर्नल जी.एस.राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के साहसिक प्रशिक्षण शिविर युवाओ में न केवल शारीरिक और मानसिक दृढ़ता विकसित करते है बल्कि उन्हें अनुशासित आत्मनिर्भर और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक के रूप में गढ़ने का कार्य करते है। उन्होंने कैडेट्स के अनुशासन उत्साह और साहस की सराहना करते हुए आयोजक इकाई को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।इस पाँच दिवसीय एडवेंचर कैम्प में एनसीसी ग्रुप प्रयागराज की कुल आठ बटालियनो के कैडेट्स ने सहभागिता की जिनमें15 यूपी बटालियन 16 यूपी बटालियन 17 यूपी बटालियन 6 यूपी गर्ल्स बटालियन 2 यूपी आर्टी बैटरी 1 यूपी मेडिकल कम्पनी 1यूपी नेवल यूनिट एवं 1 यूपी सीटीआर शामिल रही।इन बटालियनो के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानो—इलाहाबाद विश्वविद्यालय नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय डॉ.रिजवी कॉलेज ऑफ लॉ कौशाम्बी ईश्वर शरण कॉलेज अग्रसेन इंटर कॉलेज राम यश पीजी कॉलेज नेशनल इण्टर कॉलेज कौशाम्बी कौशाम्बी पब्लिक स्कूल भवन्स मेहता महाविद्यालय आई.के.एम. इंटर कॉलेज चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी जगद्गुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट ठाकुर हरनारायण सिंह पीजी कॉलेज इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज तथा साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या के कैडेट्स ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ साहसिक गतिविधियों में भाग लिया।इस पाँच दिवसीय शिविर की कमान 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह ने कैंप कमाण्डेन्ट के रूप में संभाली।उनके सुदृढ़ नेतृत्व कुशल प्रशासन और अनुशासित संचालन में यह शिविर अपने सभी उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए पूर्णतःसुरक्षित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह के नेतृत्व में कैडेट्स को न केवल साहसिक प्रशिक्षण मिला बल्कि उनमें नेतृत्व निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास का भी प्रभावी विकास हुआ।शिविर के सफल संचालन में चित्रकूट पैराग्लाइडिंग एडवेचर संस्था के अनुभवी प्रशिक्षकों और उनकी टीम का तकनीकी सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा जिनकी दक्षता एवं सतत निगरानी से प्रत्येक गतिविधि उच्चतम सुरक्षा मानको के अनुरूप संपन्न हुई।यह पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप एनसीसी के मूल मंत्र—“एकता और अनुशासन”—को साकार करता हुआ राष्ट्र के लिए समर्पित साहसी और सक्षम युवा नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद मील का पत्थर सिद्ध हुआ।

श्रीवैष्णवाश्रम दारागंज के उपमहन्त स्वामी गरुड़ध्वजाचार्य जी का महन्त पद पर भव्य पट्टाभिषेक सम्पन्न

प्रयागराज। भगवान श्रीवेंकटेश की पावन सन्निधि में देवरा प्रयाग न्यास परिषद् के तत्त्वावधान में आज एक ऐतिहासिक एवं गरिमामय धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। परिषद् के उपमहन्तों के बहुमत से चयनित श्रीवैष्णवाश्रम, दारागंज, प्रयागराज के उपमहन्त स्वामी श्री गरुड़ध्वजाचार्य जी महाराज का महन्त पद पर पट्टाभिषेक विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक परंपराओं के अनुरूप सम्पन्न कराया गया।

इस पावन समारोह की संयुक्त अध्यक्षता सुमेरूपीठाधीश्वर जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज एवं जगद्‌गुरुस्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज ने की। कार्यक्रम में रामानुज सम्प्रदाय के लगभग 40 जगद्‌गुरुओं तथा शताधिक महन्तों एवं संत-महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। पट्टाभिषेक समारोह में विशेष रूप से जगद्‌गुरुस्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज, श्रीकृष्णाचार्य जी महाराज, श्री अनन्ताचार्य जी महाराज, श्री अच्युतप्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्री योगेश्वराचार्य जी महाराज, श्री रसिक बिहारी जी महाराज, श्री नारायणाचार्य शांडिल्य जी महाराज, श्री रवीश्वराचार्य जी महाराज, श्री विष्णुविक्रमाचार्य जी महाराज, श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, श्री हरिकेशाचार्य जी महाराज, श्री राघवेन्द्राचार्य जी महाराज एवं श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज सहित अनेक जगद्‌गुरुओं ने नव नियुक्त महन्त को आशीर्वाद प्रदान किया।

समारोह में पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री अशोक कुमार वाजपेयी, प्रयागराज के महापौर श्री उमेशचन्द्र गणेशचन्द्र केसरवानी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित संत, महन्त एवं धर्माचार्य उपस्थित रहे। अयोध्या, काशी, वृन्दावन, बम्बई एवं अन्य तीर्थस्थलों से पधारे संत-महन्तों ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए स्वामी श्री गरुड़ध्वजाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में श्रीवैष्णव परंपरा के और अधिक सशक्त होने की कामना की।

समारोह का समापन वैदिक मंगलाचरण, आशीर्वचन एवं भक्तों के प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

मेजा ऊर्जा निगम द्वारा जरूरतमन्दो को वितरित किया गया गर्म कम्बल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम ने अपनी नैगमिक सामाजिक दायित्व (CSR) गतिविधियो के अन्तर्गत ठंड से बचाव हेतु आसपास के जरूरतमंद लोगो के बीच लगभग 1200 कम्बलो का वितरण किया।यह वितरण उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद की मेजा तहसील के सलईया खुर्द सलईया कला एवं मई कला ग्रामों में किया गया।इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से बुजुर्गो दिव्यांगजनो महिलाओं तथा वंचित वर्गों को सहायता उपलब्ध कराना था।मेजा ऊर्जा निगम निरंतर समाज कल्याण शिक्षा स्वास्थ्य एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्रो में सार्थक योगदान देता आ रहा है। स्थानीय निवासियो ने इस मानवीय पहल की सराहना की तथा मेजा ऊर्जा निगम के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विवेक चन्द्र (विभागाध्यक्षमानव संसाधन) मनोज कुमार वर्मा (उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन)सीएसआर टीम सहित देवीशंकर यादव (ग्राम प्रधान–सलईया कला) सुरेश यादव (ग्राम प्रधान– सलईया खुर्द)पुष्पराज सिंह (ग्राम प्रधान–मई कला) एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल के नेतृत्व में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी का भव्य शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैम्प का आयोजन फाफामऊ वायु सेना क्षेत्र पंडिला महादेव जी हवाई पट्टी प्रयागराज में किया जा रहा है।यह शिविर साहस अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यो से अनुप्राणित होकर युवा कैडेट्स के सर्वागीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है।इस पाँच दिवसीय साहसिक शिविर का नेतृत्व एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर ब्रिगेडियर ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून द्वारा उड़ान भरकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया तथा साहसिक प्रशिक्षण के महत्व को व्यवहारिक रूप में प्रदर्शित किया।अपने प्रेरक सम्बोधन में ब्रिगेडियर कांदिल ने कहा कि एडवेंचर प्रशिक्षण अनुशासनबद्ध आत्मनिर्भर एवं सशक्त युवाओ के निर्माण की आधारशिला है।यह प्रशिक्षण कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता आत्मविश्वास साहस तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियो में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है जो राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करता है।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व गुणो का विकास आत्मविश्वास का सुदृढ़ीकरण तथा साहसिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है।शिविर का आयोजन कड़े सुरक्षा मानको के अन्तर्गत किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की सतत निगरानी मानक सुरक्षा उपकरणों का पूर्ण उपयोग तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशःपालन सुनिश्चित किया गया है जिससे कैडेट्स को एक सुरक्षित रोमांचक एवं समृद्ध अनुभव प्राप्त हो सके।एनसीसी प्रशिक्षण का अभिन्न अंग रही इस प्रकार की साहसिक गतिविधियाँ युवाओ में चरित्र निर्माण सौहार्द अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।इस एडवेंचर कैम्प में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह गतिविधि 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के लेफ्टिनेन्ट कर्नल अरविंद सिंह के नेतृत्व एवं कुशल प्रबन्धन में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है।शिविर के प्रथम दिवस 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सहभागिता की।इस अवसर पर 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की लेफ्टिनेन्ट कर्नल फराह दीबा का योगदान भी अत्यंत सराहनीय एवं उल्लेखनीय रहा।यह पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप न केवल साहसिक प्रशिक्षण का प्रतीक है बल्कि यह“एकता और अनुशासन”के एनसीसी मंत्र को साकार करते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित सक्षम एवं आत्मविश्वासी युवा नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।

कल कल बहै पुण्य कै धारा गोता मारा प्राण पखारा अइसन निर्मल हमरे त्रिबेनी के नीर सजनी प्रियंका चौहान के गाने पर झूमेदर्श

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आए है की सुरीली बयार में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता प्रयागराज:माघ मेला में बहती धर्म और संस्कृति की अलख जग रही है।इसके बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध कलाकार मोहक प्रस्तुति कर रहे है।अद्भुत मिलन ही था यह जब प्रख्यात लोकगायिका प्रियंका चौहान ने मधुर गीत प्रस्तुत किया तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।उन्होंने 'मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आये है...,से गायन की शुरुआत की। इसके बाद कल-कल बहे पुण्य कै धारा गोता् मारा प्राण पखारा..., अइसन निर्मल हमारे त्रिबेनी के नीर सजनी एकरे तट पर हरदम जुड़ल रहेले भीर सजनी ..., कोयल बिनु बगिया न सोभे राजा...रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे..आदि गीतों की मधुर प्रस्तुति की। गायन में अंशिता शुक्ला व कहकशां बानो के साथ ही वादक कलाकारों में सौन्दर्य सूर्या प्रथम एवं आशीष ने कुशलता से सहयोग दिया।

प्रयागराज के प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने प्रियंका चौहान के भजनो की तारीफ की है और कहां कि प्रियंका चौहान ने प्रयागराज का नाम रोशन किया है।