भदोही में पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार:एक के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक अभियुक्त राजेश कुमार बिंद के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह घटना देर रात ऊंज थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम ने थाना ऊंज में पंजीकृत एक मामले से संबंधित अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान राजेश कुमार बिंद (उम्र करीब 45 वर्ष, निवासी छन्नौरा, थाना दुर्गागंज, भदोही) और बबलू कुमार (उम्र करीब 26 वर्ष, निवासी कांतिरामपुर, थाना सुरियावां, भदोही) के रूप में हुई है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के इरादे से तमंचे से फायर करने के बाद जवाबी कार्रवाई में राजेश कुमार बिंद के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त की हालत सामान्य बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र हरीराम गौतम की निशानदेही पर एक और अभियुक्त संतोष कुमार बिंद (उम्र 38 वर्ष, निवासी बवई, थाना सुरियावां, भदोही) को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस इन अभियुक्तों की अन्य घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी का एक इनवर्टर/बैटरी और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
अभियुक्त बबलू कुमार के घर से पांच बैटरियां, एक इनवर्टर मय केबल, एक टुल्लू पंप, छह स्टार्टर समरसेबल, एक सीपीयू, एक मोकिनोमिल आटा चक्की, एक इनवर्टर, एक स्टेबलाइजर, एक छोटा सिलेंडर, दो भगौने मय ढक्कन, एक एचपी प्रिंटर, दो मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स, दो तार कटर और एक मार्का हैंडपंप का हैंडल सहित चोरी का संदिग्ध सामान बरामद किया गया। यह सभी सामान थाना ऊंज से संबंधित चोरी के मामलों से जुड़े हैं। अभियुक्त राजेश कुमार बिंद पर जनपद भदोही के ऊंज, दुर्गागंज और सुरियावां थानों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भदोही कलेक्ट्रेट में DM ने किया ध्वजारोहण:जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी फहराया तिरंगा
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गणतंत्र दिवस के 77वें अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में, जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के सभी इंजीनियर, जिला पंचायत सदस्य और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी संविधान के अनुसार अपने नैतिक मूल्यों को समझें और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर देश को आगे ले जाने के लिए ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि आज हम सभी को जो अधिकार प्राप्त हैं, वे संविधान की देन हैं। उन्होंने देश के संविधान को लागू करने और इसे यहां तक लाने में बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया। उन्होंने जोर दिया कि आज यहां बैठने का अवसर इन्हीं वीर सपूतों के त्याग के कारण मिला है।
दो एकड़ जमीन में वन विभाग बनाएगा उपवन पार्क, 70 से 80 लाख होंगे खर्च
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी को हरा भरा बनाने के लिए पहली बार उपवन पार्क तैयार किया जाएगा। करीब दो एकड़ जमीन पर तैयार किए जाने वाले उपवन के लिए वन विभाग के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जमीन चिह्नित होते ही उपवन की प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इस पार्क में एक एकड़ में मियावाकी पद्धति से पौधे तैयार किए जाएंगे। इसे तैयार करने में 70 से 80 लाख रुपये खर्च होंगे। जिले में वन विभाग के तीन रेंजों में 18 नर्सरियां हैं। पार्क नहीं होने की दशा में लोगों को टहलने के लिए विशेष इंतजाम नहीं होने से परेशानी होती है। अब जिले में दो एकड़ में उपवन पार्क तैयार कराया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस पार्क में न सिर्फ टहलने इत्यादि की व्यवस्था होगी, बल्कि बैठने और मनोरंजन के भी साधन होंगे। पार्क में छोटे बच्चों को खेलने-कूदने के लिए झूले इत्यादि लगाए जाएंगे। दो एकड़ के इस उपवन पार्क में एक एकड़ में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे। यह पौधे पांच से छह साल में तैयार होंगे। इससे पार्क की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। वन विभाग की ओर से जिले में जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से मूंसीलाटपुर सहित अन्य जगहों पर जमीन देखी जा रही है। जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी।
बोर्ड परीक्षा: कंट्रोल कक्ष से जुड़ेंगे सभी 94 परीक्षा केंद्र


*स्ट्रांग रूम के सामने लगेगा सीसीटीवी,24 घंटे रहेगा संचालित, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 54 हजार छात्र - छात्राएं होंगे शामिल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बोर्ड परीक्षा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है तैयारी भी तेज होने लगी है। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की तैयारी चल रही है। केंद्रों पर परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरे जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल कक्ष से जुड़ेंगे। यहां से पूरी परीक्षा की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम भी कैमरे की जद में रहेगा। स्ट्रांग रूम के सामने लगने वाला कैमरा 24 घंटे संचालित रहेगा।
बोर्ड परीक्षा के लिए 18 फरवरी की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिले में 94 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 54789 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से परीक्षा को पारदर्शी एवं नकलविहीन कराने के लिए तैयारी की जा रही है। केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक संग सेक्टर एवं जोन मजिस्ट्रेट की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सभी 94 परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। वहीं इन कैमरों को सीधे मुख्यालय कंट्रोल कक्ष से जोड़ने की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी कक्ष से निगरानी रखी जा सके। बोर्ड परीक्षा के केंद्र बने विद्यालयों में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी बतौर कक्ष निरीक्षक लगाया जाएगा। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए तैयारी की जा रही है। परीक्षा संपन्न कराने में करीब ढाई हजार शिक्षक लगाए जाएंगे। राजकीय, अशासकीय सहायता व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के साथ परिषदीय विद्यालयों से भी शिक्षकों को लेकर कक्ष निरीक्षक की व्यवस्था की जाएगी। इसमें यह ध्यान दिया जा रहा है कि जिस विषय की परीक्षा होगी कक्ष निरीक्षक उस विषय के शिक्षक नहीं होंगे।
बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की तैयारी चल रही है। परिषद की ओर से आने वाले दिशा निर्देश के अनुरूप व्यवस्था कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी। जो पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। सभी केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। - अंशुमान, जिला विद्यालय निरीक्षक
भदोही में आयुष मंत्री ने फहराया झंडा:परेड की सलामी ली, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर पुलिस लाइन मैदान में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया। इसके बाद उन्होंने जीप में सवार होकर परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया।
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने परेड में भाग लिया, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि ने ली। इस दौरान पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट किया, जिसमें फायर स्टेशन, नारी सशक्तिकरण, यूपी 112, स्वाट टीम सहित पुलिस के विभिन्न विभागों से संबंधित झांकियां शामिल थीं। यूपी पुलिस के प्रशिक्षणरत सिपाहियों ने शानदार पीटी और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी मुख्य अतिथि ने सराहना की।
पुलिस लाइन मैदान में जिले के सेंट थॉमस स्कूल और अन्य विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित अतिथियों ने जमकर तालियां बजाईं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन 1950 में भारत एक लोकतांत्रिक देश बना और देश का संविधान लागू हुआ। उन्होंने बताया कि आज भारत पूरे विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है और दुनिया के हर देश भारत की ताकत को स्वीकार करते हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त किया।
मंत्री ने आगे कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और हम हर वर्ष 26 जनवरी को यह कार्यक्रम मनाते आ रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि 26 जनवरी और 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व हैं, जिन्हें पूरा भारत मनाता है। उन्होंने भदोही में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, जिला जज और जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मतदाता दिवस पर डीएम ने निकाली साइकिल रैली:कलेक्ट्रेट से पुलिस लाइन तक मतदाताओं को किया जागरूक


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का शुभारंभ किया। यह रैली सुबह कलेक्ट्रेट से शुरू हुई और पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। जिलाधिकारी ने स्वयं साइकिल चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस जागरूकता यात्रा में जिले के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि पिछली वर्षों की तरह इस वर्ष भी 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि जिस देश का लोकतंत्र जितना मजबूत होता है , विश्व में उसकी एक अलग पहचान बनती है। इसलिए,सभी मतदाताओं को जागरूक होकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान का अधिकार द्वारा प्राप्त हुआ है और सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए ‌
18 लाख 40 हजार की कीमत के खोए हुए 151 मोबाइल बरामद पुलिस लाइन में मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर भदोही पुलिस ने आम जनमानस के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया बता दे कि जिले में लगातार थानों एवं पुलिस अधीक्षक के यहां मोबाइल खोने की प्रार्थना पत्र मिल रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने साइबर एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया था पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने खोए हुए 115 मोबाइल को बरामद किया जिसे वर्तमान समय में 18 लाख 40000 कीमत बाजार में रखी गई सभी बरामद मोबाइल को पुलिस लाइन सभागार में आज दोपहर में मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया जैसे ही मोबाइल खोए हुए उन्हें मिले उनके चेहरे पर मुस्कान छा गई एवं भदोही पुलिस का आभार जताया।

बरामद मोबाइलों में ज्ञानपुर थाना से 19 ,गोपीगंज से 20, कोइरौना 6, चोरी से 6 ,भदोही थाना से 11, औराई थाना से 23, ऊंज थाना से 9, सुरियावा थाना से 17, दुर्गागंज थाना क्षेत्र से चार मोबाइल बरामद की गई थी। बता दे की लगातार भदोही पुलिस पर्व से पहले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कम कर रही है रविवार को गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर भी खोए हुए मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी लाई है मोबाइल स्वामियों ने पुलिस अधीक्षक समेत भदोही पुलिस का आभार जताया और सराहना किया।
यूपी दिवस पर सजी लोक संस्कृति और हस्तशिल्प की कला
(धूमधाम से मनाया गया यूपी दिवस)


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, विधायक गण एवं जिलाधिकारी शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं संस्कृति उत्सव पर्व शनिवार को विकास भवन परिसर में मनाया गया।इसके
अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित किए गए।कार्य क्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना तथा स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उज्जवला योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना, डीजी मिशन योजना, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, स्प्रेयर मशीन, टैबलेट, आदि स्टाल सजे हुए थे।
ग्राम उद्योग विभाग ग्राम में विकास अभिकरण जिला पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, उपायुक्त श्रम रोजगार आदि द्वारा विभिन्न प्रकार के उ०प्र० स्थापना दिवस से संबंधित तथा शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी विकास परक योजनाओं से संबंधित एवं विभिन्न उत्पादों का स्टॉल एवं
अंग्रेजी शासन काल से लेकर आजादी तक उत्तर प्रदेश के संगनामों में हुए परिवर्तन तथा विभिन्न प्रादेशिक विस्तार एवं इतिहास से संबंधित आकर्षण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई।इस अवसर मुख्य अतिथि ने  उ० प्र० दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। योगी के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगा है, पात्रों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर मिल रहा है, रास्तों का चौड़ीकरण तेजी से हो रहा है, निवेशकों एवं उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल मिल रहा है। कहा कि आजादी के अमृत काल में उ० प्र० दिवस मनाया जा रहा है। "किसान सम्मान निधि योजना में आज प्रदेश प्रथम स्थान पर है। आज प्रदेश की स्थिति तीव्र गति से विकास पथ पर बढ़ रही है। आज बदलता देश बदलता प्रदेश की भावना सार्थक सिद्ध हो रही है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों, छात्र छात्राओं को यूपी दिवस की बधाई देते हए कहा कि प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है इसीलिए आज भदोही को हम सब को मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, कृषि आदि क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान रच कर इसे आलोकित कर सकते है।
भदोही को प्रदेश के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में विकसित कर वैश्विक पटल पर पहचान बनाना ही हमारी प्राथमिकता है।
अंन्य वक्ताओं ने कहा कि आज बिजली, शौचालय, आवास आदि का लाभ लोगो को मिल रहा है। विभिन्न अभियान के तहत विकास परक योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,परियोजना निदेशक , डीसी मनरेगा एडीआईओ , बीएसए आदि कइ अंन्य अधिकारी मौजूद थे।
भदोही पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल, DM-SP ने किया निरीक्षण: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आपातकालीन बचाव का अभ्यास

नितेश श्रीवास्तव


भदोही। भदोही पुलिस लाइन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 'पराक्रम दिवस' के अवसर पर एक नागरिक सुरक्षा/सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों से बचाव और जन-जागरूकता बढ़ाना था। जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल के तहत शाम 6 बजे पुलिस लाइन में दो मिनट तक चेतावनी सायरन बजाकर आपात स्थिति का अलर्ट जारी किया गया।

इसके तुरंत बाद, विद्युत विभाग ने चिह्नित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने काल्पनिक क्षति का आकलन कर नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। इस दौरान, नागरिकों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली, जबकि अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने काल्पनिक आग पर त्वरित नियंत्रण पाया। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने काल्पनिक घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर अस्पताल पहुँचाया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्यों का सफलतापूर्वक अभ्यास किया।


इस संयुक्त अभ्यास में नागरिक सुरक्षा, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर निकाय और पुलिस विभाग का समन्वित प्रयास सराहनीय रहा।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश पर हवाई हमलों से बचाव के लिए पुलिस लाइन क्षेत्र में 10 मिनट का ब्लैक आउट भी किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने आपात स्थिति और आपदाओं से बचाव के लिए विभिन्न मॉक ड्रिल गतिविधियाँ संचालित कीं।
अवैध गतिविधियों की सूचना के लिए चैटबॉट लॉन्च: नागरिकों को पहचान गोपनीय रख सूचना देने की सुविधा मिलेगी, जोन में विस्तार


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। वाराणसी जोन में अवैध गतिविधियों की सूचना देने के लिए "पुलिस सतर्क मित्र" नामक व्हाट्सएप चैटबॉट का विस्तार किया गया है। यह पहल नागरिकों को अपनी पहचान बताए बिना गौ-तस्करी, शराब/मादक पदार्थ तस्करी, हथियार तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने में मदद करेगी।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), जोन वाराणसी, पीयूष मौर्डिया ने शुक्रवार को वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से इस चैटबॉट के उपयोग और विशेषताओं की जानकारी दी। यह कांफ्रेंस डीटीयू/सीसीटीएनएस कक्ष रिजर्व पुलिस लाइन ज्ञानपुर से आयोजित की गई थी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही शुभम अग्रवाल, जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना और अपराध दर को कम करना है। चैटबॉट के माध्यम से नागरिक बिना अपनी पहचान बताए अवैध गतिविधियों की सूचना आसानी से दे सकेंगे, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

नागरिक व्हाट्सएप बॉट नंबर 7839860411 पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से सूचना दर्ज कर सकते हैं। वे फोटो, वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट के रूप में साक्ष्य भी साझा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, एक क्यूआर कोड को स्कैन करके भी सीधे जानकारी दी जा सकती है। पुलिस ने नागरिकों से इस नंबर को "पुलिस सतर्क मित्र" के नाम से अपने मोबाइल में स्थायी तौर पर सेव करने का आग्रह किया है। इस चैटबॉट के माध्यम से गो-तस्करी, अवैध खनन, शराब तस्करी, जबरन धर्म परिवर्तन, अवैध हथियार, पुलिस भ्रष्टाचार, नशा/जुआ और अन्य किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना दी जा सकती है। साथ ही, महिला एवं बाल अपराधों और जघन्य अपराधों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी साझा किए जा सकते हैं।