77वे गणतंत्र दिवस की रही धूम, देश के उपलब्धियों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय त्योहार
रमेश दूबे

*राष्ट्र की एकता और अखंडता को पुरुषार्थ करते हैं देश के जवान - डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, पूर्व विधायक प्र०*
*छात्रों को संस्कारपरक शिक्षा के साथ भविष्य उज्जवल करना ही एकमात्र लक्ष्य - श्रीमती हर्षिता पांडेय, उप प्रबंधिका*
*बच्चों को देश के संविधान की रक्षा करने का दिया गया संकल्प - आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य*

हरिहरपुर, संतकबीरनगर। सीबीएसई बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी पर सोमवार को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय पर प्रातःकाल से ही बच्चों द्वारा रंगोली, देश के मानचित्र और प्रभात फेरी के साथ इस गणतंत्र दिवस की शुरूआत की गई। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती, भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तदोपरांत ध्वजा रोहण एवं तिरंगे को सलामी देकर सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया।
एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने अपने देश के मानचित्र की कलाकृति बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं पूर्व विधानसभा खलीलाबाद प्रत्यासी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने सभी संस्था कर्मियों एवं बच्चों को एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाया। अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने पूरे नगर पंचायत हरिहरपुर में प्रभात फेरी निकाली तथा वीर रस के स्लोगन भारत माता की जय, वंदे मातरम, अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां का हमने पहना आदि नारे से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।
सभी बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि देश के लाखों सपूतों की शहादत के बाद देश को आजादी मिली है। इस आजादी को तरक्की के शिखर पर स्थापित करने के लिए हम सभी को अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि देश और समाज की तरक्की में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। अपना सर्वस्व न्योछावर करके आज देश को आजादी मिली है, और बड़े परिश्रम के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। तबसे लेकर आज तक हम पूरे विश्व को अपने ताकत का एहसास करा रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि जाति, धर्म और संप्रदाय की भावना से ऊपर उठकर अमर शहीदों के सपनो का हिंदुस्तान बनाने की जिम्मेदारी हम सब भारतीयो की है। आज हमारे विद्यालय के बच्चे उसी संकल्प को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, विद्यालय कॉर्डिनेटर उत्कर्ष राय, अंकिता श्रीवास्तव, बृजेंद्र कुमार, नागेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, अभिनव रंजन, सूरज कुमार, मोहन कुमार, रामाज्ञा उर्फ मुन्ना सर, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, मुस्कान गुप्ता, मुस्कान पांडेय, विनीता यादव, सौम्या यादव, सरिता त्रिपाठी, निक्की गुप्ता, मुस्कान मद्धेशिया, मुस्कान पांडेय, सीमा गौड़, नेहा कुमारी, माया शर्मा, सुकन्या आदि सैकड़ों संस्था कर्मी मौजूद रहे।
हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संतकबीरनगर। मेंहदावल बाईपास पर हुई युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 1120/2025, धारा 103(1), 190, 191(2), 191(3), 351(3), 352, 61(2), 3(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त चंदन सिंह पुत्र अरुण सिंह, निवासी अतरौरा, थाना कोतवाली खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर को चनवापार पोखरा के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार यह मामला दिनांक 01 दिसंबर 2025 का है, जब वादी काशीनाथ त्रिपाठी, निवासी रुदौली उर्फ मठिया, थाना सहजनवा, जनपद गोरखपुर के पुत्र संतोष त्रिपाठी उर्फ भोला की मेंहदावल बाईपास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में दिनांक 02 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार  न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार वर्मा एवं कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ईमानदारी की मिसाल पेश की व्यापारी नेता राम अजोर कसौधन ने गलती से आए ₹60000 लौटाए

रमेश दूबे

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश मंत्री एवं कसौधन ट्रेडर्स (आयुर्वेदिक दवाओं के थोक विक्रेता) के संचालक व्यापारी नेता राम अजोर कसौधन ने ईमानदारी और नैतिकता की एक सराहनीय मिसाल पेश की है।


दिनांक 22 जनवरी 2026 की शाम को प्रदीप यादव नामक व्यक्ति द्वारा अपने किसी संबंधी को पैसा भेजने के दौरान गलती से वह रकम व्यापारी नेता राम अजोर कसौधन के बैंक खाते में ट्रांसफर हो गई। पैसे के गलत खाते में चले जाने से प्रदीप यादव काफी परेशान हो गए।
जब इस विषय की जानकारी श्री कसौधन को हुई तो उन्होंने तुरंत प्रदीप यादव को आश्वस्त किया कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और वे अगले दिन आकर निश्चिंत होकर अपनी राशि वापस ले सकते हैं।


रात भर चिंता में रहे प्रदीप यादव को सुबह स्वयं श्री कसौधन ने फोन कर बैंक आने के लिए बुलाया।



इसके बाद व्यापारी नेता राम अजोर कसौधन ने तत्परता दिखाते हुए बैंक जाकर अपना खाता चेक किया और प्रदीप यादव को बुलाकर उनकी मेहनत की कमाई की पूरी रकम चेक के माध्यम से उनके खाते में वापस कर दी।
व्यापारी नेता द्वारा किया गया यह कार्य समाज में ईमानदारी, भरोसे और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने वाला है। उनके इस सराहनीय कदम की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है। इस नेक कार्य के लिए व्यापारी नेता राम अजोर कसौधन का सभी ने हृदय से धन्यवाद किया है।
सुपीरियर पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य आयोजन


रमेश दूबे
राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर सुपीरियर पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अत्यंत उत्साह, गरिमा एवं राष्ट्रीय भावना के साथ संपन्न हुआ।

यह विशेष कार्यक्रम सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के माननीय चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।

कार्यक्रम के दौरान जब “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन हुआ, तो पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम, एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना से गूंज उठा। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे गर्व के साथ इस ऐतिहासिक गीत को आत्मसात किया।

यह आयोजन सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की राष्ट्रीय मूल्यों, सांस्कृतिक विरासत और देशभक्ति के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। कार्यक्रम ने सभी को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति की मजबूत भावना के साथ हुआ, जिसने आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण हेतु सामूहिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया।
लग्जरी शादी के शौक ने बनाया अपराधी, गैंग लीडर बलजीत यादव ने खडा किया अपना गैग

*अपराध पर कड़ा प्रहार: एसओजी, सर्विलांस व थाना बखिरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश*

*जनपद संतकबीरनगर में चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा*

*चोरी की लगभग 30 लाख रु0 के आभूषण व 75,200 रू0 बरामद*

*चोरी की हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम भी बरामद*

                   पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  सर्व दवन सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी श्री अभिमन्यु सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह के गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2026 को अभियुक्तगण नाम पता 01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 03. महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 04. रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर को बौरव्यास सहजनवा बखिरा मार्ग से तथा 05. फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को कस्बा सहजनवा से गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी किया गया ।*

*प्रथम घटना-* दिनांक 17.12.2025 को वादिनी शिवकुमारी पत्नी स्व0 गुरूचरन प्रसाद नगर पंचायत लेडुआ महुआ उतरी मंगल बाजार वार्ड नं0 10 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्राथर्नी का दो मंजिला का मकान है जिसमें प्राथर्नी के दूसरा मंजिल पर किरायेदार रंगीलाल पुत्र श्री सत्यनरायन पिछले चार माह से सहपरिवार से किराये पर रहता है प्राथर्नी दिनांक 07.11.2025 को अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गई तथा मेरा नाती अंकित जो गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है, दिनांक 01.12.2025 को घर गया और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे की कुड़िया टूटी पड़ी हुई है तथा बक्से में रखा हुआ आभूषण व 5000 रू० गायब था और बाहर से दरवाजा बन्द था उसी समय मेरे नाती ने सारी घटना की जानकारी हमको फोन पर दिया, तो सूचना पाकर घर आयी और उक्त घटना की सूचना थाना बखिरा पर शक के आधार पर किरायेदार रंगीलाल के विरूद्ध दिया गया । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*द्वितीय घटना-* दिनांक 31.12.2025 को वादी श्री अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र तिवारी निवासी सिहोरवा वार्ड न0 3 बूदीपार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ नीम करौली बाबा के दर्शन हेतु दिनांक 28.12.2025 को गया था जब दिनांक 31.12.2025 को सुबह आया तो देखा कि घर का मेन दरवाजा व अन्दर के सभी कमरों के दरवाजे की कुड़िया टूटी है तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा आभूषण व 1,23,000 रूपया चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*तृतीय घटना-* दिनांक 09.01.2026 को वादी श्री प्रार्थी इसहाक अली पुत्र सोहरत अली ग्राम न0 पं0 बेलहरकला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के द्वारा थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 7/8.01.2026 की रात्रि में मकान के पीछे जंगले के रास्ते से घर में घुसकर आभूषण व 15000 रु0 चोरी की गई थी । घटना के समय प्रार्थी अपने बहू को दवा-इलाज हेतु बखिरा अन्तर्गत हरदी स्थित अस्पताल ले गये थे, घर पर न होने के कारण चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*पूछताछ विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है बलजीत यादव हमारे गैग लीडर है हम लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से घुम फिरके बन्द पड़े मकान की रैकी कर चिन्हित कर मौका पाकर चोरी की घटना करते है तथा उससे प्राप्त धन को आपस में बाट कर अपना जीविकोपार्जन करते है । हम लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत पड़ गयी है हम लोगों का इसी तरह से काम चलता है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने ही तीनो चोरी किये थे जिसमें पैसा व अच्छा जेवरात मिल गया था कुछ जेवरात को हम लोगों गलवा दिये थे, कुछ जेवरात जिसपर हीरे का क्रिस्टल था उसे नही गलवाये थे नगद का हम लोग आपस में बटवारा कर लेते थे कुछ मिले जेवरात को राह चलते राहगीर को हमलोगो ने मजबूरी बताकर बेच दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा कस्बा सहजनवा में एक सोना गलाने वाला है जिससे हम लोगो ने सोना गलवाये था, उपरोक्त अभियुक्तगणो को साथ लेकर सहजनवा पहुच कर सोना गलाने वाले दुकान पर पहुचा गया अभियुक्तगण से दुकानदार को बुलाने के लिए कहा गया, अभियुक्तगण द्वारा बुलाने पर दुकानदार बाहर आया पूछने पर अपना नाम पता फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार बताया और बताया कि मैं सोना गलाने का काम करता हूँ लगभग कुछ दिन पहले बलजीत मेरे पास आये थे तथा इनके कहने पर मैने लालच में आ कर सोना गलाया था सोना गलाने के एवज में बलजीत मुझे 01 अंगूठी दिये थे । इस गैग का लीडर बलजीत यादव की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में होनी सुनिश्चित थी, अपनी शादी को भव्य बनाने व शादी में अपनी होने वाली पत्नी को महँगे सोने के आभूषण देने के लिए उसने अपना एक गैंग बनाया था जिसमें सबका कार्य वितरण किया गया था, जिसमें प्रिंस मिश्रा, महेन्द्र कुशवाहा और रवि निषाद अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करके रेकी कर खासकर एकांत में बने बड़े मकानों को टार्गेट किया जाता था, जिसमें प्रिंस मिश्रा व महेन्द्र कुशवाहा घरों में घुस कर चोरी करते थे और घरों से दूर रवि निषाद बाइक लेकर जाने आने वोलों की रेकी करता रहता था ।मोटर साईकिल को जो घटना में प्रयोग की गय़ा था उसको MV Act की धारा 207 मे सीज किया गया ।

*अपराधिक इतिहास*
01. बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 03/2022 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 545/2024 धारा 331(2),351(3),352,74 बीएनएस थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 08/2026 धारा 305(a),331(4) बीएनएस थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
02. प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 262/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 264/2022 धारा 392,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 265/2022 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 192/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि0 थाना एम्स जनपद गोरखपुर । 
मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 65/2024 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
मु0अ0सं0 492/2025 धारा 305 बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
मु0अ0सं0 510/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
 एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, हे0का0 विवेक कुमार राय, हे0का0 अनूप कुमार राय, का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 शुभम सिंह, का0 विवेक मिश्रा, का0 अरूण हलवाई ।
 प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री राजीव कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह, का0 अनूप यादव, का0 प्रवेश यादव ।
 सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नितीश कुमार ।





*सराहनीय पुलिस कार्यवाही, जनपद संतकबीरनगर*

दिनाँक 19.01.2026

पुलिस महानिदेक उ0प्र0 के निर्देशन में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद संतकबीरनगर के थाना बखिरा के 02 घटनाओं व थाना बेलहरकला क्षेत्र में चोरी की 01 घटना का खुलासा किया गया है। चोरी के लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा सामान की बरामदगी करते हुये, चोरी के हीरे जड़ित आभूषण व पीली धातु कुल वजन 162.110 ग्राम बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रु0 है, साथ ही 75,200 रू0 नगद बरामद किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।
 महेन्द्र कुशवाहा पुत्र केदार कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
 रवि निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
 फारूख मोहम्मद शिकलगार पुत्र मोहम्मद गुलाम शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकमा कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।

*बरामदगी का विवरणः-*
 ब्रसलेट 01 अदद पीली धातु ।
 अंगूठी 02 अदद पीली धातु ।
 लाकेट 02 अदद पीली धातु ।
 टप्स 01 अदद पीली धातु ।
 गला हुआ सोने का चिपड 02 अदद पीली धातु ।
 पायल सफेद धातु 01 जोड़ा ।
 75,200 रूपये नगद ।
 01 अदद देसी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

*आपराधिक इतिहास का कुल संख्या-*
 बलजीत यादव पुत्र पूरन मल यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर *06 मुकदमा*
 प्रिंस मिश्रा पुत्र स्व0 रघुनाथ मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर *08 मुकदमा*
*नोट-* पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।*
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 200 किलो महुआ लहन नष्ट

रमेश कुमार

संत कबीर नगर।जिलाधिकारी संत कबीर नगर के आदेशानुसार चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी संत कबीर नगर के निर्देशन में आज  आबकारी निरीक्षक धनघटा राज किशोर मय आबकारी स्टाफ एवं पुलिस चौकी लोहरैया इंचार्ज आशुतोष मणि त्रिपाठी के साथ संयुक्त रूप से घौराग गांव में दबिस दी गई। दौरान दबिश 200 किलो महुआ लहान मौके पर विनष्ट किया गया।


मौके से कच्ची शराब कारोबारी पुलिस के आने की सूचना लगते ही भाग निकले लगातार आबकारी विभाग और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है जिससे कच्ची कारोबारी में दहशत मची हुई है।
महुली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिक को बहला फुसलाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले का वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे

जनपद में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा *श्री अभय नाथ मिश्रा* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना महुली पुलिस द्वारा* मु0अ0सं014/2026 धारा 115(2)/137(2) बीएनएस व 5के/6 पाक्सो एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता सोनु उर्फ अजय कुमार पुत्र जयराम निवासी भिटकिनी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को भगता मोड़ के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनाँक 11.01.2026 को थाना महुली पर वादिनी की नाबालिक पुत्र को उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना महुली पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 18.01.2026 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 श्री परवेज अहमद, का0 सुनील कुमार सिंह ।
"स्थानीय शिल्प, वैश्विक पहचान विधायक गणेश चौहान

रमेश दूबे 

संत कबीर नगर।मंगलम मैरेज हॉल खलीलाबाद संत कबीर नगर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'एक जनपद-एक उत्पाद' (ODOP) 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार स्थानीय कारीगरों, बुनकरों और उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह पहल न केवल हमारी पारंपरिक कला को जीवित रखेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी। वहां पर प्रशिक्षण के लिए बना रहे भोजन के गुणवत्ता की भी जांच की गई इस अवसर पर सुदर्शन चौहान ,परमजीत चौहान विरेंद्र चौहान दिलीप गुप्ता संजय चंद्रा निहाल प्रिंस सिंह नीलेश पांडे जिला समन्यवक यूपीकॉन ओम प्रकाश वर्मा, राजकुमार शर्मा ,उपायुक्त उद्योग,पंकज कुमार पांडेय ,सहायक प्रबंधक ,विशाल श्रीवास्तव ,उद्यमी मित्र,जितेंद्र कुमार ,कनिष्ठ सहायक एवं लगभग 200 प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

धनघटा पुलिस को एक और बड़ी सफलता, 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान नटवाबर तिराहे से दबोचा गया आरोपी, NDPS एक्ट में भेजा गया न्यायालय

रमेश दूबे

संतकबीरनगर जनपद में अपराध एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में धनघटा पुलिस को एक और उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा अभय नाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग तथा भ्रमण क्षेत्र के दौरान नटवाबर तिराहा के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विजय पुत्र इन्द्रमोहन निवासी सेमरी, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 30/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी की कार्रवाई  सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशों एवं दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए की गई। इसके उपरांत अभियुक्त को आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में मु0अ0सं0 57/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज है। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल शरद कुमार राय एवं कांस्टेबल संदीप यादव शामिल रहे। धनघटा पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति की 19986/- रुपये की धनराशि कराई गयी वापस
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना के निर्देशन में क्रैक साइबर क्राइम अभियान के तहत साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने के क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा सतत प्रभावी कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को सम्पूर्ण फ्राड का शत प्रतिशत 19986/ रुपये की धनराशि वापस कराई गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उन्होंने गूगल पे के माध्यम से अपने रिश्तेदार को पैसा भेजा गया था जो फेल्ड हो गया, जिसके सम्बन्ध में जानकारी लेने के लिए पीड़ित द्वारा सर्ज इंजन से गूगल पे कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नम्बर सर्च किया गया परन्तु गलत नम्बर पर काल कर दिया गया जिससे गूगल पे कस्टमर केयर से बात न होकर फ्राडर के पास काल चला गया, उससे बात करने पर उसके द्वारा पीड़ित से ओटीपी लेकर फ्राड कर दिया गया । प्रार्थना पत्र मिलते ही साइबर क्राइम थाना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया, साइबर क्राइम टीम द्वारा संबंधित बैंक और भुगतान गेटवे से संपर्क स्थापित कर ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया, साइबर क्राइम पुलिस के त्वरित तकनीकी हस्तक्षेप के कारण धोखाधड़ी की पैसा वापस करवाया गया । इस पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना की भूरी भूरी प्रसंशा की गयी ।

रिकवर कराने वाले अधि0/कर्मचारीगण- प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना श्री जय प्रकाश चौबे, आ0 रामप्रवेश मद्देशिया, आ0 धीरेन्द्र कुमार, आ0 सौरभ यादव ।
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील करती है कि:-
• किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी अज्ञात खाते में पैसा ट्रांसफर न करें ।
• बैंक अधिकारी बनकर आने वाले संदिग्ध कॉल / मैसेज पर विश्वास न करें ।
• किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी बैंक जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड या यूपीआई पिन साझा न करें, सावधानी ही सुरक्षा है ।
• साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी थाने के साइबर सेल को सूचित करें ।