अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महाराष्ट्र इकाई द्वारा भव्य रक्तदान शिविर संपन्न

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महाराष्ट्र इकाई द्वारा वेस्टर्न एज प्रिमायसेस 2 के सहयोग से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वेस्टर्न एज प्रिमायसेस 2, बोरीवली पूर्व के रिफ्यूजी हाॅल में टाटा हॉस्पिटल के चिकित्सकों की उपस्थिति में प्रिमायसेस के वाणिज्यिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शिविर में कुल 80 यूनिट रक्त संकलित कर कैंसर पीड़ित मरीजों के इलाज हेतु टाटा हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को सुपुर्द किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र तथा उपहार प्रदान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के महाराष्ट्र अध्यक्ष सीए महेश चंद्र गुप्ता ने वैश्य समाज के सम्मान, हितों के साथ ही समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर वेस्टर्न एज प्रिमायसेस 2 की चेयरपर्सन डाॅ ममता जैन, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के महाराष्ट्र अध्यक्ष सीए महेश चंद्र गुप्ता, कार्याध्यक्ष विभास आर. खातू, महासचिव विजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर धानुका, रायगढ जिलाध्यक्ष कैलाश पोटे, ज्ञानचंद सोमानी, महेशचंद लोया, आनंद डंगायच, पंकज अग्रवाल समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने के लिए सीए महेश चंद्र गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं, गणमान्यों तथा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ उत्तर भारतीय नगरसेवक मदन सिंह का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान
मुंबई। मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में शानदार विजय हासिल करने वाले मदन उदित नारायण सिंह का आज महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ किशोर सिंह द्वारा शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, संगठन मंत्री पूर्व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पांडे, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मुंबई उपाध्यक्ष नागेश सिंह तथा मनीष त्रिपाठी उपस्थित रहे। मदन सिंह लगातार पांचवीं बार नगरसेवक निर्वाचित हुए हैं। जन समर्पित कार्यों और वेदाग छवि के कारण वे अत्यंत लोकप्रिय नगरसेवक माने जाते हैं। उनके पास काम करने का एक लंबा अनुभव है तथा कई कमेटियों में सराहनीय काम कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भाजपा उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा उत्तर प्रदेश – कृपाशंकर सिंह
मुंबई। विकास, विरासत और विश्वास का संगम, देवी देवताओं की अवतरण भूमि, संस्कृति, परंपरा और सामर्थ्य की भूमि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। डबल इंजन सरकार के साथ यह राज्य विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भगवान राम और भगवान कृष्ण की जन्म भूमि है, जहां से पूरे विश्व को अध्यात्म और शांति का संदेश गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की तरफ अग्रसित है। अपराध और अपराधियों का सफाया हो रहा है। प्रदेश में कानून का राज है। रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं। लोग अमन चैन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश पूरी तरह से आत्मनिर्भर प्रदेश बन जाएगा।
मुलुंड में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का द्वितीय वर्धापन दिवस सम्पन्न
मुंबई। राम मंदिर, अर्चना होटल के पास, चेक नाका मुलुंड पश्चिम में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का द्वितीय वर्धापन दिवस श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन श्री आंजनेय प्रतिष्ठान के तत्वावधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्तों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा एवं हवन के साथ हुई, जिसमें विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्रीराम की आराधना की गई। इसके उपरांत सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ, जहां भक्तिमय भजनों से संपूर्ण परिसर राममय हो उठा। इस पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम से सुख-समृद्धि और राष्ट्रकल्याण की कामना की।

आयोजकों द्वारा आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न हुआ।
भारत रत्न जननायक कर्पूरी के नाम का दुरुपयोग करने वालों से सावधान रहने की अपील
मुंबई। सामाजिक संस्था जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति (रजि) के बैनर तले आगामी सोमवार 26 जनवरी 2026 को कल्याण शहर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाई जा रही है।जबकि असंवैधानिक पदाधिकारियों की निगरानी में जयंती उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए विवादित संस्था जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के नाम का उपयोग करते हुए किया जा रहा है जहां श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर व्यक्तिगत वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से आयोजन करने का प्राविधान है।महानगर के कवि एवं समाजसेवी विनय शर्मा दीप ने सभी शुभचिंतकों से निवेदन किया किया है कि श्रद्धेय भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास के साथ शहर से लेकर देश के सभी प्रदेशों के प्रत्येक जिलों में मनाई जानी चाहिए जिससे समाज का गौरव तो बढ़ेगा साथ साथ जननायक जी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।आप जयंती संवैधानिक संस्था के आधीन या सार्वजनिक रुप से उनकी प्रतिमा रखकर मनाएं।दीप ने बताया कि कल्याण शहर में जयंती एक विवादित संस्था जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति रजि. जो धर्मादाय आयुक्त मुंबई (चैरिटी कमिश्नर) के अधीन विचाराधीन है।जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति संस्था के नाम का उपयोग कोई नहीं कर सकता किन्तु माननीय न्यायालय धर्मादाय आयुक्त मुंबई की अवहेलना करते हुए उक्त नाम के बैनर तले जयंती मनाई जा रही है जो न्याय विरुद्ध है।आप सभी से निवेदन है कि उचित निर्णय लेकर ही आप सभी समारोह में जाने का फैसला लीजिए।आप सभी को भविष्य में कुछ भी सामाजिक आवश्यकता पड़ती है तो यह संस्था और सलंग्न असंवैधानिक पदाधिकारी सिर्फ धन उगाही के नाम पर आपका शोषण करेंगे किन्तु जब आपकी कोई समस्या होगी तो उसका समाधान,न्याय लिगल रूप से आप सभी को नही दिला पाएंगे।ऐसे व्यक्तियों व संस्था के कार्यक्रम से सावधान रहें।
धरती ने पहना बसंती वस्त्र

–डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा

आज वसंत पंचमी का पावन पर्व है। प्रकृति मुस्कुरा रही है, चारों ओर पीले फूलों की छटा बिखरी है, मानों धरती ने स्वयं बसंती वस्त्र पहन लिए हों। शीत ऋतु की विदाई और वसंत के आगमन के साथ जीवन में नई ऊर्जा, नई आशा और नई सृजनात्मकता का संचार होता है। वसंत पंचमी को अभिजीत मुहूर्त भी कहा जाता है—यह ऐसा शुभ दिन है जिसमें बिना विशेष मुहूर्त देखे किसी भी मंगल कार्य का आरंभ किया जा सकता है। विद्या आरंभ, लेखन, संगीत, कला और साधना के लिए यह दिन अत्यंत फलदायी माना गया है।इसी पावन तिथि को माँ सरस्वती का अवतरण दिवस भी माना जाता है—ज्ञान, वाणी, विवेक और सृजन की अधिष्ठात्री देवी। आज के दिन उनके चरणों में वंदन कर हम अपने जीवन को अज्ञान से ज्ञान की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संकल्प लेते हैं।

देखो वसंत पंचमी का शुभ दिन आया,
माँ सरस्वती के अवतरण का मंगल दिन आया।
सफेद वस्त्रों में सुसज्जित,
मुख पर असीम शांति, होठों पर मधुर मुस्कान,
आँखों से छलक रहा स्नेह का निर्झर,
कितनी सुंदर मेरी माँ है भारती-वागेश्वरी।
हाथों में तेरे वीणा है,
सुरों की तू सुरीली देवी,
तुझसे ही है सारा संगीत,
राग-रागनियाँ और मधुर लहरियाँ।
कितनी मीठी, शहद-सी तेरी वाणी,
मेरी माँ है वीणापाणी।
हंस पर तू विराजित,
मोतियों-सी तू दमकती,
तेरे चेहरे का दिव्य नूर
कर देता मन का सारा संताप दूर।
हर लो हमारा अज्ञान, दे दो हमें ज्ञान,
मेरी माँ है हंसवाहिनी।
तू ब्रह्मा पुत्री – वेदों की अधिकारी,
शब्द-शब्द में तू समायी।
माँ से शुरू हुआ संसार,
तुझसे ही पाया अक्षर-अंक का ज्ञान।
दे दो हमें वरदान, बना लो अपना अधिकारी-वारिस,
मेरी माँ है शारदे माँ।
महाश्वेता, ज्ञानंदा, गिरा-वागीश-वागेश्वरी,
तेरी कृपा बिना सब कुछ अधूरा।
तुझको क्या कहूँ,
धरो अपना हाथ सिर पर हमारे,
दे दो ऐसा आशीष
कुछ ऐसा लिख जाएँ, कुछ ऐसा बोल जाएँ,
दुनिया में अपना जन्म सफल कर जाएँ।
मेरी हे माँ सरस्वती देवी,
मेरी हे माँ सरस्वती-शारदा देवी।
श्री बागरामदेववीर सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्रद्धा व भक्ति के साथ सम्पन्न

मुंबई। श्री बागरामदेववीर सेवा ट्रस्ट, मुंबई (मेघवाल समाज) के तत्वावधान में श्री बाबा रामदेववीर मंदिर, कामण रोड (वसई) में दिनांक 20 जनवरी 2026, मंगलवार (सुदी 2 बीज) को आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं समाज के गणमान्यजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेवजी महाराज एवं माताजी डालीबाई–अगमाई की विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। वातावरण भक्तिमय रहा और श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि एवं समाज कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने समाज में एकता, सेवा और संस्कारों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पत्रिका सौजन्य के लाभार्थी परिवारजनों एवं सहयोगकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त किया गया। समापन पर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
शुक्ला कंपाउंड के झोपड़ावासियों को मिला न्याय,गोपाल शेट्टी ने माना राहुल नार्वेकर का आभार

मुंबई। दहिसर पूर्व के रावलपाड़ा स्थित शुक्ला कंपाउंड परिसर में निष्कासित झोपड़ाधारकों प्रकरण में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा उठाए गए कदम तथा न्याय प्रिय भूमिका को देखते हुए उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद तथा जनप्रिय नेता गोपाल शेट्टी ने उन्हें पत्र लिखकर शुक्ला कंपाउंड के साथ-साथ मुंबई के सभी झोपड़ावासियों की तरफ से आभार बनते हुए धन्यवाद दिया है। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में श्री शेट्टी ने कहा है कि शुक्ला कंपाउंड परिसर में स्थित झोपड़ाधारकों के अन्यायपूर्ण निष्कासन कार्रवाई के संदर्भ में 22 जनवरी, 2026 को आपकी अध्यक्षता में हुई बैठक में आप द्वारा उठाए गए स्पष्ट व संवैधानिक कदम से लोकतांत्रिक मूल्यों को न सिर्फ ताकत मिली है अपितु गरीब जनता को न्याय मिला है। गोपाल शेट्टी ने कहा कि महाराष्ट्र शासन द्वारा झोपड़ीधारकों को स्लम एक्ट के अंतर्गत संरक्षण प्रदान किए जाने के बावजूद भी, महानगरपालिका के अधिकारियों द्वारा की गई गलत एवं अवैध तोड़क कार्रवाई पर आपने कड़ा संज्ञान लिया। विशेष रूप से संबंधित अधिकारी श्रीमती संध्या नांदेडकर एवं अन्य अधिकारियों से “जब स्लम एक्ट के अंतर्गत संरक्षण उपलब्ध था, तब तोड़क कार्रवाई क्यों की गई?” ऐसा सीधा एवं कठोर प्रश्न उपस्थित कर, इस पूरे प्रकरण की जांच अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए—ऐसा स्पष्ट निर्देश देना अत्यंत महत्वपूर्ण एवं साहसिक कदम है। श्री शेट्टी ने कहा कि महापालिका आयुक्त भूषण गगराणी की उपस्थिति में तत्काल बैठक आयोजित करने के निर्देश देकर, इस संपूर्ण कार्रवाई के पीछे कहीं कोई पूर्वनियोजित उद्देश्य तो नहीं था, इसकी गहन जांच होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष की सराहना करते हुए गोपाल शेट्टी ने कहा कि आपकी भूमिका प्रशासन को जवाबदेह ठहराने वाली एवं आम नागरिकों को न्याय दिलाने वाली है।आपके इस निर्णायक हस्तक्षेप से न केवल शुक्ला कंपाउंड के झोपड़ीधारकों में, बल्कि पूरे मुंबई शहर की झोपड़पट्टियों में निवास करने वाले नागरिकों में शासन के प्रति विश्वास और भरोसा सुदृढ़ हुआ है। “सरकार माय-बाप होती है” यह भावना आपके कार्य से प्रत्यक्ष रूप में साकार हुई है।
राहुल एजुकेशन द्वारा सम्मान पाना मेरे लिए गौरव की बात : हसमुख गहलोत

भायंदर। शिक्षा के क्षेत्र में राहुल एजुकेशन जिस तेजी के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है, वह मीरा भायंदर के लोगों के लिए अत्यंत गौरव की बात है। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं  एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ का स्टूडेंट हूं और मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में जनता के आशीर्वाद से विजय प्राप्त करने के बाद शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी  द्वारा मुझे सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव की बात है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद मीरा भायंदर के पूर्व उप महापौर तथा लोकप्रिय नगरसेवक हसमुख गहलोत ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आज मुझे सम्मान के साथ-साथ शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ इसलिए मेरे लिए यह दोहरी खुशी का क्षण है।

लल्लन तिवारी ने शॉल स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ज्ञानेंद्र शिवाजी सिंह, जिला सचिव संजय बोरा, देवाशीष शहा, संतोष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। इसके पहले राहुल एजुकेशन द्वारा अपने स्टूडेंट के रूप में नवनिर्वाचित नगरसेविका नीला सोंस, नवनिर्वाचित नगरसेविका डॉ आभा अमेय पाटिल, नवनिर्वाचित नगरसेविका सुश्री मनस्वी प्रमोद पाटिल तथा नवनिर्वाचित नगरसेवक तारेन वेंचर मेंडोजा का सम्मान किया गया।
भायंदर में सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार
भायंदर। श्याम दीवाने, भायंदर  द्वारा खाटू श्याम के चरणों मैं समर्पित भजन संध्या 26 जनवरी को रखा गया हैं यह महोत्सव शाम चार बजे से वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर - वेस्ट में होगा कार्यक्रम में बाबा श्याम का भव्य दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद रहेगा ।

संस्थापक एवं यजमान अनुज सराओगी, सुमीत अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, सचिन अग्रवाल, सुबोध बिदवात्का, तेजस चौधरी, नीरव कडाकिआ, अजय मिश्रा, जयेश  गोयल, सुमित  सराओगी, योगेश  सोमानी, रजत  अग्रवाल, श्रेयांस अग्रवाल, हितेश  अग्रवाल, शुभम  बजाज, अमित अग्रवाल, अभिषेक  बिरमिवाला, अभिषेक  लुँड़िआ, अमित अग्रवाल, हितेश  पुरोहित आदि तैयारियों में लगे हैं।