चौपारण के के.बी.एस.एस. +2 उच्च विद्यालय में 3 निःशुल्क स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

शनिवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मनीष जयसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग जिला अंतर्गत के.बी.एस.एस. प्लस 2 उच्च विद्यालय, चौपारण के परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत तीन निःशुल्क स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कालीचरण राम ने की, जबकि संचालन विद्यालय के शिक्षक वर्मा जी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया एवं विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित होकर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। अपने संदेश में हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास से जुड़े अनेक जनकल्याणकारी कार्य व्यापक स्तर पर किए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने अपने संबोधन में कहा कि इस पहल का प्राथमिक लक्ष्य विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करना है, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें और देश के उज्ज्वल भविष्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार ही विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला है। इस अवसर पर सह सांसद प्रतिनिधि रामस्वरूप पासवान एवं विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव ने भी सभा को संबोधित किया। स्थानीय नागरिकों एवं अभिभावकों ने कहा कि एक पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की आधुनिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय कदम है। उन्होंने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद मनीष जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्ट क्लासेज का विधिवत उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर डागरा साहब, मार्केटिंग मैनेजर मनोज कविराज, चौपारण मध्य के सांसद प्रतिनिधि रिशु वर्णवाल तथा चौपारण मध्य के मंडल अध्यक्ष रेवा शंकर साव उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण एवं शिक्षा के प्रति नई उम्मीदों के साथ किया गया

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सदर अस्पताल, हजारीबाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह एवं समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को उपहार प्रदान कर माताओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में जन्मी बालिकाओं को बधाई देते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत 28 बेबी किट एवं उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चुरचू प्रखंड के बिरहोर टोला की निवासी फूलमनी बिरहोर के नवजात बालिका अभिनन्दन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि समाज में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यावश्यक है। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के समापन एवं बालिकाओं के सम्मानजनक भविष्य हेतु सामूहिक प्रयास किए जाने की अपील की।

कार्यक्रम के उपरांत उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल की प्रसव सेवाओं एवं मातृत्व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही युवा मैत्री केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन करते हुए लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा सैनिटरी पैड जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, विभागीय कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल स्टाफ एवं लाभुक उपस्थित रहे।

नगर निकाय चुनाव को लेकर उपायुक्त ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

आसन्न नगर निकाय चुनाव 2026 के मद्देनज़र उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य पांडेय, प्रशिक्षु आईएएस श्री आनंद शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सम्पूर्ण बाजार समिति परिसर का भ्रमण किया तथा मतपेटिकाओं की स्थिति, परिसर की साफ-सफाई, आगत-निर्गत द्वार, सुरक्षा व्यवस्था, मतपेटिकाओं की सफाई, मतपेटिका खोलने-बंद करने की प्रक्रिया तथा संबंधित कर्मियों का प्रशिक्षण आदि का जायजा लिया।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने में कोई कोर कसर न रहे। उन्होंने परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, सुचारु यातायात व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती,शौचालय तथा स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

साथ ही उन्होंने मतगणना से जुड़े सभी कर्मियों को निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके।

कर्जन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न,उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन एवं परेड का निरीक्षण

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत आज 24 जनवरी को कर्जन ग्राउंड में सेना के टुकड़ियों द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा परेड का निरीक्षण किया।

फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सेना के जवानों द्वारा अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी लेते हुए टुकड़ियों की सज्जा,तालमेल एवं अनुशासन की सराहना की तथा गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय एवं भव्य बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, दर्शक दीर्घा, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि 26 जनवरी का कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी,अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग, स्वास्थ्य, संवेदना और सामाजिक न्याय का दिया संदेश

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसेवा, विकास और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी सक्रिय प्रतिबद्धता का परिचय दिया। सदर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत स्वास्थ्य ढाँचा ही सशक्त समाज की नींव है।

इसके बाद मुन्ना सिंह कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत मसरातु पंचायत पहुँचे, जहाँ सड़क दुर्घटना में मो. शहजाद की मृत्यु से शोकाकुल परिवार से उन्होंने मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। अंचलाधिकारी द्वारा तत्काल राहत के रूप में ₹20,000 की सहायता राशि प्रदान की गई, वहीं सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत विधवा पेंशन, सरकारी आवास, अंचल से ₹1 लाख की सहायता तथा बीमा कंपनी से मुआवज़ा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। 

इसी क्रम में मुन्ना सिंह सदर प्रखंड के रेवार पहुँचे, जहाँ ठाकुर समाज द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती समारोह में उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा, जो आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है। मुन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान, सामाजिक सौहार्द और जनहित के मुद्दों के साथ खड़ी रही है और आगे भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास, न्याय और सम्मान पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी। 

इस दौरान मौके पर कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, कटकमदाग अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, सदर प्रखंड उप प्रमुख रविकांत सिंह,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गंझु, सरफराज अहमद ,राजेश कुमार सिंह, दिलिप कुमार यादव, अखिलेश सिंह , जितेन्द्र कुमार , रविंद्र कुशवाहा, गौतम कुमार, आनन्द कुमार सिंह, अजित कुमार यादव सुरेश राम, बिरेंद्र कुशवाहा , राजु राम, विरेंद्र राम, संजय कुशवाहा राजेश यादव, गोपाल कुशवाहा , शुशील कुमार,असगर  महरू ठाकुर, भरत ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कमलेश्वर ठाकुर अनिल ठाकुर , पप्पू ठाकुर नवीन ठाकुर वैजनाथ गोप, हरेंद्र ठाकुर, राजेश ठाकुर, उदय ठाकुर रवि ठाकुर राजेश ठाकुर, कृष्ण ठाकुर , सिद्धार्थ ठाकुर सोनू ठाकुरउपस्थित थे।

एच.जेड.बी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान में दो दिवसीय सरस्वती पूजा का विधिवत समापन, श्रद्धा व अनुशासन के साथ हुई माँ सरस्वती की विदाई

हजारीबाग स्थित एचजेडबी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान में आयोजित दो दिवसीय सरस्वती पूजा का शनिवार को विधिवत एवं श्रद्धापूर्वक समापन किया गया। पूजा के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भक्ति, आस्था और भावनात्मक वातावरण के बीच माँ सरस्वती की विदाई की। दो दिनों तक चले पूजा कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। दूसरे दिन हवन, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं आरती के पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया। विदाई के समय छात्र-छात्राओं ने विद्या, ज्ञान एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे परिसर में माँ सरस्वती की जय के जयकारे गूंजते रहे। पूजा कार्यक्रम में आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि माँ सरस्वती की आराधना से विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कार और अनुशासन का विकास होता है। ऐसे धार्मिक आयोजन विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजन विद्यार्थियों को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं और उनके चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पूरे कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। संस्थान प्रबंधन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई, जिससे विद्यार्थियों में धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित रोजगार मेला में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी के साथ विधायक

हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित रोजगार मेला में विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहभागिता करते हुए विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने सभी चयनित युवाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल, सफल एवं आत्मनिर्भर भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित यादव, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ पदाधिकारीगण सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। उपस्थित अतिथियों ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।

61,000 से अधिक युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित 18वें रोजगार मेले के अंतर्गत देशभर में विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में 61,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह ऐतिहासिक पहल युवाओं को सम्मानजनक रोजगार से जोड़ने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तथा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सहभागी बनाने की दिशा में एक सशक्त और दूरदर्शी कदम है।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि युवा शक्ति ही विकसित भारत की आधारशिला है। केंद्र सरकार द्वारा रोजगार सृजन एवं युवाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास देश के भविष्य को मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

एचजेडबी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान में दो दिवसीय सरस्वती पूजा का भव्य शुभारंभ, श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ प्रथम दिन का आयोजन

हजारीबाग - एचजेडबी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान परिसर में दो दिवसीय मां सरस्वती पूजा का शुभारंभ गुरुवार को श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच किया गया। माघ शुक्ल पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा की आकर्षक स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। प्रथम दिन के पूजा कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, आरोग्यम अस्पताल के नर्सिंग कर्मी एवं चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक, अनुशासन एवं उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हुई, जिससे संपूर्ण संस्थान परिसर भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया। धूप-दीप, पुष्प अर्पण एवं आरती के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था स्पष्ट रूप से झलकती रही। इस पावन अवसर पर आरोग्यम अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। दोनों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की कामना की। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मां सरस्वती केवल ज्ञान की ही नहीं, बल्कि विवेक और संस्कार की भी देवी हैं। नर्सिंग शिक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं के लिए विद्या के साथ-साथ सेवा, करुणा और नैतिक मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे न केवल शैक्षणिक विकास होता है, बल्कि नैतिकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारियों की भावना भी मजबूत होती है। हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।

हजारीबाग में नशे के सौदागरों पर पुलिस का करारा वार, 20.5 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20.5 किलोग्राम अफीम बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से अफीम ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई लोहसिंघना थाना क्षेत्र के कोलघटी इलाके में की गई, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलघटी क्षेत्र में तीन संदिग्ध युवक सफेद अपाची बाइक पर बोरे में कुछ सामान लेकर घूम रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोलघटी के मलती टॉड के पास चेकिंग अभियान शुरू किया।

चेकिंग के दौरान सफेद अपाची मोटरसाइकिल को रोका गया। बाइक पर सवार तीन युवकों के पास मौजूद बोरे की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अफीम पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक कुमार दांगी, बरुण कुमार और सुदेश यादव बताया। तीनों आरोपी चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इस मामले में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 07/26 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(सी), 18(सी), 21(सी) और 29 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरामद सामग्री में 20.5 किलो अफीम और एक सफेद अपाची मोटरसाइकिल शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हजारीबाग पुलिस की यह कार्रवाई नशा कारोबारियों के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस पर सतत दंत शिक्षा पर व्यावहारिक कार्यक्रम का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस के अवसर पर प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज विभाग ने वेनीर्स और लैमिनेट्स पर एक सतत दंत शिक्षा (सीडीई) व्यावहारिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. के. श्री कृष्णा और उप-प्रधानाचार्य डॉ. अंकुर भार्गव के बहुमूल्य सहयोग और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिनके प्रोत्साहन ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शैक्षणिक सत्र अतिथि वक्ता डॉ. प्रेम भूषण की उपस्थिति से समृद्ध हुआ। जिन्होंने वेनीर्स और लैमिनेट्स की समकालीन अवधारणाओं और नैदानिक ​​अनुप्रयोगों पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। सत्र के बाद व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए मॉडलों पर अभ्यास किया। 

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा, ताकि हजारीबाग डेंटल कॉलेज शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करता रहे।

स्नातकोत्तर और स्नातक दोनों ही छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। व्यावहारिक सत्र संकाय सदस्यों डॉ. सौवीर मोहन पांडे (विभागाध्यक्ष), डॉ. दया शंकर, डॉ. श्रेया मुखर्जी और डॉ. नंदिता बिस्वास के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिससे प्रभावी पर्यवेक्षण और शिक्षण सुनिश्चित हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर छात्रों डॉ. ऋत्विक, डॉ. अंकिता कुमारी, डॉ. शौविक, डॉ. सौरभ, डॉ. अंकिता और डॉ. हर्षिता ने उत्साहपूर्वक किया, जिन्होंने कार्यक्रम के सुचारू आयोजन और समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीडीई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने इसकी सराहना की। यह उन्नत और सौंदर्यपूर्ण दंत चिकित्सा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और कौशल विकास के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।