राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सदर अस्पताल, हजारीबाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह एवं समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को उपहार प्रदान कर माताओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में जन्मी बालिकाओं को बधाई देते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत 28 बेबी किट एवं उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चुरचू प्रखंड के बिरहोर टोला की निवासी फूलमनी बिरहोर के नवजात बालिका अभिनन्दन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि समाज में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यावश्यक है। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के समापन एवं बालिकाओं के सम्मानजनक भविष्य हेतु सामूहिक प्रयास किए जाने की अपील की।
कार्यक्रम के उपरांत उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल की प्रसव सेवाओं एवं मातृत्व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही युवा मैत्री केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन करते हुए लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा सैनिटरी पैड जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, विभागीय कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल स्टाफ एवं लाभुक उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह एवं समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को उपहार प्रदान कर माताओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आसन्न नगर निकाय चुनाव 2026 के मद्देनज़र उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य पांडेय, प्रशिक्षु आईएएस श्री आनंद शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत आज 24 जनवरी को कर्जन ग्राउंड में सेना के टुकड़ियों द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा परेड का निरीक्षण किया।
पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसेवा, विकास और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी सक्रिय प्रतिबद्धता का परिचय दिया। सदर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर, सुलभ और समयबद्ध स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत स्वास्थ्य ढाँचा ही सशक्त समाज की नींव है।
हजारीबाग स्थित एचजेडबी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान में आयोजित दो दिवसीय सरस्वती पूजा का शनिवार को विधिवत एवं श्रद्धापूर्वक समापन किया गया। पूजा के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भक्ति, आस्था और भावनात्मक वातावरण के बीच माँ सरस्वती की विदाई की। दो दिनों तक चले पूजा कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। दूसरे दिन हवन, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं आरती के पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया। विदाई के समय छात्र-छात्राओं ने विद्या, ज्ञान एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे परिसर में माँ सरस्वती की जय के जयकारे गूंजते रहे। पूजा कार्यक्रम में आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि माँ सरस्वती की आराधना से विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कार और अनुशासन का विकास होता है। ऐसे धार्मिक आयोजन विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजन विद्यार्थियों को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं और उनके चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पूरे कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। संस्थान प्रबंधन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई, जिससे विद्यार्थियों में धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित रोजगार मेला में विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहभागिता करते हुए विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने सभी चयनित युवाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल, सफल एवं आत्मनिर्भर भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
हजारीबाग - एचजेडबी आरोग्यम नर्सिंग संस्थान परिसर में दो दिवसीय मां सरस्वती पूजा का शुभारंभ गुरुवार को श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच किया गया। माघ शुक्ल पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा की आकर्षक स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। प्रथम दिन के पूजा कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, आरोग्यम अस्पताल के नर्सिंग कर्मी एवं चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक, अनुशासन एवं उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हुई, जिससे संपूर्ण संस्थान परिसर भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया। धूप-दीप, पुष्प अर्पण एवं आरती के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था स्पष्ट रूप से झलकती रही। इस पावन अवसर पर आरोग्यम अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। दोनों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की कामना की। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मां सरस्वती केवल ज्ञान की ही नहीं, बल्कि विवेक और संस्कार की भी देवी हैं। नर्सिंग शिक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं के लिए विद्या के साथ-साथ सेवा, करुणा और नैतिक मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे न केवल शैक्षणिक विकास होता है, बल्कि नैतिकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारियों की भावना भी मजबूत होती है। हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।
हजारीबाग पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20.5 किलोग्राम अफीम बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से अफीम ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई लोहसिंघना थाना क्षेत्र के कोलघटी इलाके में की गई, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलघटी क्षेत्र में तीन संदिग्ध युवक सफेद अपाची बाइक पर बोरे में कुछ सामान लेकर घूम रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोलघटी के मलती टॉड के पास चेकिंग अभियान शुरू किया।
हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस के अवसर पर प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज विभाग ने वेनीर्स और लैमिनेट्स पर एक सतत दंत शिक्षा (सीडीई) व्यावहारिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. के. श्री कृष्णा और उप-प्रधानाचार्य डॉ. अंकुर भार्गव के बहुमूल्य सहयोग और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिनके प्रोत्साहन ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शैक्षणिक सत्र अतिथि वक्ता डॉ. प्रेम भूषण की उपस्थिति से समृद्ध हुआ। जिन्होंने वेनीर्स और लैमिनेट्स की समकालीन अवधारणाओं और नैदानिक अनुप्रयोगों पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। सत्र के बाद व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए मॉडलों पर अभ्यास किया।
2 hours and 5 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k