उप विकास आयुक्त ने आपूर्ति विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से आपूर्ति विभाग के योजनाओं के जागरूकता हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रचार रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांवों में भ्रमण कर आमजन को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी देगा। यह रथ लाभुकों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ अयोग्य लाभार्थियों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की स्थिति में दंडात्मक प्रावधान, वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत सुविधा, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, तथा पीजीएमएस पोर्टल के बारे में भी जागरूक करेगा।
रथ के माध्यम से लोगों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे – झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त के अलावे सदर अनुमंडल पदाधिकारी ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
1 hour and 35 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k