यूपी दिवस पर सजी लोक संस्कृति और हस्तशिल्प की कला
(धूमधाम से मनाया गया यूपी दिवस)
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, विधायक गण एवं जिलाधिकारी शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं संस्कृति उत्सव पर्व शनिवार को विकास भवन परिसर में मनाया गया।इसके
अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित किए गए।कार्य क्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना तथा स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उज्जवला योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना, डीजी मिशन योजना, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, स्प्रेयर मशीन, टैबलेट, आदि स्टाल सजे हुए थे।
ग्राम उद्योग विभाग ग्राम में विकास अभिकरण जिला पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, उपायुक्त श्रम रोजगार आदि द्वारा विभिन्न प्रकार के उ०प्र० स्थापना दिवस से संबंधित तथा शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी विकास परक योजनाओं से संबंधित एवं विभिन्न उत्पादों का स्टॉल एवं
अंग्रेजी शासन काल से लेकर आजादी तक उत्तर प्रदेश के संगनामों में हुए परिवर्तन तथा विभिन्न प्रादेशिक विस्तार एवं इतिहास से संबंधित आकर्षण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई।इस अवसर मुख्य अतिथि ने उ० प्र० दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। योगी के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगा है, पात्रों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर मिल रहा है, रास्तों का चौड़ीकरण तेजी से हो रहा है, निवेशकों एवं उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल मिल रहा है। कहा कि आजादी के अमृत काल में उ० प्र० दिवस मनाया जा रहा है। "किसान सम्मान निधि योजना में आज प्रदेश प्रथम स्थान पर है। आज प्रदेश की स्थिति तीव्र गति से विकास पथ पर बढ़ रही है। आज बदलता देश बदलता प्रदेश की भावना सार्थक सिद्ध हो रही है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों, छात्र छात्राओं को यूपी दिवस की बधाई देते हए कहा कि प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है इसीलिए आज भदोही को हम सब को मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, कृषि आदि क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान रच कर इसे आलोकित कर सकते है।
भदोही को प्रदेश के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में विकसित कर वैश्विक पटल पर पहचान बनाना ही हमारी प्राथमिकता है।
अंन्य वक्ताओं ने कहा कि आज बिजली, शौचालय, आवास आदि का लाभ लोगो को मिल रहा है। विभिन्न अभियान के तहत विकास परक योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,परियोजना निदेशक , डीसी मनरेगा एडीआईओ , बीएसए आदि कइ अंन्य अधिकारी मौजूद थे।
1 hour and 36 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1