अवैध गतिविधियों की सूचना के लिए चैटबॉट लॉन्च: नागरिकों को पहचान गोपनीय रख सूचना देने की सुविधा मिलेगी, जोन में विस्तार
![]()
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। वाराणसी जोन में अवैध गतिविधियों की सूचना देने के लिए "पुलिस सतर्क मित्र" नामक व्हाट्सएप चैटबॉट का विस्तार किया गया है। यह पहल नागरिकों को अपनी पहचान बताए बिना गौ-तस्करी, शराब/मादक पदार्थ तस्करी, हथियार तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने में मदद करेगी।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), जोन वाराणसी, पीयूष मौर्डिया ने शुक्रवार को वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से इस चैटबॉट के उपयोग और विशेषताओं की जानकारी दी। यह कांफ्रेंस डीटीयू/सीसीटीएनएस कक्ष रिजर्व पुलिस लाइन ज्ञानपुर से आयोजित की गई थी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही शुभम अग्रवाल, जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना और अपराध दर को कम करना है। चैटबॉट के माध्यम से नागरिक बिना अपनी पहचान बताए अवैध गतिविधियों की सूचना आसानी से दे सकेंगे, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
नागरिक व्हाट्सएप बॉट नंबर 7839860411 पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से सूचना दर्ज कर सकते हैं। वे फोटो, वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट के रूप में साक्ष्य भी साझा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, एक क्यूआर कोड को स्कैन करके भी सीधे जानकारी दी जा सकती है। पुलिस ने नागरिकों से इस नंबर को "पुलिस सतर्क मित्र" के नाम से अपने मोबाइल में स्थायी तौर पर सेव करने का आग्रह किया है। इस चैटबॉट के माध्यम से गो-तस्करी, अवैध खनन, शराब तस्करी, जबरन धर्म परिवर्तन, अवैध हथियार, पुलिस भ्रष्टाचार, नशा/जुआ और अन्य किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना दी जा सकती है। साथ ही, महिला एवं बाल अपराधों और जघन्य अपराधों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी साझा किए जा सकते हैं।





जीआईसी में ही जांची जाएगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियां
1 hour and 36 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1