हजारीबाग में नशे के सौदागरों पर पुलिस का करारा वार, 20.5 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20.5 किलोग्राम अफीम बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से अफीम ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई लोहसिंघना थाना क्षेत्र के कोलघटी इलाके में की गई, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलघटी क्षेत्र में तीन संदिग्ध युवक सफेद अपाची बाइक पर बोरे में कुछ सामान लेकर घूम रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोलघटी के मलती टॉड के पास चेकिंग अभियान शुरू किया।
चेकिंग के दौरान सफेद अपाची मोटरसाइकिल को रोका गया। बाइक पर सवार तीन युवकों के पास मौजूद बोरे की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अफीम पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक कुमार दांगी, बरुण कुमार और सुदेश यादव बताया। तीनों आरोपी चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इस मामले में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 07/26 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(सी), 18(सी), 21(सी) और 29 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरामद सामग्री में 20.5 किलो अफीम और एक सफेद अपाची मोटरसाइकिल शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हजारीबाग पुलिस की यह कार्रवाई नशा कारोबारियों के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है।

हजारीबाग पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20.5 किलोग्राम अफीम बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से अफीम ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई लोहसिंघना थाना क्षेत्र के कोलघटी इलाके में की गई, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलघटी क्षेत्र में तीन संदिग्ध युवक सफेद अपाची बाइक पर बोरे में कुछ सामान लेकर घूम रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोलघटी के मलती टॉड के पास चेकिंग अभियान शुरू किया।
हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस के अवसर पर प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज विभाग ने वेनीर्स और लैमिनेट्स पर एक सतत दंत शिक्षा (सीडीई) व्यावहारिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. के. श्री कृष्णा और उप-प्रधानाचार्य डॉ. अंकुर भार्गव के बहुमूल्य सहयोग और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिनके प्रोत्साहन ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शैक्षणिक सत्र अतिथि वक्ता डॉ. प्रेम भूषण की उपस्थिति से समृद्ध हुआ। जिन्होंने वेनीर्स और लैमिनेट्स की समकालीन अवधारणाओं और नैदानिक अनुप्रयोगों पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। सत्र के बाद व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए मॉडलों पर अभ्यास किया।
हजारीबाग। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
हजारीबाग : विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष निशि मेहता ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर परिसर में बढ़ती अव्यवस्था, धमकी और अभद्र व्यवहार की घटनाओं पर चिंता जताई है।
हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से आपूर्ति विभाग के योजनाओं के जागरूकता हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हजारीबाग | चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दिनांक 21.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिकदा में वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें सिकदा के विभिन्न इलाकों में लगभग 70 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। यह क्षेत्र बिहार से सटे फल्गु नदी के किनारे अवस्थित है। अभियान के दौरान घटनास्थल से 15 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया। अवैध रूप से अफीम की खेती में संलिप्त व्यक्तियों के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है तथा दोषियों की पहचान के बाद उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त अभियान में श्री अजित कुमार बिमल (SDPO बरही), श्री चंद्रशेखर (पु0नि0 बरही अंचल), सरोज सिंह चौधरी (थाना प्रभारी चौपारण), SI सुबिन्दर राम, SI रतन टुडू, ASI बदल महतो एवं सशस्त्र बल, तथा बनपाल कुलदीप कुमार शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि ड्रोन के माध्यम से दुर्गम इलाकों को चिन्हित कर अवैध फसलों का विनष्टीकरण किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। — पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग
हजारीबाग में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त महोदय, हजारीबाग के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे से 1 बजे के बीच बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करसो में NH 33 के किनारे मुख्य मार्ग पर छापेमारी की गई।
हजारीबाग स्थित पैराडाइज रिजॉर्ट में केमिस्ट्री हब कोचिंग सेंटर द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार तथा डाढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयानंद मेहता उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से 11th और 12th के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल, शील्ड और लैपटॉप देकर सम्मानित किया।
हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्र की जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान के उद्देश्य से बरही विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिनिधियों का मनोनयन किया है। सांसद द्वारा जारी सूची के अनुसार विभिन्न पदों पर अनुभवी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद मनीष जयसवाल ने मुकुंद साव को बरही विधानसभा सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। वहीं गुरुदेव गुप्ता को जिला परिषद हजारीबाग के लिए सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दी गई है। रितेश कुमार को बरही विधानसभा मीडिया प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त बरही विधानसभा सह-प्रतिनिधि के रूप में मणिलाल यादव, रामस्वरूप पासवान एवं रंजीत चंद्रवंशी को मनोनीत किया गया है। पदमा प्रखंड प्रतिनिधि के रूप में अजय मेहता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बरही पूर्वी मंडल प्रतिनिधि के रूप में मोतीलाल चौधरी, बरही पश्चिमी मंडल के लिए भगवान केशरी, चौपारण पूर्वी मंडल के लिए सहदेव यादव, चौपारण मध्य मंडल के लिए रितेश कुमार बर्णवाल, चौपारण पश्चिमी मंडल के लिए आशीष सिंह तथा चंदवारा मंडल के लिए सुखदेव साव को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि सभी मनोनीत प्रतिनिधि जनता और संगठन के बीच सेतु का कार्य करेंगे। वे क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाएंगे तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सांसद ने सभी नवमनोनीत प्रतिनिधियों से ईमानदारी, समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई।
1 hour and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k