धरती ने पहना बसंती वस्त्र
![]()
–डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा
आज वसंत पंचमी का पावन पर्व है। प्रकृति मुस्कुरा रही है, चारों ओर पीले फूलों की छटा बिखरी है, मानों धरती ने स्वयं बसंती वस्त्र पहन लिए हों। शीत ऋतु की विदाई और वसंत के आगमन के साथ जीवन में नई ऊर्जा, नई आशा और नई सृजनात्मकता का संचार होता है। वसंत पंचमी को अभिजीत मुहूर्त भी कहा जाता है—यह ऐसा शुभ दिन है जिसमें बिना विशेष मुहूर्त देखे किसी भी मंगल कार्य का आरंभ किया जा सकता है। विद्या आरंभ, लेखन, संगीत, कला और साधना के लिए यह दिन अत्यंत फलदायी माना गया है।इसी पावन तिथि को माँ सरस्वती का अवतरण दिवस भी माना जाता है—ज्ञान, वाणी, विवेक और सृजन की अधिष्ठात्री देवी। आज के दिन उनके चरणों में वंदन कर हम अपने जीवन को अज्ञान से ज्ञान की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संकल्प लेते हैं।
देखो वसंत पंचमी का शुभ दिन आया,
माँ सरस्वती के अवतरण का मंगल दिन आया।
सफेद वस्त्रों में सुसज्जित,
मुख पर असीम शांति, होठों पर मधुर मुस्कान,
आँखों से छलक रहा स्नेह का निर्झर,
कितनी सुंदर मेरी माँ है भारती-वागेश्वरी।
हाथों में तेरे वीणा है,
सुरों की तू सुरीली देवी,
तुझसे ही है सारा संगीत,
राग-रागनियाँ और मधुर लहरियाँ।
कितनी मीठी, शहद-सी तेरी वाणी,
मेरी माँ है वीणापाणी।
हंस पर तू विराजित,
मोतियों-सी तू दमकती,
तेरे चेहरे का दिव्य नूर
कर देता मन का सारा संताप दूर।
हर लो हमारा अज्ञान, दे दो हमें ज्ञान,
मेरी माँ है हंसवाहिनी।
तू ब्रह्मा पुत्री – वेदों की अधिकारी,
शब्द-शब्द में तू समायी।
माँ से शुरू हुआ संसार,
तुझसे ही पाया अक्षर-अंक का ज्ञान।
दे दो हमें वरदान, बना लो अपना अधिकारी-वारिस,
मेरी माँ है शारदे माँ।
महाश्वेता, ज्ञानंदा, गिरा-वागीश-वागेश्वरी,
तेरी कृपा बिना सब कुछ अधूरा।
तुझको क्या कहूँ,
धरो अपना हाथ सिर पर हमारे,
दे दो ऐसा आशीष
कुछ ऐसा लिख जाएँ, कुछ ऐसा बोल जाएँ,
दुनिया में अपना जन्म सफल कर जाएँ।
मेरी हे माँ सरस्वती देवी,
मेरी हे माँ सरस्वती-शारदा देवी।


भायंदर। श्याम दीवाने, भायंदर द्वारा खाटू श्याम के चरणों मैं समर्पित भजन संध्या 26 जनवरी को रखा गया हैं यह महोत्सव शाम चार बजे से वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर - वेस्ट में होगा कार्यक्रम में बाबा श्याम का भव्य दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद रहेगा ।
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी द्वारा आज मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में प्रभाग क्रमांक 18 से बीजेपी नगरसेविका रूप में निर्वाचित तरह श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ की स्टूडेंट श्रीमती नीला सोंस का शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ मयूर दुबे, लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ श्वेता चतुर्वेदी, श्रीदेवी एमएन और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे। श्रीमती सोंस ने कहा कि एक स्टूडेंट के रूप में सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ वार्ड के चतुर्दिक विकास की दिशा में समर्पित भावना के साथ पूर्ववत काम करती रहेंगी। इसके पहले कल राहुल एजुकेशन से जुड़े डॉ आभा अमेय पाटिल, सुश्री मनस्वी प्रमोद पाटिल तथा तारेन वेंचर मेंडोसा का सम्मान किया गया था।
ठाणे। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालक, महाराष्ट्र राज्य, पुणे तथा शिक्षा उपसंचालक, मुंबई विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विभागीय समन्वयक प्राध्यापक विनोद मोतीराम गवारे के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व गुण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन “आरोग्य योग निसर्गोपचार केंद्र”, जांबिलघर, बदलापुर (जिला ठाणे) में किया गया. 18 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित इस विशेष शिविर में योग-प्राणायाम, सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विविध उपक्रम संपन्न हुए। उद्घाटन अवसर पर बदलापुर नगर परिषद की नगराध्यक्ष श्रीमती रुचिता घोरपड़े प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने “राजनीति में महिलाओं की भूमिका” विषय पर मार्गदर्शन किया। 20 जनवरी को मुरबाड विधानसभा के विधायक किशन कथोरे ने “युवा एवं राजनीति” विषय पर स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंबई विभागीय समन्वयक डॉ. विनोद गवारे ने की। शिविर में डॉ. मिनाक्षी सामंत, प्रा. एकनाथ पाटील, डॉ. भारती तोरणे, प्रा. जीवन विचारे, पूर्व सैनिक सूबेदार श्रीकांत चव्हाण, प्रा. जयश्री बैलवडे, प्रा. सुनील देवरे, प्राचार्य डॉ. हर्षला लिखाते, प्रा. विजय कोंडीलकर, प्रा. संदेश मोरे, प्राचार्य गणेश भगुरे, बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार (आईएस) सहित अनेक विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया।
1 hour and 34 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1