श्री बागरामदेववीर सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्रद्धा व भक्ति के साथ सम्पन्न

मुंबई। श्री बागरामदेववीर सेवा ट्रस्ट, मुंबई (मेघवाल समाज) के तत्वावधान में श्री बाबा रामदेववीर मंदिर, कामण रोड (वसई) में दिनांक 20 जनवरी 2026, मंगलवार (सुदी 2 बीज) को आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं समाज के गणमान्यजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेवजी महाराज एवं माताजी डालीबाई–अगमाई की विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। वातावरण भक्तिमय रहा और श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि एवं समाज कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने समाज में एकता, सेवा और संस्कारों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पत्रिका सौजन्य के लाभार्थी परिवारजनों एवं सहयोगकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त किया गया। समापन पर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
शुक्ला कंपाउंड के झोपड़ावासियों को मिला न्याय,गोपाल शेट्टी ने माना राहुल नार्वेकर का आभार

मुंबई। दहिसर पूर्व के रावलपाड़ा स्थित शुक्ला कंपाउंड परिसर में निष्कासित झोपड़ाधारकों प्रकरण में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा उठाए गए कदम तथा न्याय प्रिय भूमिका को देखते हुए उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद तथा जनप्रिय नेता गोपाल शेट्टी ने उन्हें पत्र लिखकर शुक्ला कंपाउंड के साथ-साथ मुंबई के सभी झोपड़ावासियों की तरफ से आभार बनते हुए धन्यवाद दिया है। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में श्री शेट्टी ने कहा है कि शुक्ला कंपाउंड परिसर में स्थित झोपड़ाधारकों के अन्यायपूर्ण निष्कासन कार्रवाई के संदर्भ में 22 जनवरी, 2026 को आपकी अध्यक्षता में हुई बैठक में आप द्वारा उठाए गए स्पष्ट व संवैधानिक कदम से लोकतांत्रिक मूल्यों को न सिर्फ ताकत मिली है अपितु गरीब जनता को न्याय मिला है। गोपाल शेट्टी ने कहा कि महाराष्ट्र शासन द्वारा झोपड़ीधारकों को स्लम एक्ट के अंतर्गत संरक्षण प्रदान किए जाने के बावजूद भी, महानगरपालिका के अधिकारियों द्वारा की गई गलत एवं अवैध तोड़क कार्रवाई पर आपने कड़ा संज्ञान लिया। विशेष रूप से संबंधित अधिकारी श्रीमती संध्या नांदेडकर एवं अन्य अधिकारियों से “जब स्लम एक्ट के अंतर्गत संरक्षण उपलब्ध था, तब तोड़क कार्रवाई क्यों की गई?” ऐसा सीधा एवं कठोर प्रश्न उपस्थित कर, इस पूरे प्रकरण की जांच अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए—ऐसा स्पष्ट निर्देश देना अत्यंत महत्वपूर्ण एवं साहसिक कदम है। श्री शेट्टी ने कहा कि महापालिका आयुक्त भूषण गगराणी की उपस्थिति में तत्काल बैठक आयोजित करने के निर्देश देकर, इस संपूर्ण कार्रवाई के पीछे कहीं कोई पूर्वनियोजित उद्देश्य तो नहीं था, इसकी गहन जांच होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष की सराहना करते हुए गोपाल शेट्टी ने कहा कि आपकी भूमिका प्रशासन को जवाबदेह ठहराने वाली एवं आम नागरिकों को न्याय दिलाने वाली है।आपके इस निर्णायक हस्तक्षेप से न केवल शुक्ला कंपाउंड के झोपड़ीधारकों में, बल्कि पूरे मुंबई शहर की झोपड़पट्टियों में निवास करने वाले नागरिकों में शासन के प्रति विश्वास और भरोसा सुदृढ़ हुआ है। “सरकार माय-बाप होती है” यह भावना आपके कार्य से प्रत्यक्ष रूप में साकार हुई है।
राहुल एजुकेशन द्वारा सम्मान पाना मेरे लिए गौरव की बात : हसमुख गहलोत

भायंदर। शिक्षा के क्षेत्र में राहुल एजुकेशन जिस तेजी के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है, वह मीरा भायंदर के लोगों के लिए अत्यंत गौरव की बात है। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं  एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ का स्टूडेंट हूं और मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में जनता के आशीर्वाद से विजय प्राप्त करने के बाद शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी  द्वारा मुझे सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए गौरव की बात है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद मीरा भायंदर के पूर्व उप महापौर तथा लोकप्रिय नगरसेवक हसमुख गहलोत ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आज मुझे सम्मान के साथ-साथ शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ इसलिए मेरे लिए यह दोहरी खुशी का क्षण है।

लल्लन तिवारी ने शॉल स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ज्ञानेंद्र शिवाजी सिंह, जिला सचिव संजय बोरा, देवाशीष शहा, संतोष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। इसके पहले राहुल एजुकेशन द्वारा अपने स्टूडेंट के रूप में नवनिर्वाचित नगरसेविका नीला सोंस, नवनिर्वाचित नगरसेविका डॉ आभा अमेय पाटिल, नवनिर्वाचित नगरसेविका सुश्री मनस्वी प्रमोद पाटिल तथा नवनिर्वाचित नगरसेवक तारेन वेंचर मेंडोजा का सम्मान किया गया।
भायंदर में सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार
भायंदर। श्याम दीवाने, भायंदर  द्वारा खाटू श्याम के चरणों मैं समर्पित भजन संध्या 26 जनवरी को रखा गया हैं यह महोत्सव शाम चार बजे से वेंकटेश बैंक्वेट हॉल, भायंदर - वेस्ट में होगा कार्यक्रम में बाबा श्याम का भव्य दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद रहेगा ।

संस्थापक एवं यजमान अनुज सराओगी, सुमीत अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, सचिन अग्रवाल, सुबोध बिदवात्का, तेजस चौधरी, नीरव कडाकिआ, अजय मिश्रा, जयेश  गोयल, सुमित  सराओगी, योगेश  सोमानी, रजत  अग्रवाल, श्रेयांस अग्रवाल, हितेश  अग्रवाल, शुभम  बजाज, अमित अग्रवाल, अभिषेक  बिरमिवाला, अभिषेक  लुँड़िआ, अमित अग्रवाल, हितेश  पुरोहित आदि तैयारियों में लगे हैं।
4.50 करोड़ से बना गेस्ट हाउस मार्च से संचालन होने की उम्मीद

*जनपद को मिलेगा तीसरा राजकीय गेस्ट हाउस, बेहतर होगी सुविधा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सब कुछ ठीक रहा तो जिले को जल्द ही तीसरा गेस्ट हाउस मिल जाएगा। साढ़े चार करोड़ की लागत से ज्ञानपुर के पुरानी तहसील परिसर में निर्माणाधीन राजकीय गेस्ट हाउस का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। लोक निर्माण विभाग होली से पहले इसको हैंडओवर कराने में जुट गया है। टाइल और रंग-रोगन का काम अभी बचा है। गेस्ट हाउस बनने से जिले में बाहर से आने वाले अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को सहूलियत मिलेगी। जिले में अब तक दो गेस्ट हाउस बनाए गए हैं। पहला गेस्ट हाउस ज्ञानपुर तहसील के पास और दूसरा वाराणसी, प्रयागराज हाइवे पर लालानगर टोल प्लाजा के पास है। हाइवे पर स्थित राही पर्यटक गेस्ट हाउस की हालत ठीक नहीं है। शासन से आने वाले नोडल अफसर, मंत्री से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि ज्ञानपुर के तहसील के पास स्थित गेस्ट हाउस में ही ठहरते हैं। अक्सर शासन से एक ही दिन दो बड़े अधिकारी से लेकर मंत्री के आने पर ठहराव में दिक्कतें होती हैं। पांच से छह साल पहले नए राजकीय गेस्ट हाउस के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसको अमली जामा साल 2024 में पहनाया गया। पुरानी तहसील परिसर में जमीन का चयन कर निर्माण शुरू किया गया। करीब डेढ़ साल में गेस्ट हाउस का ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल बनकर तैयार हो चुका है। टाइल लगाने का काम अंतिम दौर में है। लोक निर्माण विभाग की ओर से गेस्ट हाउस को हैंडओवर कराने की कवायद शुरू हो गई है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण संदीप सरोज ने बताया कि जिले में तीसरा गेस्ट हाउस पुरानी तहसील परिसर में बन रहा है। 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। रंगरोगन का काम पूरा कराकर होली से पहले हैंडओवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर छह सूट और मीटिंग हॉल बन रहा है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं इसमें रहेंगी।
लोढ़ा फाउंडेशन ने जन सेवा में समर्पित की एक और अत्याधुनिक मेडिकल वैन

मुंबई। लोढ़ा फाउंडेशन की ओर से जनसेवा के उद्देश्य से एक और अत्याधुनिक (एडवांस) मेडिकल वैन को सेवा में समर्पित किया गया। इस मेडिकल वैन का शुभारंभ लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्षा माननीय डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माननीय डॉ. मंजू लोढ़ा जी ने कहा कि लोढ़ा फाउंडेशन समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इससे पहले फाउंडेशन की ओर से दो मेडिकल वैन पहले से ही सेवा में कार्यरत हैं, और अब यह तीसरी नई एडवांस मेडिकल वैन जनसेवा के लिए शुरू की गई है।

यह मेडिकल वैन विशेष रूप से झुग्गी-बस्तियों, दूरदराज़ एवं जरूरतमंद क्षेत्रों में जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, परामर्श और आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराएगी। इस वैन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 100 से 150 से अधिक नागरिकों की जांच, इलाज एवं आवश्यक मेडिकल टेस्ट किए जा सकेंगे।

वैन में आधुनिक चिकित्सा उपकरण, प्राथमिक उपचार की सुविधाएँ तथा प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई है, जिससे जरूरतमंद नागरिकों को समय पर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी।
कार्यक्रम में लोढ़ा फाउंडेशन के पदाधिकारी, समाजसेवी, डॉक्टर, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

लोढ़ा फाउंडेशन भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में इसी प्रकार की जनहितकारी योजनाएँ निरंतर चलाता रहेगा।
श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ की स्टूडेंट नगरसेविका नीला सोंस का सम्मान
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी द्वारा आज मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में प्रभाग क्रमांक 18 से बीजेपी नगरसेविका रूप में निर्वाचित तरह श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ की स्टूडेंट श्रीमती नीला सोंस का शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ मयूर दुबे, लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ श्वेता चतुर्वेदी, श्रीदेवी एमएन और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे। श्रीमती सोंस ने कहा कि एक स्टूडेंट के रूप में सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ वार्ड के चतुर्दिक विकास की दिशा में समर्पित भावना के साथ पूर्ववत काम करती रहेंगी। इसके पहले कल राहुल एजुकेशन से जुड़े डॉ आभा अमेय पाटिल, सुश्री मनस्वी प्रमोद पाटिल तथा तारेन वेंचर मेंडोसा का सम्मान किया गया था।
बदलापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय शिविर संपन्न
ठाणे। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालक, महाराष्ट्र राज्य, पुणे तथा शिक्षा उपसंचालक, मुंबई विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विभागीय समन्वयक प्राध्यापक विनोद मोतीराम गवारे के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व गुण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन “आरोग्य योग निसर्गोपचार केंद्र”, जांबिलघर, बदलापुर (जिला ठाणे) में किया गया. 18 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित इस विशेष शिविर में योग-प्राणायाम, सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विविध उपक्रम संपन्न हुए। उद्घाटन अवसर पर बदलापुर नगर परिषद की नगराध्यक्ष श्रीमती रुचिता घोरपड़े प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने “राजनीति में महिलाओं की भूमिका” विषय पर मार्गदर्शन किया। 20 जनवरी को मुरबाड विधानसभा के विधायक  किशन कथोरे ने “युवा एवं राजनीति” विषय पर स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंबई विभागीय समन्वयक डॉ. विनोद गवारे ने की। शिविर में डॉ. मिनाक्षी सामंत, प्रा. एकनाथ पाटील, डॉ. भारती तोरणे, प्रा. जीवन विचारे, पूर्व सैनिक सूबेदार श्रीकांत चव्हाण, प्रा. जयश्री बैलवडे, प्रा. सुनील देवरे, प्राचार्य डॉ. हर्षला लिखाते, प्रा. विजय कोंडीलकर, प्रा. संदेश मोरे, प्राचार्य गणेश भगुरे, बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार (आईएस) सहित अनेक विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया।
शिक्षकों के लिए PFMS प्रणाली, संवाद कौशल तथा शिक्षा में AI के महत्व पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। स्वच्छता, स्वास्थ्य, बौद्धिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शिविर को विशेष स्वरूप प्रदान किया।
समापन समारोह में कोकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्री ज्ञानेश्वर म्हात्रे प्रमुख अतिथि रहे। उन्होंने युवाओं में नेतृत्व, राष्ट्रसेवा, शिक्षा के महत्व एवं संघर्ष से सफलता जैसे विषयों पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन किया। इस शिविर में मुंबई विभाग के 54 महाविद्यालयों से 51 छात्र, 50 छात्राएँ, 45 कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला समन्वयक सहभागी हुए।  श्रीमती टी. एस. बाफना जूनियर कॉलेज, मलाड की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलम उपाध्याय ने भी कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सक्रिय सहभागिता कर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
अंत में स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में मुंबई विभाग के सभी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा।
शिक्षित नेता बेहतर शासन और नीति निर्माण के लिए आवश्यक: लल्लन तिवारी

भायंदर। राजनीति से जुड़े लोगों का शिक्षित होना आवश्यक है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति बेहतर शासन और नीति निर्माण के लिए आवश्यक है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा आज मीरा रोड पूर्व स्थित श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित नगरसेवक अभिनंदन समारोह में बोलते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा राजनीतिक व्यवस्था में सक्रिय रूप से भाग लेने और बदलाव लाने के लिए सशक्त बनाती है।

राहुल एजुकेशन द्वारा महानगरपालिका चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले उन नगरसेवक और नगरसेविकाओं का अभिनंदन किया गया, जो राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित कॉलेजों में या तो पढ़ रहे हैं या तो पढ़ चुके हैं। तिवारी ने वार्ड क्रमांक 7 की बीजेपी नगरसेविका डॉ आभा अमेय पाटिल, वार्ड क्रमांक 15 की भाजपा नगरसेविका सुश्री मनस्वी प्रमोद पाटिल तथा वार्ड क्रमांक 19 के कांग्रेसी नगरसेवक तारेन वेंचर मेंडोसा का शॉल तथा स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, सह सचिव श्रीमती कृष्णा तिवारी तथा सीओओ उत्सव राहुल तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शामिल न हो पाने वाले कॉलेज से जुड़े अन्य नगरसेवक और नगरसेविकाओं का अभिनंदन कल किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी ब्रिजमनी दुबे, डॉ मयूर दुबे, प्रिंसिपल श्वेता चतुर्वेदी, प्रिंसिपल विकास तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
घोड़ी पे चढ़के आना से डेब्यू कर रहे हैं प्रबुद्ध
मुंबई। मुंबई के ठाकुर कॉलेज से बीएमएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रबुद्ध ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, घोड़ी पे चढ़के आना फ़िल्म में प्रबुद्ध बतौर हीरो काम कर रहे हैं, इस फ़िल्म की शूटिंग डुढेरा गांव , ज़ेवर, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ सिटी और आस पास के गांव तथा कुछ मुंबई में भी की गई है अब इसे जल्द से जल्द रिलीज़ करने की तैयारियाँ चल रही हैं! प्रबुद्ध के साथ प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम शिवानी कुमारी बतौर हीरोइन काम रही हैं, वहीं राजपाल यादव प्रबुद्ध के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं! राजेश शर्मा, बृजेन्द्र काला, पंकज झा, राकेश बेदी, मुश्ताक खान, अरुण बख्शी, योगेश त्रिपाठी, गोविंद पांडे, सिद्धार्थ भारद्वाज, और रवि साह कैसे कई अन्य अभिनेता भी इस फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं!

फ़िल्म के निर्माता दासबाबू जायसवाल और लेखक निर्देशक कैलाश मासूम हैं! फ़िल्म के सभी गाने मुदस्सर ख़ान ने कोरियोग्राफ किये हैं! यह फ़िल्म फ़ैमिली ड्रामा, कॉमेडी तथा सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, यह बहुत ही साफ़ सुथरी और पारिवारिक फ़िल्म है!

बतादें कि प्रबुद्ध के अंदर ग़ज़ब का टैलेंट है बिल्कुल नहीं लगता कि यह उनकी पहली फ़िल्म है, फ़िल्म के दृश्य देखने के बाद साफ़ नज़र आता है कि प्रबुद्ध फ़िल्म इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा हैं और अभिनय के क्षेत्र में वो बड़ा मुकाम हासिल करेंगे ! प्रबुद्ध मात्र 20 साल की उम्र में डेब्यू कर रहे हैं वो फ़िल्म इंडस्ट्री के पहले कलाकार हैं जो इतनी कम उम्र में डेब्यू कर रहे हैं और पहली ही फ़िल्म में उन्हें बहुत दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला है!
प्रबुद्ध को पूरा विश्वास है कि लोगों को उनका काम और फ़िल्म दोनों पसंद आयेगा!