कश्मीर में बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, इन 9 राज्यों को मौसम विभाग का अलर्ट
#weatherforecastimdrainalert
उत्तर भारत में ठंड कम होने के बाद अब फिर से मौसम बदल गया है। दिल्ली–एनसीआर समेत हरियाणा और राजस्थान में अचानक मौसम ने करवट ले ली है। शुक्रवार की सुबह राजधानी और नोएडा समेत आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई। वहीं, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में गरज के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी चेतावनी जारी की है। वहीं, कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने एक बार फिर उत्तर भारत के मौसम की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। जनवरी के आखिरी हफ्ते में ठंड कमजोर जरूर पड़ी, लेकिन इसकी जगह बारिश, आंधी और बर्फ ने ले ली है। राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी के कई जिलों तक अचानक बदले मौसम ने जनजीवन को प्रभावित किया है। वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से सड़कें बंद हैं और ठंड फिर से तेज हो गई है।
दिल्ली को लेकर मौसम का अलर्ट
दिल्ली के आकाश में आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं। सुबह से दोपहर के पहले तक हल्की बारिश हो सकती है। अलग-अलग इलाकों में एक या दो बौछारें पड़ सकती हैं। गरज के साथ बिजली कड़कने की संभावना है। साथ ही, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। दोपहर के आसपास हल्की से मध्यम बारिश पड़ सकती है। वहीं, शाम के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है।
ठंड एक बार फिर लौटेगी
बारिश के बाद दिन का तापमान गिरकर 19-21 डिग्री तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान भी 6-8 डिग्री के आसपास आ जाएगा। इसके बाद ठंड एक बार फिर लौटेगी और सुबह-रात में ठिठुरन बढ़ेगी।
जनवरी में असामान्य गर्माहट
आंकड़े बताते हैं कि पिछले दो दिनों में तापमान सामान्य से करीब 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है। हालात ऐसे हैं कि सुबह और रात का तापमान जहां 8-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, वहीं दिन का पारा चढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस असामान्य गर्माहट की मुख्य वजह एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ है, जो हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुआ, लेकिन मैदानी इलाकों में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सका।
अचानक क्यों बने से हालात
आमतौर पर ऐसे विक्षोभ बादल, कोहरा और बारिश लाते हैं, लेकिन इस बार बादल कम छाए और आसमान ज्यादातर साफ रहा। इससे सूरज की किरणें सीधे जमीन पर पहुंच रही हैं, जिससे दिन में गर्मी का अहसास बढ़ गया है। इसके अलावा, मैदानी क्षेत्र में एंटी-साइक्लोन जैसी स्थिति बनी हुई है, जिसने ठंडी हवाओं को रोक रखा है। हवा में नमी की कमी से घना कोहरा भी नहीं बन पा रहा।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.6k