प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर जश्न, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर भव्य स्वागत

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने आवास पर प्रमोद राठी का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रमोद राठी का निर्विरोध निर्वाचन उनकी सादगी, जनसेवा के प्रति समर्पण, संगठनात्मक क्षमता और किसानों के बीच मजबूत विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रमोद त्यागी भूमि विकास बैंक सदर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के साथ-साथ किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों और बैंक से जुड़े लाभार्थियों के हितों की रक्षा करते हुए प्रभावी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे।
मंत्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि भूमि विकास बैंक किसानों की आर्थिक मजबूती की रीढ़ है और इसके माध्यम से कृषि विकास, ग्रामीण उत्थान तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। प्रमोद राठी के नेतृत्व में बैंक और अधिक पारदर्शी, सशक्त और किसान-हितैषी बनेगा।
इस खुशी के अवसर पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ नवनिर्वाचित चेयरमेन का भव्य स्वागत किया गया। आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया और पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर प्रमोद त्यागी का अभिनंदन किया तथा एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर अपनी प्रसन्नता साझा की।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, बैंक से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, किसान प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रमोद राठी को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा जताई कि उनके कार्यकाल में भूमि विकास बैंक सदर किसानों की समस्याओं के समाधान, ऋण सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
नवनिर्वाचित चेयरमेन प्रमोद राठी ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास उन्हें दिया गया है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा किसानों और बैंक से जुड़े हर वर्ग के हित में कार्य करेंगे।
कांग्रेस और सपा की राजनीति झूठ, भ्रम और तुष्टिकरण की उपज है” — अरुण सिंह
आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर जनपद के ग्राम कूकड़ा में विकसित भारत – “जी राम जी” जनजागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा और आक्रामक हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस और सपा का पूरा राजनीतिक इतिहास जनता को गुमराह करने, झूठ फैलाने और केवल सत्ता के लिए समाज को बांटने का रहा है। इन दलों ने जब-जब शासन किया, तब-तब गांव, किसान और मजदूर को केवल वोट बैंक समझा गया, जबकि भाजपा ने उन्हें विकास का भागीदार बनाया है।


कार्यक्रम से पूर्व नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अरुण सिंह का भव्य स्वागत किया। उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठाकर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया, जो इस बात का प्रतीक था कि भाजपा की राजनीति अब सत्ता के गलियारों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव की गलियों से निकलकर देश का भविष्य गढ़ रही है।
सभा को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि सपा और कांग्रेस आज विकास पर सवाल इसलिए उठा रही हैं क्योंकि उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक सत्ता में रहकर गांवों को बदहाली, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के हवाले किया, वे आज भाजपा के कामों से घबराकर झूठ का सहारा ले रहे हैं। विकसित भारत – “जी राम जी” योजना उन सभी दलों के मुंह पर करारा तमाचा है, जो यह दावा करते हैं कि भाजपा गरीब और मजदूर के लिए काम नहीं करती।
उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों के कायाकल्प की दिशा में ऐतिहासिक पहल है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक विकास दिखाई देगा। अब गांवों में केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर दुकानें, सार्वजनिक भवन, बारात घर, नालियां, स्ट्रीट लाइट और आधारभूत संरचना खड़ी होगी। मजदूरों को पहले से अधिक दिनों का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा और किसानों को कृषि से जुड़े कार्यों का सीधा लाभ प्राप्त होगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार, बिचौलियों और फर्जीवाड़े का पूरी तरह अंत होगा और यदि किसी कारणवश भुगतान में देरी होती है तो मजदूर को ब्याज सहित भुगतान मिलेगा, जो भाजपा सरकार की जवाबदेही और संवेदनशीलता को दर्शाता है।
अरुण सिंह ने कहा कि यह योजना किसी पर एहसान नहीं, बल्कि मेहनतकश गरीब, किसान और श्रमिक का अधिकार है। भाजपा की सोच यह है कि देश का विकास तभी संभव है जब गांव मजबूत होंगे और गांव तभी मजबूत होंगे जब वहां का किसान और मजदूर सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनेगा। यही कारण है कि भाजपा काम की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस और सपा केवल झूठ, भ्रम और तुष्टिकरण के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास करती हैं।
इसके पश्चात मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने का सबसे मजबूत माध्यम “जी राम जी” योजना है और यह योजना आने वाले समय में ग्रामीण भारत की तस्वीर पूरी तरह बदल देगी। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और वह दोबारा उन ताकतों को मौका नहीं देगी जिन्होंने दशकों तक केवल भाषण दिए और देश को पीछे धकेलने का काम किया।
कार्यक्रम का समापन विकसित भारत के संकल्प और “जी राम जी” योजना को हर गांव तक पहुंचाने के दृढ़ निश्चय के साथ किया गया।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मालिक, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, जितेन्द्र कुछल, मण्डल अध्यक्ष अमित शास्त्री, हरेंद्र पाल, पंकज महेश्वरी, सुधीर आर्य, अशोक मलिक, सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, अनुज वाल्मिकी, ललित कुमार, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, चेयरमैन शंकर सिंह भोला, सुनील दर्शन, पूर्व चेयरमैन ओम सिंह, विशाल खोकर, पूर्व प्रधान अशोक सहावली, प्रधान देवेन्द्र चौधरी, मोंटी राठी आदि मौजूद रहें।
अयोध्या में राम लला के आगमन के द्वितीय वर्ष पूर्ण होने पर श्रीराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के आगमन के दो वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर, पिछले वर्ष की भांति श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर, भारतीय कॉलोनी, मुजफ्फरनगर में भगवान श्रीराम जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर नगर की अनेक श्रद्धालु महिलाओं द्वारा सुंदर व भक्तिमय कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयघोष और भक्ति-रस से सराबोर रहा।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अरुण मिश्रा द्वारा भगवान श्रीराम को 56 प्रकार का भोग अर्पित किया गया। संजय मिश्रा ने कहा माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी द्वारा 22/012024मे अयोध्या प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के लिए सभी सनातनी लौगौ की ओर से बहुत बहुत बधाई कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से अंकित मिश्रा, विनायक मिश्रा, व्यापारी नेता संजय मिश्रा, रमन शर्मा, रोहित शर्मा, रवि शर्मा, सुभाष शर्मा, दीपक शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, प्रीति शर्मा, मुनेश शर्मा, गरिमा गोयल, पूजा सिंह, प्रिया मिश्रा, रितिका मिश्रा, निशा शर्मा, अजय गर्ग, वरुण गर्ग, मनोहर लाल वर्मा, संजय सिंघल, पी.के. अग्रवाल, अशोक गर्ग, अनुज उपाध्याय, प्रमोद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भगवान श्रीराम की आरती की तथा उसके उपरांत 56 भोग का प्रसाद ग्रहण किया।

इस पावन अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने गोधूलि बेला में पाँच दीपक अपने निकटवर्ती मंदिर में तथा पाँच दीपक अपने घरों में प्रज्वलित करने का संकल्प लिया, जिससे धर्म, संस्कृति और सद्भावना का प्रकाश जन-जन तक पहुंचे।
गुरु गोरखनाथ मंदिर में आज विशाल भंडारे का आयोजन

जानसठ। मुजफ्फरनगर।राजपुर स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर पर आज श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से गुलजार नजर आया।

इस अवसर पर भारतीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संरक्षक, प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने गुरु गोरखनाथ महाराज के चरणों में श्रद्धा अर्पित की और भंडारे की व्यवस्था की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों एवं सेवाभावी लोगों का भी विशेष योगदान रहा।

भंडारे में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। दो तरह से आए साधु-संतों एवं महाराजों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन को सराहा। भक्तों के लिए स्वच्छता एवं अनुशासन के साथ भोजन की समुचित व्यवस्था की गई, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, सेवा भावना और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। भंडारे के समापन पर गुरु गोरखनाथ महाराज से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गई। आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर  महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप  की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन करने हेतु एक श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लाखन सिंह द्वारा की गई।

इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के राष्ट्र, धर्म और स्वाभिमान के लिए किए गए बलिदान एवं संघर्ष को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर के नगर छेत्र में किसी सार्वजनिक स्थल पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए बैठक में मौजूद सभी बुद्धिजीवीयो ने सर्वसम्मति इस प्रस्ताव को पास करते हुए संकल्प 9 मई से पहले ही इस पुण्य कार्य को किया जाएगा, जिस प्रकार भामाशाह ने अपने सर्वस्व से महाराणा प्रताप का सहयोग किया था, उसी भावना के साथ समाज के सभी लोग तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करेंगे। इसी क्रम में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि वर्ष 2026 के 9 मई से पूर्व मुजफ्फरनगर में महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
अनूप सिंह राठी (एडवोकेट),
संजय मिश्रा,
सुनील तायल,
तरुण मित्तल,
भूपेंद्र गोयल,
हर्षद राठी।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता अग्रिश राणा, अधिवक्ता अशोक कुशवाहा, अधिवक्ता संदीप पुंडीर, हरेंद्र राणा, संजीव राणा, दिनेश पंडित, मुकेश पुंडीर आर्य, समर ठाकुर, अमित पुंडीर, मनोज पुंडीर, पंकज राणा, विवेक चौहान, विशाल पुंडीर एवं जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. लाखन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रिय समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के गौरव हैं और उनकी प्रतिमा स्थापना समाज को एकता, स्वाभिमान एवं राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा प्रदान करेगी।

कार्यक्रम का समापन महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा “जय महाराणा प्रताप” के उद्घोष के साथ किया गया।
किसानों को फसल की दी जानकारी
आशीष कुमार

पुरकाजी। क्षेत्र के गांव धमात में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों की बीमारी व उसके बचाव के उपाय बताए गए। गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शामिल हुए हैं।
        रविवार को गांव धमात में किसान चौधरी रतन सिंह के आवास पर फार्मर ट्रेंनिंग प्रोग्राम के तहत सैफ एंड जूडिशियस यूज पेस्टीसाइड किसान गोष्ठी में विशेषज्ञ पैनल के रूप में डा यशपाल सिंह निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र, मुज़फ्फरनगर, डा राजबीर सिंह प्रोफेसर, रामपुर मनिहारान डा संदीप सिंह एडवाइजर जनरल, पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया
ने किसानों को फसलों में आने वाली विभिन्न तरीके की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के बाद गेहूं की फसल में खेत में पीला- पीला हो जाता है। यह बीमारी यैलो रस्ट बीमारी होती है, गेहूं की फसल में काला दाना पड़ जाता है जब फरवरी और मार्च में बारिश होने से खेत में नमी होती है, तभी इस तरीके का दाना बनता है। उस समय पर दवाई का सही छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने गेहूं की पीली रतवा,करनाल बट व गन्ने की तीन बीमारी जैसे लाल सड़न, सुखा  व पोक्का बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी के दौरान वैज्ञानिकों ने फर्टिलाइजर दवाई के छिड़काव, दवाई की सही मात्रा में प्रयोग करने की विधि बताई वहीं उन्होंने कहा कि जब दवाई करते कुछ दवाई बच जाती है तो उस दवाई को उसकी एक्सपायरी  लिखकर उसे एकांत जगह पर रख देना चाहिए ताकि उसका फिर से प्रयोग हो सके। दवाई छिड़कते समय गल्बस, मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे कि दवाई के दुष्प्रभाव  से बचा जा सके। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन ने किसानों से वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को अपनाने तथा कीटनाशकों का संतुलित, सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग करने का आह्वान किया, कहा कि किसानों को अपनी फसलों की बुवाई करने के लिए उचित समय, दवाई व बीज की गुणवत्ता की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए ताकि फसल ठीक प्रकार से हो सके। आज के आधुनिक समय में किसान को गूगल की मदद से अच्छी फसल अपने खेतों में लगाकर मुनाफा कमा सकता है। किसान गोष्ठी में आधा दर्जन किसानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चौ रतन सिंह,अमित चौधरी, बबलू गुर्जर, प्रेम सिंह,धर्मवीर,ओमपाल सिंह, डा अनिल आदि मौजूद रहे।
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर बैठक संपन्न, अधिक वोट बनवाने पर दिया जोर

जानसठ मुजफ्फरनगर। शक्ति केंद्र ग्राम तालड़ा में प्रवीण पाल के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी गणना प्रपत्र  और नई वोट बनाने की प्रक्रिया पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे घर-घर जाकर सर्वे करें और अधिक से अधिक पात्र लोगों की नई वोट बनवाने में सहयोग करें। इस दौरान गणना प्रपत्र को त्रुटिहीन भरने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रवासी रामनिवास प्रजापति, सह-प्रवासी नीतू गुप्ता, सभासद (नगर पंचायत जानसठ) विकास गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक प्रवीण पाल, बलिस्टर, दिनेश, अमित, मुकेश, सुधीर, बूथ अध्यक्ष रामनिवास सैनी और अरविंद प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी हुई चर्चा ।।
इसी क्रम में दूसरी ओर, डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।इस दौरान मुख्य रूप नेत्रपाल कृशयप, सुभाष चन्द्र उपाध्याय, विकास गुप्ता, आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
एसपी देहात ने किया जानसठ थाने का औचक निरीक्षण, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु दिए कड़े निर्देश

जानसठ मुजफ्फरनगर । जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और थानों की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  आदित्य बंसल ने थाना जानसठ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस रिकॉर्ड्स के रखरखाव से लेकर महिला सुरक्षा तक के बिंदुओं पर बारीकी से जांच की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी देहात सबसे पहले थाना कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने महत्वपूर्ण अभिलेखों (रजिस्टरों) के रखरखाव की जांच की। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष में जाकर डिजिटल डेटा की फीडिंग को देखा और तकनीकी कार्यों की समीक्षा की। विशेष रूप से महिला हेल्प डेस्क और साइबर हेल्प डेस्क पर पहुँचकर उन्होंने वहां आने वाली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिया कि पीड़ित महिलाओं और साइबर ठगी के शिकार लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उन पर तत्काल कार्रवाई  की जाए।

इसके पश्चात एसपी देहात ने थाना परिसर में विवेचकों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विवेचनाओं में हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त लहजे में कहा कि लंबित विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपराधियों की धरपकड़ और सुरक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए।  लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए। महिला सुरक्षा को लेकर महिला संबंधी अपराधों और प्रार्थना पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाए। तथा थाने आने वाले हर फरियादी के साथ शालीन व्यवहार हो और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।

निरीक्षण के दौरान डीएसपी  रुपाली रॉय, थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित थाने के समस्त उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसपी देहात के इस औचक निरीक्षण से थाना पुलिस में हड़कंप की स्थिति रही ।
जानलेवा हमले की फिराक में खड़े युवक को तमंचे समेत दबोचा

विपिन राठौर की रिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर : मीरापुर करीब डेढ़ माह पूर्व हुए विवाद का बदला लेने को बाजार में खड़े युवक ने सरेबाजार तमंचा लहरा दिया, इससे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपित को दबोचकर चालान कर दिया।

मीरापुर चौकी इंचार्ज एसआई ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मुहल्ला कोटला निवासी कैफ पुत्र महरबान का कैथोड़ा निवासी सादान से विवाद हो गया था। गुरूवार की दोपहर बाजार में सादान के आने की जानकारी कैफ को लगी तो वह उस पर हमला करने की फिराक में हाथ में तमंचा लेकर कस्बे के चौक बाजार में आकर खड़ा हो गया। इसकी जानकारी व्यापारियों ने दी तो तुरंत ही मौके पर पहंुचकर आरोपित को दबोच लिया तथा थाने लाकर पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपित जानलेवा हमले की फिराक में था, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
भीषण शीतलहर में 'भैरव फाउंडेशन' ने फैलाई मानवता की गर्माहट, चल रहे सेवा शिविर  संपन्न

मुज़फ्फरनगर।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर केनरा बैंक के समीप राहगीरों को वितरित की गई गर्मागर्म चाय और खिचड़ी

मुजफ्फरनगर।जानसठ । कड़ाके की ठंड और हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर के बीच जहाँ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं 'भैरव फाउंडेशन रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट' ने मानवता की सेवा का बीड़ा उठाकर समाज के सामने एक अनूठी मिसाल पेश की है। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ट्रस्ट द्वारा  केनरा बैंक के समीप आयोजित 'पञ्च दिवसीय शिशिर ऋतु सेवा कार्यक्रम' का आज गुरुवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ।


बुधवार को की दिनेश से निरंतर शिविर का समापन हुआ जबकि घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद फाउंडेशन के सेवादार प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे ही मोर्चे पर तैनात हो जाते थे। मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों, मेहनत-कश रिक्शा चालकों और असहाय लोगों को गर्मागर्म चाय और मकर संक्रांति के पारंपरिक प्रसाद 'खिचड़ी' का वितरण किया गया।

इस सेवा यज्ञ में क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने शिरकत कर पुण्य लाभ कमाया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नाहर सिंह, प्रवेंद्र भड़ाना, चंद्रमुकुट शर्मा, योगेश भेटवाल, रेशु गोयल , निकुंज वालिया और सोहित कांबोज सहित अन्य अतिथियों ने अपने कर-कमलों से प्रसाद वितरित किया। अतिथियों ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन आपसी भाईचारे और सेवा भाव को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम की सफलता में फाउंडेशन के समर्पित कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। सूरज भाई, आशुतोष, रईस, विनय, आलोक, राजबीर और पप्पन ने पूरी तन्मयता के साथ 'प्रभु इच्छा' तक आने वाले हर व्यक्ति को जलपान और भोजन कराया। सेवादारों के चेहरे पर थकान के बजाय संतुष्टि के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे।

भैरव फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि
ट्रस्ट का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान करना ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़कर पीड़ित मानवता की सेवा करना है। मकर संक्रांति दान और पुण्य का पर्व है, इसीलिए हमने यह पांच दिवसीय एशिविर लगाया ताकि इस भीषण ठंड में कोई भूखा न रहे।

राहगीरों के लिए बना वरदान ।।
ठंड से ठिठुरते हुए राहगीरों के लिए यह शिविर किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ। लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों ने बताया कि रास्ते में इस तरह की नि:स्वार्थ सेवा मिलना ईश्वर की कृपा जैसा है। ट्रस्ट के इस कदम की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है।