बदलापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय शिविर संपन्न
ठाणे। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालक, महाराष्ट्र राज्य, पुणे तथा शिक्षा उपसंचालक, मुंबई विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विभागीय समन्वयक प्राध्यापक विनोद मोतीराम गवारे के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व गुण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन “आरोग्य योग निसर्गोपचार केंद्र”, जांबिलघर, बदलापुर (जिला ठाणे) में किया गया. 18 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित इस विशेष शिविर में योग-प्राणायाम, सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विविध उपक्रम संपन्न हुए। उद्घाटन अवसर पर बदलापुर नगर परिषद की नगराध्यक्ष श्रीमती रुचिता घोरपड़े प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने “राजनीति में महिलाओं की भूमिका” विषय पर मार्गदर्शन किया। 20 जनवरी को मुरबाड विधानसभा के विधायक किशन कथोरे ने “युवा एवं राजनीति” विषय पर स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंबई विभागीय समन्वयक डॉ. विनोद गवारे ने की। शिविर में डॉ. मिनाक्षी सामंत, प्रा. एकनाथ पाटील, डॉ. भारती तोरणे, प्रा. जीवन विचारे, पूर्व सैनिक सूबेदार श्रीकांत चव्हाण, प्रा. जयश्री बैलवडे, प्रा. सुनील देवरे, प्राचार्य डॉ. हर्षला लिखाते, प्रा. विजय कोंडीलकर, प्रा. संदेश मोरे, प्राचार्य गणेश भगुरे, बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार (आईएस) सहित अनेक विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया।
शिक्षकों के लिए PFMS प्रणाली, संवाद कौशल तथा शिक्षा में AI के महत्व पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। स्वच्छता, स्वास्थ्य, बौद्धिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शिविर को विशेष स्वरूप प्रदान किया।
समापन समारोह में कोकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्री ज्ञानेश्वर म्हात्रे प्रमुख अतिथि रहे। उन्होंने युवाओं में नेतृत्व, राष्ट्रसेवा, शिक्षा के महत्व एवं संघर्ष से सफलता जैसे विषयों पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन किया। इस शिविर में मुंबई विभाग के 54 महाविद्यालयों से 51 छात्र, 50 छात्राएँ, 45 कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला समन्वयक सहभागी हुए। श्रीमती टी. एस. बाफना जूनियर कॉलेज, मलाड की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलम उपाध्याय ने भी कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सक्रिय सहभागिता कर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
अंत में स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में मुंबई विभाग के सभी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा।
1 hour and 34 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k