हजारीबाग डेंटल काॅलेज में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस पर सतत दंत शिक्षा पर व्यावहारिक कार्यक्रम का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस के अवसर पर प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज विभाग ने वेनीर्स और लैमिनेट्स पर एक सतत दंत शिक्षा (सीडीई) व्यावहारिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. के. श्री कृष्णा और उप-प्रधानाचार्य डॉ. अंकुर भार्गव के बहुमूल्य सहयोग और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिनके प्रोत्साहन ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शैक्षणिक सत्र अतिथि वक्ता डॉ. प्रेम भूषण की उपस्थिति से समृद्ध हुआ। जिन्होंने वेनीर्स और लैमिनेट्स की समकालीन अवधारणाओं और नैदानिक ​​अनुप्रयोगों पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। सत्र के बाद व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए मॉडलों पर अभ्यास किया। 

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा, ताकि हजारीबाग डेंटल कॉलेज शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करता रहे।

स्नातकोत्तर और स्नातक दोनों ही छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। व्यावहारिक सत्र संकाय सदस्यों डॉ. सौवीर मोहन पांडे (विभागाध्यक्ष), डॉ. दया शंकर, डॉ. श्रेया मुखर्जी और डॉ. नंदिता बिस्वास के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिससे प्रभावी पर्यवेक्षण और शिक्षण सुनिश्चित हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर छात्रों डॉ. ऋत्विक, डॉ. अंकिता कुमारी, डॉ. शौविक, डॉ. सौरभ, डॉ. अंकिता और डॉ. हर्षिता ने उत्साहपूर्वक किया, जिन्होंने कार्यक्रम के सुचारू आयोजन और समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीडीई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने इसकी सराहना की। यह उन्नत और सौंदर्यपूर्ण दंत चिकित्सा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और कौशल विकास के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।

उप विकास आयुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई

हजारीबाग। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा पांच प्रथम बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया।

ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 की थीम “Indian Citizen at the Heart of Indian Democracy – My India My Vote – मैं भारत हूँ” है, जो मतदाताओं को समर्पित है। यह थीम मतदाताओं की वोट की शक्ति के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के प्रति उनकी भावनाओं एवं आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करती है।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त के अलावे सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा पर सवाल, सरस्वती पूजा समिति ने सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग : विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष निशि मेहता ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर परिसर में बढ़ती अव्यवस्था, धमकी और अभद्र व्यवहार की घटनाओं पर चिंता जताई है।

ज्ञापन में बताया गया है कि मंगलवार को सरस्वती पूजा आयोजन से संबंधित कार्य के दौरान जब वे शाम करीब चार बजे विश्वविद्यालय परिसर से बाहर जा रहे थे, तब मुख्य गेट पर आमरण अनशन पर बैठे तथाकथित छात्र नेता से जुड़े एक विवाद को लेकर हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। सोशल मीडिया पर हुई बातचीत को लेकर एक छात्रा द्वारा आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा था, जिसका वीडियो कुछ लोग बना रहे थे। इसी दौरान बाहर से कुछ लोग परिसर में प्रवेश कर गए, जो अनशन पर बैठे छात्र के माता-पिता, भाई तथा अन्य लोग प्रतीत हो रहे थे। आरोप है कि इन लोगों ने परिसर में खड़े छात्रों के साथ गाली-गलौज की और मारने की धमकी भी दी, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

निशि मेहता ने पत्र में उल्लेख किया है कि विश्वविद्यालय में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे न केवल संस्थान की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि छात्र-छात्राएं भी भय के माहौल में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया है कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसकी ठोस व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि दो दिनों के भीतर मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो सरस्वती पूजा समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

उप विकास आयुक्त ने आपूर्ति विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से आपूर्ति विभाग के योजनाओं के जागरूकता हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रचार रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांवों में भ्रमण कर आमजन को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी देगा। यह रथ लाभुकों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ अयोग्य लाभार्थियों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की स्थिति में दंडात्मक प्रावधान, वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत सुविधा, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, तथा पीजीएमएस पोर्टल के बारे में भी जागरूक करेगा।

रथ के माध्यम से लोगों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे – झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त के अलावे सदर अनुमंडल पदाधिकारी ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पर बड़ी कार्रवाई, लगभग 70 एकड़ फसल का विनष्टीकरण

हजारीबाग | चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दिनांक 21.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिकदा में वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें सिकदा के विभिन्न इलाकों में लगभग 70 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। यह क्षेत्र बिहार से सटे फल्गु नदी के किनारे अवस्थित है। अभियान के दौरान घटनास्थल से 15 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया। अवैध रूप से अफीम की खेती में संलिप्त व्यक्तियों के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है तथा दोषियों की पहचान के बाद उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त अभियान में श्री अजित कुमार बिमल (SDPO बरही), श्री चंद्रशेखर (पु0नि0 बरही अंचल), सरोज सिंह चौधरी (थाना प्रभारी चौपारण), SI सुबिन्दर राम, SI रतन टुडू, ASI बदल महतो एवं सशस्त्र बल, तथा बनपाल कुलदीप कुमार शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि ड्रोन के माध्यम से दुर्गम इलाकों को चिन्हित कर अवैध फसलों का विनष्टीकरण किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। — पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग

हजारीबाग में अवैध सुषव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NH 33 पर 80.00 लीटर सुषव जब्त, दो गिरफ्तार

हजारीबाग में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त महोदय, हजारीबाग के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे से 1 बजे के बीच बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करसो में NH 33 के किनारे मुख्य मार्ग पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान एक चार पहिया वाहन Swift (JH02AZ 4507) से सफेद रंग के जार में रखी गई करीब 80.00 लीटर अवैध सुषव बरामद की गई। मौके से वाहन चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि साव उर्फ रावण और आशीष कुमार केशरी, दोनों निवासी बरही तिलैया रोड के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि अन्य संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

कार्रवाई के दौरान 80.00 लीटर सुषव और चार पहिया वाहन Swift को जब्त किया गया। इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सय्यद बसिरुद्दीन, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह सहित हजारीबाग जिला सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हजारीबाग: केमिस्ट्री हब कोचिंग सेंटर का सम्मान सह विदाई समारोह, मेधावी छात्रों को मेडल, शील्ड व लैपटॉप से किया गया सम्मानित

हजारीबाग स्थित पैराडाइज रिजॉर्ट में केमिस्ट्री हब कोचिंग सेंटर द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार तथा डाढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयानंद मेहता उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से 11th और 12th के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल, शील्ड और लैपटॉप देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर युवा नेता गौतम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं और इसी उम्र में यह तय होता है कि वे आगे क्या बनेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कम उम्र में समाज सेवा और आंदोलन से नहीं जुड़े होते तो आज इस मंच पर संबोधन करने का अवसर नहीं मिलता। समाज सेवा, त्याग और समर्पण की वजह से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने केमिस्ट्री विषय में 99% और 98% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष रूप से लैपटॉप देकर सम्मानित किया।

वहीं डाढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयानंद मेहता ने केमिस्ट्री हब के डायरेक्टर बसंत कुमार मेहता की सराहना करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में एक शिक्षक के रूप में पहचान बनाना किसी स्टार से कम नहीं है। आज वे हजारों बच्चों को केमिस्ट्री का ज्ञान दे रहे हैं, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम के दौरान पैराडाइज रिजॉर्ट में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों का उत्साह देखने लायक रहा। अंत में डायरेक्टर बसंत कुमार मेहता ने कहा कि वे स्वयं एक गरीब परिवार से जुड़े रहे हैं और संघर्ष के बल पर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। वर्तमान में उनके कोचिंग सेंटर में हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और उनका लक्ष्य बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाना है।

हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने बरही विधानसभा के लिए प्रतिनिधियों का किया मनोनयन

हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्र की जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान के उद्देश्य से बरही विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिनिधियों का मनोनयन किया है। सांसद द्वारा जारी सूची के अनुसार विभिन्न पदों पर अनुभवी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद मनीष जयसवाल ने मुकुंद साव को बरही विधानसभा सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। वहीं गुरुदेव गुप्ता को जिला परिषद हजारीबाग के लिए सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दी गई है। रितेश कुमार को बरही विधानसभा मीडिया प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त बरही विधानसभा सह-प्रतिनिधि के रूप में मणिलाल यादव, रामस्वरूप पासवान एवं रंजीत चंद्रवंशी को मनोनीत किया गया है। पदमा प्रखंड प्रतिनिधि के रूप में अजय मेहता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बरही पूर्वी मंडल प्रतिनिधि के रूप में मोतीलाल चौधरी, बरही पश्चिमी मंडल के लिए भगवान केशरी, चौपारण पूर्वी मंडल के लिए सहदेव यादव, चौपारण मध्य मंडल के लिए रितेश कुमार बर्णवाल, चौपारण पश्चिमी मंडल के लिए आशीष सिंह तथा चंदवारा मंडल के लिए सुखदेव साव को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि सभी मनोनीत प्रतिनिधि जनता और संगठन के बीच सेतु का कार्य करेंगे। वे क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाएंगे तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सांसद ने सभी नवमनोनीत प्रतिनिधियों से ईमानदारी, समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई।

अखिल भारतीय स्पोर्ट्स डेंटल समिट में हजारीबाग डेंटल कॉलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल के छात्रों ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्पोर्ट्स डेंटल समिट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। यह आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा इंडियन एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री एवं केआईआईटी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (ओडिशा) के सहयोग से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित समिट में देशभर के डेंटल कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। हजारीबाग डेंटल कॉलेज के छात्रों ने टी-20 फॉर्मेट लेदर बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कैरम जैसे विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

प्रतियोगिता में वॉलीबॉल टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। कैरम प्रतियोगिता में शशांक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया। बैडमिंटन में बिस्वजीत ने एकल में सेमीफाइनल तथा युगल में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस में अतुल ने क्वार्टरफाइनल तक अपनी जगह बनाई। वहीं डॉ. रघु ने टेबल टेनिस एकल में तृतीय स्थान, युगल में सेमीफाइनल तथा बैडमिंटन एकल एवं युगल दोनों में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचकर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की।

मौके पर हजारीबाग डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं। छात्रों की यह उपलब्धि संस्थान की सकारात्मक शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमीय संस्कृति को दर्शाती है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा है।

सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय का किया निरीक्षण, लिया जायजा

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद शमनीष जायसवाल ने सोमवार को रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहाँ उनके पहुँचने पर महाविद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल दिखा। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर वरीय प्राध्यापक डॉ. संजय प्रसाद सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल की आत्मीय अगुवाई की और उन्हें ससम्मान प्राचार्य कक्ष तक ले गए। इसके उपरांत डॉ. संजय प्रसाद सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिन्हा एवं प्रोफेसर पूर्णकांत कुमार ने सामूहिक रूप से पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।

इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान शिक्षक प्रतिनिधि पूर्णकांत कुमार ने महाविद्यालय की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं से सांसद मनीष जायसवाल को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनहित से जुड़े इस शिक्षा संस्थान के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों से अनुदान की राशि अप्राप्त है। वेतन भुगतान महीनों से लंबित होने और भविष्य निधि का भुगतान न हो पाने जैसी समस्याओं को रखते हुए उन्होंने एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के नाते सांसद महोदय से सहयोग की अपेक्षा की। वहीं वरीय प्राध्यापक डॉ. संजय सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल के आगमन को महाविद्यालय के लिए गौरव की बात बताते हुए विश्वास जताया कि उनके इस दौरे से संस्थान का कल्याण होगा। डॉ. सिंह ने विशेष रूप से क्षतिग्रस्त चहारदीवारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारी वर्षा के कारण दीवार गिर जाने से असामाजिक तत्वों और जानवरों का प्रवेश महाविद्यालय परिसर में हो रहा है, जिससे सुरक्षा का खतरा बना रहता है। उन्होंने डीएमएफटी फंड के माध्यम से चहारदीवारी के अविलंब निर्माण हेतु उनसे विशेष आग्रह किया।

सांसद मनीष जायसवाल ने इन सभी समस्याओं को अत्यंत संवेदनशील माना और महाविद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निष्पादन का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। इस गरिमामयी अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कृष्णा सोनी, रोहित कुमार, राजेश कुमार, प्रभास प्रताप राठौड़, अनिल बेदिया, संदीप विश्वकर्मा, राहुल ठाकुर, सानू देवी और किंतु देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।