23 जनवरी की शाम को छह बजते ही ज्ञानपुर में होगा ब्लैक आउट, गूंजेंगे सायरन
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। 23 जनवरी की शाम को छह बजते ही ज्ञानपुर कस्बे में ब्लैक आउट कर दिया जाएगा। चारों तरफ सायरन की आवाज सुनाई देगी, लेकिन किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसमें नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से डीडीएमए, एसडीआरएफ, अग्निशमन, पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभाग शामिल होंगे। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ब्लैक आउट मॉकड्रिल में कम से कम 50 नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक, आपदा मित्र, एनसीसी कैडेड, एनएसए कैडेड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भूतपूर्व सैनिक आदि शामिल होंगे। इसमें करीब 15 से 20 मिनट के मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के लिए दो मिनट तक सायरन ध्वनि प्रसारित की जाएगी। सायरन बजते ही नागरिकाें की ओर से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के साथ स्वयं सेवकों को आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंगुशर का प्रयोग करना, फायर सर्विस की बड़ी आग बुझाने के लिए फायर टेडर वेहिकल का प्रयोग किया जाएगा। वहीं, हमले के दौरान घायल हुए लोगों का नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की ओर से प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाए जाने के बाद मॉकड्रिल के समाप्ति की घोषणा की जाएगी। जिले में इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
2 hours and 26 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1