ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल के नेतृत्व में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी का भव्य शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैम्प का आयोजन फाफामऊ वायु सेना क्षेत्र पंडिला महादेव जी हवाई पट्टी प्रयागराज में किया जा रहा है।यह शिविर साहस अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यो से अनुप्राणित होकर युवा कैडेट्स के सर्वागीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है।इस पाँच दिवसीय साहसिक शिविर का नेतृत्व एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर ब्रिगेडियर ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून द्वारा उड़ान भरकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया तथा साहसिक प्रशिक्षण के महत्व को व्यवहारिक रूप में प्रदर्शित किया।अपने प्रेरक सम्बोधन में ब्रिगेडियर कांदिल ने कहा कि एडवेंचर प्रशिक्षण अनुशासनबद्ध आत्मनिर्भर एवं सशक्त युवाओ के निर्माण की आधारशिला है।यह प्रशिक्षण कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता आत्मविश्वास साहस तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियो में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है जो राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करता है।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व गुणो का विकास आत्मविश्वास का सुदृढ़ीकरण तथा साहसिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है।शिविर का आयोजन कड़े सुरक्षा मानको के अन्तर्गत किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की सतत निगरानी मानक सुरक्षा उपकरणों का पूर्ण उपयोग तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशःपालन सुनिश्चित किया गया है जिससे कैडेट्स को एक सुरक्षित रोमांचक एवं समृद्ध अनुभव प्राप्त हो सके।एनसीसी प्रशिक्षण का अभिन्न अंग रही इस प्रकार की साहसिक गतिविधियाँ युवाओ में चरित्र निर्माण सौहार्द अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।इस एडवेंचर कैम्प में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह गतिविधि 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के लेफ्टिनेन्ट कर्नल अरविंद सिंह के नेतृत्व एवं कुशल प्रबन्धन में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है।शिविर के प्रथम दिवस 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सहभागिता की।इस अवसर पर 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की लेफ्टिनेन्ट कर्नल फराह दीबा का योगदान भी अत्यंत सराहनीय एवं उल्लेखनीय रहा।यह पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप न केवल साहसिक प्रशिक्षण का प्रतीक है बल्कि यह“एकता और अनुशासन”के एनसीसी मंत्र को साकार करते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित सक्षम एवं आत्मविश्वासी युवा नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।

कल कल बहै पुण्य कै धारा गोता मारा प्राण पखारा अइसन निर्मल हमरे त्रिबेनी के नीर सजनी प्रियंका चौहान के गाने पर झूमेदर्श

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आए है की सुरीली बयार में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता प्रयागराज:माघ मेला में बहती धर्म और संस्कृति की अलख जग रही है।इसके बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध कलाकार मोहक प्रस्तुति कर रहे है।अद्भुत मिलन ही था यह जब प्रख्यात लोकगायिका प्रियंका चौहान ने मधुर गीत प्रस्तुत किया तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।उन्होंने 'मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आये है...,से गायन की शुरुआत की। इसके बाद कल-कल बहे पुण्य कै धारा गोता् मारा प्राण पखारा..., अइसन निर्मल हमारे त्रिबेनी के नीर सजनी एकरे तट पर हरदम जुड़ल रहेले भीर सजनी ..., कोयल बिनु बगिया न सोभे राजा...रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे..आदि गीतों की मधुर प्रस्तुति की। गायन में अंशिता शुक्ला व कहकशां बानो के साथ ही वादक कलाकारों में सौन्दर्य सूर्या प्रथम एवं आशीष ने कुशलता से सहयोग दिया।

प्रयागराज के प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने प्रियंका चौहान के भजनो की तारीफ की है और कहां कि प्रियंका चौहान ने प्रयागराज का नाम रोशन किया है।

प्रदेश के 149 केन्द्रो पर 65 हजार छात्र देगे परीक्षाएं।

मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 22 जनवरी से होगी प्रारम्भ

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालयए प्रयागराज की सत्र दिसम्बर 2025 की परीक्षाएं 22 जनवरी 2026 से प्रारम्भ हो रही है।पूरे प्रदेश में 149 परीक्षा केन्द्रो पर लगभग 65 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।यह जानकारी बुधवार को परीक्षा नियंत्रक प्रो.गिरीश कुमार द्विवेदी ने दी।उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।उचित छात्र संख्या का मानक स्थापित करते हुए प्रत्येक जनपद में एक परीक्षा केंद्र बनाने का प्रयास किया गया है जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।परीक्षा नियंत्रक प्रो.द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के चार केन्द्रीय कारागारो में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।जिनमें बरेली फतेहगढ़ बस्ती तथा गोरखपुर है।

परीक्षाएं दो पालियो में प्रातः10 से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस बार की परीक्षा समर्थ पोर्टल के माध्यम आयोजित की जायेगी।साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए सभी के लिए परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया तथा नियमानुसार उन्हीं का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया जिन्होंने अपने अधिन्यास कार्य निर्धारित तिथियो पर जमा किए।उन्होंने बताया कि सभी विषयों के परीक्षार्थियो के प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर दिए गए है। जिन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते है।

परीक्षाओं में सभी स्तर की प्रक्रियाओ में अधिक से अधिक डिजिटल माध्यमो व तकनीकी के प्रयोग के लिए विश्वविद्यालय निरंतर कृत संकल्पित है।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्षो को विशेष निर्देश दिए है।नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न करने के लिए उड़ाका दल एवं पर्यवेक्षको की टीम लगातार परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण करेगी।उन्होने छात्रो की सहायता के लिए क्षेत्रीय केंद्र पर हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया।जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो एवं परीक्षार्थियो की समस्या के त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में सहायता पटल स्थापित किया गया है। जहां परीक्षार्थियो की विभिन्न प्रकार की समस्याओ का समाधान करने के लिए तकनीकी विशेषताओ से युक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियो की तैनाती की गई है।डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने जानकारी दी।

एषा सिंह को गणतन्त्र दिवस परेड–2026 में‘वॉटर वॉरियर’ के रूप में विशेष अतिथि का आमंत्रण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) द्वारा गणतंत्र दिवस परेड– 2026 के अवसर पर देशभर से गंगा नदी के संरक्षण पुनर्जीवन स्वच्छता सामुदायिक जागरूकता एवं पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सतत योगदान देने वाले चयनित‘वॉटर वॉरियर्स’को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।इस प्रतिष्ठित सूची में प्रयागराज की जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे)एषा सिंह का नाम शामिल है।

एषा सिंह विगत कई वर्षो से गंगा संरक्षण के क्षेत्र में निरन्तर जन- जागरूकता का कार्य कर रही है।उन्होंने गंगा तटवर्ती ग्रामों में ग्रामीण युवाओ को प्रशिक्षण देकर उन्हें गंगा स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियो के प्रति जागरूक किया।नमामि गंगे परियोजना को केवल एक सरकारी परियोजना तक न सीमित रखते हुए उन्होने इसे जन-आन्दोलन का स्वरूप प्रदान किया।उनके प्रयासों में महिलाओ युवाओ एवं ट्रांसजेंडर समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। ‘नदी उत्सव’गंगा उत्सव जैसे समावेशी कार्यक्रमो के माध्यम से सामाजिक सहभागिता को मजबूती दी गई। जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयो में चित्रकला क्विज़ नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम रैलियाँ तथा घाटों पर स्वच्छता अभियानों का आयोजन कर छात्रों एवं आम नागरिको को पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

महाकुम्भ–2025 जैसे विशाल आयोजन के दौरान उनके नेतृत्व में संचालित नमामि गंगे प्रदर्शनी जन-जागरूकता रैलियों एवं अभियानों ने देश-विदेश से आए लाखो श्रद्धालुओ में गंगा के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल किया।इन उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हे जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।गंगा संरक्षण के प्रति उनके समर्पण को पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सराहा जा चुका है।उन्हें भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री द्वारा‘वॉटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वॉटर वॉरियर अवार्ड’ तथा राज्य स्तर पर ‘गंगा सम्मान’से सम्मानित किया जा चुका है।गणतंत्र दिवस परेड–2026 में विशेष अतिथि के रूप में उनका चयन उनके सतत समर्पित एवं प्रभावी कार्यो की स्वाभाविक परिणति है।

मुक्त विश्वविद्यालय का सूत्र वाक्य शिक्षार्थी देवो भव- प्रो.सत्यकाम

माघ मेला शिविर में दूरस्थ शिक्षा पर संगोष्ठी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लाल सड़क मार्ग सेक्टर 3 स्थित विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर में वर्तमान परिवेश में दूरस्थ शिक्षा की प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा का क्षेत्र बहुत व्यापक है।वर्तमान परिवेश में दूरस्थ शिक्षा की प्रासंगिकता बहुत अधिक है। यह शिक्षा का एक ऐसा तरीका है जो छात्रो को घर बैठे या अपने समय और गति के अनुसार अध्ययन करने की सुविधा प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि माघ मेला में दूरस्थ शिक्षा का प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है।मुक्त विश्वविद्यालय की ख्याति बढ़ रही है।हमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए उनकी सेवा करनी चाहिए। विश्वविद्यालय ने अपने सूत्र वाक्य शिक्षार्थी देवो भव का अपने सभी क्षेत्रीय केन्द्रो को पालन करने का निर्देश दिया है। उन्होने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि राज्यपाल उत्तर प्रदेश की एडीसी ने भी मुक्त विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर कार्यक्रम में अपना नामांकन कराया है।दूरस्थ शिक्षा कामकाजी लोगो को अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करती है।इस अवसर पर कुलपति प्रो.सत्यकाम ने जागरूकता प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।विशिष्ट अतिथि एस सी मिश्रा सेवानिवृत अपर महानिदेशक दूरदर्शन मुख्यालय प्रसार भारती ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा आजीवन सीखने को बढ़ावा देती है जो आज की तेजी से विकसित हो रही डिजिटल दुनिया में आवश्यक है।दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों और डिग्री प्रोग्रामो में प्रवेश लेकर व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है।इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार वित्त अधिकारी पूनम मिश्रा प्रो.पीके स्टालिन प्रो.रुचि बाजपेई प्रो.छत्रसाल सिंह प्रो.मीरा पाल आदि ने दूरस्थ शिक्षा की महत्ता प्रतिपादित की।दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने संचालन तथा डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

माघ मेला सेक्टर–7 में सफाई कर्मियो को कम्बल व उपयोगी सामग्री वितरित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र अन्तर्गत सेक्टर–7 में बुधवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ठंड के मौसम को देखते हुए सफाई कर्मियो को राहत प्रदान की गई।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व उनकी टीम मौजूद रही।इस अवसर पर सफाई कर्मियो को कम्बल के साथ-साथ दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई जिससे उन्हे कार्य के दौरान सहूलियत मिल सके।

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य प्रयागराज डा०आशू पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अरुण कुमार त्रिपाठी मेला प्राधिकरण के सेनेटेशन प्रभारी डा०आनन्द कुमार सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा०दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।साथ ही प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव सुपरवाइजर रावेन्द्र सिंह तथा स्वास्थ्य व सफाई विभाग के कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

अधिकारियो ने सफाई कर्मियो के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि माघ मेला जैसे विशाल आयोजन में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।ठंड के मौसम में कम्बल वितरण जैसे कार्यक्रम उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते है। कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियो ने भी इस पहल के लिए मेला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।

अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भण्डारे का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा माघ मेला क्षेत्र में महा भंडारे का सफल आयोजन किया गया।यह सेवा कार्यक्रम श्रद्धा सहयोग एवं सामाजिक समरसता की भावना के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ कल्पवासियो एवं मेला आगंतुको ने प्रसाद ग्रहण किया।यह भंडारा अग्रसेन अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें समाज के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवको ने सक्रिय सहभागिता निभाई और स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित सेवा व्यवस्था सुनिश्चित की।

इस आयोजन को सफल बनाने में पियूष रंजन अग्रवाल हरीश चन्द्र अग्रवाल (कैंप संयोजक) अभिषेक मित्तल रीमा अग्रवाल (महामंत्री)वैभव गोयल मनोज अग्रवाल एवं अभिनव अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त साईं तेजा ने सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने सुनी फरियाद।अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।सुनवाई के दौरान पार्षदो द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया।नगर आयुक्त द्वारा समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 20 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को सुना गया।इस जनसुनवाई के दौरान नागरिको ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।जन सुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी बल्कि तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए।जनसुनवाई में आई शिकायतें पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियों की साफ-सफाई तथा जाम नालियो की शिकायत पर तत्काल नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही करवाते हुए शिकायत का निस्तारण का निर्देश दिए।जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगणे के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओ पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्गप्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण किया जा सके।जन सुनवाई के दौरान बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार रॉय मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी महाप्रबन्धक गौरव कुमार नगर व्यवस्था अधिकारी मुख्य अभियन्ता सिविल तथा विद्युत अधिशाषी अभियन्ता विद्युत पशु कल्याण विभाग जलकल विभाग सहित समस्त जोनल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने मॉगा सहयोग

नजूल भूमि हुआ अतिक्रमण मुक्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विकास प्राधिकरण द्वारा रॉयल होटल नवाब यूसुफ रोड के बगल बने नजूल भूमि अवैध अतिक्रण पर नगर निगम के सहयोग से सम्पूर्ण दुकानो को ध्वस्त कर दिया गया।प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही इन अवैध दुकानों को स्वतः हटाये जाने का नोटिस दिया गया था। इसके उपरान्त भी इन दुकानदारो द्वारा अवैध अतिक्रमण को नही हटाया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाये जाने के लिए नगर निगम से सहयोग मॉगा था जिसके क्रम में आज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय एवं अतिक्रमण दस्ता के साथ अभियान चलाते हुए सम्पूर्ण अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के थाने में पुनःअतिक्रमण न किये जाने हेतु सूचना दे दी गयी।उक्त अभियान में नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय अतिक्रण प्रभारी कर्नल दिनेश तनवर स्थानीय पुलिस बल के अलावां प्रयागराज विकास प्राधिकारण अवर अभियन्तागण उपस्थित रहे।

भाजपा के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितिन नवीन यमुनापार भाजपाईयो में हर्ष

जिलाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ ने दी बधाई कार्यकर्ताओं में उत्साह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने पर भाजपा प्रयागराज यमुनापार में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा देश की सेवा के संकल्प को नई ऊर्जा मिलेगी।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि नितिन नवीन एक कर्मठ संगठननिष्ठ और जनसेवा के प्रति समर्पित नेता हैं।उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ेगा और संगठनात्मक मजबूती के साथ भाजपा नई ऊंचाइयो को छुएगी।पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा कि नितिन नवीन का निर्विरोध चयन उनके कुशल नेतृत्व और संगठन में विश्वास का प्रतीक है।उन्होंने विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी राष्ट्र निर्माण के कार्यों को और अधिक गति देगी।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान सुभाष सिंह पटेल सुधाकर पाण्डेय अरून सिंह पप्पू सविता मिश्रा कुशल जैन आनन्द तिवारी मिथिलेश पांडेय डाँ.देवी सिंह, प्रदीप पांडेय अजय सिंह आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।