एषा सिंह को गणतन्त्र दिवस परेड–2026 में‘वॉटर वॉरियर’ के रूप में विशेष अतिथि का आमंत्रण।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) द्वारा गणतंत्र दिवस परेड– 2026 के अवसर पर देशभर से गंगा नदी के संरक्षण पुनर्जीवन स्वच्छता सामुदायिक जागरूकता एवं पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सतत योगदान देने वाले चयनित‘वॉटर वॉरियर्स’को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।इस प्रतिष्ठित सूची में प्रयागराज की जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे)एषा सिंह का नाम शामिल है।
एषा सिंह विगत कई वर्षो से गंगा संरक्षण के क्षेत्र में निरन्तर जन- जागरूकता का कार्य कर रही है।उन्होंने गंगा तटवर्ती ग्रामों में ग्रामीण युवाओ को प्रशिक्षण देकर उन्हें गंगा स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियो के प्रति जागरूक किया।नमामि गंगे परियोजना को केवल एक सरकारी परियोजना तक न सीमित रखते हुए उन्होने इसे जन-आन्दोलन का स्वरूप प्रदान किया।उनके प्रयासों में महिलाओ युवाओ एवं ट्रांसजेंडर समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। ‘नदी उत्सव’गंगा उत्सव जैसे समावेशी कार्यक्रमो के माध्यम से सामाजिक सहभागिता को मजबूती दी गई। जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयो में चित्रकला क्विज़ नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम रैलियाँ तथा घाटों पर स्वच्छता अभियानों का आयोजन कर छात्रों एवं आम नागरिको को पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
महाकुम्भ–2025 जैसे विशाल आयोजन के दौरान उनके नेतृत्व में संचालित नमामि गंगे प्रदर्शनी जन-जागरूकता रैलियों एवं अभियानों ने देश-विदेश से आए लाखो श्रद्धालुओ में गंगा के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल किया।इन उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हे जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।गंगा संरक्षण के प्रति उनके समर्पण को पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सराहा जा चुका है।उन्हें भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री द्वारा‘वॉटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वॉटर वॉरियर अवार्ड’ तथा राज्य स्तर पर ‘गंगा सम्मान’से सम्मानित किया जा चुका है।गणतंत्र दिवस परेड–2026 में विशेष अतिथि के रूप में उनका चयन उनके सतत समर्पित एवं प्रभावी कार्यो की स्वाभाविक परिणति है।















1 hour and 25 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k