मकर संक्रांति स्नान पर्व पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त: ड्रोन से निगरानी, 450 पुलिसकर्मी तैनात; कल्पवासियों को विशेष सुविधा
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बुधवार को मकर संक्रांति स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भदोही जनपद के रामपुर गंगा घाट, सीतामढ़ी और सेमराधनाथ सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। इन घाटों पर पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। विभिन्न चौराहों, महत्वपूर्ण मार्गों और संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कुल 450 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सेमराधनाथ धाम, सीतामढ़ी कबूतर नाथ मंदिर और हरिहर नाथ मंदिर जैसे प्रमुख मंदिरों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर ड्रोन कैमरों की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
थाना कोइरौना क्षेत्र में गंगा तट पर कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य संबंधी प्रबंध किए गए हैं। उनके लिए आपातकालीन सहायता कैंप भी स्थापित किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक भदोही, श्री अभियन्यु मांगलिक के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक, भदोही, श्री शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों ने विभिन्न गंगा स्नान घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भदोही पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूर्ण आस्था और सुरक्षा के साथ स्नान करें। किसी भी असुविधा, संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति में तत्काल निकटतम पुलिसकर्मी या थाने से संपर्क करने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
1 hour and 42 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1