हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस।
नगर मजिस्टेट ने बैठक कर तैयारियो की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह ने संगम सभागार में सम्बंधित अधिकारियो की उपस्थिति में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियो के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।नगर मजिस्टेट ने कहा कि जनपद में सभी कार्यालयो प्रतिष्ठानो में गणतंत्र दिवस को मनाए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को इस अवसर पर छात्र-छात्राओ को गणतंत्र दिवस के इतिहास की जानकारी के दृष्टिगत कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जनपद में जहां पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो महापुरूषो के प्रतिमाएं स्थापित हो सभी की सफाई व उसके आस-पास साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराते हुए प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कराया जाए। उन्होंने सभी तहसीलो एवं ब्लाक मुख्यालयो पर साफ सफाई व अपने-अपने क्षेत्रो में उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कराएं जाने के लिए कहा है।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिला अपराध निरोधक समिति सिविल डिफेंस व अन्य संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।












संजय द्विवेदी प्रयागराज।मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में देश के विभिन्न राज्यों से आए करोड़ो श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला अपराध निरोधक समिति की टीम सक्रिय रूप से सेवा कार्यों में जुटी रही।जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यो द्वारा प्रयागराज रेलवे स्टेशन से लीडर रोड जानसेंनगंज चौराहे तक श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन आवश्यक जानकारी सहायता एवं सहयोग प्रदान किया गया। समिति की टीम ने बुजुर्गो महिलाओं एवं बच्चो को विशेष रूप से सहायता पहुँचाई तथा स्टेशन परिसर में शांति व्यवस्था एवं मानवता का संदेश दिया।इस सेवा कार्य से श्रद्धालुओ में संतोष एवं विश्वास का भाव देखने को मिला।समिति के इस सराहनीय प्रयास की आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारि-शोएब आलम व टीम लीडर-शकील अहमद खान व थाना प्रभारी करैली क्याम उद्दीन के साथ मिल कर सम्मानित सदस्यों व पदधिकारी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा माघ मेला क्षेत्र में महा भण्डारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ कल्पवासियो एवं मेला आगंतुको ने प्रसाद ग्रहण किया।भण्डारे का आयोजन अग्रसेन अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन के दौरान स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित सेवा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया तथा समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
2 hours and 14 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k