माघ मेला–2026 के दौरान 12,075 श्रद्धालुओ को उपलब्ध कराई गई रेलवे की चिकित्सा सेवाएँ।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान प्रयागराज मण्डल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियो को श्रेष्ठ सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापक चिकित्सा सेवाएँ सुनिश्चित की गई।देश के कोने-कोने से प्रयागराज आने वाले लाखो श्रद्धालुओ की सुविधा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनो के सभी प्लेटफार्मो एवं यात्री आश्रयो में प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए गए।इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में 06 बेड का ऑब्ज़र्वेशन रूम स्थापित किया गया है। आपातकालीन परिस्थितियो में मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर करने हेतु प्रयागराज जंक्शन पर 02 एंबुलेंस नैनी जंक्शन पर 02 एंबुलेंस तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01 एम्बुलेन्स तैनात की गई।सभी प्राथमिक चिकित्सा बूथ प्रत्येक मुख्य स्नान पर्व से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक सक्रिय रहे।श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय चिकित्सालय में 20 बेड का विशेष माघ मेला मेडिकल वार्ड भी स्थापित किया गया। माघ मेला अवधि के दौरान प्रयागराज जंक्शन सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनो पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियो की 24x7 तैनाती की गई जिससे प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आकस्मिक स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा सके।माघ मेला–2026 के दौरान प्रयागराज मंडल के स्टेशनो पर कुल 12,075 श्रद्धालुओ यात्रियो को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गई।इनमें से अधिकांश यात्रियों को हल्की चोट थकान सर्दी-खांसी एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओ के लिए तत्काल उपचार दिया गया।इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन कक्ष से 453श्रद्धालुओ यात्रियो का प्राथमिक उपचार किया गया एवं 10 मरीजो को प्रयागराज जंक्शन से तथा 02मरीजो को प्रयागराज छिवकी स्टेशन से गम्भीर मामलो में प्राथमिक उपचार के उपरानन्त उच्च चिकित्सा संस्थानो में रेफर किया गया जिससे उन्हें समय रहते विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध हो सका।स्टेशनो के विभिन्न एनक्लोज़र एवं प्लेटफार्म क्षेत्रो में ऑब्ज़र्वेशन रूम और फर्स्ट एड बूथ के माध्यम से यात्रियो की निरंतर निगरानी की गई। चिकित्सा सेवाओ की जानकारी यात्रियो तक पहुँचाने के लिए स्टेशन परिसर में संकेतक उद्घोषणाओ तथा रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।प्रयागराज मंडल भविष्य में भी बड़े आयोजनों एवं भीड़ प्रबंधन के दौरान यात्रियो की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए इसी प्रकार प्रभावी समर्पित और मानवीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।












संजय द्विवेदी प्रयागराज।मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में देश के विभिन्न राज्यों से आए करोड़ो श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला अपराध निरोधक समिति की टीम सक्रिय रूप से सेवा कार्यों में जुटी रही।जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यो द्वारा प्रयागराज रेलवे स्टेशन से लीडर रोड जानसेंनगंज चौराहे तक श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन आवश्यक जानकारी सहायता एवं सहयोग प्रदान किया गया। समिति की टीम ने बुजुर्गो महिलाओं एवं बच्चो को विशेष रूप से सहायता पहुँचाई तथा स्टेशन परिसर में शांति व्यवस्था एवं मानवता का संदेश दिया।इस सेवा कार्य से श्रद्धालुओ में संतोष एवं विश्वास का भाव देखने को मिला।समिति के इस सराहनीय प्रयास की आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारि-शोएब आलम व टीम लीडर-शकील अहमद खान व थाना प्रभारी करैली क्याम उद्दीन के साथ मिल कर सम्मानित सदस्यों व पदधिकारी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा माघ मेला क्षेत्र में महा भण्डारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ कल्पवासियो एवं मेला आगंतुको ने प्रसाद ग्रहण किया।भण्डारे का आयोजन अग्रसेन अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन के दौरान स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित सेवा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया तथा समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत मेजा के मौनी अमावस्या पावन पर्व पर स्वर्ण कला सोसाइटी द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया मौनी अमावस्या के दिन 18 जनवरी रविवार को काली मार्ग संगम नगरी शंकराचार्य शिविर के पास स्वर्ण कला सोसाइटी द्वारा प्रसाद स्वरूप आलू दम बुंदिया पूडी हेलुआ का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओ स्थानीय नागरिको और राहगीरो की अच्छी-खासी भीड़ जुटी रही।लोगो ने श्रद्धा के साथ प्रसाद स्वरूप आलू दम बुंदिया पूडी हेलुआ ग्रहण कर आयोजन की सराहना की।प्रसाद स्वरूप आलू दम बुंदिया पूडी हेलुआ भोज के आयोजन का उद्देश्य पर्व की परम्परा के साथ सामाजिक सेवा और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना रहा।आयोजन स्थल पर स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया।स्वर्ण कला सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्यों एवं सभी सोनार समाज के पदाधिकारी ने स्वयं सेवा भाव से लोगो को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान सहयोग और समरसता का माहौल बना रहा।आयोजक स्वर्ण कला सोसाइटी राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र सोनी ने कहा कि मौनी अमावस्या का पर्व समाज को जोड़ने और सेवा का संदेश देता है।ऐसे आयोजनो से जरूरतमन्दो को सहयोग मिलता है और सामाजिक एकता मजबूत होती है।स्वर्ण कला सोसाइटी प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार जनसेवा के कार्य किए जा रहे है।आगे भी सोसाइटी इसी भावना के साथ सेवा कार्य करता रहेगा।स्वर्ण कला सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्यो ने कहा कि मौनी अमावस्या पर दान पुण्य और सामाजिक समरसता का पर्व है।प्रसाद स्वरूप आलू दम बुंदिया पूड़ी हेलुवा भोज के माध्यम से सभी वर्गो को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया गया है।स्वर्ण कला सोसाइटी संस्था का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना है।भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेगे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वर्ण कला सोसाइटी से जुड़े लोगों और स्थानीय नागरिको का विशेष योगदान रहा।लोगो ने स्वर्ण कला सोसाइटी रजि. संगठन सम्पूर्ण भारत के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।कार्यक्रम में चंदन सोनी आदर्श सोनी सतीश सोनी विकास सोनी राजकुमार सोनी इंजी.दीनानाथ वर्मा रंजना वर्मा रेखा देवी गोपीनाथ वर्मा सीताराम सोनी संदीप सोनी बुध्दसेन वर्मा छोटे लाल सोनी स्वर्ण कला सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य और सोनार समाज भाई बन्धु उपस्थित रहे।
2 hours and 17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k