मौनी अमावस्या के बाद अरैल घाट सेक्टर–7 में तेज़ हुआ स्वच्छता अभियान बसंत पंचमी की तैयारियां तेज

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद मेला प्रशासन अब आगामी मुख्य पर्व बसंत पंचमी की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है।श्रद्धालुओं को स्वच्छ सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माघ मेला क्षेत्र अन्तर्गत अरैल घाट सेक्टर–7 में व्यापक स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।अरैल क्षेत्र में बने आधा दर्जन से अधिक स्नान घाटो शिविर स्थलो संपर्क मार्गों और कल्पवासियों के आवासीय क्षेत्रों में प्रतिदिन नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है। घाटों पर जमी गन्दगी हटाने के साथ-साथ कूड़ा निस्तारण चूना छिड़काव और सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है।मौनी अमावस्या के दौरान विशेष अभियान के बाद अब व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है ताकि बसंत पंचमी पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।सेक्टर–7 में स्वच्छता व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में निभाई जा रही है।उन्होंने बताया कि मेला अवधि में श्रद्धालुओ की सुविधा स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे बड़े स्नान पर्वो के बाद भी सफाई कार्य लगातार जारी है जिससे किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी की आशंका न रहे।उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों की कई टीमें 24 घंटे तैनात कर निगरानी रखी जा रही है।विशेष रूप से स्नान घाटो आवागमन मार्गो और ठहराव स्थलों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जा रहा है।सेक्टर– 7 में की जा रही इस व्यापक स्वच्छता व्यवस्था की स्थानीय श्रद्धालुओ और कल्पवासियों ने सराहना की है।
इस दौरान शिविर में डॉ.आशू पाण्डेय (संयुक्त निदेशक प्रयागराज)डॉ.आनंद कुमार सिंह (सेनेटाइजेशन प्रभारी)डॉ. दिनेश (एसएमओ सेक्टर–7 अरैल) सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओ की सेवा में जुटी जिला अपराध निरोधक समिति की पूरी टीम।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में देश के विभिन्न राज्यों से आए करोड़ो श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला अपराध निरोधक समिति की टीम सक्रिय रूप से सेवा कार्यों में जुटी रही।जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यो द्वारा प्रयागराज रेलवे स्टेशन से लीडर रोड जानसेंनगंज चौराहे तक श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन आवश्यक जानकारी सहायता एवं सहयोग प्रदान किया गया। समिति की टीम ने बुजुर्गो महिलाओं एवं बच्चो को विशेष रूप से सहायता पहुँचाई तथा स्टेशन परिसर में शांति व्यवस्था एवं मानवता का संदेश दिया।इस सेवा कार्य से श्रद्धालुओ में संतोष एवं विश्वास का भाव देखने को मिला।समिति के इस सराहनीय प्रयास की आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारि-शोएब आलम व टीम लीडर-शकील अहमद खान व थाना प्रभारी करैली क्याम उद्दीन के साथ मिल कर सम्मानित सदस्यों व पदधिकारी
क्याम उद्दीन सईद अहमद ई०रमाकांत गुप्ता  मोहम्माद सलीम  वकार अहमद अंसारी अनिल कुमार मोहम्माद शाहनवाज़ नौनिहाल अहमद ज़ीशन रज़ा वीरेन्द्र कुमार रंजीत निषाद अर्जुन सिंह आर.ए.फारूक़ी मोहम्माद उसमान शाहिद यासीन अहमद शेख मोहम्माद हलीम इरफान अहमद  मोहम्माद जावेद उबैद अल्ला अंसारी मोहम्माद असलम मोहम्माद गौस फैज़ान उद्दीन् अंसारी शीवा जी निषाद मनोज कुमार मोहममद रफी रियाज़ अहमद निसार अहमद रूपेश जैन वरुण जैन मोहम्माद इमरान खान मसरूर अहमद और फैज़ान अली खान ने सुबह- 9:00 बजे से साम-8:00 बजे तक उपस्थित रहे और श्रद्धालुओ स्नानार्थियो को सहयोग प्रदान किया गया
मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर अग्रसेन अग्रवाल समाज ने माघ मेला क्षेत्र में भण्डारे का आयोजन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा माघ मेला क्षेत्र में महा भण्डारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ कल्पवासियो एवं मेला आगंतुको ने प्रसाद ग्रहण किया।भण्डारे का आयोजन अग्रसेन अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन के दौरान स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित सेवा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया तथा समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
मौनी अमावस्या पावन पर्व पर स्वर्ण कला सोसाइटी द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन
संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत मेजा के  मौनी अमावस्या पावन पर्व पर स्वर्ण कला सोसाइटी द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया मौनी अमावस्या के दिन 18 जनवरी रविवार को काली मार्ग संगम नगरी शंकराचार्य शिविर के पास स्वर्ण कला सोसाइटी द्वारा प्रसाद स्वरूप आलू दम बुंदिया पूडी हेलुआ का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओ स्थानीय नागरिको और राहगीरो की अच्छी-खासी भीड़ जुटी रही।लोगो ने श्रद्धा के साथ प्रसाद स्वरूप आलू दम बुंदिया पूडी हेलुआ ग्रहण कर आयोजन की सराहना की।प्रसाद स्वरूप आलू दम बुंदिया पूडी हेलुआ भोज के आयोजन का उद्देश्य पर्व की परम्परा के साथ सामाजिक सेवा और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना रहा।आयोजन स्थल पर स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया।स्वर्ण कला सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्यों एवं सभी सोनार समाज के पदाधिकारी ने स्वयं सेवा भाव से लोगो को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान सहयोग और समरसता का माहौल बना रहा।आयोजक स्वर्ण कला सोसाइटी राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र सोनी ने कहा कि मौनी अमावस्या का पर्व समाज को जोड़ने और सेवा का संदेश देता है।ऐसे आयोजनो से जरूरतमन्दो को सहयोग मिलता है और सामाजिक एकता मजबूत होती है।स्वर्ण कला सोसाइटी प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार जनसेवा के कार्य किए जा रहे है।आगे भी सोसाइटी इसी भावना के साथ सेवा कार्य करता रहेगा।स्वर्ण कला सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्यो ने कहा कि मौनी अमावस्या पर दान पुण्य और सामाजिक समरसता का पर्व है।प्रसाद स्वरूप आलू दम बुंदिया पूड़ी हेलुवा भोज के माध्यम से सभी वर्गो को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया गया है।स्वर्ण कला सोसाइटी संस्था का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना है।भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेगे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वर्ण कला सोसाइटी से जुड़े लोगों और स्थानीय नागरिको का विशेष योगदान रहा।लोगो ने स्वर्ण कला सोसाइटी रजि. संगठन सम्पूर्ण भारत के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।कार्यक्रम में चंदन सोनी आदर्श सोनी सतीश सोनी विकास सोनी राजकुमार सोनी इंजी.दीनानाथ वर्मा रंजना वर्मा रेखा देवी गोपीनाथ वर्मा सीताराम सोनी संदीप सोनी बुध्दसेन वर्मा छोटे लाल सोनी स्वर्ण कला सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य और सोनार समाज भाई बन्धु उपस्थित रहे।
नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन में जिला कमेटी का हुआ विस्तार-राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन में जिला कमेटी का विस्तार बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है जिसमें कई जिलों में अभी तक कमेटी गठन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से जनपद सुल्तानपुर निवासी राकेश सोनकर को जिला अध्यक्ष जनपद सुलतानपुर सुरेश कुमार जिला सचिव सुल्तानपुर आदित्य पाल जिला सचिव सुल्तानपुर रामनारायण जिला कमेटी सदस्य सुल्तानपुर कालिका प्रसाद जिला कमेटी सदस्य सुल्तानपुर सत्यजीत निषाद जिला कमेटी सदस्य  सुल्तानपुर शेषनारायण सिंह जिला अध्यक्ष कौशांबी रौनक दिवाकर जिला अध्यक्ष इटावा अशोक कुमार सरोज जिला अध्यक्ष अमेठी नचिकेत आर्य जिला अध्यक्ष मेरठ जिला अध्यक्ष प्रयागराज शशांक कनौजिया नियुक्त किए गए हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हमारा संगठन बनाने का उद्देश्य समाज में हो रहे अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को खत्म करना है और समाज में आम जनमानस को जागरुक करते हुए समाज को अपराधियो भ्रष्टाचारियो और रिश्वतखोरियों से मुक्त करना मात्र उद्देश्य है राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने यह भी कहा कि हम अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और आम जनमानस के साथ किसी प्रकार का अन्याय अत्याचार नहीं होने देंगे इसके लिए हम बहुत तेजी से संगठन का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश में सभी जनपदो में जिला कमेटी तैयार करने पर मुहिम छेड़ रखे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला कमेटी तैयार करते हुए कमेटी के पदाधिकारियों को साथ लेकर अपराध और भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी को जिला प्रशासन के साथ मिलकर खत्म करते हुए आम जनमानस का सहयोग करने का कार्य करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही कमेटी का गठन करते हुए संगठन में नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारी के सहयोग हेतु संबंधित जिला प्रशासन को पत्र लिखेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेश दुबे  संस्थापक महासचिव अतहर अब्बास संस्थापक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा महिला विंग कमेटी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पूजा गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजबीर सिंह हुड्डा संगठन मंत्री रामकुमार ओझा राष्ट्रीय सचिव केशव कुमार सिंह इत्यादि पदाधिकारी ने शुभकामनाएं प्रदान किया
मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का व्यापक विशेष अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओ के सुरक्षित सुगम एवं सुव्यवस्थित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष अभियान संचालित किया गया।इस सम्पूर्ण अभियान की महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है।मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार द्वारा प्रत्येक स्थिति पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यकतानुसार त्वरित निर्देश जारी किए जा रहे है ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे के तीनो जोनो द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को मेला स्पेशल ट्रेनो का रिकॉर्ड स्तर पर संचालन किया गया।प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से देर शाम तक निरन्तर ट्रेनो का संचालन करते हुए यात्रियों की सुरक्षित निकासी एवं आवागमन सुनिश्चित किया गया।प्रमुख जोनो का परिचालन विवरण

1.उत्तर मध्य रेलवेNCR-

आज शाम 20:00 बजे तक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 32 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं कुल 22 ट्रेनें रवाना की गई जिनमें 04 एक्सटेंशन सेवाएं

06 अनारक्षित रिंग रेल सेवाएं

11 नॉन-टीटीएस सेवाएं (DDU-03, AY-02,VGLJ- 04,STA-01.CNB-01) डीडीयू के लिए 01टाइम- टेबल्ड सेवा शामिल है।इनवर्ड सेवाएं प्रयागराज क्षेत्र में श्रद्धालुओ को लेकर 08 विशेष ट्रेनें पहुँची जबकि 02 मेला स्पेशल ट्रेने अतिरिक्त रूप से प्लेस पर रखी गई।

2.पूर्वोत्तर रेलवेNER-

बनारस एवं वाराणसी रूट से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी स्टेशनो के माध्यम से परिचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं17 मेला स्पेशल ट्रेने इनवर्ड सेवाएं09 मेला स्पेशल ट्रेने

3.उत्तर रेलवे NR-

प्रयाग जंक्शन (PRG)से लखनऊ एवं अयोध्या रूट की ओर विशेष व्यवस्थाएं की गईं।

20:00 बजे तक 13 आउटवर्ड मेला स्पेशल ट्रेने रवाना की गई।03 इनवर्ड विशेष ट्रेनो के माध्यम से श्रद्धालु प्रयागराज पहुँचे।भीड़ प्रबन्धन एवं सुरक्षा व्यवस्था यात्रियो की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ऑन-डिमांड मेला स्पेशल सेवाएं भी संचालित की जा रही है।प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज रामबाग प्रयाग जंक्शन एवं छिवकी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया अतिरिक्त टिकट काउंटर प्रभावी भीड़ नियंत्रण तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।श्रद्धालुओ की सुचारु निकासी सुनिश्चित करने हेतु अगले 24 घन्टो तक विशेष ट्रेनों का संचालन निरन्तर जारी रहेगा।

मण्डल स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सांस्कृतिक संध्या में सिंगर शरद चन्द्र के द्वारा भजन की प्रस्तुति।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मौनी अमावस्या के पावन पर्व जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हो वही परेड ग्राउण्ड में माघ मेला 2026 के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा परेड ग्राउण्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी माघ मेला 2026 का आयोजन मुख्यालय के निर्देशानुसार परेड ग्राउण्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में 15.02.2026 तक किया जा रहा है।मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2026 के सांस्कृतिक संध्या में शरद चंद्र व ग्रुप द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई भजन सुनने के लिए काफी की संख्या में लोग मौजूद थे साथ ही देश की आर्थिक तरक्की भी होती है।

प्रधानमंत्री के ओकल फार लोकल के विचार को स्वदेशी अभियान की सफलता का आधार बताया।प्रदर्शनी में खादी संस्थाओ एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों हेतु कुल-210 स्टाल बनवाये गये है जिसमें ग्रामोद्योगी इकाईयां अपने उत्कृष्ट उत्पादो वस्तुओ की बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु प्रतिभाग करती है जिसमें प्रदेश एवं अन्य प्रदेशो जैसे झारखण्ड बिहार पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश राजस्थान हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड आदि राज्यों की खादी संस्थाओ द्वारा खादी के वस्त्र जैसे-कटिया रेशम पोली खादी सूती व ऊनी वस्त्रो एवं अन्य परिधानो की बिक्री की जायेगी।कार्यक्रम में जवाहर लाल जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मौजूद थे ।

मंच का संचालन राकेश मोहन गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परिक्षक इस अवसर पर सुनील कुमार महेन्द कुशवाहा आशीष यादव अनुज द्विवेदी राम लाल दिनेश दुबे आशुतोष कुमार हिमांशु यादव सूर्य प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

एनसीजेडसीसी में बही लोकगीतो की बयार.जान्हवी मिश्रा ने अपनी गीतो से बान्धा समां।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नाद-ब्रह्म शिल्प मेला में रविवार की सांस्कृतिक संध्या भक्ति लोकधुनो और भावनाओ से ओत-प्रोत रही।सुरो की लहरियो और लोक परम्परा की मिठास ने श्रोताओ को देर तक बाँधे रखा।कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायिका जान्हवी मिश्रा की सशक्त और भावपूर्ण प्रस्तुतियो से हुई।

उन्होने गौरी गणेश मनौ राम का गुड़गान करिये हे दुःख भंजन, डम डम डमरू बजाने वाले कुंजन कुंजन मंदिर मंदिर तथा प्रयाग में लगल बाटे गंगा जी का मेलवा जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।उनकी गायकी पर श्रोता बार-बार तालियों से उत्साह व्यक्त करते नजर आए।इसके पश्चात प्रतिभा मिश्रा ने कल-कल बहे जहाँ दूध की धार गंगा मइया धन्य तेरी मोहे लै दे मलमल ठान और मैं लाल घाघरा नाही पहिरू की प्रस्तुति देकर लोक भावनाओं को सजीव कर दिया। वही उत्तम राय ने ली जा रही है उमर धीरे-धीरे जो प्रेम गली में आए नही प्रियतम का ठिकाना क्या जाने रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही यह सृष्टि चला रहे हैं तथा आज धज के जिस दिन मौत की शहजादी आएगी जैसे गीतो से श्रोताओ को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में जबावी बिरहा की प्रस्तुति में छंगू लाल लहरी बब्लू दीवाना राधे श्याम बिंद भरत लाल तिरंगा अशोक कुमार सरोज एवं लाल चन्द्र बिन्द ने अपने सशक्त गायन से लोकसंगीत की परंपरा को जीवंत किया।सांस्कृतिक संध्या में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में हर्षित राजीव राहा सिद्धान्त साहू प्रीतम संस्कृति केसरवानी गूंजन शर्मा शशि प्रकाश एवं नृत्यशाला के प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन अनूभूति दीक्षित ने किया।कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने सभी कलाकारों को पौधा व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

शंकराचार्य व सन्तो के साथ जो दुर व्यवहार हुआ निन्दनीय- उज्जवल रमण सिंह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के साथ प्रयागराज माघमेला में मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए जिस तरह रोका गया और उनके साथ दुरव्यवहार किया गया तथा उनके सन्तो और सहयोगियो के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया गया यह गंगा जमुना की पावन भूमि संगम पर लगने वाले सदियो से माघमेला व कुम्भ में पहली बार ऐसा अपमान हुआ है।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि इस घटना से सांसद उज्जवल रमण सिंह बहुत दुखी और आश्चर्यचकित हैं कि जिस प्रदेश का मुखिया खुद मठ के महंत हो उनके राज में संयासियो के केश खीच कर घसीटा गया हो बहुत ही निन्दनीय है उन्होने केन्द्र सरकार से मांग किया इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सन्तो के साथ दुरव्यवहार करने वालों के खिलाफ शक्त कार्यवाही होनी चाहिए।

मौनी अमावस्या शाही स्नान पर समिति के पदाधिकारियो के नेतृत्व में व्यापक सेवा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था रही अनुकरणीय

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पावन माघ मेला के अन्तर्गत मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर संगम तट पर आयोजित शाही स्नान को शांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में समिति के चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव एवं संतोष कुमार सचिव के नेतृत्व में स्वयंसेवको एवं अधीनस्थ टीमों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक स्तर पर सेवा कार्य किया गया।

समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा स्वास्थ्य एवं मार्गदर्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र में सुनियोजित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।समिति के निर्देशन में संगम क्षेत्र के समस्त प्रमुख घाटो पांटून पुलो संगम परेड काली सड़क नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहो के साथ-साथ प्रयागराज जंक्शन फाफामऊ रेलवे स्टेशन प्रयाग स्टेशन नैनी झूसी एवं बस अड्डो पर स्वयंसेवको की चरणबद्ध तैनाती की गई।स्वयंसेवको द्वारा श्रद्धालुओ को स्नान घाटो की जानकारी सुरक्षित आवागमन मार्ग यातायात व्यवस्था तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई जिससे भारी भीड़ के बावजूद किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नही हुई।इस अवसर पर थाना कमेटी मुट्ठीगंज प्रभारी सचिन केसरवानी थाना कमेटी धूमनगंज प्रेमचंद स्वर्णकार करेली क्षेत्र प्रभारी मनीष कुमार निषाद, शाहगंज थाना कमेटी योगेश चौरसिया हंडिया थाना कमेटी राम सजीवन कोरांव थाना कमेटी प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्रा मेजा थाना कमेटी प्रभारी हरिशंकर यादव करछना थाना कमेटी प्रभारी संजय मिश्रा खीरी थाना कमेटी प्रभारी सुभाष चन्द्र जायसवाल कोतवाली थाना कमेटी प्रभारी श्रवण कुमार गौड़ अतरसुईया थाना कमेटी प्रभारी राजेश निषाद खन्ना झूसी थाना कमेटी हेमलता श्रीवास्तव नैनी थाना कमेटी अखिलेश सिंह राज औद्योगिक क्षेत्र कमेटी सुधीर कुमार करनैलगंज थाना कमेटी अनुपम विश्वकर्मा सराय इनायत थाना कमेटी सीमा देवी कीडगंज थाना कमेटी अरुण कुमार पांडे सहित अन्य पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ दलो के साथ सक्रिय रहे।श्रद्धालुओ की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन व्यवस्था को विशेष रूप से सुदृढ़ किया गया।

आपदा प्रकोष्ठ प्रभारी मेजर सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में युवा जत्थेदार सदस्यो प्रशिक्षित स्वयंसेवको एवं गोताखोर साथियो द्वारा संगम क्षेत्र एवं संवेदनशील घाटो पर निरन्तर निगरानी रखी गई।किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु आपदा प्रकोष्ठ की टीम पूरी तरह सजग रही जिससे शाही स्नान पूर्णतःसुरक्षित रहा।इसी क्रम में श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु जर्मन रेमेडीज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में डॉ.संतोष कुमार यादव एवं डॉ.दीपा यादव द्वारा श्रद्धालुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर ठंड थकान बुखार रक्तचाप एवं अन्य सामान्य बीमारियो की दवाइयो का निःशुल्क वितरण किया गया। लंबी यात्रा एवं भीड़ के कारण अस्वस्थ श्रद्धालुओं को मौके पर ही चिकित्सकीय परामर्श मिलने से उन्हें विशेष राहत प्राप्त हुई।

महिला श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सहयोग हेतु महिला प्रकोष्ठ की टीम ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।महिला प्रकोष्ठ से गीतांजलि मिश्रा ज्योत्सना शुक्ला सुधा गौड़ संतोषी देवी गुड्डू बहल पूजा श्वेता एवं नम्रता ने अपनी अधीनस्थ महिला टीमो के साथ घाटों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्य किया।कैंप शिविर एवं ड्यूटी व्यवस्था का संचालन सतीश चंद्र मिश्रा अजीत कुमार सिन्हा राकेश शर्मा संजय कुमार उपाध्याय लक्ष्मीकांत मिश्रा, भावना त्रिपाठी मंजू रानी पाण्डेय संदीप सोनी अभिषेक वर्मा एवं कमला देवी द्वारा किया गया।ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात स्वयंसेवकों के लिए जलपान एवं मार्गदर्शन व्यवस्था जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव कुलदीप धार मनीष विश्वकर्मा विशाल श्रीवास्तव प्रशांत सिंह मनोज सिंह संजय जयसवाल राकेश शर्मा एवं अर्जुन सिंह द्वारा सुनिश्चित की गई

।भोजन एवं भंडारे की व्यवस्था नीलम जायसवाल संजय जयसवाल अजीत कुमार सिन्हा अंकित सिंह एवं प्रिंस ऋषिकेश मौर्य द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई।नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जंक्शन एवं प्रमुख चौराहों पर जनसम्पर्क अधिकारी शोएब आलम के नेतृत्व में कयामुद्दीन यासीन अहमद दानिश इरफान अहमद निसार अहमद आर.ए.फारुकी शकील अहमद खान हिन्दुस्तानी जावेद फैजानुद्दीन अंसारी फैयाज अली फैजी रूपेश कुमार जैन वरुण जैन अखिलेश चंद जैन जीशान सईद अहमद एवं लता उपाध्याय द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर यात्रियो की सहायता की गई।समिति के पदाधिकारियो अधीनस्थ टीमो आपदा प्रकोष्ठ चिकित्सा दल महिला प्रकोष्ठ एवं जनसंपर्क टीम के सामूहिक एवं संगठित प्रयासो से मौनी अमावस्या का शाही स्नान पूर्णतःशांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ जिसकी श्रद्धालुओ आमजन एवं प्रशासन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।