अपर्णा यादव को तलाक देंगे अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक, इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट ने मचाई हलचल

#mulayamsinghyadavsonprateekyadavaparnayadavdivorcebigannouncement

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक बार फिर सियासी और पारिवारिक घमासान सामने आया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान कर दिया है।

Image 2Image 3

प्रतीक यादव का यह बयान उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रतीक ने कहा कि मैं इस स्वार्थी महिला से जल्द से जल्द तलाक लूंगा, इन्होंने मेरे पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद कर दिया।

प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पोस्ट से सनसनी

अखिलेश के भाई प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, "मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूँ, उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है। अभी मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई।"

कौन हैं अपर्णा यादव

अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं। उनके पिता अरविंद सिंह पत्रकार रहे हैं और उनकी मां लखनऊ नगर निगम में अधिकारी के पद पर हैं। अपर्णा यादव ने साल 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंटोनमेंट सीट से सपा (समाजवादी पार्टी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गईं थीं।

यूपी राज्‍य महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष हैं अपर्णा यादव

अपर्णा ने जनवरी 2022 में अचानक समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी। अपर्णा यादव का यह फैसला अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था। हालांकि अपर्णा यादव ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा था कि वह पारिवारिक राजनीति नहीं, राष्ट्रवाद को चुनती हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं। बीजेपी नेता अपर्णा यादव इस समय यूपी राज्‍य महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष भी हैं।

2011 में हुई थी शादी

सोशल मीडिया पर प्रतीक यादव का इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोग इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि अपर्णा यादव और प्रतीक ने एक दूसरे को 11 साल तक डेट किया। इसके बाद साल 2011 में परिवार की रजामंदी से दोनों की लव मैरिज हुई थी। अपर्णा और प्रतीक की शादी बेहद हाई प्रोफाइल शादी थी।

नितिन नवीन आज भाजपा अध्यक्ष पद के लिए करेंगे नामांकन, निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना

#bjpnationalpresidentelectionnitinnabinnomination

Image 2Image 3

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सोमवार 19 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नवीन के निर्विरोध सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने की संभावना है।

सभी राज्यों से मांगे गए प्रस्ताव

नितिन नवीन के नामांकन में सभी राज्यों से एक-एक प्रस्ताव मंगाया गया है। राज्यों के अलावा नितिन नवीन के प्रस्तावक के रूप में बीजेपी संसदीय दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह सरीखे पार्टी के प्रमुख नेता भी होंगे।

निर्विरोध चुने जाने की संभावना

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा है।

दो बजे से चार बजे तक होगा नामांकन

भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस पद के लिए नामांकन सोमवार को अपराह्न दो बजे से चार बजे तक दाखिल किए जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया बीजेपी मुख्यालय में पूरी कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

कल होगा नाम का औपचारिक ऐलान

20 जनवरी को औपचारिक रूप से नितिन नवीन की अध्यक्ष के रूप में घोषणा कर दी जाएगी। 20 जनवरी को इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी वरिष्ठ नेता, सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाजपा में कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है। भाजपा के संविधान के अनुसार, किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं, जो चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य रहा हो और जिसकी सदस्यता के पंद्रह वर्ष पूरे हो चुके हों। पार्टी संविधान के मुताबिक ऐसा संयुक्त प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आना चाहिए जहां राष्ट्रीय परिषद के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं।

ट्रंप ने पीएम मोदी को भेजा पत्र, गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का भेजा आमंत्रण*

#trumpinvitesindiatojoingazapeace_board

Image 2Image 3

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को गाजा शांति बोर्ड का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। यह बोर्ड गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बनाया जा रहा है। साथ ही यह पहल गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना से जुड़ी है।

डोनाल्‍ड ट्रंप के बेहद भरोसेमंद और भारत में अमेर‍िका के राजदूत सर्जियो गोर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में शेयर की है। पत्र में लिखा है, “भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में, मुझे आपको मध्य पूर्व में शांति को सुदृढ़ करने और साथ ही वैश्विक संघर्षों के समाधान के लिए एक साहसिक नए दृष्टिकोण को अपनाने के इस ऐतिहासिक और भव्य प्रयास में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है”।

गाजा पीस समझौता 20 सूत्री प्रस्ताव पर आधारित

ट्रंप ने गाजा संघर्ष को समाप्त करने की एक व्यापक योजना की अपनी 29 सितंबर की घोषणा का उल्लेख किया है। “29 सितंबर, 2025 को, मैंने गाजा संघर्ष को समाप्त करने की व्यापक योजना की घोषणा की, जो एक असाधारण 20-सूत्रीय रोडमैप है जिसे अरब जगत, इजराइल और यूरोप के प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों सहित सभी विश्व नेताओं ने तुरंत स्वीकार कर लिया। इस योजना को आगे बढ़ाते हुए, 17 नवंबर को, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से संकल्प 2803 पारित किया, जिसमें इस दृष्टिकोण का स्वागत और समर्थन किया गया”।

सपनों को वास्तविकता में बदलने का समय

ट्रंप ने लिखा, “अब समय आ गया है कि इन सभी सपनों को वास्तविकता में बदला जाए। योजना के केंद्र में शांति बोर्ड है, सबसे प्रभावशाली और महत्वपूर्ण बोर्ड, जिसे एक नए अंतरराष्ट्रीय संगठन और संक्रमणकालीन शासी प्रशासन के रूप में स्थापित किया जाएगा”।

बोर्ड ऑफ पीस में इनके नाम शामिल

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बोर्ड ऑफ पीस के सदस्यों की सूची जारी की। यह बोर्ड गाजा में शांति, स्थिरता, पुनर्निर्माण और लंबे समय तक विकास की निगरानी करेगा। इस बोर्ड के चेयरमैन खुद डोनाल्ड ट्रंप होंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार, बोर्ड में कई बड़े और प्रभावशाली नाम शामिल हैं, जिनमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर, अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के सीईओ मार्क रोवन, अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गेब्रियल का नाम है। इसके अलावा, तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान और कतर के राजनयिक अली अल थवाड़ी को भी गाजा एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल किया गया है।

दिल्ली का भूजल ‘जहरीला’, 55% नमूने फेल: CAG रिपोर्ट में गंभीर खुलासा
Image 2Image 3
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पीने के पानी की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली का लगभग आधा भूजल पीने योग्य नहीं है। यह रिपोर्ट 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में पेश की गई। CAG की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 से 2022 के बीच लिए गए 16,234 भूजल नमूनों में से 8,933 नमूने, यानी करीब 55 प्रतिशत, निर्धारित मानकों पर फेल पाए गए। कुछ वर्षों में यह आंकड़ा बढ़कर 63 प्रतिशत तक पहुँच गया। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि असुरक्षित भूजल की आपूर्ति सीधे तौर पर जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। ऑडिट में यह भी सामने आया कि दिल्ली में प्रतिदिन 80 से 90 मिलियन गैलन कच्चा और बिना शोधित पानी बोरवेल और रैनी वेल के माध्यम से सीधे जलाशयों और उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जा रहा है। दिल्ली जल बोर्ड की प्रयोगशालाएँ संसाधनों और प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण केवल 12 मापदंडों पर ही पानी की जांच कर पा रही हैं, जबकि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के अनुसार पानी की गुणवत्ता की जांच 43 मापदंडों पर किया जाना अनिवार्य है। रिपोर्ट में यह भी उजागर हुआ है कि पानी में मौजूद घातक रसायनों जैसे आर्सेनिक, सीसा, रेडियोधर्मी तत्व और अन्य जहरीले जैविक मापदंडों की जांच नहीं की जा रही है। इसके अलावा, निजी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों में अब भी प्रतिबंधित और कैंसरजनक ‘पॉलीइलेक्ट्रोलाइट्स’ का इस्तेमाल जारी है। जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया ने इस रिपोर्ट को गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बताते हुए सरकार से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है। संस्था ने कच्चे पानी की आपूर्ति पर रोक लगाने, पानी की गुणवत्ता को 100 प्रतिशत BIS मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने, प्रयोगशालाओं में योग्य स्टाफ और आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराने तथा पानी की गुणवत्ता से संबंधित सभी आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की है।
देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बोले-विकसित भारत का आईना

#pminauguratesfirstvandebharatsleepertrainhowrahguwahati

Image 2Image 3

देश को आज वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन की शुरुआत की है। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी। यह देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलने वाली यह ट्रेन 958 किलोमीटर की दूरी को महज 14 घंटे में तय कर लेगी, जबकि अभी यह दूरी तय करने में करीब 17 घंटे लग जाते हैं। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल होगा। इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा है। गुवाहाटी से हावड़ा तक थर्ड एसी का किराया करीब 2,300 के आसपास है।

पूर्वी भारत के लोगों का विश्वास भाजपा के नाम-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, हमारा देश 2047 तक विकसित होने पर काम कर रहा है। इसलिए लिए पूर्वी भारत का विकास होना जरूरी है। पूर्वी भारत को दशकों तक नफरत करने वालों ने जकड़ रखा था। भाजपा ने नफरत की राजनीति करने वालों से पूर्वी भारत को मुक्त किया है। पूर्वी भारत के लोगों का विश्वास भाजपा के नाम है। उनका विश्वास भाजपा के साथ है।

भारतीय रेल आधुनिक होने के साथ आत्मनिर्भर हो रही-पीएम मोदी

भारतीय रेलवे में हो रहे अभूतपूर्व बदलावों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज भारतीय रेल आधुनिक होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी हो रही है। अब विदेशों से आने वाले लोग भी भारत की प्रगति पर वीडियो बना रहे हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं। यह राज्य के विकास और बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम है। देशभर में इस समय 150 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं।

देश को जोड़ना ही सरकार का मिशन-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, उत्तर-पूर्व से लेकर देश के दक्षिणी हिस्सों तक कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है, जिससे आम नागरिकों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल सेवाएं मिल रही हैं। देश को जोड़ना ही सरकार का मिशन है।

रेलवे का बड़ा फैसला: अमृत भारत II एक्सप्रेस ट्रेनों में अब नहीं मिलेगा आरएसी टिकट, सिर्फ कन्फर्म बर्थ पर सफर
Image 2Image 3

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब अमृत भारत II एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास के लिए आरएसी (Reservation Against Cancellation) टिकट की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी गई है। जनवरी 2026 से शुरू होने वाली इन नई ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे, जिससे यात्रियों को आरएसी की अनिश्चितता और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।
रेलवे बोर्ड ने 15 जनवरी 2026 को सभी प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को जारी पत्र में नए किराया ढांचे और टिकटिंग नियमों की जानकारी दी। इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास के लिए न्यूनतम चार्जेबल दूरी 200 किलोमीटर तय की गई है, जबकि सेकंड क्लास (अनारक्षित) के लिए 50 किलोमीटर। बेसिक किराया पहले जैसा ही रहेगा - स्लीपर क्लास में 200 किमी तक 149 रुपये और सेकंड क्लास में 50 किमी तक 36 रुपये। इसके अलावा रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट सरचार्ज आदि अलग से लगेंगे, और किराए को मौजूदा नियमों के अनुसार राउंड ऑफ किया जाएगा।
अनारक्षित सेकंड क्लास के टिकट मौजूदा नियमों के अनुसार जारी होंगे, लेकिन स्लीपर क्लास में आरएसी का कोई प्रावधान नहीं होगा। सभी बर्थ एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन से उपलब्ध होंगी। बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों (60+ पुरुष और 45+ महिलाओं) के लिए लोअर बर्थ देने की कोशिश की जाएगी, जहां संभव हो।
यह बदलाव अमृत भारत II एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए है, जो आधुनिक यात्री-अनुकूल सुविधाओं के साथ सस्ती और सुरक्षित लंबी दूरी की यात्रा प्रदान करेंगी। ये ट्रेनें गर्मी की छुट्टियों और पीक सीजन में विशेष रूप से उपयोगी साबित होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मालदा से पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया। इनमें शामिल हैं:

अलीपुरद्वार - बेंगलुरु
अलीपुरद्वार - पनवेल (मुंबई)
न्यू जलपाईगुड़ी - नागरकोइल
न्यू जलपाईगुड़ी - तिरुचिरापल्ली

ये ट्रेनें पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्यों के यात्रियों को फायदा पहुंचाएंगी। अमृत भारत एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनें हैं, जो किफायती किराए में बेहतर सुविधाएं देंगी, जैसे आधुनिक कोच, बेहतर सीटिंग और सुरक्षा फीचर्स।
रेलवे के इस फैसले से यात्रा अधिक व्यवस्थित और निश्चित होगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जो लंबी दूरी तय करते हैं।
पीएम विश्वकर्मा हाट 2026: दिल्ली हाट में 18 से 31 जनवरी तक लगेगी विशेष प्रदर्शनी
Image 2Image 3
नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी विशेष रूप से पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी कारीगरों और शिल्पकारों के लिए समर्पित है। यह आयोजन 18 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक दिल्ली हाट, आईएनए, नई दिल्ली में होगा। हाट सुबह 10:30 बजे से रात 10:00 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कल (18 जनवरी 2026) केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर एमएसएमई राज्य मंत्री सुष्री शोभा करंडलaje भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का मुख्य उद्देश्य भारत की समृद्ध पारंपरिक शिल्पकला विरासत को सेलिब्रेट करना और कारीगरों को उनके हस्तनिर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, हितधारकों तथा आम जनता के सामने प्रदर्शित करने और बेचने का प्रमुख मंच प्रदान करना है।
देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 117 से अधिक कारीगर इस आयोजन में भाग लेंगे, जो भारत की विविध पारंपरिक कौशलों और शिल्पों का पैन-इंडिया प्रतिनिधित्व करेगा। यह हाट पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने, दृश्यता सुधारने और सतत आजीविका अवसर सृजित करने का प्रयास है। विदेशी मिशनों के प्रतिनिधियों को भी इस हाट में आमंत्रित किया गया है।
प्रदर्शनी में पारंपरिक शिल्पों की व्यापक श्रृंखला, लाइव क्राफ्ट डेमॉन्स्ट्रेशन और सांस्कृतिक अनुभव शामिल होंगे, जो “विश्वकर्मा का अभियान, विकसित भारत का निर्माण” की भावना को दर्शाएंगे। यह आयोजन भारत सरकार की कारीगरों को सशक्त बनाने, पारंपरिक कौशलों को संरक्षित करने और एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान करता है।
आप सभी को इस अनूठे प्रदर्शनी का अवसर मिलेगा जहां भारत की हस्तकला की सुंदरता और विविधता को प्रत्यक्ष देखा और अनुभव किया जा सकता है।
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल: 17, 19, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्यपथ समेत कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध
Image 2Image 3
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 17, 19, 20 और 21 जनवरी 2026 को विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। इन दिनों सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्यपथ और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंध रहेंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर आयोजित होगी। इस दौरान कर्तव्यपथ से जुड़े प्रमुख चौराहों—कर्तव्यपथ–रफी मार्ग, कर्तव्यपथ–जनपथ, कर्तव्यपथ–मानसिंह रोड और कर्तव्यपथ–सी-हेक्सागन—पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरा कर्तव्यपथ आम यातायात के लिए बंद रहेगा, जिससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

उत्तर से दक्षिण जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड और सरदार पटेल मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, पंचशील मार्ग और वंदे मातरम मार्ग से यात्रा कर सकते हैं।

कनॉट प्लेस और सेंट्रल सचिवालय जाने वाले वाहन चालक मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग और पंचकुइयां रोड का सहारा लें। विनय मार्ग और शांति पथ की ओर से आने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना पहले से बनाएं, धैर्य रखें, सड़क अनुशासन का पालन करें और चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। ट्रैफिक से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपडेट रह सकते हैं।
आम आदमी पार्टी ने मंत्री कपिल मिश्रा पर साधा निशाना
Image 2Image 3
* विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, विशेषाधिकार हनन की जांच की मांग


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर भाजपा के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग की है।
झा ने आरोप लगाया है कि कपिल मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी की छवि खराब करने के लिए एक फर्जी और एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जिसमें सिख गुरुओं के पावन नामों का गलत और अपमानजनक संदर्भ जोड़ा गया। उन्होंने पत्र में पंजाब के जालंधर कोर्ट के हालिया आदेश का हवाला दिया, जिसमें इस वीडियो को फर्जी, छेड़छाड़ किया हुआ और भ्रामक करार देते हुए सोशल मीडिया से तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है।
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वीडियो में प्रयुक्त सामग्री मूल विधानसभा रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है और इससे जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया। फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि आतिशी ने 'गुरु' शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया, बल्कि वीडियो को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द को खतरा पैदा हुआ।
संजीव झा ने कहा कि कपिल मिश्रा ने इस फर्जी वीडियो को सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिससे नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का झूठा आरोप लगाया गया। उन्होंने इसे विधानसभा की कार्यवाही और रिकॉर्ड के दुरुपयोग का गंभीर मामला बताते हुए विशेषाधिकार हनन की श्रेणी में रखा।
पत्र में मांग की गई है कि मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपा जाए।
कपिल मिश्रा से पूछताछ की जाए कि उन्होंने कोर्ट द्वारा फर्जी घोषित वीडियो को किस आधार पर प्रसारित किया।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और झूठे आरोप लगाने के लिए विशेषाधिकार उल्लंघन की कार्यवाही शुरू की जाए।
विधानसभा की गरिमा और धार्मिक सौहार्द की रक्षा के लिए समिति उचित अनुशंसाएं करे।

यह विवाद दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर की शहादत दिवस से जुड़ी चर्चा के दौरान शुरू हुआ था, जहां भाजपा ने आतिशी पर आरोप लगाए थे, लेकिन आप ने इसे राजनीतिक साजिश और फर्जी वीडियो करार दिया। जालंधर कोर्ट के आदेश के बाद आप ने कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
राहुल गांधी ने इंदौर के भागीरथपुरा पीड़ितों से की मुलाकात, 1-1 लाख रुपये का दिया चेक

#rahulgandhiindorevisitbhagirathpuracontaminatedwatervictimsmeet

Image 2Image 3

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर पहुंचे। राहुल गांधी ने भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और फिर भागीरथपुरा बस्ती जाकर पीड़ित परिवारों से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतक गीता बाई और जीवन माली के परिजनों से भी मुलाकात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूषित पानी से जान गंवाने वालों के घर पैदल चलकर गए।

एयरपोर्ट से सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे राहुल

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने बॉम्बे अस्पताल में करीब 15 मिनट बिताए। वहां उन्होंने भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। यहां पर उनके साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सदन में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार भी मौजूद हैं।

जान गंवाने वालों के परिवारों से मुलाकात

इसके बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर जाकर उनके परिजनों से बात की। फिर वे मृतक जीवन माली के घर पहुंचे, जिनकी मौत भी दूषित पानी के कारण हुई थी।

पीड़ित परिवारों को सौंपा 1-1 लाख रुपये का चेक

राहुल गांधी संस्कार गार्डन में पीड़ित परिवारों से मिले और 1-1 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोग पानी पी कर लोग मर रहे हैं। साफ पानी, प्रदूषण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार जिम्मेदारी नहीं ले रही है। यहां की घटना के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा, सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

ये राजनीति नहीं-राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, आज भी यहां साफ पानी नहीं आ रहा है। मैं इनका समर्थन करने आया हूं। ये राजनीति नहीं है। मैं नेता विपक्ष के तौर पर इनका मुद्दा उठाने और मदद करने आया हूं।