किसानों को फसल की दी जानकारी
आशीष कुमार
पुरकाजी। क्षेत्र के गांव धमात में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों की बीमारी व उसके बचाव के उपाय बताए गए। गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शामिल हुए हैं।
रविवार को गांव धमात में किसान चौधरी रतन सिंह के आवास पर फार्मर ट्रेंनिंग प्रोग्राम के तहत सैफ एंड जूडिशियस यूज पेस्टीसाइड किसान गोष्ठी में विशेषज्ञ पैनल के रूप में डा यशपाल सिंह निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र, मुज़फ्फरनगर, डा राजबीर सिंह प्रोफेसर, रामपुर मनिहारान डा संदीप सिंह एडवाइजर जनरल, पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया
ने किसानों को फसलों में आने वाली विभिन्न तरीके की बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के बाद गेहूं की फसल में खेत में पीला- पीला हो जाता है। यह बीमारी यैलो रस्ट बीमारी होती है, गेहूं की फसल में काला दाना पड़ जाता है जब फरवरी और मार्च में बारिश होने से खेत में नमी होती है, तभी इस तरीके का दाना बनता है। उस समय पर दवाई का सही छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने गेहूं की पीली रतवा,करनाल बट व गन्ने की तीन बीमारी जैसे लाल सड़न, सुखा व पोक्का बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी के दौरान वैज्ञानिकों ने फर्टिलाइजर दवाई के छिड़काव, दवाई की सही मात्रा में प्रयोग करने की विधि बताई वहीं उन्होंने कहा कि जब दवाई करते कुछ दवाई बच जाती है तो उस दवाई को उसकी एक्सपायरी लिखकर उसे एकांत जगह पर रख देना चाहिए ताकि उसका फिर से प्रयोग हो सके। दवाई छिड़कते समय गल्बस, मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे कि दवाई के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन ने किसानों से वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को अपनाने तथा कीटनाशकों का संतुलित, सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग करने का आह्वान किया, कहा कि किसानों को अपनी फसलों की बुवाई करने के लिए उचित समय, दवाई व बीज की गुणवत्ता की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए ताकि फसल ठीक प्रकार से हो सके। आज के आधुनिक समय में किसान को गूगल की मदद से अच्छी फसल अपने खेतों में लगाकर मुनाफा कमा सकता है। किसान गोष्ठी में आधा दर्जन किसानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चौ रतन सिंह,अमित चौधरी, बबलू गुर्जर, प्रेम सिंह,धर्मवीर,ओमपाल सिंह, डा अनिल आदि मौजूद रहे।
2 hours and 20 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k