मौनी अमावस्या शाही स्नान पर समिति के पदाधिकारियो के नेतृत्व में व्यापक सेवा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था रही अनुकरणीय

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पावन माघ मेला के अन्तर्गत मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर संगम तट पर आयोजित शाही स्नान को शांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में समिति के चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव एवं संतोष कुमार सचिव के नेतृत्व में स्वयंसेवको एवं अधीनस्थ टीमों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक स्तर पर सेवा कार्य किया गया।

समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा स्वास्थ्य एवं मार्गदर्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र में सुनियोजित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।समिति के निर्देशन में संगम क्षेत्र के समस्त प्रमुख घाटो पांटून पुलो संगम परेड काली सड़क नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहो के साथ-साथ प्रयागराज जंक्शन फाफामऊ रेलवे स्टेशन प्रयाग स्टेशन नैनी झूसी एवं बस अड्डो पर स्वयंसेवको की चरणबद्ध तैनाती की गई।स्वयंसेवको द्वारा श्रद्धालुओ को स्नान घाटो की जानकारी सुरक्षित आवागमन मार्ग यातायात व्यवस्था तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई जिससे भारी भीड़ के बावजूद किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नही हुई।इस अवसर पर थाना कमेटी मुट्ठीगंज प्रभारी सचिन केसरवानी थाना कमेटी धूमनगंज प्रेमचंद स्वर्णकार करेली क्षेत्र प्रभारी मनीष कुमार निषाद, शाहगंज थाना कमेटी योगेश चौरसिया हंडिया थाना कमेटी राम सजीवन कोरांव थाना कमेटी प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्रा मेजा थाना कमेटी प्रभारी हरिशंकर यादव करछना थाना कमेटी प्रभारी संजय मिश्रा खीरी थाना कमेटी प्रभारी सुभाष चन्द्र जायसवाल कोतवाली थाना कमेटी प्रभारी श्रवण कुमार गौड़ अतरसुईया थाना कमेटी प्रभारी राजेश निषाद खन्ना झूसी थाना कमेटी हेमलता श्रीवास्तव नैनी थाना कमेटी अखिलेश सिंह राज औद्योगिक क्षेत्र कमेटी सुधीर कुमार करनैलगंज थाना कमेटी अनुपम विश्वकर्मा सराय इनायत थाना कमेटी सीमा देवी कीडगंज थाना कमेटी अरुण कुमार पांडे सहित अन्य पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ दलो के साथ सक्रिय रहे।श्रद्धालुओ की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन व्यवस्था को विशेष रूप से सुदृढ़ किया गया।

आपदा प्रकोष्ठ प्रभारी मेजर सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में युवा जत्थेदार सदस्यो प्रशिक्षित स्वयंसेवको एवं गोताखोर साथियो द्वारा संगम क्षेत्र एवं संवेदनशील घाटो पर निरन्तर निगरानी रखी गई।किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु आपदा प्रकोष्ठ की टीम पूरी तरह सजग रही जिससे शाही स्नान पूर्णतःसुरक्षित रहा।इसी क्रम में श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु जर्मन रेमेडीज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में डॉ.संतोष कुमार यादव एवं डॉ.दीपा यादव द्वारा श्रद्धालुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर ठंड थकान बुखार रक्तचाप एवं अन्य सामान्य बीमारियो की दवाइयो का निःशुल्क वितरण किया गया। लंबी यात्रा एवं भीड़ के कारण अस्वस्थ श्रद्धालुओं को मौके पर ही चिकित्सकीय परामर्श मिलने से उन्हें विशेष राहत प्राप्त हुई।

महिला श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सहयोग हेतु महिला प्रकोष्ठ की टीम ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।महिला प्रकोष्ठ से गीतांजलि मिश्रा ज्योत्सना शुक्ला सुधा गौड़ संतोषी देवी गुड्डू बहल पूजा श्वेता एवं नम्रता ने अपनी अधीनस्थ महिला टीमो के साथ घाटों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्य किया।कैंप शिविर एवं ड्यूटी व्यवस्था का संचालन सतीश चंद्र मिश्रा अजीत कुमार सिन्हा राकेश शर्मा संजय कुमार उपाध्याय लक्ष्मीकांत मिश्रा, भावना त्रिपाठी मंजू रानी पाण्डेय संदीप सोनी अभिषेक वर्मा एवं कमला देवी द्वारा किया गया।ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात स्वयंसेवकों के लिए जलपान एवं मार्गदर्शन व्यवस्था जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव कुलदीप धार मनीष विश्वकर्मा विशाल श्रीवास्तव प्रशांत सिंह मनोज सिंह संजय जयसवाल राकेश शर्मा एवं अर्जुन सिंह द्वारा सुनिश्चित की गई

।भोजन एवं भंडारे की व्यवस्था नीलम जायसवाल संजय जयसवाल अजीत कुमार सिन्हा अंकित सिंह एवं प्रिंस ऋषिकेश मौर्य द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई।नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जंक्शन एवं प्रमुख चौराहों पर जनसम्पर्क अधिकारी शोएब आलम के नेतृत्व में कयामुद्दीन यासीन अहमद दानिश इरफान अहमद निसार अहमद आर.ए.फारुकी शकील अहमद खान हिन्दुस्तानी जावेद फैजानुद्दीन अंसारी फैयाज अली फैजी रूपेश कुमार जैन वरुण जैन अखिलेश चंद जैन जीशान सईद अहमद एवं लता उपाध्याय द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर यात्रियो की सहायता की गई।समिति के पदाधिकारियो अधीनस्थ टीमो आपदा प्रकोष्ठ चिकित्सा दल महिला प्रकोष्ठ एवं जनसंपर्क टीम के सामूहिक एवं संगठित प्रयासो से मौनी अमावस्या का शाही स्नान पूर्णतःशांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ जिसकी श्रद्धालुओ आमजन एवं प्रशासन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

मौनी अमावस्या पर मां काली व गंगा स्नान का महत्व: कालिदास महाराज

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संत कालिदास महाराज ने श्रद्धालुओं को मां काली की उपासना और गंगा स्नान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।उन्होने कहा कि मौनी अमावस्या केवल स्नान का पर्व नही है बल्कि आत्मशुद्धि संयम और साधना का विशेष दिन है।इस दिन किया गया गंगा स्नान मन वचन और कर्म की शुद्धि करता है।

कालिदास महाराज ने प्रवचन के दौरान बताया कि मां काली शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। उनकी उपासना से भय नकारात्मकता और अज्ञान का नाश होता है।मौनी अमावस्या के दिन मां काली का पूजन करने से साधक को आत्मबल और आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है।उन्होंने कहा कि इस दिन मौन व्रत रखकर मां काली का स्मरण करना विशेष फलदायी माना गया है।महाराज ने बताया कि शास्त्रों में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है।इस दिन संगम या गंगा तट पर स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पापो का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि स्नान के साथ-साथ दान जप और सेवा कार्य भी अवश्य करे।प्रवचन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।सभी ने शांत भाव से महाराज के विचारों को सुना और उनका अनुसरण करने का संकल्प लिया।

कालिदास महाराज ने यह भी कहा कि आज के समय में बाहरी आडम्बर से अधिक जरूरी है अन्तर्मन की शुद्धि।यदि मन पवित्र है तो जीवन में सुख और शांति स्वतःआती है।प्रवचन के अंत में महाराज ने देश और समाज की सुख- समृद्धि की कामना करते हुए मां काली से सभी पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। श्रद्धालुओ ने जय मां काली और हर-हर गंगे के जयकारो के साथ प्रवचन का समापन किया।

मौनी अमावस्या पर मेजा वाशियो को मिली नई सौगात

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रेलवे स्टेशनों में मेजारोड रेलवे स्टेशन की एक अलग पहचान है।विगत कई वर्षो से क्षेत्रवासियों द्वारा मुम्बई के लिए आने जाने वाले यात्रियों को मात्र एक ट्रेन पटना कुर्ला टर्मिनस ही एक मात्र ट्रेन थी। जो केवल दैनिक यात्रियो को मुंबई पहुंचने का कार्य करती है।परन्तु वहां से वापस आने वाले यात्रियों के लिए कोई भी ट्रेन नहीं थी।जिसके लिए क्षेत्र वासियों को प्रयागराज एवं छिवकी स्टेशन पर लोगो को जाना पड़ता था।परन्तु मौनी अमावस्या को 18/1/2026 को मेजा क्षेत्र वासियों को01032 अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव देश के प्रधानमंत्री द्वारा कराया गया।जिससे मेजा मांडा के लोगों काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।

मेजा रोड स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 4,5 नई ट्रेनो का उपहार रेलवे विभाग को दिया गया।जिसमें मेजा क्षेत्र के लिए दी गई 01032 अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।मेजा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया की यह ट्रेन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेजा क्षेत्र के लिए दी गई है।जिसका आज 18/1/2025 को उद्घाटन के तौर पर चलाया गया। जो यह अलीपुरद्वार से पर मेल के लिए जाएगी।परन्तु अभी कोई दिशा निर्देश रेल विभाग द्वारा नहीं आया है।कि यह अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक होगी या दैनिक होगी।या अप डाउन दोनों में होगी।जैसे ही उच्च अधिकारियो द्वारा निर्देश आएगा मैं समाचार पत्रो को दिशा निर्देश देकर मेजा क्षेत्र वासियों के लिए उपहार भेंट करूंगा।

इस ट्रेन का मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन पर ठहराव होने से मेजा माण्डा के लोगो में काफी खुशी का माहौल रहा।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द शिव प्रसाद सरोज(सी वी एस)प्रदीप कुमार यादव चीफ़ बुकिंग क्लर्क एवं आरपीएफ विपिन कुमार सिंह के अलावा मेजर रोड रेलवे स्टेशन के समस्त कर्मचारी उक्त ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम पर उपस्थित रहे।

रोटरी प्रीमियर लीग (RPL) एलिमिनेटर राउण्ड का रोमांचक समापन फाइनल की घोषणा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग (RPL)के अन्तर्गत 18 जनवरी को आयोजित एलिमिनेटर राउंड के मुकाबले अत्यन्त रोमांचक एवं उत्साहपूर्ण रहे। डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में खेले गए 12-12 ओवरो के इन मुकाबलों में खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट खेल भावना अनुशासन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रोटरी ईस्ट एकेडेमिया ने 8 विकेट से प्रभावशाली जीत दर्ज की जबकि दूसरे मुकाबले में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी संगम को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डॉ.अमन ओहरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इन परिणामो के साथ अब रोटरी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 8:30 बजे से रेल गाँव एनसीआर रेलवे स्टेडियम प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी ईस्ट एकेडेमिया के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिनिधि (DGRH) रोटेरियन अजय शर्मा ने कहा कि रोटरी प्रीमियर लीग केवल एक खेल आयोजन नही बल्कि रोटरी क्लबो के बीच आपसी सौहार्द सहयोग और टीम भावना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है।

उन्होने पूरे आयोजन की सफल रूपरेखा सुचारु संचालन और व्यवस्थाओ में सहयोग देने वाले सभी रोटेरियन्स का आभार व्यक्त किया।उन्होने यह भी जानकारी दी कि 25 जनवरी को फाइनल के दिन ही प्रयागराज के विभिन्न रोटरी क्लबों की महिला रोटेरियन्स के बीच एक विशेष मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा जो रोटरी में महिला सहभागिता और सशक्तिकरण का सुन्दर उदाहरण होगा।

रोटरी परिवार के सभी अध्यक्षो सचिवो पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं महिला रोटेरियन्स का उत्साहवर्धन करें तथा रोटरी की खेल एवं सेवा भावना को और अधिक सशक्त बनाएं।

प्रयागराज यमुनानगर में पत्रकारिता की एकता का ऐतिहासिक उदाहरण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के जसरा में बीते 11 जनवरी को जो दृश्य देखने को मिला वह न केवल पत्रकारिता जगत के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल बन गया।पत्रकार परवेज़ आलम और मुकेश द्विवेदी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि जब उद्देश्य नेक हो और भावना सच्ची तो असम्भव भी सम्भव हो जाता है।इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि यमुनापार क्षेत्र के प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार बन्धुओ को एक ही मंच पर आमंत्रित किया गया।

विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े वे पत्रकार जो अपनी निष्पक्ष निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के दम पर समाज में अपनी अलग पहचान बना चुके है जब एक मंच पर एकत्र हुए तो वह दृश्य अपने आप में दुर्लभ और ऐतिहासिक बन गया।पत्रकारो का सम्मान केवल एक औपचारिकता नही था बल्कि यह उनके संघर्ष समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का सार्वजनिक स्वीकार था।

सम्मान पाकर पत्रकार साथियों के चेहरो पर जो आत्मविश्वास और गर्व झलक रहा था वह इस बात का प्रमाण था कि ऐसे आयोजनों से पत्रकारिता को नई ऊर्जा और नया उत्साह मिलता है।आज के दौर में जब पत्रकारिता अनेक चुनौतियो से जूझ रही है ऐसे कार्यक्रम आपसी सौहार्द एकता और सहयोग का संदेश देते है।यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से जुड़ा हो समाज हित में उसकी भूमिका सर्वोपरि है।

इस सराहनीय और प्रेरणादायक पहल का संपूर्ण श्रेय पत्रकार परवेज़ आलम और मुकेश द्विवेदी को जाता है जिन्होंने न केवल एक उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया बल्कि पत्रकारिता की गरिमा और एकजुटता को भी मजबूती प्रदान की।उनका यह प्रयास आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक मार्गदर्शक बनेगा।

निस्संदेह प्रयागराज यमुनापार में आयोजित यह पत्रकार सम्मान समारोह पत्रकारिता के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा।

माघ मेला प्रयागराज: एडीजी कानून-व्यवस्था व गृह सचिव ने संभाली कमान, सुरक्षा से लेकर भीड़ नियंत्रण तक हर व्यवस्था का लिया जायजा

प्रयागराज। माघ मेला प्रयागराज में स्नान पर्वों के दौरान उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) उत्तर प्रदेश अमिताभ यश एवं सचिव (गृह) उत्तर प्रदेश शासन मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र में कैंप कर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। 17 जनवरी 2026 को दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने माघ मेला क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर सुरक्षा एवं प्रबंधन की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एडीजी कानून एवं व्यवस्था और गृह सचिव ने मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा पुलिस बल की तैनाती का बारीकी से अवलोकन किया। अधिकारियों ने संगम नोज से बोट के माध्यम से त्रिवेणी संगम घाट, अरैल घाट, झूसी घाट और किला घाट सहित प्रमुख स्नान घाटों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) पहुंचकर सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन सर्विलांस, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और रियल-टाइम मॉनिटरिंग व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही हनुमान मंदिर, काली सड़क, काली घाट, पांटून पुल, एरावत घाट, टीकर माफी, नागवासुकी और फाफामऊ क्षेत्रों के साथ-साथ मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी के मार्गों का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान एडीजी अमिताभ यश ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु आवागमन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निकासी मार्गों को और अधिक सुव्यवस्थित व अवरोधमुक्त रखा जाए, ताकि भीड़ बढ़ने की स्थिति में किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो। साथ ही किसी भी आकस्मिक या आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पुलिस, प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाए।

महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ, खोया-पाया केंद्र, साइबर जागरूकता अभियान और सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए। भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल, जल पुलिस, आरएएफ और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती को लेकर भी समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, शालीन व्यवहार, संवेदनशीलता और पूर्ण सतर्कता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि माघ मेले की सफलता पुलिस बल की सतर्कता और अनुशासन पर निर्भर करती है।

प्रशासन का कहना है कि माघ मेला प्रयागराज में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

रोटरी प्रीमियर लीग एलिमिनेटर राउंड 18 जनवरी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रोटरी प्रीमियर लीग आरपीएल का एलिमिनेटर राउंड 18 जनवरी रविवार को डीएसए ग्राउंड प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर 12 12 ओवरों के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

एलिमिनेटर राउंड में रोटरी ईस्ट एकेडेमिया रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी संगम की टीमें आपस में मुकाबला करेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

रोटरी के सभी अध्यक्षों सचिवो पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें तथा रोटरी भावना को सशक्त बनाएं।

पूर्व सैनिकों की सहभागिता से रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने की ऐतिहासिक पहल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेल प्रबंधक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल एवं आर्मी वेलफेयर प्लेसमेन्ट ऑर्गनाइजेशन लखनऊ (AWPO)के मध्य पूर्व सैनिको की रेलवे में पॉइंट्समैन के रूप में तैनाती हेतु महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।इस समझौते के अंतर्गत पूर्व सैनिको को प्रयागराज रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनो स्थलो पर पॉइंट्समैन के रूप में तैनात किया जाएगा।यह तैनाती पूर्णतःप्रयागराज रेल मंडल के अधिकार क्षेत्र में ही की जाएगी।इस एमओयू के माध्यम से कुल 271पदों पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति प्रस्तावित है जिससे रेल परिचालन की संरक्षा एवं सुचारु संचालन को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।समझौता ज्ञापन पर प्रयागराज रेल मंडल की ओर से वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक(समन्वय) आकांशु गोविल एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने हस्ताक्षर किए जबकि आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से कर्नल अनुराग कुमार (सेवानिवृत्त)ने हस्ताक्षर किए।यह समझौता दोनो संस्थाओ के मध्य दीर्घकालिक सहयोगात्मक एवं फलदायी सम्बन्धो की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।पूर्व सैनिको का अनुशासन अनुभव एवं कर्तव्यनिष्ठा रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने में अत्यन्त सहायक सिद्ध होगा।

मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर प्रयागराज जंक्शन पर समीक्षा बैठक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा सुरक्षा तथा प्रभावी भीड़ प्रबन्धन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रयागराज जंक्शन स्थित मेला कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी सहित प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था, यात्री आवागमन एवं भीड़ नियंत्रण से सम्बंधित व्यवस्थाओ की विस्तार से समीक्षा की गई।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य दीपक कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन मो. मुबश्शिर वारिस वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय आकांशु गोविल वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन वी.के. द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने मौनी अमावस्या पर्व पर संगम स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम एवं सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।कलर कोडिंग व्यवस्था एकतरफा यात्री आवागमन (यूनिडायरेक्शनल मूवमेंट) तथा आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।

स्टेशन परिसर,प्लेटफॉर्म,प्रवेश एवं निकास द्वार,टिकट काउंटर,प्रतीक्षालय तथा सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता,पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय प्लेटफॉर्म ड्यूटी,महिला यात्रियो की सुरक्षा यात्रियो के सामान की निगरानी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने आरपीएफ एवं जीआरपी को सिविल प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि संयुक्त प्रयासों से ही यात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं निर्बाध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। बैठक में मौनी अमावस्या पर्व के दौरान प्रभावी भीड़ नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।

मेला कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कक्ष से प्रयागराज क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों एवं सिविल क्षेत्रों की लाइव मॉनिटरिंग के माध्यम से त्वरित नियंत्रण एवं निर्देश प्रणाली को प्रभावी रूप से स्थापित किया गया है,जिससे किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

मा. न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया वन्दे मातरम् चित्रकला कार्यशाला का भव्य उद्घाटन

संयोजक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा तथा मेंटोर डॉ सचिन सैनी के निर्देशन में शुरू हुई कला कार्यशाला

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अतर्गत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वंदे मातरम पर आधारित चित्रांकन हेतु तीन दिवसीय वंदे मातरम कला कार्यशाला का उद्घाटन माघ मेले के संस्कार भारती शिविर में फीता काटकर एवं कैनवस पर चित्रण करके भव्य उद्घाटन किया और कहां कि वंदे मातरम बोलने मात्र से ही शरीर में देशभक्ति की भावना की लहर दौड़ जाती है।

कार्यशाला के संयोजक सुविख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति एवं विशिष्ट अतिथि ज्योति मिश्रा का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्पदान से किया।महामंत्री विभव शंकर मिश्रा ने कलाकारो का उत्साह वर्धन किया।कार्यशाला के मेंटोर असिस्टेंट प्रो.डॉ.सचिन सैनी के निर्देशन में चित्रकार शुभम कुशवाहा सौरभ सोनी सर्वेश पटेल प्रिया सिंह एवं युग सिंह वन्दे मातरम थीम पर स्केचिंग की शानदार शुरुआत की उत्तर प्रदेश सरकार राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा उपाध्यक्ष गिरीशचद्र मिश्र व निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री ने संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा को बधाई दी।उद्घाटन।

अवसर पर संस्कार भारतीय प्रयागराज के पदाधिकारी दीपक शर्मा सुशील राय योगेन्द्र मिश्र विश्वबन्धु ज्योति मिश्रा विभव मिश्रा ने कलाकारों के ड्राइंग की तारीफ की।