मुज़फ्फरनगर के थाना रामराज(विपिन राठौर) (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तीसरे फेज के बारे में दी जानकारी
रामराज। भारत सरकार की ओर से गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तीसरे चरण (उज्ज्वला 3.0) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुंवर वीर भारत गैस ग्रामीण वितरक की ओर से रामराज में एक विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कैंप के दौरान वितरक प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की ओर से पात्र लाभार्थियों को पूरी तरह मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। इस मुफ्त कनेक्शन में एक गैस सिलेंडर, एक रेगुलेटर, एक गैस पाइप तथा एक गैस चूल्हा शामिल होता है तथा कनेक्शन के साथ पहली रिफिल भी भारत सरकार की ओर से मुफ्त दी जाती है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवार बिना किसी आर्थिक बोझ के एलपीजी गैस का उपयोग शुरू कर सकें।
कार्यक्रम में गैस एजेंसी के मैनेजर आबिद हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी, उपले और कोयले के धुएं से मुक्ति दिलाना है। इससे महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा, रसोई में काम करना आसान होगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
कैंप में पात्रता की जानकारी देते हुए बताया गया कि बीपीएल परिवार, अंत्योदय कार्डधारक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अन्य निर्धारित श्रेणियों के परिवार, जिनके घर में अभी तक कोई भी गैस कनेक्शन नहीं है एक स्व घोषित डिप्रिवेशन डिक्लेरेशन देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, ई-केवाईसी, गैस कनेक्शन बुकिंग और सिलेंडर रिफिल कराने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर और चूल्हे के सुरक्षित उपयोग को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। कुंवर वीर भारत गैस ग्रामीण वितरक की ओर से अमृतपाल सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कैंप क्षेत्र के अन्य गांवों में लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 का लाभ उठा सकें।
ग्रामीणों ने कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिलती है और जरूरतमंद लोगों तक सुविधाएं आसानी से पहुंच पाती हैं। कैंप में जानकारी देने में एजेंसी की ओर से मुख्य रूप से रजत कुमार, विनीत कुमार, गुरुसेवक सिंह, शावेज़, सागर भाटी, राजेंद्र सिंह रहे।
2 hours and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1