राधा माधव संगीत कला केंद्र के सितारों ने पंजाब जालंधर में जीत का परचम लहरा कर मुजफ्फरनगर शहर का नाम रोशन किया
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी स्थित राधा माधव संगीत कला केंद्र की निर्देशिका विनीता गोयल ने बताया की डांस स्पोर्ट्स काउंसिल आफ इंडिया और डांसिंग लायंस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट एवं डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ़ पंजाब की तरफ से 12वीं नेशनल सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंट, पेंटिंग, मॉडलिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025-26 जालंधर डी ए वी यूनिवर्सिटी में 4 जनवरी 2026 को आयोजित की गई।
इसमें मुजफ्फरनगर के 20 बच्चों ने प्रतिभाग लिया राधा माधव संगीत कला केंद्र एवं शारदेन स्कूल की मात्र 4 साल की छात्रा सूचीस्मिता ने इंस्ट्रूमेंट में अंडर 6 मे प्रथम स्थान, सिंगिंग में अबोव 13 मान्या वर्मा, मनोहर लाल,निशा मलिक ने प्रथम स्थान, अंडर 13 में प्रांशी ने प्रथम स्थान एवं कृषा त्यागी ने द्वितीय स्थान,डांस में सूचीस्मिता ने अंडर 6 में प्रथम स्थान, आदया कुच्छल ने द्वितीय स्थान, 10-13 में रिहंशी फुलारा ने प्रथम स्थान,ओजस्विनी पुंडीर ने द्वितीय स्थान, गौरी कुच्छल एवं प्रांशी भाटी ने तृतीय स्थान, डुएट डांस कैटेगरी में आराध्या त्यागी एवं कृषा त्यागी ने देश भक्ति गीत पर डांस कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में सतीश एवं लता, इक्यांश कुच्छल एवं नूपुर कुच्छल, रिशु त्यागी, वीरेंद्र भाटी एवं रीना भाटी, योगेश चंद्र एवं शोभा शर्मा एवं डांस कोरियोग्राफर अपर्णा गोयल, मानसी गोयल,नोबित का पूर्ण सहयोग रहा।
1 hour and 38 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k