राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज बारा में लगा रोजगार मेला
संजय द्विवेदी, यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड जसरा में शनिवार को क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय प्रयागराज व राजकीय पालीटेक्निक जसरा बारा की तरफ से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम की सुरुवात विधायक बारा डॉ वाचस्पति नें फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर के की विधायक बारा ने इस प्रकार के आयोजन के लिये संस्था परिवार को शुभकामनाएं दी।रोजगार मेले में बारा विधान सभा क्षेत्र के लगभग 428 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में 11 कम्पनियों नें प्रतिभाग किया जिसमें टाटा मोटर्स कृष्णा मारुती मदरसन सूमी फ्लिपकार्ट हैवेल्स श्रीराम प्रिस्टन आदि नें भाग लिया इस रोजगार मेले में 286अभ्यर्थियो का चयन विभिन्न कम्पनियो में हुआ इसके बाद चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया जिससे सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम के आयोजक संस्था के प्रबन्ध निदेशक शिवम् मिश्र नें विधायक बारा डॉ वाचस्पति एवंम आयी हुयी कम्पनियो के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे मारूफ प्रसून मिश्रा सुधांशु मिश्र अभिषेक मांशी शर्मा, जगत नारायण शुक्ला विधायक प्रतिनिधि श्यामूनिषाद फूलचन्द पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

















1 hour and 31 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k