12 सेक्टर में बांटे जाएंगे 94 परीक्षा केंद्र

*परीक्षा केंद्रों पर एक - एक सेक्टर मजिस्ट्रेट किए जाएंगे तैनात*

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव भदोही। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में अब एक महीने का समय शेष है। पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण परीक्षा कराने की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा विभाग जुट गया है। 94 केंद्रों को 12 सेक्टरों में बांटा जाएगासभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और वित्तविहीन विद्यालयों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही परीक्षा समिति की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित सहित 193 माध्यमिक और इंटर काॅलेज हैं। इनमें से 94 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 54 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा शुरू होने में महीने भर का समय शेष बचा है। इन दिनों शिक्षा विभाग की ओर से प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है। वहीं, फरवरी के पहले सप्ताह में प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी। 18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट नामित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि तीनों एसडीएम को जोनल और 12 जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे, जो दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा की निगरानी रखेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की सूची तैयार की जा रही है। उच्चाधिकारियों की संस्तुति के बाद सभी को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी
ठंड में चोरी की घटनाओं पर लगेगी लगाम

*चोरों का सत्यापन कर रही पुलिस, गोपीगंज पुलिस ने 51 और भदोही ने 43 चौरी किया सत्यापन*

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव भदोही। ठंड में बढ़ी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने भदोही और गोपीगंज कोतवाली के 94 अभियुक्तों का सत्यापन किया। इसमें गोपीगंज पुलिस ने 51 व भदोही पुलिस 43 चोरों का सत्यापन किया है। भदोही में अपराध करने वाले अन्य प्रांतों के नौ और गैर जनपदों के 114 अभियुक्तों का चिह्नित करके उनका सत्यापन कर रही है। टीम ने इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया। इससे चोरी की घटनाओं को कम किया जा सके। चोरों ने बीते एक महीने में 20 से 25 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस पर लगाम लगाने के लिए एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने जिले के हर थानों के चोरों का रिकॉर्ड तलाशने के निर्देश दिए हैं। इसके आधार पर अलग-अलग थानों में चोरी के मुकदमों में वांछित अभियुक्तों का सत्यापन किया जा रहा है। एसपी ने चोरी के मुकदमों में वांछित गैर जनपद व प्रांतों के एसपी के पत्र लिखकर संबंधित चोरों के अपराधिक रिकॉर्ड को तलाशने का प्रयास किया है। गांवों व कस्बों में पहुंचकर पुलिस टीम लोगों को जागरूक कर रही है। उन्हें स्पष्ट रूप से यह निर्देशित कर रही है कि किसी आवश्यक काम से अगर घर से बाहर जा रहे हैं तो संबंधित थानों की पुलिस को सूचित कर दें। जिससे विशेष नजर रखी जा सके। चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सत्यापन कर रही है। जिले में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरी के सत्यापन के लिए गैर जनपदों और प्रांतों के एसपी को पत्र लिखा गया है। ताकि उनके अपराधिक रिकॉर्ड का पता चल सके। अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही
यूपी बोर्ड परीक्षा : इस बार बनेगा सिर्फ एक मूल्यांकन केंद्र
जीआईसी में ही जांची जाएगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियां


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के लिए एक ही मूल्यांकन केंद्र बनेगा। इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही ने अपनी सहमति नहीं दी है। इससे विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियां जांची जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परिषद को प्रस्तावित केंद्र की सूची भेज दी है। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी।

94 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में करीब 54 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। सूबे के अलग-अलग जिलों की कॉपियां मंडलवार क्षेत्रों में भेजी जाती हैं। कोविड से पहले हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन जीआईसी में होता था, लेकिन पांच साल से हाईस्कूल की कापियों के लिए नेशनल और इंटर के लिए जीआईसी को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाता था।

साल 2026 में मूल्यांकन केंद्र निर्धारण होने से पहले ही नेशनल इंटर कॉलेज ने केंद्र बनने से हाथ खींच लिए है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि नेशनल इंटर कॉलेज ने इस बार मूल्यांकन न करने का निर्णय लिया है। इससे विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज को ही मूल्यांकन केंद्र बनाया जाएगा। यहां पर हाईस्कूल और इंटर की कापियां जांची जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद को प्रस्ताव भेज दिया गया है। बताया कि मूल्यांकन काम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा।

इससे पारदर्शिता कायम रहे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा खत्म होने पर मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी:सीतामढ़ी सहित विभिन्न घाटों पर किया दान-पुण्य


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मकर संक्रांति पर्व पर जिले के सीतामढ़ी, रामपुर और भोगांव गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डू्बकी लगाई। सुबह से ही गंगा घाट पर भक्तों की भीड उमड़ पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। यह माघ पर्व का पहला स्नान था, जिसके चलते सुबह से ही लोग गंगा घाटों पर पहुंचने लगे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया, जिसके बाद ही उन्होंने अपने अन्य कार्य शुरू किए।
मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है। इसी कारण श्रद्बालु गंगा स्नान को अत्यधिक महत्व देते हैं। एक ओर जहां लोग गंगा स्नान और दान करने में व्यस्त थे। वहीं दूसरी ओर बच्चे पतंगबाजी का आनंद ले रहे थे। लोगों ने अपनी बहन - बेटियों के यहां खिचड़ी पहुंचाने का भी कार्य किया। गंगा स्नान के बाद मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी खाने का एक विशेष महत्व है,जो प्राचीन काल से चला आ रहा है।
वाहनों के फिटनेस के लिए लगाना होगा 70 से 90 किमी का चक्कर
*वाहनों की फिटनेस पांच जनवरी से बंद है,अब मिर्जापुर वाराणसी में होगा फिटनेस*



रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव


भदोही। जिले में वाहनों का फिटनेस कराने के लिए वाहन चालकों को अब 70 से 90 किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा। वाहनों का फिटनेस करने वाली संस्था एटीएस का सेंटर इस समय मिर्जापुर के लालगंज और वाराणसी में है। जिले के वाहन स्वामियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। खासकर ऑटो चालकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्हें 15 किलोमीटर का ही परमिट मिलता है। ऐसे में फिटनेस के लिए अगर वे 70 किमी दूर जाते हैं तो चालान कट जाएगा।


एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि आठ से नौ हजार चार पहिया वाहन हैं। 6 से 7 हजार ऑटो, तीन हजार के आसपास ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। इन वाहनों को समय-समय पर फिटनेस चेक कराना होता है। इससे वाहन सड़क पर चलने लायक हैं कि नहीं, इसका पता लगाया है।
वाहनों की फिटनेस जांच करने वाली संस्था एटीएस प्रदेश के 96 सेंटरों पर काम करती थी, लेकिन बीते पांच जनवरी से यह केवल 17 सेंटरों पर ही काम कर रही है। इससे फिटनेस के लिए वाहन चालकों को अब लालगंज मिर्जापुर या फिर वाराणसी के एटीएस सेंटर पर जाना होगा।
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त: ड्रोन से निगरानी, 450 पुलिसकर्मी तैनात; कल्पवासियों को विशेष सुविधा
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बुधवार को मकर संक्रांति स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भदोही जनपद के रामपुर गंगा घाट, सीतामढ़ी और सेमराधनाथ सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। इन घाटों पर पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। विभिन्न चौराहों, महत्वपूर्ण मार्गों और संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कुल 450 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सेमराधनाथ धाम, सीतामढ़ी कबूतर नाथ मंदिर और हरिहर नाथ मंदिर जैसे प्रमुख मंदिरों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर ड्रोन कैमरों की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
थाना कोइरौना क्षेत्र में गंगा तट पर कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य संबंधी प्रबंध किए गए हैं। उनके लिए आपातकालीन सहायता कैंप भी स्थापित किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक भदोही, श्री अभियन्यु मांगलिक के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक, भदोही, श्री शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों ने विभिन्न गंगा स्नान घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भदोही पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूर्ण आस्था और सुरक्षा के साथ स्नान करें। किसी भी असुविधा, संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति में तत्काल निकटतम पुलिसकर्मी या थाने से संपर्क करने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
भदोही में साई सेवा पालकी यात्रा निकाली गई:हजारों श्रद्धालु शामिल, 2005 से निकल रही है यात्रा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर नगर में साई सेवा ट्रस्ट द्वारा साई सेवा पालकी यात्रा निकाला गया जिसमें ज्ञानपुर नगर के हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। जगह-जगह रास्ते में लोगों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी साई सेवा पालकी यात्रा ज्ञानपुर नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला गया। डीजे व नगाड़े की धुन पर लोग भक्ति गीतों पर थीरकते हुए चल रहे थे। यह यात्रा 2005 से लगातार निकाला जा रहा है यात्रा ज्ञानपुर नगर के रोडवेज परिसर से शुरू होकर पशु अस्पताल समेत नगर भ्रमण करते हुए साई मंदिर पहुंचकर समाप्त होता है।

जहां पर हजारों की संख्या में लोग जमे रहते हैं और वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन पाठ के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है। यह यात्रा लगातार 25 वर्षों से साई भक्तों द्वारा निकाला जा रहा है जिसके क्रम में  बुधवार को  पालकी यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
भदोही का सेमराध-नाथ धाम कल्पवास मेला ड्रोन कैमरे में कैद:गंगा की रेती पर सजी तंबुओं की नगरी, गंगा में डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव


भदोही। भदोही के समराध नाथ धाम में मकर माघ कल्पवास मेला शुरू हो चुका है। काशी - विंध्य और प्रयाग के मध्य स्थित इस कल्पवास मेले का यह 31 वां वर्ष है। 3 जनवरी 2025 को मां गंगा पूजन,धर्म ध्वजारोहण एवं भूमि-पूजन के साथ गंगा की रेती पर मेले की तैयारियां शुरू की गई थी। उसके बाद से ही कल्पवासियों का आगमन शुरू हो चुका है। मेला सीमित के अध्यक्ष महंत करुणाशंकर दास ने बताया कि 14 जनवरी से मेले की रौनक और बढ़ेगी। कल्पवासियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा और गंगा की रेती पर बसी तंबुओं की नगरी पूरी तरह आबाद हो जाएगी। यह आध्यात्मिक आयोजन 1 फरवरी तक चलेगा। दूर - दराज के जिलों के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु सेमराध नाथ पहुंच रहें हैं।

कल्पवास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सेमराध में कल्पवास करने से भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की कृपा प्राप्त होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण और काशी से जुड़ी घटनाओं के बाद जिस स्थान पर सुदर्शन चक्र और त्रिशूल का मिलन हुआ, वहीं स्थान समर - अधि कहलाया ,जो अपभ्रंश होकर सेमराध नाम से प्रसिद्ध हुआ। महंत करुणाशंकर दास ने बताया कि उनके गुरु ब्रह्मालीन स्वामी रामशंकर दास महाराज ने 14 जनवरी 1996 को सेमराध नाथ गंगा घाट पर 15-20 लोगों के साथ कल्पवास की शुरुआत की थी। तभी से यह परंपरा निरंतर चल रही है और आज सेमराध हरिद्वार, नासिक , उज्जैन और प्रयागराज के बाद प्रमुख कल्पवास स्थलों में अपनी पहचान बना चुका है।

प्रशासन और मेला सीमित की ओर से कल्पवास क्षेत्र में व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। बिजली, पेजयल, शौचालय, स्नान घाट, आवागमन के लिए अस्थायी मार्ग और रेत पर चकर्ड प्लेट बिछाई गई है। ठंड को देखते हुए अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की गई है। पूरे मेले की अवधि में भंडारे का संचालन भी किया जाएगा। खास बात यह है कल्पवासियों के लिए रहने हेतु लगाए जाने वाले तंबुओं का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। मेले के दौरान अखंड हरिकीर्तन, विद्वानों के प्रवचन और रामकथा का आयोजन चल रहा है।
पुलिस को 10 हीटर भेंट किए गए: जेपी हॉस्पिटल और सिस्को ने भदोही एसपी को सौंपे


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मंगलवार को भदोही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. रत्नेश पाण्डेय और सिस्को के निदेशक आशुतोष तिवारी ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक को 10 हीटर भेंट किए।

यह भेंट पुलिस द्वारा जनपद में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों की सराहना के तौर पर की गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इन सभी 10 हीटरों को जिले के सभी 10 थानों में वितरित किया।

संस्थाओं ने बताया कि इस वितरण का उद्देश्य थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को ठंड से बचाना है। जेपी हॉस्पिटल ने कहा कि यह केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि एक नैतिक कर्तव्य भी है, और वे भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे। सिस्को भी इसमें सहयोगी की भूमिका निभाएगा।
अब कोनिया कोने में नहीं कोनिया अब सोने में रहेगी- विधायक विपुल दूबे


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर के विधायक विपुल दूबे ने सोमवार को आपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्र के विकास कार्य और बिशेष रूप से कोनिया के धनतुलसी-डेंगूरपुर में पक्का पुल की स्वीकृत होने पर विस्तार से बताया और योगी आदित्यनाथ को को धन्यवाद दिया। विधायक विपुल दूबे ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के
रामपुर और डेंगूरपुर में पक्का पुल के लिए वर्षों से मांग थी, 2023 में रामपुर पक्का पुल और 2025 में डेंगूरपुर पक्का पुल स्वीकृत हुआ।

यह काम कल्पना के परे है। विधायक ने कहा कि न केवल ज्ञानपुर विधानसभा ही नहीं बल्कि आसपास के विधानसभा में भी पुलों की मांग हो रही है। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने भदोही के लोगो को सौगात दी और यह सब क्षेत्र के लोगो की प्रेरणा और आशीर्वाद से संभव हुआ। जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर जनता तक को मांग करने का हक़ है लेकिन ज्ञानपुर विधानसभा के प्रतिनिधि के मांग पर 789 करोड़ 41 लाख स्वीकृत हुआ। जो भाजपा के नेतृत्व में सरकार का विकास का उदाहरण है। कहा कि भाजपा और निषाद पार्टी बड़े और छोटे भाई की तरह है, और वह सपना अब जाकर साकार हुआ।

ज़िला अस्पताल के बारे में कहा कि 22 करोड़ के बाद भी बसपा सरकार ने ज़िला अस्पताल नहीं बना सकी। सपा के शासन काल में ज़िला अस्पताल को लेकर कुछ किया ही  नहीं गया। लेकिन अब 7 करोड़ का कार्यदायी संस्था और 10 करोड़ शासन से राशि देकर ज़िला अस्पताल का कार्य प्रगति पर है और मंशा है कि यहां भी 100 बेड हो जाये जिससे मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो जाये। जिले में पोलिटेक्निक कॉलेज में भी शीघ्र हैंड ओवर होगा।

अभोली का सीएचसी भी बनकर तैयार हो गया है जो भ्रष्टाचार का शिकार हो गया था। पर्यटन विभाग के तरफ से सीतामढ़ी मुख्य द्वार और बिहरोजपुर में 2.5 करोड़ की लागत से मंदिर का विकास कराया जा रहा है। ज़िला में माध्यमिक शिक्षा विभाग से 5 करोड़ लेकर, संस्कृत महाविद्यालय के लिए 7.5 करोड़ का काम हुआ। विधायक ने कहा कि जिन किसानों की जमीन ली जा रही है उनको मुआवजा अवश्य दिया जायेगा। क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछा दिया गया है। दर्जनों सड़के स्वीकृत हुई है। बिजली के लिए भारी हद तक  समस्या समाधान किया गया। विधायक ने कहा कि अब कोनिया कोने में नहीं कोनिया अब सोने में रहेगी। बिजली की भी जहां समस्या थी कई जगहों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाकर बिजली की समस्या का समाधान किया। विधायक विपुल दूबे ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। जनपद को शीघ्र ही काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में इसी सत्र में मिलने की संभावना है।