अग्निवेश अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर अग्रसेन अग्रवाल समाज ने आयोजित की भावपूर्ण शोक सभा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा वेदान्ता समूह के चेयरमैन भामाशाह अनिल अग्रवाल के सुपुत्र अग्निवेश अग्रवाल (आयु 49 वर्ष) के दिनांक 7 जनवरी 2026 को हुए आकस्मिक निधन पर आज सायं होटल नवीन कॉन्टिनेंटल प्रयागराज में एक आपात शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा का शुभारम्भ दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट के मौन के साथ किया गया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गणमान्य सदस्य अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल युवा मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सभी ने दिवंगत अग्निवेश अग्रवाल के असमय निधन को समाज एवं उद्योग जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।सभा को सम्बोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का जीवन सादगी विनम्रता और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक था तथा उनका असमय जाना पूरे अग्रवाल समाज के लिए अत्यंत दुःखद है।महामंत्री अभिषेक मित्तल ने कहा कि दिवंगत अग्निवेश अग्रवाल के विचार एवं मूल्य आने वाली पीढ़ियो के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि उनके निधन से समाज में जो रिक्तता उत्पन्न हुई है उसकी भरपाई संभव नही है।भानु प्रकाश अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष)ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का व्यक्तित्व अत्यंत सरल एवं प्रेरणादायक था और समाज के प्रति उनका समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा। डॉ.बी.बी. अग्रवाल ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि यह घटना केवल एक परिवार ही नही बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए गहरा आघात है।शोक सभा में समाज के वरिष्ठ सदस्य हरिश्चन्द्र अग्रवाल (बिल्लू भैया) प्रमय मित्तल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।अग्रवाल युवा मण्डल से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल महामंत्री वैभव गोयल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल साथ ही अंशु अग्रवाल सौरभ अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल भी शोक सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का जीवन युवाओ के लिए प्रेरणादायक था और उनके विचार सदैव समाजसेवा की दिशा दिखाते रहेंगे।इसके अतिरिक्त इस अवसर पर विशाल अग्रवाल आलोक अग्रवाल आशीष गोयल कृषाणु बंसल अनुप अग्रवाल विनिता अग्रवाल नितिन अग्रवाल संदीप अग्रवाल डॉ.बी.बी.अग्रवाल तुषार गुप्ता आदेश गोयल दीप्ति गुप्ता डॉ.कीर्ति अग्रवाल आशीष अग्रवाल मुकेश अग्रवाल एवं आयुष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।सभा के अंत में सभी उपस्थित समाजजनों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करे।

वंदे मातरम चित्रकला कार्यशाला का भव्य उद्घाटन न्यायमूर्ति सुधीर नारायण के कर कमलो से

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में राज्य ललित कला अकादमी की वंदे मातरम कला कार्यशाला 17 जनवरी को

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विख्यात चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अतर्गत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वंदे मातरम पर आधारित चित्रांकन हेतु तीन दिवसीय वंदे मातरम कला कार्यशाला का भव्य उद्घाटन न्यायमूर्ति सुधीर नारायण संस्कार भारती पण्डाल किला चौराहा माघमेला शिविर में 17 जुलाई 2026 को करेगे। विशिष्ट अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा तथा संस्कार भारती प्रयागराज महानगर की अध्यक्ष डॉ ज्योति मिश्रा होगी तथा संस्कार भारती के महामंत्री विभव शंकर मिश्रा कलाकारो का उत्साह वर्धन करेंगे।इस कला कार्यशाला के मेंटोर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन सैनी के निर्देशन में चित्रकार शुभम कुशवाहा सौरभ सोनी सर्वेश पटेल प्रिया सिंह एवं युग सिंह वंदे मातरम थीम पर 15 मीटर लम्बे कैनवास पर भावपूर्ण चित्रण करते हुए अपनी कला का जलवा बिखेरेगे।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 जनवरी 2026 को राजधानी लखनऊ में यह चित्र प्रदर्शित होंगे।राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा उपाध्यक्ष गिरीशचद्र मिश्र व निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री का संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम को निष्ठापूर्वक अंजाम देने के लिए राज्य ललित कला अकादमी ने रवीन्द्र कुशवाहा पर पूर्ण विश्वास जताया है।इस शुभ अवसर पर संस्कार भारती के सभी पदाधिकारी है वह कार्यकर्ता मौजूद रहेगे।

मेजा तहसील के अधिवक्ता ने उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के मेजा तहसील के अधिवक्ताओ द्वारा जिला बाराबंकी के हैदरगढ़ टोल नाके पर सम्मानित अधिवक्ता रत्नेश कुमार शुक्ला के ऊपर हुए कायराना हमले तथा दुर्व्यवहार का बार एसोसिएशन में जा द्वारा अधिवक्ताओं ने पुरजोर विरोध किया गया।ज्ञापन में अधिवक्ताओ ने विभिन्न मांगे उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को दिया।जिसमें कॉल कर्मियों पर दर्ज अभियोग में जेल भेजा जाए साथ ही साथ एन एस ए के तहत कार्यवाही हो तथा टोल प्लाजा का लाइसेंस निरस्त किया जाए। और भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति ना हो सके इसके लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन ला लागू किया जाए।और उन्होंने सभी सम्मानित अधिवक्ताओं के लिए प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स फ्री किया जाए साथ ही साथ घायल अधिवक्ता का इलाज कराया जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।

मां शीतला महोत्सव का शुभारम्भ 26 जनवरी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड उरुवा के ग्राम सभा कुंवरपट्टी में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी डी जी एस परिवार को प्रदत्त मां शीतला के आशिर्वाद से 26 जनवरी को कलश यात्रा से मां शीतला महोत्सव का शुभारंभ होगा।डी जी एस परिवार के भाजपा नेता जनसेवक इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया)ने बताया कि कलश यात्रा भव्यता के साथ निकाली जाएगी और उन्होंने क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि कलश यात्रा में भागीदारी करके मां शीतला का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन कृतार्थ करे। वही इस महोत्सव में विश्व भर सनातनियो को जागृत करने वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम का भी इस आयोजन में डी जी एस परिवार को आशीर्वाद देने के लिए आ सकते है।और यह महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा।जिसमें इसी महोत्सव में 51 कन्याओ का विवाह भी इसी महोत्सव के माध्यम से डी जी एस परिवार द्वारा कराया जाएगा।महोत्सव में 28 जनवरी को मां शीतला का भव्य श्रृंगार भी इसी महोत्सव में सम्पन्न होगा।

श्रद्धालुओ व पर्यटको को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध.मेला प्रशासन निरन्तर प्रयासरत

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओ और पर्यटको को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।इसी क्रम में मेला प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अरैल क्षेत्र में कमर्शियल टेंट सिटी का निर्माण किया गया है,ताकि यात्रियों को सुरक्षित सुव्यवस्थित और आरामदायक ठहराव की सुविधा मिल सके। यह टेंट सिटी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई है।इस कमर्शियल टेंट सिटी का उद्घाटन आज मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा किया जाएगा। अरैल क्षेत्र में इस वर्ष पर्यटन विभाग एवं निजी ऑपरेटर्स के सहयोग से वेलनेस सेंटर एवं अन्य टेंट सिटी भी स्थापित की गई है जो शिवालय पार्क एवं त्रिवेणी पुष्प के बीच स्थित है। इन सुविधाओ के माध्यम से श्रद्धालुओ को न केवल आवास बल्कि स्वास्थ्य एवं योग से जुड़ी सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अजयपाल शर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त साँई तेजा अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण अजीत सिंह उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला एवं अभिनव पाठक उपस्थित रहे।

मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन में ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 में आगामी मौनी अमावस्या स्नान पर्व को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं सुगम रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मेला क्षेत्र में विभिन्न विभागो इकाइयो के अधिकारियों के साथ समीक्षा एवं ब्रीफिंग आयोजित की गई।नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि स्नान घाटो तक आने-जाने के मार्गो पर प्रवेश निकास रूट का स्पष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है ताकि श्रद्धालुओ को मार्गदर्शन मिल सके और अनावश्यक भ्रम जाम की स्थिति न बने।साथ ही अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्जन पॉइंट्स पर पुलिस बल को सतर्क रहते हुए वाहनो को व्यवस्थित रूप से भेजने के निर्देश दिए गए।भीड़ नियंत्रण हेतु बताया गया कि आई सी सी सी द्वारा एआई सक्षम सीसीटीवी के माध्यम से रियल-टाइम डेंसिटी मॉनिटरिंग की जा रही है।आवश्यकता पड़ने पर पूर्वनिर्धारित क्राउड मैनेजमेंट स्कीम्स डायवर्जन प्लान लागू कर भीड़ को वैकल्पिक मार्गो एवं घाटो की ओर नियंत्रित किया जाएगा। डॉ0 अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था)द्वारा आपात स्थिति में त्वरित समन्वय हेतु वायरलेस संचार प्रणाली एवं सैटेलाइट फोन की व्यवस्था को प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए।साथ ही संवेदनशील क्षेत्रो में रस्सो बैरीकेटिंग संसाधनो की उपलब्धता तथा किसी भी वाहन के ब्रेकडाउन जाम की स्थिति में रिकवरी क्रेन व्यवस्था सक्रिय रखने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक में घाटो पर अनावश्यक रुकावट न होने देने घाटो के किनारे दुकानदारो वेन्डर्स भिक्षुको की अनधिकृत मौजूदगी नियंत्रित करने तथा भीड़ बढ़ने की स्थिति में भण्डारे प्रसाद वितरण के संचालन को नियंत्रित अस्थायी रूप से बंद कराने हेतु भी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।फायर सेफ्टी एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर निरीक्षण एवं जागरूकता बढ़ाने पर भी विशेष बल दिया गया।जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि रिक्रूट कर्मियो को अकेले ड्यूटी प्वाइन्ट पर न छोड़ा जाए तथा नियमित कर्मियों के साथ समन्वय में ड्यूटी कराई जाए।प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर अधिकतम सतर्कता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियो को अपने अधीनस्थ कर्मियो से प्रभावी आउटपुट लेने तथा नियमित रूप से फील्ड निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।सभी अधिकारियो कर्मचारियो को निर्देशित किया गया कि दिनांक 17.01.2026 की शाम से 18.01.2026 की शाम तक अगले 24 घंटे अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।इस अवधि में सभी संबंधित अधिकारी अपने- अपने कार्यक्षेत्र में लगातार उपस्थित रहकर निर्धारित योजनाओ के अनुसार ड्यूटी संपादित करेगे।बैठक में भीड़ प्रबन्धन यातायात नियंत्रण स्नान घाटो की सुरक्षा आपातकालीन स्कीम एवं संचार व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा स्नान पर्व के दौरान व्यवस्थाओ को प्रभावी बनाए रखने हेतु अतिक्रमण हटाने/नो व्हीकल जोन सुनिश्चित करने तथा मार्गों को पूरी तरह क्लियर रखने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।अतिक्रमण हटाने हेतु ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं पर्याप्त बल की व्यवस्था कर कार्रवाई को लगातार जारी रखने पर जोर दिया गया ताकि निकासी मार्ग बाधित न हो।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त विजय ढुल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन सूबेदारगंज से 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 16.02 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब.40000/रुपये बरामद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनो में बढ़ती चोरी की घटनाओ की रोकथाम अवैध तस्करी एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरूण कुमार पाठक के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह थाना जीआरपी प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना जीआरपी प्रयागराज व आरपीएफ की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन सूबेदारगंज के सर्कुलेटिंग एरिया में बने मंदिर के पश्चिमी दीवार के बाहर से समय 21.35 बजे एक शराब तस्कर को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जीआरपी की सतर्कता से बची महिला यात्री की जान

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज एन0 कोलान्ची के निर्देशन के क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में माघ मेला वर्ष 2026 में प्रयागराज में आने-जाने वाले यात्रियो की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में प्लेटफार्म नम्बर 04/05 पर ट्रेन नम्बर 12179 आगरा फोर्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस से महिला यात्री अपने बच्चे के साथ ट्रेन में चढते समय पैर फिसल कर गिर गयी जिसके उपरान्त प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव पीएनओ- 052270824 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने जान को जोखिम डालकर उक्त महिला यात्री को मय बच्चे सहित बचाया गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा उक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।

अरैल घाट सेक्टर–7 में मकर संक्रांति के बाद अमावस्या को लेकर सफाई अभियान जोरो पर

संजय द्विवेदी प्रयागराज। माघ स्नान मकर संक्रांति पर्व के बाद आगामी अमावस्या स्नान को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माघ मेला क्षेत्र अन्तर्गत अरैल घाट सेक्टर–7 में गुरुवार को भी व्यापक सफाई अभियान जोर-शोर से जारी रहा।मकर संक्रांति के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बाद अब अमावस्या स्नान को लेकर सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ कर दी गई है।घाट सम्पर्क मार्गो स्नान क्षेत्रो और आवासीय स्थलो की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जा रही है।सेक्टर–7 में स्वच्छता की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में निभाई जा रही है।उन्होंने बताया कि मेला अवधि में श्रद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।मकर संक्रांति के बाद भी सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार जारी है ताकि अमावस्या स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और संक्रामक बीमारियो से बचाव किया जा सके।उन्होने बताया कि सफाईकर्मियो की टीमे अलग-अलग स्थानो पर तैनात की गई हैं, जो 24 घंटे निगरानी रखते हुए स्वच्छता बनाए हुए हैं।विशेष रूप से स्नान घाटो रास्तों और ठहराव स्थलो पर अतिरिक्त सफाई कराई जा रही है। स्थानीय श्रद्धालुओ और कल्पवासियों ने सेक्टर–7 में की जा रही साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना की है।

मकर संक्रांति पर संगम में आस्था की महाडुबकी.लगभग 1.03 करोड़ श्रद्धालुओ ने किया पवित्र स्नान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला 2026 के द्वितीय स्थान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।धर्म आस्था और परम्परा के इस महापर्व पर लगभग 1 करोड़ 3 लाख श्रद्धालुओ ने पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।कल एकादशी के अवसर पर लगभग 85 लाख लोगो ने आस्था की डुबकी लगाई थी।शास्त्रो में मकर संक्रांति स्नान का विशेष महत्व बताया गया है।मान्यता है कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान करने से समस्त पापो का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

माघ मेला के दौरान मकर संक्रांति का स्नान विशेष फलदायी माना जाता है इसी आस्था के कारण देश-विदेश से लाखो श्रद्धालु प्रयागराज आते हैं।श्रद्धालुओ की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र में व्यापक प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था की गई थी।सभी वरिष्ठ अधिकारी भ्रमणशील रहते हुए पूरे मेला क्षेत्र की सतत निगरानी करते रहे।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण पुलिस महानिरीक्षक अजय मिश्र मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल पुलिस कमिश्नर प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजयपाल शर्मा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषिराज तथा मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय द्वारा समय- समय पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए जिससे स्नान पर्व शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सका।

श्रद्धालुओ की सुगम आवाजाही के लिए उपलब्ध कराई गई रैपिडो बाइक सेवा का भी व्यापक उपयोग हुआ।आज लगभग 11,500 से अधिक श्रद्धालुओं ने इस सेवा का लाभ लिया, जबकि अब तक कुल 1,38,500 से अधिक लोगों को रैपिडो बाइक सेवा के माध्यम से उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने में मदद की जा चुकी है।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रशासन की ओर से सामाजिक समरसता और सेवा भाव का भी परिचय दिया गया। सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं को पारंपरिक खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली।