मां शीतला महोत्सव का शुभारम्भ 26 जनवरी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड उरुवा के ग्राम सभा कुंवरपट्टी में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी डी जी एस परिवार को प्रदत्त मां शीतला के आशिर्वाद से 26 जनवरी को कलश यात्रा से मां शीतला महोत्सव का शुभारंभ होगा।डी जी एस परिवार के भाजपा नेता जनसेवक इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया)ने बताया कि कलश यात्रा भव्यता के साथ निकाली जाएगी और उन्होंने क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि कलश यात्रा में भागीदारी करके मां शीतला का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन कृतार्थ करे। वही इस महोत्सव में विश्व भर सनातनियो को जागृत करने वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम का भी इस आयोजन में डी जी एस परिवार को आशीर्वाद देने के लिए आ सकते है।और यह महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा।जिसमें इसी महोत्सव में 51 कन्याओ का विवाह भी इसी महोत्सव के माध्यम से डी जी एस परिवार द्वारा कराया जाएगा।महोत्सव में 28 जनवरी को मां शीतला का भव्य श्रृंगार भी इसी महोत्सव में सम्पन्न होगा।





















2 hours and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k