अरैल घाट सेक्टर–7 में मकर संक्रांति के बाद अमावस्या को लेकर सफाई अभियान जोरो पर
संजय द्विवेदी प्रयागराज। माघ स्नान मकर संक्रांति पर्व के बाद आगामी अमावस्या स्नान को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माघ मेला क्षेत्र अन्तर्गत अरैल घाट सेक्टर–7 में गुरुवार को भी व्यापक सफाई अभियान जोर-शोर से जारी रहा।मकर संक्रांति के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बाद अब अमावस्या स्नान को लेकर सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ कर दी गई है।घाट सम्पर्क मार्गो स्नान क्षेत्रो और आवासीय स्थलो की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जा रही है।सेक्टर–7 में स्वच्छता की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में निभाई जा रही है।उन्होंने बताया कि मेला अवधि में श्रद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।मकर संक्रांति के बाद भी सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार जारी है ताकि अमावस्या स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और संक्रामक बीमारियो से बचाव किया जा सके।उन्होने बताया कि सफाईकर्मियो की टीमे अलग-अलग स्थानो पर तैनात की गई हैं, जो 24 घंटे निगरानी रखते हुए स्वच्छता बनाए हुए हैं।विशेष रूप से स्नान घाटो रास्तों और ठहराव स्थलो पर अतिरिक्त सफाई कराई जा रही है। स्थानीय श्रद्धालुओ और कल्पवासियों ने सेक्टर–7 में की जा रही साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना की है।


















1 hour and 27 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k