मुक्त विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में आगामी 24 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस पूर्ण उत्साह गरिमा एवं उल्लास पूर्वक आयोजित किया जाएगा।विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश यादव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही लघु फिल्म एवं रंगोली निर्माण क्विज प्रतियोगिता प्रदर्शनी आयोजन तथा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।समारोह के नोडल अधिकारी प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता 21 जनवरी 2026 तथा क्विज प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आयोजन 24 जनवरी 2026 को होगा।स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में 24 जनवरी 2026 को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन की सफलता के लिए प्रोफेसर मीरा पाल प्रोफेसर पी के पांडेय प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी तथा प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश यादव की समन्वित टीम तैयार की गई है।

महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल ने किया झूसी प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल रेलवे बोर्ड सोनाली मिश्रा ने माघ मेला -2026 के दृष्टिगत रेलवे परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ प्रबन्धन के दृष्टिगत झूसी प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया।इस दौरान यात्रियो की सुरक्षा रेलवे संपत्ति की रक्षा तथा भीड़ प्रबन्धन से सम्बंधित व्यवस्थाओ का गहन मूल्यांकन किया गया।इस अवसर पर महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त उत्तर मध्य रेलवे प्रदीप कुमार गुप्ता मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे पुलिस प्रकाश डी पुलिस महानिरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस एन.कोलान्ची पूर्वोत्तर रेलवे के महानिरीक्षक- सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सत्य प्रकाश मुख्य सुरक्षा आयुक्त उत्तर रेलवे पंकज गंगवार स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन वी.के.द्विवेदी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल ने झूसी प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशनो के निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर प्लेटफॉर्म प्रवेश एवं निकास द्वार टिकट काउंटर क्षेत्र प्रतीक्षालय तथा सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरो की कार्यशीलता प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा कर्मियो की तैनाती की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यात्रियो से संवाद कर सुरक्षा संबंधी सुझाव एवं समस्याओ की जानकारी भी ली गई। स्टेशनो पर निरीक्षण के दौरान ट्रेनो के आगमन-प्रस्थान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था प्लेटफॉर्म ड्यूटी महिला यात्रियो की सुरक्षा सामान की निगरानी तथा संदिग्ध गतिविधियो पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होने आरपीएफ एवं जी आर पी के बीच बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि संयुक्त प्रयासो से ही यात्रियो को सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा सुविधा प्रदान की जा सकती है।महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल ने स्नान पर्वों पर प्रभावी भीड़ प्रबन्धन तथा असामाजिक तत्वो पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए ।महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल सुश्री सोनाली मिश्रा ने प्रयागराज जंक्शन स्थित मेला कंट्रोल रूम के विस्तृत निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण गाड़ियो का आगमन-प्रस्थान सिविल प्रशासन के साथ समन्वय आपात स्थिति से निपटना यात्रियों की सहायता इत्यादि जैसे कार्यों का संचालन और समन्वय के विषय में जानकारी प्राप्त की।मेला कन्ट्रोल रूम के सीसीटीवी कक्ष में प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनो और सिविल एरिया के सीधे प्रसारण को देखकर नियंत्रण और निर्देश की प्रणाली स्थापित की गयी है। महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा कर्मियो से कलर कोडिंग यूनिडायरेक्शनल मूवमेंट की जानकारी के साथ आपात स्थिति से निपटने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सुरेश त्रिपाठी का भव्य अभिनन्दन शिक्षकों ने जताया सम्मान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रयागराज के तत्वावधान में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी के पुनःसर्व सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कर्नलगंज इंटर कॉलेज के सभागार में भव्य अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न कोनों से आए 500 से अधिक शिक्षक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने किया।अभिनन्दन कार्यक्रम के साथ ही संगठन के संस्थापक एवं शिक्षक संघर्षो के नायक ओम प्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ओम प्रकाश शर्मा का शिक्षक आन्दोलन में योगदान अविस्मरणीय है।उन्होने शिक्षकों को अधिकार और उपलब्धियो की नई ऊंचाइयो तक पहुंचाया।

शिक्षकों ने जो जिम्मेदारी उन्हें पुनःसौपी है उसे वे पूरी निष्ठा और क्षमता के साथ निभाने का प्रयास करेगे।जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रयागराज जनपद के लिए यह गर्व का विषय है कि सुरेश कुमार त्रिपाठी दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।जिला कार्यकारिणी उनका अभिनंदन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ.पी. पी.सिंह संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पाण्डेय जिला मंत्री जगदीश प्रसाद कोषाध्यक्ष रविन्द्र त्रिपाठी उमाशंकर यादव वरिष्ठ नेता कुंज बिहारी मिश्रा प्रदेशीय उपाध्यक्ष डॉ.मनोज मिश्रा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनय प्रताप सिंह, वसीम अहमद सिद्दीकी डॉ. सुयोग पाण्डेय तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री शिव बहादुर सिंह यादव सहित अनेक शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

जनता के आशीर्वाद से मिला दायित्व हर सांस जनता के नाम:बारा विधायक का भावुक संदेश

बारा विधान सभा में विकास की नई इबारत बिना भेदभाव हर गांव तक पहुंची सड़क और रोशनी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा की जनता के विश्वास और आशीर्वाद से मिले प्रतिनिधित्व को बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने केवल एक संवैधानिक पद नही बल्कि जनसेवा का पवित्र दायित्व बताया है।भावुक शब्दो में विधायक ने कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गो माताओ बहनो और भाइयों का आशीर्वाद उनके लिए जीवन भर का सम्बल है और इसी आशीर्वाद के बल पर उन्होने बारा विधानसभा को विकास की नई दिशा देने का कार्य किया है।बारा विधायक डॉ वॉचस्पति ने साफ कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में तन मन और धन से पूरी निष्ठा ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ बारा विधान सभा के विकास के लिए काम किया।

उनका संकल्प हमेशा यही रहा कि हर योजना हर निर्माण और हर निर्णय सार्वजनिक हित में हो, न कि किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत लाभ के लिए।उन्होंने दोहराया कि उनके द्वारा किए गए कार्यो में न कोई भेदभाव रहा और न ही किसी वर्ग को नजर अंदाज किया गया।आजादी के बाद से जिन ग्राम सभाओ में पक्की सड़क तक नही थी जहां बरसात में आवागमन बाधित हो जाता था उन गांवों में आज विकास की रोशनी पहुंच चुकी है।वर्षो से उपेक्षित रहे गांवो में सड़क निर्माण ने न केवल रास्ते खोले बल्कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसरो के द्वार भी खोल दिए।बारा विधायक डॉ वाचस्पति के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को स्वीकृति मिली।

इनमें नौडिया मार्ग घूरपुर–प्रतापपुर मार्ग कुड़ी गोहानी मार्ग गौहनिया बाईपास शंकरगढ़– नारीबारी मार्ग रानीगंज फ्लाईओवर प्रतापपुर बुन्देंला नाला और जोरवट–कपरी मार्ग जैसे बड़े कार्य शामिल है।इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास कर कार्य प्रारम्भ कराया गया जिससे पूरे क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है।स्थानीय ग्रामीणो और जनप्रतिनिधियो का कहना है कि विधायक ने केवल घोषणाएं नही की बल्कि मैदान में उतरकर समस्याओ को समझा और समाधान कराया।हर गांव हर मजरा और हर जरूरतमन्द तक विकास पहुंचाने का जो वादा किया गया था वह अब धरातल पर दिखाई देने लगा है।

बारा विधानसभा आज बदलाव के दौर से गुजर रही है।सड़के केवल ईंट और डामर नही है बल्कि जनता के विश्वास और विधायक के संकल्प की मजबूत नींव है।आमजन का मानना है कि जब जनप्रतिनिधि जनता को ही अपना परिवार मान ले, तो विकास स्वतः रास्ता बना लेता है—और बारा विधान सभा इसका जीवंत उदाहरण बनती जा रही है।

जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन से 01 अदद चोरी के टैबलेट के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनो में बढ़ती चोरी छिनैती की घटनाओ की रोकथाम अवैध तस्करी एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरूण कुमार पाठक के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह थाना जीआरपी प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 प्रवीण कुमार दुबे प्रभारी चौकी जीआरपी माण्डा रोड थाना जीआरपी प्रयागराज व आरपीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज प्लेटफार्म संख्या 01 के दिल्ली इंड कालोनी गेट के पास से समय करीब 13.05 बजे शातिर अभ्यस्त अभियुक्त ननका उर्फ नन्हका उपरोक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद टैबलेट बरामद करते हुए।

गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है अभि0 ननका उपरोक्त एक शातिर अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जो स्टेशन के आउटर पर खड़ी चलती ट्रेनो से यात्रीगण का कीमती सामान चोरी कर चलती ट्रेन से कूद कर भाग जाता था जिसकी तलाश जीआरपी व आरपीएफ की पुलिस टीम को काफी समय से मौजूद रहे।

करछना ब्लाक सदन की बैठक में 290 प्रस्तावो पर लगी मुहर

विकास से अछूती ग्राम पंचायतो में तेजी से कराया जायेगा कार्य-प्रमुख सरोज द्विवेदी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शुक्रवार को करछना विकास खण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यो की पांच वर्ष के कार्य काल की आखिरी बैठक ब्लॉक प्रमुख सरोज कमलेश द्विवेदी की अगुवाई में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक आहूत की गई।इस बैठक में विकास से संबंधित 290 प्रस्ताव मिले।जिसमें सबसे अधिक नाली इंटरलॉकिंग सड़क हैंड पंप से सम्बंधित प्रस्ताव रहे।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में किए गए प्रत्येक योजनाओं के कार्यों को विस्तार पूर्वक सदन में रखते हुए लोगो को जानकारी दिया।बतौर मुख्य अतिथि करछना विधायक पियूष रंजन निषाद पहुंचे।उन्होंने इस बैठक का सराहना करते हुए कहा इतनी शांतिपूर्व बैठक हमने आज तक नहीं देखा।

उन्होंने देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए बताया गरीबों के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है।जिन योजनाओ का लाभ पहले लाभार्थी तक पहुंचने से पहले बिचौलिए खा जाते थे। अब उन योजनाओ का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल रहा है। सरकार की योजनाएं कागजो पर नही बल्कि धरातल पर दिख रही है।उन्होने इस बैठक में प्रत्येक ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य समूह की महिलाएं व अन्य सामाजिक कार्य से जुड़े प्रत्येक लोगो को सोलर पैनल देने का आश्वासन दिया।इस बैठक में मौजूद तमाम विभाग के कर्मचारियो ने अपने-अपने कार्यो की जानकारी दिया।

कार्यक्रम का संचालन सचिव दीप्ति मिश्रा ने किया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा त्रिवेणी प्रसाद पांडे मिथिलेश कुमार द्विवेदी डॉ विजय बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य विजय राज सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव गणेश पटेल धर्मराज सिंह रमेश चन्द मिश्र सुरेश पाण्डेय ओ पी पटेल दिनेश चन्द्र पाठक(एडियो पंचायत)मनीष शुक्ला अक्षय सिंह मनीष सिंह सचिव उदय भान पुष्पेन्द्र सिंह सुरेश पाण्डेय सन्तोष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण मौजूद रहे।

माँ ने चार माह की बेटी संग कुएं में कूदकर दी जान.पति व जीजा पर मुकदमा दर्ज

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द गांव में शुक्रवार को हुई एक हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जूझ रही एक युवा महिला ने अपनी चार माह की मासूम बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतका की पहचान सोनम पटेल उम्र लगभग 24 वर्षीय पुत्री रामचन्द्र पटेल निवासी मनकवार गडरीन तारा के रूप में हुई है।उसकी चार माह की पुत्री दृष्टि पटेल की भी मौत हो गई।

परिजनो के अनुसार सोनम गुरुवार की शाम अपने मायके से ससुराल बड़गोहना खुर्द आई थी। उसी रात किसी बात को लेकर उसका अपने वर्तमान पति शिवबाबू से विवाद हुआ जिसके बाद वह काफी तनाव में बताई जा रही थी।बताया गया कि सोनम की पहली शादी वर्ष 2018 में ज्ञानचन्द्र उर्फ बाबू साहब से हुई थी।करीब एक वर्ष पूर्व ज्ञानचन्द्र की मौत बिजली टावर से गिरने के कारण हो गई थी।पहले पति से सोनम की लगभग तीन वर्षीय पुत्री सृष्टि है जो सुरक्षित है। पति की मृत्यु के बाद दोनो परिवारो की सहमति से वर्ष 2024 में सोनम का विवाह उसके देवर शिवबाबू से कराया गया था।बीते 9 अगस्त को सोनम ने दूसरी पुत्री दृष्टि को जन्म दिया था।

मायके पक्ष ने घटना को लेकर गम्भीर आरोप लगाए है।मृतका के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि हर्जाने की धनराशि को लेकर सोनम को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।इसी आधार पर पति शिवबाबू और जीजा लक्ष्मण पटेल निवासी निबैया मेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।शुक्रवार सुबह सोनम और उसकी बच्ची के घर से गायब होने पर परिजनो ने तलाश शुरू की।कुछ ही देर में घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित कुएं में दोनो के शव तैरते मिले।सूचना पर थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणो की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवो को बाहर निकाला गया।पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

माघ मेला में मकर संक्रांति के अवसर पर लाल बाबा ने किया प्रसाद वितरण

प्रयागराज। माघ मेला में मकर संक्रांति के अवसर पर मां वैष्णो देवी के कृपा पात्र श्री श्री 1008 लाल बाबा ने अमरावती जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले वहां आए भक्तों को देसी घी से निर्मित प्रसाद का वितरण किया। अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य के रूप में प्रसिद्ध लाल बाबा सेवा परमो धर्म: में विश्वास रखते हैं।

आध्यात्म के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहने वाले लाल बाबा पूर्वांचल में एक बड़े संत के रूप में पहचाने जाते हैं। मुंगरा बादशाहपुर में उनका मठ है, जहां वे रहकर लोगों को अध्यात्म से जोड़ने का काम करते हैं।

गंगा पूजन के साथ शंकराचार्य ने किया“गो प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा”का शुभारम्भ पहले दिन पहुँचे 130 शिविर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।गंगा तट पर चल रहे माघ मेला में गंगा पूजन गौ व गणेश आराधना के साथ ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने आज“गो प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा का विधिवत शुभारम्भ किया।गंगा पूजन के पश्चात यात्रा का प्रारम्भ प्रातः 10:00 बजे सेक्टर 4 महावीर मार्ग पीपा पुल संख्या 1 के समीप स्थित निम्बार्क सनातन सेवा शिविर से हुआ।तत्पश्चात माघ मेले के विभिन्न अखाड़ो एवं संत- शिविरो का भ्रमण किया।पहले ही दिन कुल 130 शिविरो में पहुँचकर शंकराचार्य ने संत-महात्माओ एवं शिविर प्रतिनिधियो को गौ रक्षा के लिए संकल्पित कराया तथा उन्हे“गौ माता राष्ट्र माता आन्दोलन से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।सभी शिविरो में सन्तो ने शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया एवं आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी एवं सम्पूर्ण सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।शंकराचार्य ने यात्रा के दौरान कहा कि:गौ-माता केवल एक पशु नही बल्कि भारतीय संस्कृति कृषि अर्थव्यवस्था स्वास्थ्य और अध्यात्म का मूल आधार है। आज आवश्यकता है कि संत समाज आगे आए और राष्ट्र को पुनःगौ-संरक्षण के पथ पर प्रेरित करे।इस प्रेरणादायी यात्रा में दंडी संन्यासी स्वामी प्रत्यक्चैतन्य मुकुन्दानन्द गिरी स्वामी अप्रमेय शिवशाक्षत कृतानन्द गिरी ब्रह्मचारी सहजानंद ब्रह्मचारी तीर्थानंद ब्रह्मचारी श्रवणानन्द अखिलेश ब्रह्मचारी देवेन्द्र पाण्डेय गोप कमलेश कुकरेती

सक्षम सिंह योगी जलयोद्धा आर्य शेखर आचार्य मानव

संत भारत दास राम त्रिपाठी विमल कृष्ण अंगद पाण्डेय आदेश सोनी पियूष तिवारी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।यात्रा के माध्यम से शंकराचार्य ने संत समाज को यह संदेश दिया कि गौ-संरक्षण केवल आन्दोलन नही बल्कि राष्ट्रीय चेतना का विषय है और इसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।यात्रा का समापन 2:00 बजे सिंडोला बाला जी धाम खालसा रामानन्द मार्ग पर हुआ।यात्रा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जगतगुरु शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज ने बताया कि —गो प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा माघ मेला अवधि में अगले दस दिन तक निरन्तर चलेगी और शंकराचार्य स्वयं माघ मेला क्षेत्र में लगे समस्त शिविरो में जाएँगे।उद्देश्य यह है कि संत समाज के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर गौ-संरक्षण का एक सांस्कृतिक एवं वैदिक अभियान स्थापित किया जाए।

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्रद्धा का सैलाब शाम 4 बजे तक 91 लाख श्रद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला।बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम और विभिन्न घाटो पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था पर मौसम का कोई असर नही दिखा।प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आज शाम 4 बजे तक लगभग 91 लाख श्रद्धालुओ ने संगम सहित विभिन्न स्नान घाटो पर आस्था की डुबकी लगाई।मकर संक्रांति को सनातन परम्परा में विशेष महत्व प्राप्त है।इस दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही पुण्यकाल आरम्भ माना जाता है।इसी मान्यता के चलते देश के कोने-कोने से श्रद्धालु तीर्थराज प्रयाग पहुंचे।संगम पर हर-हर गंगे और जय गंगा मैया के जयघोष के बीच श्रद्धालुओ ने पवित्र स्नान कर दान-पुण्य किया।श्रद्धालुओ ने तिल गुड़ वस्त्र और अन्न का दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही।कई स्थानो पर 15 से 20 मीटर तक ही दिखाई दे रहा था जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।बावजूद इसके श्रद्धालुओ का उत्साह कम नही हुआ। बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी पूरी श्रद्धा के साथ घाटों तक पहुंचे और स्नान किया।श्रद्धालुओ की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।पुलिस पीएसी और होमगार्ड के जवानों को घाटों, मार्गों और मेला क्षेत्र में तैनात किया गया।ड्रोन कैमरो और सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ पर नजर रखी गई।यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए थे जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा घाटों के पास अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाए गए जहां ठंड से प्रभावित श्रद्धालुओ का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही स्वच्छता कर्मियो की टीम दिनभर घाटो और मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने में जुटी रही।मकर संक्रांति के इस महास्नान ने माघ मेले की रौनक को और बढ़ा दिया है।प्रशासन का अनुमान है कि देर शाम और रात तक स्नान करने वालों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।आस्था परम्परा और अनुशासन के संगम ने एक बार फिर तीर्थराज प्रयाग को विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजनों में अग्रणी बना दिया।