जनता के आशीर्वाद से मिला दायित्व हर सांस जनता के नाम:बारा विधायक का भावुक संदेश
बारा विधान सभा में विकास की नई इबारत बिना भेदभाव हर गांव तक पहुंची सड़क और रोशनी
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा की जनता के विश्वास और आशीर्वाद से मिले प्रतिनिधित्व को बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने केवल एक संवैधानिक पद नही बल्कि जनसेवा का पवित्र दायित्व बताया है।भावुक शब्दो में विधायक ने कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गो माताओ बहनो और भाइयों का आशीर्वाद उनके लिए जीवन भर का सम्बल है और इसी आशीर्वाद के बल पर उन्होने बारा विधानसभा को विकास की नई दिशा देने का कार्य किया है।बारा विधायक डॉ वॉचस्पति ने साफ कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में तन मन और धन से पूरी निष्ठा ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ बारा विधान सभा के विकास के लिए काम किया।
उनका संकल्प हमेशा यही रहा कि हर योजना हर निर्माण और हर निर्णय सार्वजनिक हित में हो, न कि किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत लाभ के लिए।उन्होंने दोहराया कि उनके द्वारा किए गए कार्यो में न कोई भेदभाव रहा और न ही किसी वर्ग को नजर अंदाज किया गया।आजादी के बाद से जिन ग्राम सभाओ में पक्की सड़क तक नही थी जहां बरसात में आवागमन बाधित हो जाता था उन गांवों में आज विकास की रोशनी पहुंच चुकी है।वर्षो से उपेक्षित रहे गांवो में सड़क निर्माण ने न केवल रास्ते खोले बल्कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसरो के द्वार भी खोल दिए।बारा विधायक डॉ वाचस्पति के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को स्वीकृति मिली।
इनमें नौडिया मार्ग घूरपुर–प्रतापपुर मार्ग कुड़ी गोहानी मार्ग गौहनिया बाईपास शंकरगढ़– नारीबारी मार्ग रानीगंज फ्लाईओवर प्रतापपुर बुन्देंला नाला और जोरवट–कपरी मार्ग जैसे बड़े कार्य शामिल है।इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास कर कार्य प्रारम्भ कराया गया जिससे पूरे क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है।स्थानीय ग्रामीणो और जनप्रतिनिधियो का कहना है कि विधायक ने केवल घोषणाएं नही की बल्कि मैदान में उतरकर समस्याओ को समझा और समाधान कराया।हर गांव हर मजरा और हर जरूरतमन्द तक विकास पहुंचाने का जो वादा किया गया था वह अब धरातल पर दिखाई देने लगा है।
बारा विधानसभा आज बदलाव के दौर से गुजर रही है।सड़के केवल ईंट और डामर नही है बल्कि जनता के विश्वास और विधायक के संकल्प की मजबूत नींव है।आमजन का मानना है कि जब जनप्रतिनिधि जनता को ही अपना परिवार मान ले, तो विकास स्वतः रास्ता बना लेता है—और बारा विधान सभा इसका जीवंत उदाहरण बनती जा रही है।
1 hour and 45 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k