करछना ब्लाक सदन की बैठक में 290 प्रस्तावो पर लगी मुहर
विकास से अछूती ग्राम पंचायतो में तेजी से कराया जायेगा कार्य-प्रमुख सरोज द्विवेदी
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शुक्रवार को करछना विकास खण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यो की पांच वर्ष के कार्य काल की आखिरी बैठक ब्लॉक प्रमुख सरोज कमलेश द्विवेदी की अगुवाई में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक आहूत की गई।इस बैठक में विकास से संबंधित 290 प्रस्ताव मिले।जिसमें सबसे अधिक नाली इंटरलॉकिंग सड़क हैंड पंप से सम्बंधित प्रस्ताव रहे।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में किए गए प्रत्येक योजनाओं के कार्यों को विस्तार पूर्वक सदन में रखते हुए लोगो को जानकारी दिया।बतौर मुख्य अतिथि करछना विधायक पियूष रंजन निषाद पहुंचे।उन्होंने इस बैठक का सराहना करते हुए कहा इतनी शांतिपूर्व बैठक हमने आज तक नहीं देखा।
उन्होंने देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए बताया गरीबों के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है।जिन योजनाओ का लाभ पहले लाभार्थी तक पहुंचने से पहले बिचौलिए खा जाते थे। अब उन योजनाओ का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल रहा है। सरकार की योजनाएं कागजो पर नही बल्कि धरातल पर दिख रही है।उन्होने इस बैठक में प्रत्येक ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य समूह की महिलाएं व अन्य सामाजिक कार्य से जुड़े प्रत्येक लोगो को सोलर पैनल देने का आश्वासन दिया।इस बैठक में मौजूद तमाम विभाग के कर्मचारियो ने अपने-अपने कार्यो की जानकारी दिया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव दीप्ति मिश्रा ने किया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा त्रिवेणी प्रसाद पांडे मिथिलेश कुमार द्विवेदी डॉ विजय बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य विजय राज सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव गणेश पटेल धर्मराज सिंह रमेश चन्द मिश्र सुरेश पाण्डेय ओ पी पटेल दिनेश चन्द्र पाठक(एडियो पंचायत)मनीष शुक्ला अक्षय सिंह मनीष सिंह सचिव उदय भान पुष्पेन्द्र सिंह सुरेश पाण्डेय सन्तोष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण मौजूद रहे।












1 hour and 45 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k