माँ ने चार माह की बेटी संग कुएं में कूदकर दी जान.पति व जीजा पर मुकदमा दर्ज
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द गांव में शुक्रवार को हुई एक हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जूझ रही एक युवा महिला ने अपनी चार माह की मासूम बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतका की पहचान सोनम पटेल उम्र लगभग 24 वर्षीय पुत्री रामचन्द्र पटेल निवासी मनकवार गडरीन तारा के रूप में हुई है।उसकी चार माह की पुत्री दृष्टि पटेल की भी मौत हो गई।
परिजनो के अनुसार सोनम गुरुवार की शाम अपने मायके से ससुराल बड़गोहना खुर्द आई थी। उसी रात किसी बात को लेकर उसका अपने वर्तमान पति शिवबाबू से विवाद हुआ जिसके बाद वह काफी तनाव में बताई जा रही थी।बताया गया कि सोनम की पहली शादी वर्ष 2018 में ज्ञानचन्द्र उर्फ बाबू साहब से हुई थी।करीब एक वर्ष पूर्व ज्ञानचन्द्र की मौत बिजली टावर से गिरने के कारण हो गई थी।पहले पति से सोनम की लगभग तीन वर्षीय पुत्री सृष्टि है जो सुरक्षित है। पति की मृत्यु के बाद दोनो परिवारो की सहमति से वर्ष 2024 में सोनम का विवाह उसके देवर शिवबाबू से कराया गया था।बीते 9 अगस्त को सोनम ने दूसरी पुत्री दृष्टि को जन्म दिया था।
मायके पक्ष ने घटना को लेकर गम्भीर आरोप लगाए है।मृतका के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि हर्जाने की धनराशि को लेकर सोनम को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।इसी आधार पर पति शिवबाबू और जीजा लक्ष्मण पटेल निवासी निबैया मेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।शुक्रवार सुबह सोनम और उसकी बच्ची के घर से गायब होने पर परिजनो ने तलाश शुरू की।कुछ ही देर में घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित कुएं में दोनो के शव तैरते मिले।सूचना पर थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणो की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवो को बाहर निकाला गया।पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।














1 hour and 47 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.2k