सिविल डिफेस ने संगम नोज पर स्नान करते अचेत चार श्रृद्धालुओ की बचाई जान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी नियन्त्रक सिविल डिफेन्स के निर्देश पर संगम नोज श्रृद्धालुओ तीर्थ यात्रियो के सहयोग में सुबह 4 बजे से मुस्तैद।लगभग 5 बजे संगम घाट से स्नान कर कपड़े बदलती महिला जिसकी उर्म 30 वर्ष अचेत होकर गिर पड़ी वंही मौजूद चीफ वार्डन अनिल कुमार रेनू श्रीवास्तव संजीव बाजपेई डा शंशाक ओझा एल के अहेरवार ने तत्काल भीड़ को हटाटे हुए आर्म स्ट्रेचर(हाथो के सहारे)एम्बुलेस तक पहुंचाने में सहयोग किया डा शंशाक ने मरीज को कंबल में लपेट कर हाथं पैर के तलवो को मलने से होश में आई महिला जिन्हे एम्बुलेस से पास के चिकित्सा शिविर में भेजा गया । ऐसे ही तीन युवक क्रमश प्रातः 8 बजे 9 व 10.30 बजे अचेत युवको को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सा शिविर भेजा गया।सिविल डिफेन्स के डा शंशाक ओझा ने बताया अचानक से ठंडा व गर्म होने के कारण होता है नहाने के तुरन्त बाद गर्म कपड़े पहन कर ही पूजा पाठ दिया बत्ती करे। घटना के दौरान रवि शंकर द्विवेदी मार्कन्डेय राय सुनील गुप्ता आशीष बाजपेई बलबीर सिंह ने सहयोग किया।

मकर संक्रांति पर्व पर प्रयागराज जंक्शन पर विशेष निगरानी एवं 19 विशेष गाड़ियो का संचालन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा सुविधा एवं सुचारु रेल संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (सामान्य)प्रयागराज दीपक कुमार वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (कोचिंग) हरिमोहन एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से स्टेशन एवं रेल परिचालन की सतत निगरानी की गई।मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को 19.00 बजे तक प्रयागराज मण्डल द्वारा कुल 19 विशेष गाड़ियो का संचालन किया गया।इनमें रिंग रेल सेवा विस्तारित सेवा टाइम-टेबल स्पेशल गाड़ियां तथा यात्रियो की अतिरिक्त आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए चलाई गई अन्य विशेष गाड़ियां सम्मिलित रही।इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा प्रयागराज जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मो का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर प्लेटफार्म प्रवेश एवं निकास मार्ग कैटरिंग सुविधाएं तथा अन्य संवेदनशील स्थलो पर यात्रियों की आवाजाही एवं भीड़ प्रबन्धन की व्यवस्थाओ का गहन अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियो को निरन्तर सतर्कता बनाए रखने यात्रियो को समुचित मार्गदर्शन प्रदान करने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निपटने के निर्देश दिए।रेल प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यात्रियो की सुविधा हेतु विशेष भीड़ प्रबन्धन एवं सुरक्षा सम्बन्धी व्यापक व्यवस्थाएं की गई है तथा आवश्यक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिससे श्रद्धालुओ एवं यात्रियो को सुरक्षित सुगम एवं सुविधा जनक यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके।

सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने दी शाकिर हुसैन‘तशना’ को श्रद्धांजलि“तशना सम्मान”की घोषणा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने उर्दू अदब के वरिष्ठ पत्रकार उस्ताद शायर एवं कुशल मुशायरा– निज़ामतकार स्व0 शाकिर हुसैन‘तशना’ को उनके करेली स्थित आवास पर पहुँचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उर्दू साहित्य शेरो–शायरी एवं ग़ज़ल की समृद्ध परम्परा के संरक्षण और संवर्धन हेतु विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत द्वारा प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान तशना सम्मान”की स्थापना की घोषणा की गई।यह सम्मान स्वर्गीय शाकिर हुसैन ‘तशना’की पुण्य स्मृति में स्थापित किया जा रहा है जिन्होने पत्रकारिता को जीवन–धर्म मानते हुए उर्दू अदब की निस्वार्थ सेवा की और अपने संवेदनशील सादगीपूर्ण तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व से साहित्यिक जगत में विशिष्ट पहचान बनाई।इस अवसर पर समाजसेवी असरार नियाज़ी ने कहा कि शाकिर हुसैन‘तशना’उर्दू अदब और पत्रकारिता दोनो के सशक्त स्तंभ थे जिनकी सेवाओं को यह सम्मान सच्ची श्रद्धांजलि है।

स्वर्गीय तशना साहब के सुपुत्र अमजद हुसैन ‘रावी’ने कहा कि“तशना सम्मान”उनके पिता की साहित्यिक साधना विचारधारा और मूल्यो को चिरस्थायी बनाए रखने का सार्थक प्रयास है।एडवोकेट बख़्तियार यूसुफ ने तशना साहब के उर्दू एवं हिन्दी भाषाओ पर समान अधिकार की सराहना करते हुए उनके व्यक्तित्व को साहित्यिक सौहार्द का प्रतीक बताया।

विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राहुल शुक्ल ‘साहिल’ ने कहा कि संस्था की उर्दू शाखा बज़्म–ए–अहबाब के माध्यम से निरंतर मुशायरे एवं शेरो–शायरी के भव्य आयोजन कर उर्दू अदब को नई दिशा दी जाएगी।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में महमूद मो.अकबर अली मोइन हबीबी मोहम्मद शाहब तलत महमूद कौशर रिज़वी एस.एम.रिज़वी मो.दानिश यासीन एडवोकेट फरहान आलम सुहैल अख्तर अवसाफ निसार सैफ अली असद हुसैन ताबी असद कुरैशी मोहम्मद कादिर शरिक सिद्दीकी कौसर सहित अनेक साहित्यप्रेमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आयोजको ने विश्वास व्यक्त किया कि“तशना सम्मान”न केवल स्वर्गीय शाकिर हुसैन‘तशना’की साहित्यिक विरासत को चिर स्थायी बनाए रखेगा बल्कि उर्दू अदब की परम्परा शालीनता और अदबी गरिमा को आने वाली पीढ़ियो तक सशक्त रूप से पहुँचाएगा।

खेल प्रतियोगिताओ से युवाओ को मिलता है अवसर-मिश्र।

ग्राम प्रधान पैतिहा सद्दाम अहमद ने मकर संक्रान्ति पर्व पर ग्राम वासियो को शुभकामनाएं।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड कोरांव क्षेत्र के हनुमानगंज पैतीहा में आयोजित हो रहे शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट हनुमानगंज प्रीमीयम लीग का शानदार उद्घाटन किया गया जिसमें क्षेत्रीय युवाओ को अपनी प्रतिभा को दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे आयोजन समिति के अशरफ शेख अली अहमद नवीन होडा इमाम मुद्दन जावेद अहमद आदि युवा साथियो द्वारा सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह को आमंत्रण दिया गया था विषम परिस्थितियो में सम्मिलित न हो पाने के कारण सांसद अपने समाजसेवी प्रमोद मिश्र पयासी को भेजकर वीडियो काल से खेल प्रेमियो और ग्राम वासियो क्रिकेट टूर्नामेन्ट आयोजक को सम्बोधित कर उनको शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।

क्रिकेट टूर्नामेन्ट कराने के लिए आयोजन समिति की सराहना किया एवं भविष्य में सम्मिलित होने के लिए आश्वासन दिया उद्घाटन करते हुए प्रमोद मिश्र पयासी ने सम्बोधित करते हुए कहा की ऐसे क्रिकेट टूर्नामेन्ट से युवा खिलाडियो को अच्छा प्लेटफार्म मिलता है जिससे राष्ट्रीय प्रदेश स्तर तक अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है इस दौरान ग्राम प्रधान सद्दाम अहमद ने संयुक्त रूप से क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन करके युवाओ को सम्बोधित किया और ग्राम प्रधान सद्दाम अहमद ने ग्राम वासियो को मकर संक्रान्ति के पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए ग्राम वासियो से कहा कि हम आपके हर सुख दुःख में साथ में हूं किसी परिस्थितियो में आपके साथ खड़े रहेंगे।

ग्राम प्रधान पैतिहा ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आपके गांव में हमारे द्वारा विकास किया गया है सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ को गरीब मजदूर विकलांग असहाय परिवारो तक पहुंच रहा है।मैं आपका बेटा हूं बेटा बनकर ग्राम सभा में कार्य कर रहा हूं।आप सब लोगो ने मेहनत करके अपने बेटा को आशीर्वाद दिया उसी लगन से ग्राम सभा पैतिहा में विकास की धारा प्रवाहित हो रही।वही ग्राम प्रधान पैतिहा ने आए हुए अतिथियो का स्वागत किया।

मकर संक्रांति के पर्व पर हजारो श्रद्धालुओ को खिलाई गई तहरी।

व्यापारियो के द्वारा खिचड़ी. तहरी का कार्यक्रम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत जसरा फाटक पर व्यापारियो के द्वारा प्रयागराज के सुरेंद्र केसरवानी व्यापारी नेता के नेतृत्व में खिचड़ी के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर व्यापारियों के द्वारा जसरा के रेलवे फटा के किस पार प्रयागराज संगम जाने वाले श्रद्धालुओं व राहगीरो को रोक रोक कर तहरी खिलाने का विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं को तहरी खिलाकर मंगल शुभकामनाए दी गई मकर संक्रांति के अवसर पर।

इस अवसर पर माघ मेले संगम स्नान को जा रहे हजारो श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों ने तहरी सहृदय प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान व्यापारी नेता सुरेंद्र केसरवानी हिमांशु द्विवेदी विनीत निखिल प्रशांत उमेश वैश्य रितेश सूरज अभिषेक अमित सूरत प्रजापतिआदि दर्जनों सदस्य शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में की बैठक सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश।

दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से सम्बंधित अन्य शिकायतो की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एवं नगर आयुक्त साई तेजा की उपस्थिति में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होने नगर आयुक्त से इन्दौर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थित में दूषित पेयजल की आपूर्ति न होने पाए।उन्होंने नगर आयुक्त से विगत छः माह में दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायतो की सूची बनाए जाने तथा उनका पुनःफीडबैक लिए जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि इन शिकायतो का पुनः परीक्षण कराया जाए कि संबंधित पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया गया था या नही। कहा कि यदि कार्य में कोई कमी रह गई हो तो फिर से गुणवत्ता के साथ ठीक कराया जाए।उन्होने जहां पर अभी भी दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से संबंधित अन्य शिकायते है वहां पर पानी की गुणवत्ता की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में दूषित जल के आपूर्ति की शिकायते बार-बार आती है वहां पर प्राथमिकता पर पाइप लाइनो की जांच कर लीकेज ठीक कराया जाए तथा यदि पाइपलाइन में कोई खराबी है अथवा जर्जर है तो उन्हें बदल दिया जाए।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थानो एवं संकरी गलियो में जहां पेयजल की पाइपलाइन सीवर लाइन के पास हो ऐसे स्थानों तथा गलियो में पेयजल की पाइपलाइन को ऊपर रखा जाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये है।बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल कॉलेज प्राइवेट और सरकारी चिकित्सालयो एवं सीएससी पीएससी में कही पर यदि कोई भी दूषित जल से होने वाले संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति आये तो उसकी सूचना नगर निगम जलकल से साझा कर लें तथा मरीज के निवास क्षेत्र के पास पेयजल की जांच अवश्य हो जाए तथा जल की गुणवत्ता यदि ठीक नही हो तो तत्काल स्वच्छ जल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने पेयजल की बिछी हुई पुरानी लाइनो को जो अत्यधिक पुरानी है तथा उनमें लीकेज होने की संभावना है उन्हे बदले जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कराए जाने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्षदगणों एवं अन्य माननीय प्रतिनिधियो से समन्वय कर उनके क्षेत्र में पेय जलापूर्ति से शिकायतों और पाइपलाइन के खराबी वाले स्थानों की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता पर उन्हें सही कराये।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो में तथा अपर जिलाधिकारी नगर को नगर पंचायतो में सभी को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं करने के लिए कहा है।इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ खुसरो बाग में बनाए गए होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण.दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा व नगर आयुक्त साईं तेजा के साथ माघ मेला-2026 के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या के सन्निकट होने तथा इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओ के माघ मेला क्षेत्र में आगमन के दृष्टिगत प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास खुसरो बाग में बनाये जाने वाले होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा वहाँ पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।उन्होंने भीड़ प्रबन्धन एवं श्रद्धालुओ के सुरक्षित आवागमन हेतु बनाये जाने वाले होल्डिंग एरिया में पेयजल मोबाइल टॉयलेट प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करने तथा साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिये है।उन्होंने वहाँ पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।उन्होंने होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा श्रद्धालुओ के प्रवेश मार्ग निकास मार्ग तथा होल्डिंग एरिया की क्षमता की जानकारी ली।उन्होने नगर निगम को साफ सफायी की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कहा है।उन्होने रेलवे स्टेशन के पास बनाये गये रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया।

मकर संक्रांति स्नान पर्व के पूर्व संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओ का आगमन सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के अन्तर्गत मकर संक्रांति स्नान पर्व के पूर्व आज दिनांक 14.01.2026 को प्रातःकाल से ही संगम क्षेत्र सहित विभिन्न स्नान घाटो पर श्रद्धालुओं का आगमन प्रारम्भ हो गया जो दिनभर जारी रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ द्वारा संगम में स्नान किया गया।श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन एवं सुरक्षित स्नान को सुनिश्चित करने हेतु मेला क्षेत्र में व्यापक पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था की गई है।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में नागरिक पुलिस यातायात पुलिस महिला पुलिसकर्मी घुड़सवार पुलिस पीएसी अग्निशमन दल एवं एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं। संगम क्षेत्र में मोटर बोटो एवं प्रशिक्षित गोताखोरो की भी तैनाती की गई है।संगम सहित अन्य प्रमुख स्नान घाटों पर स्टीमर के माध्यम से निरन्तर निरीक्षण किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओ से सावधानी पूर्वक स्नान करने का अनुरोध किया जा रहा है।मेला क्षेत्र में आवागमन को सुचारु बनाए रखने हेतु निकटवर्ती पार्किंग स्थलो की समुचित व्यवस्था की गई है जिससे श्रद्धालुओं को अनावश्यक पैदल दूरी न तय करनी पड़े।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय एवं नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर सुरक्षा यातायात एवं भीड़ प्रबन्धन की व्यवस्थाओ का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओ से अपील की जा रही है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करे किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएँ तथा स्नान उपरान्त व्यवस्थित रूप से अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करे।पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा भ्रमण के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियो की तैनाती की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है।सकुशल एवं सुरक्षित स्नान सुनिश्चित करने हेतु सभी अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारी मेला क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय रूप से तैनात है।

माघ मेला क्षेत्र में खोया पर्स पुलिस द्वारा लौटाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र स्थित संगम तट पर अपने परिवार के साथ स्नान हेतु आए साई दास पुत्र बी.एम.दास निवासी कटक उड़ीसा का पर्स दिनांक 13.01.2026 को स्नान के दौरान संगम घाट के आसपास कहीं गिर गया।उक्त पर्स में ₹30,100/- नगद धनराशि एवं आवश्यक कागजात थे।काफी खोजबीन के उपरान्त पर्स न मिलने पर साई दास द्वारा थाना संगम में सूचना दी गई।सूचना प्राप्त होने पर थाना संगम प्रभारी द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो एवं मेला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए पर्स मिलने की स्थिति में तत्काल सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में ड्यूटी के दौरान भ्रमणशील संगम पुलिस टीम को घाट क्षेत्र में एक लावारिस पर्स प्राप्त हुआ।पर्स मिलने की सूचना तत्काल थाना संगम को दी गई।थाना प्रभारी द्वारा पर्स में उपलब्ध पहचान पत्र के आधार पर सम्बंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर उन्हे सूचित किया गया कि उनका पर्स थाना संगम माघ मेला कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है।तत्पश्चात साईं दास एवं उनकी पत्नी थाना संगम माघ मेला कार्यालय पहुंचे जहाँ विधिवत पहचान के उपरान्त ₹30,100/-नगद धनराशि एवं कागजात सहित पर्स उन्हे सकुशल सुपुर्द किया गया।अपना खोया हुआ पर्स एवं धनराशि वापस पाकर साई दास एवं उनकी पत्नी द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा इस कार्य को ड्यूटी के प्रति सजगता एवं ईमानदार प्रयास का उदाहरण बताते हुए थाना संगम प्रभारी एवं उनकी टीम की सराहना की गई।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में मेला व्यवस्था की समीक्षा एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति एवं तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक13.01. 2026 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न जनपदो से आए अधिकारियो कर्मचारियो तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो कर्मचारियो की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र के सभी 05 जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षकगण से वार्ता कर व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जिस पर किसी प्रकार की विशेष समस्या अवगत नहीं कराई गई। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा जल पुलिस बैरीकेटिंग नदी की धारा में परिवर्तन के कारण घाटो में आवश्यक संशोधन होल्डिंग एरिया का प्रभावी उपयोग स्नान घाटो पर भीड़ को रुकने न देने लाउड हेलर एवं सीटी के प्रयोग घाटो एवं मार्गो पर किसी को भी सोने न देने पैनिक की स्थिति उत्पन्न न होने देने तथा संचार हेतु अनिवार्य रूप से वायरलेस सेट के प्रयोग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वो का शत-प्रतिशत निर्वहन करे तथा किसी भी स्तर पर कोई गैप न रहने पाए।जल पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतने मेला क्षेत्र के समस्त मार्गो को अतिक्रमण मुक्त रखने प्रवेश एवं निकास मार्गो को पृथक-पृथक बनाए रखने तथा आपसी समन्वय के साथ मेला संचालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अधिकारी कर्मी को अपने प्रभारी अधिकारी एवं उच्चाधिकारियो की स्पष्ट जानकारी हो तथा उनके मोबाइल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखे।क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर वायरलेस सेट उपलब्ध एवं सक्रिय हो।अपर पुलिस अधीक्षकगण को अपने-अपने जोन के समस्त ड्यूटी प्वाइंट्स का स्थलीय रिव्यू करने राइट मैन फॉर द राइट जॉब”के सिद्धान्त का पालन सुनिश्चित कराने स्नान प्रतिबंधित क्षेत्रो में प्रभावी बैरीकेटिंग एवं स्पष्ट साइनेज लगवाने तथा पुलिस की सभी इकाइयों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर ड्यूटी संपादित कराने के निर्देश दिए गए।ब्रीफिंग में यह भी स्पष्ट किया गया कि मेला पुलिस कमिश्नरेट पुलिस यातायात पुलिस पीएसी जल पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित सभी इकाइयाँ एकीकृत टीम के रूप में कार्य करेंगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा अंतर-विभागीय समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताते हुए स्वच्छता व्यवस्था सीवरेज अथवा जलभराव की स्थिति का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज की कमी तत्काल दूर कराने तथा नदी के जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के अनुरूप घाटों एवं मार्गों पर आवश्यक कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया।जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित न रहे।कल दिनांक 14.01.2026 को“ऑपरेशन क्लीन”चलाकर मेला क्षेत्र को पूर्णतःअतिक्रमण मुक्त एवं नो व्हीकल ज़ोन बनाया जाए। व्हाट्सएप ग्रुपो में केवल उपयोगी एवं आवश्यक सूचनाएं साझा करने पर्यवेक्षण हेतु नामित अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्तो द्वारा कल सायं 04 बजे तक सम्बंधित जोन के अधिकारियो को ब्रीफ करने सभी कर्मियों से प्रतिदिन दो बार ड्यूटी प्वाइंट पर हस्ताक्षर कराने श्रद्धालुओ के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने तथा ऐसा कोई कार्य न करने के निर्देश दिए गए जिससे मेला की नकारात्मक छवि बने।इसके अतिरिक्त क्यूआरटी टीम को अलग से ब्रीफ करने एवं भिक्षुको को रैन बसेरा में व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिए गए।ब्रीफिंग के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात समस्त सम्बंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के स्नान पर्वों को सकुशल सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी मनीष वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।