जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में की बैठक सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश।

दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से सम्बंधित अन्य शिकायतो की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एवं नगर आयुक्त साई तेजा की उपस्थिति में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होने नगर आयुक्त से इन्दौर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थित में दूषित पेयजल की आपूर्ति न होने पाए।उन्होंने नगर आयुक्त से विगत छः माह में दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायतो की सूची बनाए जाने तथा उनका पुनःफीडबैक लिए जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि इन शिकायतो का पुनः परीक्षण कराया जाए कि संबंधित पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया गया था या नही। कहा कि यदि कार्य में कोई कमी रह गई हो तो फिर से गुणवत्ता के साथ ठीक कराया जाए।उन्होने जहां पर अभी भी दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से संबंधित अन्य शिकायते है वहां पर पानी की गुणवत्ता की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में दूषित जल के आपूर्ति की शिकायते बार-बार आती है वहां पर प्राथमिकता पर पाइप लाइनो की जांच कर लीकेज ठीक कराया जाए तथा यदि पाइपलाइन में कोई खराबी है अथवा जर्जर है तो उन्हें बदल दिया जाए।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थानो एवं संकरी गलियो में जहां पेयजल की पाइपलाइन सीवर लाइन के पास हो ऐसे स्थानों तथा गलियो में पेयजल की पाइपलाइन को ऊपर रखा जाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये है।बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल कॉलेज प्राइवेट और सरकारी चिकित्सालयो एवं सीएससी पीएससी में कही पर यदि कोई भी दूषित जल से होने वाले संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति आये तो उसकी सूचना नगर निगम जलकल से साझा कर लें तथा मरीज के निवास क्षेत्र के पास पेयजल की जांच अवश्य हो जाए तथा जल की गुणवत्ता यदि ठीक नही हो तो तत्काल स्वच्छ जल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने पेयजल की बिछी हुई पुरानी लाइनो को जो अत्यधिक पुरानी है तथा उनमें लीकेज होने की संभावना है उन्हे बदले जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कराए जाने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्षदगणों एवं अन्य माननीय प्रतिनिधियो से समन्वय कर उनके क्षेत्र में पेय जलापूर्ति से शिकायतों और पाइपलाइन के खराबी वाले स्थानों की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता पर उन्हें सही कराये।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो में तथा अपर जिलाधिकारी नगर को नगर पंचायतो में सभी को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं करने के लिए कहा है।इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ खुसरो बाग में बनाए गए होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण.दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा व नगर आयुक्त साईं तेजा के साथ माघ मेला-2026 के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या के सन्निकट होने तथा इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओ के माघ मेला क्षेत्र में आगमन के दृष्टिगत प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास खुसरो बाग में बनाये जाने वाले होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा वहाँ पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।उन्होंने भीड़ प्रबन्धन एवं श्रद्धालुओ के सुरक्षित आवागमन हेतु बनाये जाने वाले होल्डिंग एरिया में पेयजल मोबाइल टॉयलेट प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करने तथा साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिये है।उन्होंने वहाँ पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।उन्होंने होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा श्रद्धालुओ के प्रवेश मार्ग निकास मार्ग तथा होल्डिंग एरिया की क्षमता की जानकारी ली।उन्होने नगर निगम को साफ सफायी की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कहा है।उन्होने रेलवे स्टेशन के पास बनाये गये रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया।

मकर संक्रांति स्नान पर्व के पूर्व संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओ का आगमन सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के अन्तर्गत मकर संक्रांति स्नान पर्व के पूर्व आज दिनांक 14.01.2026 को प्रातःकाल से ही संगम क्षेत्र सहित विभिन्न स्नान घाटो पर श्रद्धालुओं का आगमन प्रारम्भ हो गया जो दिनभर जारी रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ द्वारा संगम में स्नान किया गया।श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन एवं सुरक्षित स्नान को सुनिश्चित करने हेतु मेला क्षेत्र में व्यापक पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था की गई है।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में नागरिक पुलिस यातायात पुलिस महिला पुलिसकर्मी घुड़सवार पुलिस पीएसी अग्निशमन दल एवं एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं। संगम क्षेत्र में मोटर बोटो एवं प्रशिक्षित गोताखोरो की भी तैनाती की गई है।संगम सहित अन्य प्रमुख स्नान घाटों पर स्टीमर के माध्यम से निरन्तर निरीक्षण किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओ से सावधानी पूर्वक स्नान करने का अनुरोध किया जा रहा है।मेला क्षेत्र में आवागमन को सुचारु बनाए रखने हेतु निकटवर्ती पार्किंग स्थलो की समुचित व्यवस्था की गई है जिससे श्रद्धालुओं को अनावश्यक पैदल दूरी न तय करनी पड़े।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय एवं नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर सुरक्षा यातायात एवं भीड़ प्रबन्धन की व्यवस्थाओ का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओ से अपील की जा रही है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करे किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएँ तथा स्नान उपरान्त व्यवस्थित रूप से अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करे।पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा भ्रमण के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियो की तैनाती की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है।सकुशल एवं सुरक्षित स्नान सुनिश्चित करने हेतु सभी अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारी मेला क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय रूप से तैनात है।

माघ मेला क्षेत्र में खोया पर्स पुलिस द्वारा लौटाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र स्थित संगम तट पर अपने परिवार के साथ स्नान हेतु आए साई दास पुत्र बी.एम.दास निवासी कटक उड़ीसा का पर्स दिनांक 13.01.2026 को स्नान के दौरान संगम घाट के आसपास कहीं गिर गया।उक्त पर्स में ₹30,100/- नगद धनराशि एवं आवश्यक कागजात थे।काफी खोजबीन के उपरान्त पर्स न मिलने पर साई दास द्वारा थाना संगम में सूचना दी गई।सूचना प्राप्त होने पर थाना संगम प्रभारी द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो एवं मेला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए पर्स मिलने की स्थिति में तत्काल सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में ड्यूटी के दौरान भ्रमणशील संगम पुलिस टीम को घाट क्षेत्र में एक लावारिस पर्स प्राप्त हुआ।पर्स मिलने की सूचना तत्काल थाना संगम को दी गई।थाना प्रभारी द्वारा पर्स में उपलब्ध पहचान पत्र के आधार पर सम्बंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर उन्हे सूचित किया गया कि उनका पर्स थाना संगम माघ मेला कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है।तत्पश्चात साईं दास एवं उनकी पत्नी थाना संगम माघ मेला कार्यालय पहुंचे जहाँ विधिवत पहचान के उपरान्त ₹30,100/-नगद धनराशि एवं कागजात सहित पर्स उन्हे सकुशल सुपुर्द किया गया।अपना खोया हुआ पर्स एवं धनराशि वापस पाकर साई दास एवं उनकी पत्नी द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा इस कार्य को ड्यूटी के प्रति सजगता एवं ईमानदार प्रयास का उदाहरण बताते हुए थाना संगम प्रभारी एवं उनकी टीम की सराहना की गई।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में मेला व्यवस्था की समीक्षा एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति एवं तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक13.01. 2026 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न जनपदो से आए अधिकारियो कर्मचारियो तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो कर्मचारियो की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र के सभी 05 जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षकगण से वार्ता कर व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जिस पर किसी प्रकार की विशेष समस्या अवगत नहीं कराई गई। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा जल पुलिस बैरीकेटिंग नदी की धारा में परिवर्तन के कारण घाटो में आवश्यक संशोधन होल्डिंग एरिया का प्रभावी उपयोग स्नान घाटो पर भीड़ को रुकने न देने लाउड हेलर एवं सीटी के प्रयोग घाटो एवं मार्गो पर किसी को भी सोने न देने पैनिक की स्थिति उत्पन्न न होने देने तथा संचार हेतु अनिवार्य रूप से वायरलेस सेट के प्रयोग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वो का शत-प्रतिशत निर्वहन करे तथा किसी भी स्तर पर कोई गैप न रहने पाए।जल पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतने मेला क्षेत्र के समस्त मार्गो को अतिक्रमण मुक्त रखने प्रवेश एवं निकास मार्गो को पृथक-पृथक बनाए रखने तथा आपसी समन्वय के साथ मेला संचालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अधिकारी कर्मी को अपने प्रभारी अधिकारी एवं उच्चाधिकारियो की स्पष्ट जानकारी हो तथा उनके मोबाइल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखे।क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर वायरलेस सेट उपलब्ध एवं सक्रिय हो।अपर पुलिस अधीक्षकगण को अपने-अपने जोन के समस्त ड्यूटी प्वाइंट्स का स्थलीय रिव्यू करने राइट मैन फॉर द राइट जॉब”के सिद्धान्त का पालन सुनिश्चित कराने स्नान प्रतिबंधित क्षेत्रो में प्रभावी बैरीकेटिंग एवं स्पष्ट साइनेज लगवाने तथा पुलिस की सभी इकाइयों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर ड्यूटी संपादित कराने के निर्देश दिए गए।ब्रीफिंग में यह भी स्पष्ट किया गया कि मेला पुलिस कमिश्नरेट पुलिस यातायात पुलिस पीएसी जल पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित सभी इकाइयाँ एकीकृत टीम के रूप में कार्य करेंगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा अंतर-विभागीय समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताते हुए स्वच्छता व्यवस्था सीवरेज अथवा जलभराव की स्थिति का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज की कमी तत्काल दूर कराने तथा नदी के जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के अनुरूप घाटों एवं मार्गों पर आवश्यक कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया।जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित न रहे।कल दिनांक 14.01.2026 को“ऑपरेशन क्लीन”चलाकर मेला क्षेत्र को पूर्णतःअतिक्रमण मुक्त एवं नो व्हीकल ज़ोन बनाया जाए। व्हाट्सएप ग्रुपो में केवल उपयोगी एवं आवश्यक सूचनाएं साझा करने पर्यवेक्षण हेतु नामित अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्तो द्वारा कल सायं 04 बजे तक सम्बंधित जोन के अधिकारियो को ब्रीफ करने सभी कर्मियों से प्रतिदिन दो बार ड्यूटी प्वाइंट पर हस्ताक्षर कराने श्रद्धालुओ के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने तथा ऐसा कोई कार्य न करने के निर्देश दिए गए जिससे मेला की नकारात्मक छवि बने।इसके अतिरिक्त क्यूआरटी टीम को अलग से ब्रीफ करने एवं भिक्षुको को रैन बसेरा में व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिए गए।ब्रीफिंग के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात समस्त सम्बंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के स्नान पर्वों को सकुशल सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी मनीष वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टेशन परिसर में स्थित कन्ट्रोल टावर का गहन अवलोकन किया तथा आधुनिक सुविधाओ से युक्त सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का विशेष रूप से निरीक्षण किया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक एस. एस.चन्द्रायन प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता सहित प्रयागराज मण्डल से मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य)दीपक कुमार सचिव महाप्रबन्धक अखिल शुक्ला तथा विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने महाप्रबन्धक को सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध अत्याधुनिक निगरानी व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।मण्डल रेल प्रबन्धक ने अवगत कराया कि सीसीटीवी प्रणाली के माध्यम से स्टेशन परिसर के महत्वपूर्ण क्षेत्रो श्रद्धालुओ एवं यात्रियो के स्टेशन आगमन मार्गो सभी प्लेटफार्मो सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ प्रयागराज जंक्शन नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनो की निरन्तर निगरानी की जा रही है।इसके अतिरिक्त सिविल प्रशासन द्वारा स्थापित कैमरो की रेलवे के सीसीटीवी सिस्टम से कनेक्टिविटी के बारे में भी जानकारी प्रदान की।निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने ड्रोन के माध्यम से की जा रही निगरानी व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा एवं निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि मेला एवं पर्वों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुगम आवागमन तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण सतर्कता एवं समन्वय के साथ सुनिश्चित की जाएं।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज जंक्शन पर की गई व्यवस्थाओ की सराहना करते हुए यात्रियो एवं श्रद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया।

शेष नारायण सिंह बनाए गए नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी संगठन जिला अध्यक्ष कौशाम्बी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कौशांबी निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी शेष नारायण सिंह पुत्र राम बरन सिंह एक समाजसेवी है जो कि अपने क्षेत्र में जनमानस की आवाज को बुलन्द करते रहते है नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन के प्रति इनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए शेष नारायण सिंह को कोर कमेटी के प्रस्ताव पर जिला अध्यक्ष जनपद कौशांबी पद पर नियुक्त किया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हमारा संगठन का निर्माण करने का एकमात्र उद्देश्य समाज में अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को खत्म करते हुए समाज में आम जनमानस को जागरूक करते हुए अपराधियो भ्रष्टाचारियो और रिश्वतखोरीयो से क्षेत्र को मुक्त करना नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने यह भी कहा कि हम समाज में हो रहे अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगे इसके लिए हम सभी जनपदो में जिला कमेटी तैयार करते हुए सभी टीम को साथ लेकर रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए जनमानस का सहयोग करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही जिला वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो के साथ वार्ता कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए अपराध और रिश्वतखोरी जैसे घृणित कार्यो को खत्म करने का कार्य करेंगे नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही कमेटी गठन करते हुए संगठन में नियुक्त किए जाने वाले सभी पदाधिकारीयो को सहयोग प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखेंगे शेष नारायण सिंह को नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन मे जिला अध्यक्ष जनपद कौशाम्बी नियुक्त किए जाने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय महासचिव अतहर अब्बास राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष महिला बिंग कमेटी पूजा गुप्ता संगठन मंत्री रामकुमार ओझा राष्ट्रीय सचिव केशव सिंह ने बधाई दिया।

प्रयागराज में तालाब बना काल, चार मासूमों की डूबकर मौत से गांव में मातम

संजय द्विवेदी प्रयागराज । प्रयागराज जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत कुसुआ गांव में स्थित एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे दिन के समय गांव के पास तालाब के किनारे खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे कब गहरे पानी में चले गए, किसी को इसका अंदाजा तक नहीं हुआ। काफी देर तक बच्चों के दिखाई न देने पर गांव वालों ने खोजबीन शुरू की, तो तालाब के किनारे उनके कपड़े और चप्पल पड़े मिले। इसके बाद जब तालाब में तलाश की गई, तो चारों के शव पानी से बरामद हुए।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रतीक सोनकर (12) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11) पुत्र स्वर्गीय संदीप सोनकर के रूप में हुई है। चारों एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

चार बच्चों की एक साथ मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण सल्लाहपुर पुलिस चौकी पहुंच गए। वहीं, कुछ परिजनों ने इस घटना को हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

सूचना मिलते ही पुरामुफ्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।फिलहाल इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे कुसुआ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है।

कोरांव में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया की 10वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (TRI) की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्रामीण विकास एवं सामुदायिक सशक्तिकरण को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एडीओ महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही।यह आयोजन सामूहिक चिंतन अनुभव साझा करने और भविष्य की दिशा तय करने का एक प्रभावी मंच बना।कार्यक्रम में यह रेखांकित किया गया कि ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया द्वारा कोरांव क्षेत्र में ग्रामीण विकास आजीविका संवर्धन और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे है।संस्था के प्रयासो से क्षेत्र में आजीविका के विविध अवसर विकसित हुए है जिससे महिलाओं और युवाओ को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।

टीआरआई द्वारा महिला सशक्तिकरण पंचायत सशक्तिकरण कौशल विकास स्वरोज़गार किसान उत्पादक समूहों के गठन तथा समाज– सरकार–बाज़ार के समन्वय के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले है।विशेष रूप से महिलाओ की आय में वृद्धि सामूहिक नेतृत्व का विकास और संस्थागत मजबूती इस पहल की प्रमुख उपलब्धियाँ रही है।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दीर्घकालिक एवं समावेशी विकास के लिए समुदाय की सक्रिय सहभागिता और संस्थागत साझेदारी अत्यन्त आवश्यक है।उपस्थित जनप्रतिनिधियो अधिकारियो एवं समुदाय के सदस्यो ने टीआरआई के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक सशक्त पंचायतो एवं आत्मनिर्भर समुदायों के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया।

माघ मेला क्षेत्र में सेक्टर 5 मे भीषण आग लगी.पुलिस मुस्तैद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र में सेक्टर नम्बर 5 में नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लग गई।शिविर में आग भड़कने के बाद हड़कंप मच गया।कल्पवास कर रहे लोग भागते दौड़ते दिखे।पुलिस और सन्तो ने आग पर काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरु किए।आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है 5 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार डाल रही है आग की लापटो पर काबू पा लिया गया है मगर रुक-रुक कर आग भड़क रही है।आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताया जा रहा है। नारायण धाम शिविर में आग फैल गई।यहां करीब 15 टेन्ट लगे हुए थे।इनमें 50 से ज्यादा कल्पवासी थे।आग भड़काने के बाद शिविर के अन्दर धुआं भरने लगा। इसके बाद अचानक हल्ला मचा और लोग बाहर की तरफ भागने लगे। यहां तैनात पुलिस वालो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल पहुंच गई।नारायण धाम का मुख्य शिविर पुरी तरफ से जलकर राख हो गया।