माघ मेला क्षेत्र में खोया पर्स पुलिस द्वारा लौटाया गया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र स्थित संगम तट पर अपने परिवार के साथ स्नान हेतु आए साई दास पुत्र बी.एम.दास निवासी कटक उड़ीसा का पर्स दिनांक 13.01.2026 को स्नान के दौरान संगम घाट के आसपास कहीं गिर गया।उक्त पर्स में ₹30,100/- नगद धनराशि एवं आवश्यक कागजात थे।काफी खोजबीन के उपरान्त पर्स न मिलने पर साई दास द्वारा थाना संगम में सूचना दी गई।सूचना प्राप्त होने पर थाना संगम प्रभारी द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो एवं मेला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते हुए पर्स मिलने की स्थिति में तत्काल सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में ड्यूटी के दौरान भ्रमणशील संगम पुलिस टीम को घाट क्षेत्र में एक लावारिस पर्स प्राप्त हुआ।पर्स मिलने की सूचना तत्काल थाना संगम को दी गई।थाना प्रभारी द्वारा पर्स में उपलब्ध पहचान पत्र के आधार पर सम्बंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर उन्हे सूचित किया गया कि उनका पर्स थाना संगम माघ मेला कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है।तत्पश्चात साईं दास एवं उनकी पत्नी थाना संगम माघ मेला कार्यालय पहुंचे जहाँ विधिवत पहचान के उपरान्त ₹30,100/-नगद धनराशि एवं कागजात सहित पर्स उन्हे सकुशल सुपुर्द किया गया।अपना खोया हुआ पर्स एवं धनराशि वापस पाकर साई दास एवं उनकी पत्नी द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा इस कार्य को ड्यूटी के प्रति सजगता एवं ईमानदार प्रयास का उदाहरण बताते हुए थाना संगम प्रभारी एवं उनकी टीम की सराहना की गई।




















2 hours and 33 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k