मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में मेला व्यवस्था की समीक्षा एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति एवं तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक13.01. 2026 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न जनपदो से आए अधिकारियो कर्मचारियो तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो कर्मचारियो की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र के सभी 05 जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षकगण से वार्ता कर व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जिस पर किसी प्रकार की विशेष समस्या अवगत नहीं कराई गई। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा जल पुलिस बैरीकेटिंग नदी की धारा में परिवर्तन के कारण घाटो में आवश्यक संशोधन होल्डिंग एरिया का प्रभावी उपयोग स्नान घाटो पर भीड़ को रुकने न देने लाउड हेलर एवं सीटी के प्रयोग घाटो एवं मार्गो पर किसी को भी सोने न देने पैनिक की स्थिति उत्पन्न न होने देने तथा संचार हेतु अनिवार्य रूप से वायरलेस सेट के प्रयोग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वो का शत-प्रतिशत निर्वहन करे तथा किसी भी स्तर पर कोई गैप न रहने पाए।जल पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतने मेला क्षेत्र के समस्त मार्गो को अतिक्रमण मुक्त रखने प्रवेश एवं निकास मार्गो को पृथक-पृथक बनाए रखने तथा आपसी समन्वय के साथ मेला संचालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अधिकारी कर्मी को अपने प्रभारी अधिकारी एवं उच्चाधिकारियो की स्पष्ट जानकारी हो तथा उनके मोबाइल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखे।क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर वायरलेस सेट उपलब्ध एवं सक्रिय हो।अपर पुलिस अधीक्षकगण को अपने-अपने जोन के समस्त ड्यूटी प्वाइंट्स का स्थलीय रिव्यू करने राइट मैन फॉर द राइट जॉब”के सिद्धान्त का पालन सुनिश्चित कराने स्नान प्रतिबंधित क्षेत्रो में प्रभावी बैरीकेटिंग एवं स्पष्ट साइनेज लगवाने तथा पुलिस की सभी इकाइयों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर ड्यूटी संपादित कराने के निर्देश दिए गए।ब्रीफिंग में यह भी स्पष्ट किया गया कि मेला पुलिस कमिश्नरेट पुलिस यातायात पुलिस पीएसी जल पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित सभी इकाइयाँ एकीकृत टीम के रूप में कार्य करेंगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा अंतर-विभागीय समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताते हुए स्वच्छता व्यवस्था सीवरेज अथवा जलभराव की स्थिति का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज की कमी तत्काल दूर कराने तथा नदी के जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के अनुरूप घाटों एवं मार्गों पर आवश्यक कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया।जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित न रहे।कल दिनांक 14.01.2026 को“ऑपरेशन क्लीन”चलाकर मेला क्षेत्र को पूर्णतःअतिक्रमण मुक्त एवं नो व्हीकल ज़ोन बनाया जाए। व्हाट्सएप ग्रुपो में केवल उपयोगी एवं आवश्यक सूचनाएं साझा करने पर्यवेक्षण हेतु नामित अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्तो द्वारा कल सायं 04 बजे तक सम्बंधित जोन के अधिकारियो को ब्रीफ करने सभी कर्मियों से प्रतिदिन दो बार ड्यूटी प्वाइंट पर हस्ताक्षर कराने श्रद्धालुओ के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने तथा ऐसा कोई कार्य न करने के निर्देश दिए गए जिससे मेला की नकारात्मक छवि बने।इसके अतिरिक्त क्यूआरटी टीम को अलग से ब्रीफ करने एवं भिक्षुको को रैन बसेरा में व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिए गए।ब्रीफिंग के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात समस्त सम्बंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के स्नान पर्वों को सकुशल सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी मनीष वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टेशन परिसर में स्थित कन्ट्रोल टावर का गहन अवलोकन किया तथा आधुनिक सुविधाओ से युक्त सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का विशेष रूप से निरीक्षण किया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक एस. एस.चन्द्रायन प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता सहित प्रयागराज मण्डल से मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य)दीपक कुमार सचिव महाप्रबन्धक अखिल शुक्ला तथा विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने महाप्रबन्धक को सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध अत्याधुनिक निगरानी व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।मण्डल रेल प्रबन्धक ने अवगत कराया कि सीसीटीवी प्रणाली के माध्यम से स्टेशन परिसर के महत्वपूर्ण क्षेत्रो श्रद्धालुओ एवं यात्रियो के स्टेशन आगमन मार्गो सभी प्लेटफार्मो सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ प्रयागराज जंक्शन नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनो की निरन्तर निगरानी की जा रही है।इसके अतिरिक्त सिविल प्रशासन द्वारा स्थापित कैमरो की रेलवे के सीसीटीवी सिस्टम से कनेक्टिविटी के बारे में भी जानकारी प्रदान की।निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने ड्रोन के माध्यम से की जा रही निगरानी व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा एवं निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि मेला एवं पर्वों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुगम आवागमन तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण सतर्कता एवं समन्वय के साथ सुनिश्चित की जाएं।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज जंक्शन पर की गई व्यवस्थाओ की सराहना करते हुए यात्रियो एवं श्रद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया।

शेष नारायण सिंह बनाए गए नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी संगठन जिला अध्यक्ष कौशाम्बी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कौशांबी निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी शेष नारायण सिंह पुत्र राम बरन सिंह एक समाजसेवी है जो कि अपने क्षेत्र में जनमानस की आवाज को बुलन्द करते रहते है नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन के प्रति इनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए शेष नारायण सिंह को कोर कमेटी के प्रस्ताव पर जिला अध्यक्ष जनपद कौशांबी पद पर नियुक्त किया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हमारा संगठन का निर्माण करने का एकमात्र उद्देश्य समाज में अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को खत्म करते हुए समाज में आम जनमानस को जागरूक करते हुए अपराधियो भ्रष्टाचारियो और रिश्वतखोरीयो से क्षेत्र को मुक्त करना नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने यह भी कहा कि हम समाज में हो रहे अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगे इसके लिए हम सभी जनपदो में जिला कमेटी तैयार करते हुए सभी टीम को साथ लेकर रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए जनमानस का सहयोग करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही जिला वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो के साथ वार्ता कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए अपराध और रिश्वतखोरी जैसे घृणित कार्यो को खत्म करने का कार्य करेंगे नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही कमेटी गठन करते हुए संगठन में नियुक्त किए जाने वाले सभी पदाधिकारीयो को सहयोग प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखेंगे शेष नारायण सिंह को नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन मे जिला अध्यक्ष जनपद कौशाम्बी नियुक्त किए जाने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय महासचिव अतहर अब्बास राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष महिला बिंग कमेटी पूजा गुप्ता संगठन मंत्री रामकुमार ओझा राष्ट्रीय सचिव केशव सिंह ने बधाई दिया।

प्रयागराज में तालाब बना काल, चार मासूमों की डूबकर मौत से गांव में मातम

संजय द्विवेदी प्रयागराज । प्रयागराज जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत कुसुआ गांव में स्थित एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे दिन के समय गांव के पास तालाब के किनारे खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे कब गहरे पानी में चले गए, किसी को इसका अंदाजा तक नहीं हुआ। काफी देर तक बच्चों के दिखाई न देने पर गांव वालों ने खोजबीन शुरू की, तो तालाब के किनारे उनके कपड़े और चप्पल पड़े मिले। इसके बाद जब तालाब में तलाश की गई, तो चारों के शव पानी से बरामद हुए।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रतीक सोनकर (12) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11) पुत्र स्वर्गीय संदीप सोनकर के रूप में हुई है। चारों एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

चार बच्चों की एक साथ मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण सल्लाहपुर पुलिस चौकी पहुंच गए। वहीं, कुछ परिजनों ने इस घटना को हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

सूचना मिलते ही पुरामुफ्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।फिलहाल इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे कुसुआ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है।

कोरांव में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया की 10वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (TRI) की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्रामीण विकास एवं सामुदायिक सशक्तिकरण को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एडीओ महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही।यह आयोजन सामूहिक चिंतन अनुभव साझा करने और भविष्य की दिशा तय करने का एक प्रभावी मंच बना।कार्यक्रम में यह रेखांकित किया गया कि ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया द्वारा कोरांव क्षेत्र में ग्रामीण विकास आजीविका संवर्धन और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे है।संस्था के प्रयासो से क्षेत्र में आजीविका के विविध अवसर विकसित हुए है जिससे महिलाओं और युवाओ को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।

टीआरआई द्वारा महिला सशक्तिकरण पंचायत सशक्तिकरण कौशल विकास स्वरोज़गार किसान उत्पादक समूहों के गठन तथा समाज– सरकार–बाज़ार के समन्वय के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले है।विशेष रूप से महिलाओ की आय में वृद्धि सामूहिक नेतृत्व का विकास और संस्थागत मजबूती इस पहल की प्रमुख उपलब्धियाँ रही है।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दीर्घकालिक एवं समावेशी विकास के लिए समुदाय की सक्रिय सहभागिता और संस्थागत साझेदारी अत्यन्त आवश्यक है।उपस्थित जनप्रतिनिधियो अधिकारियो एवं समुदाय के सदस्यो ने टीआरआई के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक सशक्त पंचायतो एवं आत्मनिर्भर समुदायों के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया।

माघ मेला क्षेत्र में सेक्टर 5 मे भीषण आग लगी.पुलिस मुस्तैद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र में सेक्टर नम्बर 5 में नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लग गई।शिविर में आग भड़कने के बाद हड़कंप मच गया।कल्पवास कर रहे लोग भागते दौड़ते दिखे।पुलिस और सन्तो ने आग पर काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरु किए।आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है 5 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार डाल रही है आग की लापटो पर काबू पा लिया गया है मगर रुक-रुक कर आग भड़क रही है।आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताया जा रहा है। नारायण धाम शिविर में आग फैल गई।यहां करीब 15 टेन्ट लगे हुए थे।इनमें 50 से ज्यादा कल्पवासी थे।आग भड़काने के बाद शिविर के अन्दर धुआं भरने लगा। इसके बाद अचानक हल्ला मचा और लोग बाहर की तरफ भागने लगे। यहां तैनात पुलिस वालो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल पहुंच गई।नारायण धाम का मुख्य शिविर पुरी तरफ से जलकर राख हो गया।

माघ मेला-2026 के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर लागू होगा एकल दिशा मूवमेन्ट प्लान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज जंक्शन पर माघ मेला -2026 के दौरान मुख्य स्नान पर्वो के एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक श्रद्धालुओ एवं यात्रियो की सुरक्षा और सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए पर एकल दिशा मूवमेन्ट लागू रहेगा।टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउण्टर एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी।क्रम स्नान पर्व स्नान का दिनांक प्रतिबन्ध अवधि

1.मकर संक्रांति:-15.01.20 26 14.01.2026 (00:00 बजे) से 20.01.20 26 (24:00 बजे)तक

2.मौनी अमावस्या:-18.01.20 26 14.01.2026 (00:00 बजे)से 20.01.20 26(24:00 बजे) तक

3.बसंत पंचमी:- 23.01.2026 22.01.2026 (00:00 बजे) से 25.01.20 26(24:00 बजे) तक

4.माघी पूर्णिमा:-01.02.20 26 31.01.2026 (00:00 बजे)से 03.02.20 26 (24:00 बजे) तक

5.महाशिवरात्रि:-15.02.20 26.14.02.2026 (00:00 बजे) से 17.02.2026 (24:00 बजे) तक

प्रयागराज जंक्शन:-प्रयागराज जंक्शन पर केवल लीडर रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं सिविल लाइन्स की ओर से निकासी की जाएगी।अनारक्षित यात्रियो को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

सूबेदारगंज स्टेशन:-सूबेदारगंज स्टेशन पर केवल झलवा रोड से प्रवेश (कौशाम्बी रोड)से दिया जाएगा एवं जी.टी. रोड की ओर से निकासी की जाएगी।

प्रयागराज छिवकी जंक्शन:-

प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर केवल सी.ओ.डी.रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं जी.ई.सी.रोड की ओर से निकासी की जाएगी।

नैनी जंक्शन:-नैनी जंक्शन केवल स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म संख्या-1)की ओर से प्रवेश दिया जायेगा एवं द्वितीय प्रवेश द्वार (प्लेटफॉर्म सं0-4)की ओर से निकासी की जाएगी।

माघ मेला -2026 के दौरान रेलवे स्टेशनो पर दिशावार मूवमेन्ट हेतु कलर कोडिंग प्रणाली लागू।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला -2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सहज सुरक्षित एवं भ्रम रहित आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनो पर दिशावार कलर कोडिंग प्रणाली लागू की जाएगी।यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक हरिमोहन के नेतृत्व में क्रियान्वित की जा रही है।इस प्रणाली के अन्तर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के प्रमुख स्टेशन प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी एवं सूबेदारगंज पर प्रत्येक दिशा के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए है ताकि श्रद्धालु स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही अपने गंतव्य की दिशा को सरलता से पहचान सकें और बिना किसी भ्रम के आसने से उचित यात्री आश्रय एवं प्रवेश द्वार तक पहुँच सके।माघ मेला-2026 में प्रमुख स्नान पर्व- मकर संक्रांति (15 जनवरी-2026)मौनी अमावस्या (18 जनवरी -2026)बसंत पंचमी (23 जनवरी-2026)माघी पूर्णिमा (01 फरवरी -2026)एवं महाशिवरात्रि (15 फरवरी -2026) है।प्रयागराज जंक्शन से दिशावार व्यवस्था:-लखनऊ वाराणसी (बनारस) दिशा हेतु लाल रंग—यात्री आश्रय संख्या–1 गेट संख्या–1पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिशा हेतु नीला रंग — यात्री आश्रय संख्या–2 गेट संख्या–2 मानिकपुर दिशा हेतु पीला रंग—यात्री आश्रय संख्या–3 गेट संख्या–3 कानपुर दिशा हेतु हरा रंग—यात्री आश्रय संख्या–4 गेट संख्या–4 सभी दिशाओ में यात्रा करने वाले आरक्षित यात्री सिटी साइड स्थित गेट संख्या–5 से प्रवेश करेंगे।

नैनी जंक्शन से दिशावार व्यवस्था:-

कानपुर दिशा हेतु हरा रंग - यात्री आश्रय संख्या–1 गेट संख्या–1झाँसी दिशा हेतु नीला रंग - यात्री आश्रय संख्या–2 गेट संख्या–1 सतना दिशा हेतु लाल रंग-यात्री आश्रय संख्या–3 गेट संख्या–1 पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिशा हेतु पीला रंग-यात्री आश्रय संख्या-4A एवं 4B / गेट संख्या-3 एवं 4 सभी दिशाओ में यात्रा करने वाले आरक्षित यात्री गेट संख्या–2

प्रयागराज छिवकी स्टेशन से दिशावार व्यवस्था:-

पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिशा हेतु हरा रंग- यात्री आश्रय संख्या–1 गेट संख्या–1A मानिकपुर सतना दिशा हेतु लाल रंग - यात्री आश्रय संख्या–2 गेट संख्या–1B झाँसी दिशा हेतु यात्री आश्रय संख्या–3 गेट संख्या–1B सभी दिशाओ में यात्रा करने वाले आरक्षित यात्री गेट संख्या–2

सूबेदारगंज स्टेशन से दिशावार व्यवस्था:-

कानपुर दिशा हेतु यात्री आश्रय संख्या–1 गेट संख्या–1 कानपुर दिशा हेतु आरक्षित यात्री गेट संख्या–3 इस कलर कोडिंग व्यवस्था के माध्यम से स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त पूछताछ के यह स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे कि उन्हे अपनी गंतव्य दिशा की ट्रेन के लिए किस रंग के यात्री आश्रय एवं किस गेट से जाना है।इससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति समाप्त होगी भीड़ का सन्तुलित वितरण सुनिश्चित होगा तथा माघ मेला अवधि के दौरान स्टेशन परिसरों में सुचारु सुरक्षित एवं नियंत्रित आवागमन बना रहेगा।

परमार्थ त्रिवेणी पुष्प से लोहड़ी की वैश्विक शुभकामनाएँ, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सेवाभाव और आध्यात्मिक प्रगति पर दिया संदेश

प्रयागराज। परमार्थ निकेतन की नई शाखा, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प से “लोहड़ी” पर्व के अवसर पर वैश्विक परिवार को अनेकानेक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। यह पर्व प्रकाश, प्रेम और प्रगति का प्रतीक माना जाता है।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के नेतृत्व और साध्वी भगवती सरस्वती जी के मार्गदर्शन में परमार्थ त्रिवेणी पुष्प ने सेवा, शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को तेज किया है। माघ मेले के दौरान स्नान तट, गंगा आरती और विद्यालयों तक त्रिवेणी पुष्प की टीमें पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता और वैदिक-वैज्ञानिक कार्यशालाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सेवा का संदेश पहुँचा रही हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जीवन केवल उत्सव का नाम नहीं, बल्कि उद्देश्य और उत्साह का भी होना आवश्यक है। प्रकाश केवल दीपक में नहीं, बल्कि विचारों में भी जलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विकास का अर्थ अपने मूल्यों से विमुख होना नहीं, बल्कि उन्हें और ऊँचाई देना है।

परमार्थ त्रिवेणी पुष्प ने चारों धामों के प्रतिरूप, अनेक मंदिरों, अमर जवान ज्योति, भारत माता मंदिर और चारों वेदों की स्थापना के माध्यम से देशभक्ति और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया है। गुरूकुल के माध्यम से वैदिक शिक्षा का पुनर्जागरण हो रहा है, जिससे युवा पीढ़ी में संस्कृति और ज्ञान का संपूर्ण विकास सुनिश्चित हो रहा है।

लोहड़ी का यह पर्व केवल आग जलाने का नहीं, बल्कि अज्ञान और अंधकार को जलाने का प्रतीक बने। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्वामी जी के पावन सान्निध्य में विश्व शांति यज्ञ में भाग लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।

प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

588 यात्रियो से वसूला गया 3,56,250/-रुपये जुर्माना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को उत्तम भोज शुद्ध पेय जल की सुविधा के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियो में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है।दिनांक 12.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल एवं दिनांक 11.01.2026 को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में दो दिन सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री दिवाकर शुक्ला एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार ने 30 टिकट चेकिंग कर्मचारी रेलवे सुरक्षा बल कर्मी एवं राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी के साथ मिलकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया ।इस दो दिवसीय अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म ट्रेनो प्रवेश–निकास द्वारो एवं प्रतीक्षालयों पर सघन जांच की। विशेष रूप से मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर में बिना टिकट गलत श्रेणी में यात्रा एक्सपायर्ड अथवा फर्जी टिकट के मामलों की गहनता से जांच की गई।इस टिकट चेकिंग अभियान में 588 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3,56,250/-जुर्माना वसूल किया।इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 167 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 1,47,650/-एवं अनियमित यात्रा करने वाले 421 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 2,08,600/-जुर्माना वसूल किया गया।लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन जी ने कहा कि टिकट चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नही बल्कि यात्रियो में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत को बढ़ावा देना तथा रेलवे की सेवाओं को अधिक सुरक्षित सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाना है।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।टिकट लेकर यात्रा करने से न केवल रेलवे के विकास में योगदान मिलता है, बल्कि यात्रा भी अधिक सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनती है।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।