कोरांव में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया की 10वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (TRI) की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्रामीण विकास एवं सामुदायिक सशक्तिकरण को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एडीओ महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही।यह आयोजन सामूहिक चिंतन अनुभव साझा करने और भविष्य की दिशा तय करने का एक प्रभावी मंच बना।कार्यक्रम में यह रेखांकित किया गया कि ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया द्वारा कोरांव क्षेत्र में ग्रामीण विकास आजीविका संवर्धन और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे है।संस्था के प्रयासो से क्षेत्र में आजीविका के विविध अवसर विकसित हुए है जिससे महिलाओं और युवाओ को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।

टीआरआई द्वारा महिला सशक्तिकरण पंचायत सशक्तिकरण कौशल विकास स्वरोज़गार किसान उत्पादक समूहों के गठन तथा समाज– सरकार–बाज़ार के समन्वय के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले है।विशेष रूप से महिलाओ की आय में वृद्धि सामूहिक नेतृत्व का विकास और संस्थागत मजबूती इस पहल की प्रमुख उपलब्धियाँ रही है।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दीर्घकालिक एवं समावेशी विकास के लिए समुदाय की सक्रिय सहभागिता और संस्थागत साझेदारी अत्यन्त आवश्यक है।उपस्थित जनप्रतिनिधियो अधिकारियो एवं समुदाय के सदस्यो ने टीआरआई के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक सशक्त पंचायतो एवं आत्मनिर्भर समुदायों के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया।

माघ मेला क्षेत्र में सेक्टर 5 मे भीषण आग लगी.पुलिस मुस्तैद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र में सेक्टर नम्बर 5 में नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लग गई।शिविर में आग भड़कने के बाद हड़कंप मच गया।कल्पवास कर रहे लोग भागते दौड़ते दिखे।पुलिस और सन्तो ने आग पर काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरु किए।आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है 5 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार डाल रही है आग की लापटो पर काबू पा लिया गया है मगर रुक-रुक कर आग भड़क रही है।आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताया जा रहा है। नारायण धाम शिविर में आग फैल गई।यहां करीब 15 टेन्ट लगे हुए थे।इनमें 50 से ज्यादा कल्पवासी थे।आग भड़काने के बाद शिविर के अन्दर धुआं भरने लगा। इसके बाद अचानक हल्ला मचा और लोग बाहर की तरफ भागने लगे। यहां तैनात पुलिस वालो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल पहुंच गई।नारायण धाम का मुख्य शिविर पुरी तरफ से जलकर राख हो गया।

माघ मेला-2026 के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर लागू होगा एकल दिशा मूवमेन्ट प्लान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज जंक्शन पर माघ मेला -2026 के दौरान मुख्य स्नान पर्वो के एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक श्रद्धालुओ एवं यात्रियो की सुरक्षा और सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए पर एकल दिशा मूवमेन्ट लागू रहेगा।टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउण्टर एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी।क्रम स्नान पर्व स्नान का दिनांक प्रतिबन्ध अवधि

1.मकर संक्रांति:-15.01.20 26 14.01.2026 (00:00 बजे) से 20.01.20 26 (24:00 बजे)तक

2.मौनी अमावस्या:-18.01.20 26 14.01.2026 (00:00 बजे)से 20.01.20 26(24:00 बजे) तक

3.बसंत पंचमी:- 23.01.2026 22.01.2026 (00:00 बजे) से 25.01.20 26(24:00 बजे) तक

4.माघी पूर्णिमा:-01.02.20 26 31.01.2026 (00:00 बजे)से 03.02.20 26 (24:00 बजे) तक

5.महाशिवरात्रि:-15.02.20 26.14.02.2026 (00:00 बजे) से 17.02.2026 (24:00 बजे) तक

प्रयागराज जंक्शन:-प्रयागराज जंक्शन पर केवल लीडर रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं सिविल लाइन्स की ओर से निकासी की जाएगी।अनारक्षित यात्रियो को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

सूबेदारगंज स्टेशन:-सूबेदारगंज स्टेशन पर केवल झलवा रोड से प्रवेश (कौशाम्बी रोड)से दिया जाएगा एवं जी.टी. रोड की ओर से निकासी की जाएगी।

प्रयागराज छिवकी जंक्शन:-

प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर केवल सी.ओ.डी.रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं जी.ई.सी.रोड की ओर से निकासी की जाएगी।

नैनी जंक्शन:-नैनी जंक्शन केवल स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म संख्या-1)की ओर से प्रवेश दिया जायेगा एवं द्वितीय प्रवेश द्वार (प्लेटफॉर्म सं0-4)की ओर से निकासी की जाएगी।

माघ मेला -2026 के दौरान रेलवे स्टेशनो पर दिशावार मूवमेन्ट हेतु कलर कोडिंग प्रणाली लागू।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला -2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सहज सुरक्षित एवं भ्रम रहित आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनो पर दिशावार कलर कोडिंग प्रणाली लागू की जाएगी।यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक हरिमोहन के नेतृत्व में क्रियान्वित की जा रही है।इस प्रणाली के अन्तर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के प्रमुख स्टेशन प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी एवं सूबेदारगंज पर प्रत्येक दिशा के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए है ताकि श्रद्धालु स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही अपने गंतव्य की दिशा को सरलता से पहचान सकें और बिना किसी भ्रम के आसने से उचित यात्री आश्रय एवं प्रवेश द्वार तक पहुँच सके।माघ मेला-2026 में प्रमुख स्नान पर्व- मकर संक्रांति (15 जनवरी-2026)मौनी अमावस्या (18 जनवरी -2026)बसंत पंचमी (23 जनवरी-2026)माघी पूर्णिमा (01 फरवरी -2026)एवं महाशिवरात्रि (15 फरवरी -2026) है।प्रयागराज जंक्शन से दिशावार व्यवस्था:-लखनऊ वाराणसी (बनारस) दिशा हेतु लाल रंग—यात्री आश्रय संख्या–1 गेट संख्या–1पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिशा हेतु नीला रंग — यात्री आश्रय संख्या–2 गेट संख्या–2 मानिकपुर दिशा हेतु पीला रंग—यात्री आश्रय संख्या–3 गेट संख्या–3 कानपुर दिशा हेतु हरा रंग—यात्री आश्रय संख्या–4 गेट संख्या–4 सभी दिशाओ में यात्रा करने वाले आरक्षित यात्री सिटी साइड स्थित गेट संख्या–5 से प्रवेश करेंगे।

नैनी जंक्शन से दिशावार व्यवस्था:-

कानपुर दिशा हेतु हरा रंग - यात्री आश्रय संख्या–1 गेट संख्या–1झाँसी दिशा हेतु नीला रंग - यात्री आश्रय संख्या–2 गेट संख्या–1 सतना दिशा हेतु लाल रंग-यात्री आश्रय संख्या–3 गेट संख्या–1 पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिशा हेतु पीला रंग-यात्री आश्रय संख्या-4A एवं 4B / गेट संख्या-3 एवं 4 सभी दिशाओ में यात्रा करने वाले आरक्षित यात्री गेट संख्या–2

प्रयागराज छिवकी स्टेशन से दिशावार व्यवस्था:-

पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दिशा हेतु हरा रंग- यात्री आश्रय संख्या–1 गेट संख्या–1A मानिकपुर सतना दिशा हेतु लाल रंग - यात्री आश्रय संख्या–2 गेट संख्या–1B झाँसी दिशा हेतु यात्री आश्रय संख्या–3 गेट संख्या–1B सभी दिशाओ में यात्रा करने वाले आरक्षित यात्री गेट संख्या–2

सूबेदारगंज स्टेशन से दिशावार व्यवस्था:-

कानपुर दिशा हेतु यात्री आश्रय संख्या–1 गेट संख्या–1 कानपुर दिशा हेतु आरक्षित यात्री गेट संख्या–3 इस कलर कोडिंग व्यवस्था के माध्यम से स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालु बिना किसी अतिरिक्त पूछताछ के यह स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे कि उन्हे अपनी गंतव्य दिशा की ट्रेन के लिए किस रंग के यात्री आश्रय एवं किस गेट से जाना है।इससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति समाप्त होगी भीड़ का सन्तुलित वितरण सुनिश्चित होगा तथा माघ मेला अवधि के दौरान स्टेशन परिसरों में सुचारु सुरक्षित एवं नियंत्रित आवागमन बना रहेगा।

परमार्थ त्रिवेणी पुष्प से लोहड़ी की वैश्विक शुभकामनाएँ, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सेवाभाव और आध्यात्मिक प्रगति पर दिया संदेश

प्रयागराज। परमार्थ निकेतन की नई शाखा, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प से “लोहड़ी” पर्व के अवसर पर वैश्विक परिवार को अनेकानेक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। यह पर्व प्रकाश, प्रेम और प्रगति का प्रतीक माना जाता है।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के नेतृत्व और साध्वी भगवती सरस्वती जी के मार्गदर्शन में परमार्थ त्रिवेणी पुष्प ने सेवा, शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को तेज किया है। माघ मेले के दौरान स्नान तट, गंगा आरती और विद्यालयों तक त्रिवेणी पुष्प की टीमें पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता और वैदिक-वैज्ञानिक कार्यशालाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सेवा का संदेश पहुँचा रही हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जीवन केवल उत्सव का नाम नहीं, बल्कि उद्देश्य और उत्साह का भी होना आवश्यक है। प्रकाश केवल दीपक में नहीं, बल्कि विचारों में भी जलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विकास का अर्थ अपने मूल्यों से विमुख होना नहीं, बल्कि उन्हें और ऊँचाई देना है।

परमार्थ त्रिवेणी पुष्प ने चारों धामों के प्रतिरूप, अनेक मंदिरों, अमर जवान ज्योति, भारत माता मंदिर और चारों वेदों की स्थापना के माध्यम से देशभक्ति और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया है। गुरूकुल के माध्यम से वैदिक शिक्षा का पुनर्जागरण हो रहा है, जिससे युवा पीढ़ी में संस्कृति और ज्ञान का संपूर्ण विकास सुनिश्चित हो रहा है।

लोहड़ी का यह पर्व केवल आग जलाने का नहीं, बल्कि अज्ञान और अंधकार को जलाने का प्रतीक बने। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्वामी जी के पावन सान्निध्य में विश्व शांति यज्ञ में भाग लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।

प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

588 यात्रियो से वसूला गया 3,56,250/-रुपये जुर्माना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को उत्तम भोज शुद्ध पेय जल की सुविधा के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियो में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है।दिनांक 12.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल एवं दिनांक 11.01.2026 को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में दो दिन सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री दिवाकर शुक्ला एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार ने 30 टिकट चेकिंग कर्मचारी रेलवे सुरक्षा बल कर्मी एवं राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी के साथ मिलकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया ।इस दो दिवसीय अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म ट्रेनो प्रवेश–निकास द्वारो एवं प्रतीक्षालयों पर सघन जांच की। विशेष रूप से मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर में बिना टिकट गलत श्रेणी में यात्रा एक्सपायर्ड अथवा फर्जी टिकट के मामलों की गहनता से जांच की गई।इस टिकट चेकिंग अभियान में 588 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3,56,250/-जुर्माना वसूल किया।इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 167 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 1,47,650/-एवं अनियमित यात्रा करने वाले 421 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 2,08,600/-जुर्माना वसूल किया गया।लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन जी ने कहा कि टिकट चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नही बल्कि यात्रियो में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत को बढ़ावा देना तथा रेलवे की सेवाओं को अधिक सुरक्षित सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाना है।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।टिकट लेकर यात्रा करने से न केवल रेलवे के विकास में योगदान मिलता है, बल्कि यात्रा भी अधिक सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनती है।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

असहाय परिवार का सहारा बना NSCT – प्रदीप कुमार वर्मा 'नन्दवंशी'

प्रयागराज । जनपद के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जन्म लेकर आज संपूर्ण भारत के प्रदेशों में पैर फैलाती राष्ट्रीय संस्था नंदवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट गरीब,असहाय, निर्बल परिवार के विपत्ति में सहारा बनकर खड़ी हो रही है। संस्था के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा नंदवंशी ने कहा कि हमारे सम्मानित समस्त पदाधिकारीगण एवं एडमिन पैनल नन्दवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट (NSCT) को लोगों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहें हैं।निःसंदेह यह पावन और पारदर्शी मंच NSCT अपने प्रत्येक रजिस्टर्ड,वैधानिक दिवंगत साथी के असहाय परिवार के आँसू पोंछने का कार्य कर रहा है।इस पुनीत अभियान में समाज के असंख्य दानवीर साथी निष्काम भाव से अपना योगदान दे रहे हैं।यह कार्य जमीनी स्तर पर होने वाली सच्ची सेवा है— जहाँ केवल आत्म संतोष मिलता है,पुण्य मिलता है,पर यहाँ राजनीतिक महत्वाकांक्षा,मंच,माला और माइक का कोई स्थान नहीं।इसी भावभूमि को सुदृढ़ करने के लिए आप सभी से विनम्र किंतु दृढ़ आग्रह है कि आप NSCT की मूल भावना,उद्देश्य और सामाजिक सुरक्षा कवच अपने परिवार, सगे-सम्बन्धियों,नातेदारों और प्रत्येक मिलने वाले समाजबंधु तक पहुंचाएं और निरंतर संवाद और चर्चा के माध्यम से साझा करें।किन्तु जब तक उनकी स्पष्ट सहमति न हो, किसी को भी‌ संस्था,समूह में न जोड़ा जाए।क्योंकि यह मंच संख्या नहीं,संकल्प से चलता है।अंत में एक सत्य- जिस समाज के उत्थान के लिए आप दिन-रात पवित्र मन से जुटे हैं,वह समाज सोया नहीं है…वह केवल जागने की प्रतीक्षा में है।जिस समाज का नेतृत्व स्वार्थ से मुक्त,त्याग से युक्त और उद्देश्य के प्रति समर्पित हाथों में होता है,वहाँ सैकड़ों संगठन भी एक दिशा,एक लक्ष्य और एक भावना में जुड़ जाते हैं।NSCT वही चेतना,NSCT वही संकल्प, NSCT समाज की सामूहिक सुरक्षा है।नंदवंशी ने कहा सहयोग की निरंतरता बनी हुई है,सहयोग अलर्ट 09 वां मानवीय संवेदना हेतु आपके सहयोग हेतु अपेक्षित है।यह सहयोग स्वर्गीय -मदन कुमार (NSCT0304)पंजिकरण तिथि 09 अप्रैल 2021है जो गृह जनपद -अलीगढ (उत्तर प्रदेश)के रहने वाले हैं जिनकी मृत्यु तिथि -05 दिसंबर 2025 को हुआ।

मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती पिंकी हैं जिनके बैंक खाते में सीधे सहयोग दिया जा रहा है।

कांग्रेसियो ने मनाया प्रियंका का जन्मदिन

परिवर्तन प्रतिज्ञा दिवस के रूप में प्रियंका का जन्मदिन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।कांग्रेसियो ने सोमवार को आनंद भवन पर प्रियंका गांधी का जन्मदिन परिवर्तन प्रतिज्ञा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।अध्यक्ष फुजैल हाशमी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारीयों ने केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन के मौके पर एक दूसरे को बधाई दी।प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की प्रियंका गांधी की करुणा और साहस संविधान के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और संसद के अंदर और बाहर दोनो जगह लोगों के अधिकारो के लिए लड़ने वाली उनकी सशक्त आवाज हर कांग्रेस कार्यकर्ता को प्रेरित और उत्साहित करती है।पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा की प्रियंका गांधी में सहानुभूति सादगी और जनता के प्रति अटूट समर्पण वास्तव में उनको विशेष बनाता है।इस दौरान:अध्यक्ष फुजैल हाशमी प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी कोअर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी प्रवक्ता हसीब अहमद किशोर वार्ष्णेय अनूप त्रिपाठी सुष्मिता यादव मानस शुक्ला शीश अहमद राम मनोरथ सरोज मोहम्मद हसीन प्रतिमा त्रिपाठी शकील अहमद कामेश्वर सोनकर गजाली खान अभिन्न वार्ष्णेय मुख़्तार अहमद विशाल सोनकर नफीस कुरैशी सुबूर खान नसरीन बानो अफरोज अहमद शानवाज़ कुरैशी मोहम्मद जाहिद समेत आदि लोग मौजूद रहें

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने मेला क्षेत्र में भ्रमण कर तैयारियो का लिया जायजा

मानवीय संवेदना की मिसाल: निरीक्षण के दौरान बच्चो को दुलार सफाईकर्मियो का लिया हालचाल

नगर विकास मंत्री ने श्रद्धालुओ से संवाद कर जानी व्यवस्थाएं

अच्छी व्यवस्था होने पर श्रद्धालुओ ने नगर विकास मंत्री को दिया धन्यवाद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियो का गहन जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान मंत्री शर्मा ने सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओ की सुविधा सुरक्षा और स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होने निर्देश दिए कि साफ-सफाई पेयजल प्रकाश व्यवस्था और आवागमन की सभी व्यवस्थाएं हर समय सुचारु बनी रहे।भ्रमण के दौरान मंत्री शर्मा ने विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशो से आए श्रद्धालुओ से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली।श्रद्धालुओ ने मेला क्षेत्र में की गई व्यापक और बेहतर व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त करते हुए नगर विकास मंत्री का आभार जताया।मंत्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओ की प्रतिक्रिया के आधार पर व्यवस्थाओ को और अधिक सुदृढ़ किया जाए निरीक्षण के क्रम में मंत्री शर्मा ने मेला क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मियो से भी बातचीत की और उनके रहने खाने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओ की जानकारी ली।उन्होने सफाई कर्मियों के कुशल-क्षेम के बारे में पूछते हुए अधिकारियो को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था से जुड़े कर्मियो को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।इस दौरान मंत्री शर्मा ने स्वास्थ्यकर्मी के एक छोटे बच्चे को दुलार कर मानवीय संवेदना का परिचय भी दिया।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि मेला केवल आयोजन नही बल्कि आस्था और सेवा का संगम है जिसमें श्रद्धालुओ के साथ-साथ व्यवस्था सम्भालने वाले प्रत्येक कर्मी का सम्मान और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है।उन्होने अधिकारियों से निर्देशो का अक्षरशःपालन सुनिश्चित करने को कहा।इस दौरान नगर निगम,जल निगम विद्युत विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने माघ मेला क्षेत्र में स्थापित शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र 2026 के सेक्टर 1 में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद न्यायालय के शिविर का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय प्रयागराज।भूमि अधिग्रहण दावाअधिनियम पीठासीन अधिकारी राम प्रताप सिंह राणा एडीजे प्रथम रविकांत नोडल अधिकारी एडीजे तृषा मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण प्रशासन से जुड़े सम्बंधित अधिकारी पुलिसकर्मी कर्मचारियो व परा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे‌।न्यायाधीश द्वारा माघ मेला शिविर का उद्घाटन करते हुए उपस्थित समस्त आम जनमानस व कर्मचारियो को बताया कि माघ मेला क्षेत्र में स्थापित जनपद न्यायालय के शिविर से एक माह तक प्राविधिक स्वयंसेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त श्रद्धालुओ को विधिक सहायता प्रदान की जाएगी एवं उन्हे उनके अधिकारो से अवगत कराया जाएगा।माघ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी।दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा यह बताया गया कि माघ मेला क्षेत्र में स्थापित समस्त थानो में परा विधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर के आम जनमानस व श्रद्धालुओ को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए परा विधिक स्वयं सेवक 24 घन्टे तत्पर रहेगे।भूले भटके शिविर में दो परा विधिक स्वयंसेवको की नियुक्ति कर अपने परिवारजनों से बिछड़े लोगो को उनके परिवार से मिलने में सहायता प्रदान की जाएगी।प्रत्येक दिवस माघ मेला क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर नुक्कड़ नाटक कविता व अन्य प्रकार के साधनो से श्रद्धालु व आम जनमानस को विधिक जानकारी प्रदान की जाएगी।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।