राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ
हजारीबाग - राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर हजारीबाग शहर में सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की एक प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली। आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम (विवेकानंद) विद्यालय परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में 52 ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को सेवा और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करता है। रक्तदान जैसा कार्य समाज के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करता है।
शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल अस्पताल के ब्लड बैंक को सशक्त बनाना था, बल्कि युवाओं को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक कर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना भी रहा।
रक्त संग्रह एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की जिम्मेदारी आरोग्यम अस्पताल की मेडिकल टीम ने बखूबी निभाई। टीम में डॉक्टर एस. के. सिंह, मोहम्मद नदीम, ओम प्रकाश सिंह, किरण कुमारी, राहुल कुमार, चंदन कुमार एवं प्रियंका कुमारी शामिल रहे, जिन्होंने पूरे शिविर के दौरान रक्तदाताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा। विद्यालय के सचिव समाप्ति पॉल ने आरोग्यम अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार सेवा और त्याग का संदेश देते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस तरह के आयोजन युवाओं में सकारात्मक सोच और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। शिविर के समापन पर रक्तदान करने वाले सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आरोग्यम अस्पताल की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे समाज हित में एक प्रेरणादायक प्रयास बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। सहयोगी संस्था के रूप में आरोग्यम अस्पताल द्वारा निभाई गई भूमिका को सभी ने सराहा और इसे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम बताया।

हजारीबाग - राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर हजारीबाग शहर में सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की एक प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली। आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम (विवेकानंद) विद्यालय परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में 52 ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को सेवा और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करता है। रक्तदान जैसा कार्य समाज के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करता है।
हजारीबाग जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसबीएमसीएच) हजारीबाग स्थित पुलिस पिकेट की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने की माँग उठी है। अस्पताल में दुर्घटना या घटना में मृत व्यक्तियों के शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अक्सर अनावश्यक रूप से बाधित हो रही है, जिसका खामियाजा शोकाकुल परिजनों को घंटों इंतजार करके भुगतना पड़ रहा है।
हजारीबाग - चिकित्सा विज्ञान, आधुनिक तकनीक और डॉक्टरों की निष्ठा का एक उल्लेखनीय उदाहरण हजारीबाग शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक आरोग्यम हॉस्पिटल में सामने आया है। 26 सप्ताह में जन्मा मात्र 650 ग्राम वजन का अत्यंत नाजुक नवजात, जिसकी जीवन की उम्मीदें जन्म के साथ ही क्षीण हो गई थीं, 84 दिनों तक चले गहन इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपनी माँ की गोद में घर लौट गया। यह सफलता न केवल एक परिवार के लिए राहत और खुशी की खबर है, बल्कि जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय मानी जा रही है।
हजारीबाग जिले में लगातार हो रही जंगली हाथियों की घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने रविवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान सदर प्रखंड अंतर्गत चुटियारो पंचायत के सरौनी गांव में जंगली हाथी के हमले में युवक आदित्य राणा की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही मुन्ना सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है। इस घटना में आदित्य राणा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। मुन्ना सिंह ने घायल महिला से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और समुचित एवं बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर स्तर पर सहायता दिलाने के लिए वे प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का बढ़ता आतंक बेहद चिंताजनक है। वन्यजीव–मानव संघर्ष के कारण आम गरीब और मेहनतकश ग्रामीण अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने मांग किया कि हाथियों की आवाजाही पर नियंत्रण, निगरानी व्यवस्था मजबूत करने और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
हजारीबाग : अटल चौक स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला कार्यालय में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान और संकल्प के साथ मनाई गई। मौके पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया गया.
हजारीबाग: जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (हजारीबाग) से 31 दिसंबर 2025 की रात फरार हुए 3 कैदियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद (IPS) के नेतृत्व में गठित SIT ने 12 दिनों के भीतर इस चुनौती को सुलझा लिया।
हजारीबाग - कड़ाके की ठंड के बीच हजारीबाग यूथ विंग द्वारा चलाया जा रहा शीतकालीन राहत अभियान पूरी सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में रविवार को लक्ष्मी सिनेमा हॉल कैंपस में आयोजित सेवा कार्यक्रम के दौरान आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था अब तक 850 कंबलों का वितरण कर चुकी है, जो उसके संगठित प्रयासों और मजबूत सेवा-संकल्प को दर्शाता है। संस्था ने स्पष्ट किया है कि यह शीतकालीन राहत अभियान पूरे ठंड के मौसम में बिना किसी बाधा के जारी रहेगा। इसके साथ ही रात्रिकालीन सेवाएं भी निरंतर संचालित की जा रही हैं, ताकि अचानक सामने आने वाले जरूरतमंदों को भी तुरंत सहायता मिल सके। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखाई दी राहत और संतोष इस अभियान की सार्थकता को स्वयं बयान कर रही थी। भीषण ठंड में यह सहायता उनके लिए केवल वस्त्र नहीं, बल्कि सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक बनकर सामने आई। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभारी के रूप में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही, जबकि उनके सहयोगी के रूप में कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी ने पूरी तत्परता से जिम्मेदारी निभाई। दिसंबर माह से प्रारंभ हुआ यह शीतकालीन राहत अभियान अब जिले में अपनी एक सशक्त पहचान स्थापित कर चुका है। प्रत्येक सप्ताह 100 कंबल वितरण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों से सेवा की एक सशक्त श्रृंखला विकसित हो रही है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास का संचार कर रही है। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा को दान नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व मानकर कार्य कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असहाय न रहे और हर व्यक्ति को गरिमा के साथ राहत मिले। वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा ने हजारीबाग यूथ विंग द्वारा संचालित शीतकालीन राहत अभियान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पूरी ठंड भर चलने वाली सुव्यवस्थित सेवा प्रक्रिया है। कंबल वितरण के साथ-साथ रात्रि सेवा,आपात स्थिति में तत्काल सहायता और अचानक सामने आने वाले जरूरतमंदों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संस्था ने संस्था सदैव एक्टिव है। राहत अभियान न केवल ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए ठोस सहारा बन रहा है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना की एक मजबूत मिसाल भी कायम कर रहा है। मौके पर अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खण्डेलवाल,संजय कुमार विकास केसरी,कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,सत्यनारायण सिंह,कैलाश कुमार,प्रिंस कसेरा,राजेश जैन,आलोक कुमार, लब्बू गुप्ता,कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी,पवन गुप्ता,अजय पांडे,कुश पांडे एवं विशाल वाल्मीकि सहित कई लोग उपस्थित रहें।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली आपूर्ति एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
हजारीबाग - आगामी कुछ दिनों से हजारीबाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बढ़ते ठंड को देखते हुए शनिवार को हजारीबाग के आर्य कन्या गुरुकुल में बच्चों को कंबल उपलब्ध करवाया गया। सांसद मनीष जायसवाल की ओर से उनका यह भेंट लेकर हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, भाजपा कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और भाजपा नेत्री किरण यादव आर्ष कन्या गुरुकुल पहुंचे और बच्चों के लिए कंबल आर्ष कन्या गुरुकुल के प्राचार्य आचार्य कौटिल्य को सौंपा ।
2 hours and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k