प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

588 यात्रियो से वसूला गया 3,56,250/-रुपये जुर्माना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को उत्तम भोज शुद्ध पेय जल की सुविधा के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियो में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है।दिनांक 12.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल एवं दिनांक 11.01.2026 को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में दो दिन सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री दिवाकर शुक्ला एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार ने 30 टिकट चेकिंग कर्मचारी रेलवे सुरक्षा बल कर्मी एवं राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी के साथ मिलकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया ।इस दो दिवसीय अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म ट्रेनो प्रवेश–निकास द्वारो एवं प्रतीक्षालयों पर सघन जांच की। विशेष रूप से मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर में बिना टिकट गलत श्रेणी में यात्रा एक्सपायर्ड अथवा फर्जी टिकट के मामलों की गहनता से जांच की गई।इस टिकट चेकिंग अभियान में 588 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3,56,250/-जुर्माना वसूल किया।इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 167 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 1,47,650/-एवं अनियमित यात्रा करने वाले 421 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 2,08,600/-जुर्माना वसूल किया गया।लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन जी ने कहा कि टिकट चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नही बल्कि यात्रियो में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत को बढ़ावा देना तथा रेलवे की सेवाओं को अधिक सुरक्षित सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाना है।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।टिकट लेकर यात्रा करने से न केवल रेलवे के विकास में योगदान मिलता है, बल्कि यात्रा भी अधिक सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनती है।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

असहाय परिवार का सहारा बना NSCT – प्रदीप कुमार वर्मा 'नन्दवंशी'

प्रयागराज । जनपद के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जन्म लेकर आज संपूर्ण भारत के प्रदेशों में पैर फैलाती राष्ट्रीय संस्था नंदवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट गरीब,असहाय, निर्बल परिवार के विपत्ति में सहारा बनकर खड़ी हो रही है। संस्था के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा नंदवंशी ने कहा कि हमारे सम्मानित समस्त पदाधिकारीगण एवं एडमिन पैनल नन्दवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट (NSCT) को लोगों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहें हैं।निःसंदेह यह पावन और पारदर्शी मंच NSCT अपने प्रत्येक रजिस्टर्ड,वैधानिक दिवंगत साथी के असहाय परिवार के आँसू पोंछने का कार्य कर रहा है।इस पुनीत अभियान में समाज के असंख्य दानवीर साथी निष्काम भाव से अपना योगदान दे रहे हैं।यह कार्य जमीनी स्तर पर होने वाली सच्ची सेवा है— जहाँ केवल आत्म संतोष मिलता है,पुण्य मिलता है,पर यहाँ राजनीतिक महत्वाकांक्षा,मंच,माला और माइक का कोई स्थान नहीं।इसी भावभूमि को सुदृढ़ करने के लिए आप सभी से विनम्र किंतु दृढ़ आग्रह है कि आप NSCT की मूल भावना,उद्देश्य और सामाजिक सुरक्षा कवच अपने परिवार, सगे-सम्बन्धियों,नातेदारों और प्रत्येक मिलने वाले समाजबंधु तक पहुंचाएं और निरंतर संवाद और चर्चा के माध्यम से साझा करें।किन्तु जब तक उनकी स्पष्ट सहमति न हो, किसी को भी‌ संस्था,समूह में न जोड़ा जाए।क्योंकि यह मंच संख्या नहीं,संकल्प से चलता है।अंत में एक सत्य- जिस समाज के उत्थान के लिए आप दिन-रात पवित्र मन से जुटे हैं,वह समाज सोया नहीं है…वह केवल जागने की प्रतीक्षा में है।जिस समाज का नेतृत्व स्वार्थ से मुक्त,त्याग से युक्त और उद्देश्य के प्रति समर्पित हाथों में होता है,वहाँ सैकड़ों संगठन भी एक दिशा,एक लक्ष्य और एक भावना में जुड़ जाते हैं।NSCT वही चेतना,NSCT वही संकल्प, NSCT समाज की सामूहिक सुरक्षा है।नंदवंशी ने कहा सहयोग की निरंतरता बनी हुई है,सहयोग अलर्ट 09 वां मानवीय संवेदना हेतु आपके सहयोग हेतु अपेक्षित है।यह सहयोग स्वर्गीय -मदन कुमार (NSCT0304)पंजिकरण तिथि 09 अप्रैल 2021है जो गृह जनपद -अलीगढ (उत्तर प्रदेश)के रहने वाले हैं जिनकी मृत्यु तिथि -05 दिसंबर 2025 को हुआ।

मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती पिंकी हैं जिनके बैंक खाते में सीधे सहयोग दिया जा रहा है।

कांग्रेसियो ने मनाया प्रियंका का जन्मदिन

परिवर्तन प्रतिज्ञा दिवस के रूप में प्रियंका का जन्मदिन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।कांग्रेसियो ने सोमवार को आनंद भवन पर प्रियंका गांधी का जन्मदिन परिवर्तन प्रतिज्ञा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।अध्यक्ष फुजैल हाशमी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारीयों ने केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन के मौके पर एक दूसरे को बधाई दी।प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की प्रियंका गांधी की करुणा और साहस संविधान के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और संसद के अंदर और बाहर दोनो जगह लोगों के अधिकारो के लिए लड़ने वाली उनकी सशक्त आवाज हर कांग्रेस कार्यकर्ता को प्रेरित और उत्साहित करती है।पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा की प्रियंका गांधी में सहानुभूति सादगी और जनता के प्रति अटूट समर्पण वास्तव में उनको विशेष बनाता है।इस दौरान:अध्यक्ष फुजैल हाशमी प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी कोअर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी प्रवक्ता हसीब अहमद किशोर वार्ष्णेय अनूप त्रिपाठी सुष्मिता यादव मानस शुक्ला शीश अहमद राम मनोरथ सरोज मोहम्मद हसीन प्रतिमा त्रिपाठी शकील अहमद कामेश्वर सोनकर गजाली खान अभिन्न वार्ष्णेय मुख़्तार अहमद विशाल सोनकर नफीस कुरैशी सुबूर खान नसरीन बानो अफरोज अहमद शानवाज़ कुरैशी मोहम्मद जाहिद समेत आदि लोग मौजूद रहें

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने मेला क्षेत्र में भ्रमण कर तैयारियो का लिया जायजा

मानवीय संवेदना की मिसाल: निरीक्षण के दौरान बच्चो को दुलार सफाईकर्मियो का लिया हालचाल

नगर विकास मंत्री ने श्रद्धालुओ से संवाद कर जानी व्यवस्थाएं

अच्छी व्यवस्था होने पर श्रद्धालुओ ने नगर विकास मंत्री को दिया धन्यवाद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियो का गहन जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान मंत्री शर्मा ने सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओ की सुविधा सुरक्षा और स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होने निर्देश दिए कि साफ-सफाई पेयजल प्रकाश व्यवस्था और आवागमन की सभी व्यवस्थाएं हर समय सुचारु बनी रहे।भ्रमण के दौरान मंत्री शर्मा ने विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशो से आए श्रद्धालुओ से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली।श्रद्धालुओ ने मेला क्षेत्र में की गई व्यापक और बेहतर व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त करते हुए नगर विकास मंत्री का आभार जताया।मंत्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओ की प्रतिक्रिया के आधार पर व्यवस्थाओ को और अधिक सुदृढ़ किया जाए निरीक्षण के क्रम में मंत्री शर्मा ने मेला क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मियो से भी बातचीत की और उनके रहने खाने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओ की जानकारी ली।उन्होने सफाई कर्मियों के कुशल-क्षेम के बारे में पूछते हुए अधिकारियो को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था से जुड़े कर्मियो को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।इस दौरान मंत्री शर्मा ने स्वास्थ्यकर्मी के एक छोटे बच्चे को दुलार कर मानवीय संवेदना का परिचय भी दिया।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि मेला केवल आयोजन नही बल्कि आस्था और सेवा का संगम है जिसमें श्रद्धालुओ के साथ-साथ व्यवस्था सम्भालने वाले प्रत्येक कर्मी का सम्मान और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है।उन्होने अधिकारियों से निर्देशो का अक्षरशःपालन सुनिश्चित करने को कहा।इस दौरान नगर निगम,जल निगम विद्युत विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने माघ मेला क्षेत्र में स्थापित शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला क्षेत्र 2026 के सेक्टर 1 में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद न्यायालय के शिविर का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय प्रयागराज।भूमि अधिग्रहण दावाअधिनियम पीठासीन अधिकारी राम प्रताप सिंह राणा एडीजे प्रथम रविकांत नोडल अधिकारी एडीजे तृषा मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण प्रशासन से जुड़े सम्बंधित अधिकारी पुलिसकर्मी कर्मचारियो व परा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे‌।न्यायाधीश द्वारा माघ मेला शिविर का उद्घाटन करते हुए उपस्थित समस्त आम जनमानस व कर्मचारियो को बताया कि माघ मेला क्षेत्र में स्थापित जनपद न्यायालय के शिविर से एक माह तक प्राविधिक स्वयंसेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त श्रद्धालुओ को विधिक सहायता प्रदान की जाएगी एवं उन्हे उनके अधिकारो से अवगत कराया जाएगा।माघ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी।दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा यह बताया गया कि माघ मेला क्षेत्र में स्थापित समस्त थानो में परा विधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर के आम जनमानस व श्रद्धालुओ को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए परा विधिक स्वयं सेवक 24 घन्टे तत्पर रहेगे।भूले भटके शिविर में दो परा विधिक स्वयंसेवको की नियुक्ति कर अपने परिवारजनों से बिछड़े लोगो को उनके परिवार से मिलने में सहायता प्रदान की जाएगी।प्रत्येक दिवस माघ मेला क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर नुक्कड़ नाटक कविता व अन्य प्रकार के साधनो से श्रद्धालु व आम जनमानस को विधिक जानकारी प्रदान की जाएगी।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर में मेला क्षेत्र की तैयारियो की समीक्षा की

साफ-सफाई पेयजल बिजली रैन बसेरा व अलाव व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

भीड़ प्रबन्धन व साइनेज पर विशेष जोर समन्वय से कार्य करने के निर्देश

श्रद्धालुओ की सुविधा सुरक्षा शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता-मंत्री एके शर्मा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने सोमवार को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर सभागार में बैठक कर मेला क्षेत्र की तैयारियो की समीक्षा की।बैठक में मंत्री ने सभी सम्बंधित विभागो को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओ की सुविधा सुरक्षा और सुचारु व्यवस्थाएं शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।उन्होंने मेला क्षेत्र में साफ- सफाई पेयजल आपूर्ति निर्बाध विद्युत व्यवस्था रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।मंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त और स्पष्ट साइनेज लगाए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को मार्ग घाट चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।साथ ही भीड़ प्रबन्धन पर विशेष ध्यान देते हुए सभी प्रमुख स्नान पर्वो के दौरान सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।मंत्री ने स्पष्ट किया कि मेला एवं त्योहार रेहड़ी-पटरी वालो की आजीविका के प्रमुख साधन है इसलिए यदि श्रद्धालुओ के आवागमन के मार्ग में यदि कोई व्यवधान उत्पन्न न हो रहा हो तो अतिक्रमण के नाम पर उन्हे अनावश्यक रूप से हटाया नही जाए।उन्होंने कहा कि प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे ताकि आजीविका और व्यवस्था दोनों में संतुलन बना रहे।बैठक में मेलाधिकारी ऋषिराज ने पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेले की व्यवस्थाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा मंत्री को बताया कि 14 से 18 जनवरी के बीच दो मुख्य स्नान पर्व होने से श्रृद्धालुओ के सर्वाधिक दबाव रहने की आशंका के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विभागीय अधिकारियो ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है सभी कनेक्शन दिए जा चुके है और कैम्पो में पेयजल की कोई समस्या नही है।स्वास्थ्य व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में मेलाधिकारी ने बताया कि त्रिवेणी और गंगा नाम से दो बड़े अस्पताल स्थापित किए गए है जिनमें एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध है।अब तक 31,651 ओपीडी पंजीकरण हो चुके है।मेला क्षेत्र में 80 एम्बुलेंस तैनात हैं तथा 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह सक्रिय है।प्रमुख स्नान पर्वो के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी देते हुए एसपी मेला ने ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम अग्निशमन व्यवस्था और साइबर क्राइम सुरक्षा की विस्तृत जानकारी मंत्री को दी।मंत्री ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान सतर्कता संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करते हुए श्रद्धालुओ को सुरक्षित सुव्यवस्थित और सुविधाजनक मेला अनुभव प्रदान किया जाए।बैठक के पश्चात मंत्री शर्मा ने आईसीसीसी का भी निरीक्षण किया और भीड़ प्रबन्धन के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर विशेष सचिव नगर विकास सत्य प्रकाश पटेल एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0मेलाधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा एस0पी मेला नीरज पाण्डेय अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद मुख्य अभियन्ता जल निगम नगरीय संजय कुमार गौतम सहित अन्य सम्बंधित विभागो के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने सोमवार को माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउण्ड में किला रोड पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा लगायी गयी केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यो योजनाओ परियोजनाओ एवं उपलब्धियो पर आधारित प्रदर्शनी और प्रयागराज के ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलो से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की।कहा कि प्रदर्शनी में केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यो योजनाओ परियोजनाओ एवं उपलब्धियो पर आधारित प्रदर्शनी से मेले में आने वाले लोगो को केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ परियोजनाओ कार्यो एवं उपलब्धियो के बारे में जानकारी मिल सकेगी तथा लोग सरकार की योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेगे।प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री की प्रदेशवासियो के नाम की पाती प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ओडीओपी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना जल जीवन मिशन धार्मिक-आध्यात्मिक एवं सांस्कृति पर्यटन प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एयर कनेक्टिीविटी एमएसएमई ईकाईयां डीबीटी के माध्यम से अनुदान का भुगतान अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति कानून व्यवस्था चुस्त-अपराध पर अंकुश चिकित्सा सुविधाओ का विस्तार स्वच्छ भारत अभियान अटल पेंशन योजना निःशुल्क सिंचाई, एक्सप्रेस वे सहित अन्य योजनाओ परियोजनाओ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है।मण्डलायुक्त ने उसी परिसर में ‘‘ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक’’विषयक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया जिसमें संगम नगरी प्रयागराज के धार्मिक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का एक स्थान पर संकलन किया गया है।मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुगण प्रयागराज के ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं धार्मिंक स्थलो के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रयागराज के ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों के महत्व के बारे में मेले में आने वाले श्रद्धालुओ की जानकारी के लिए उपयोगी होगी।उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में प्रयागराज के ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों का एक स्थान पर संकलन होना प्रदर्शनी के महत्व को और अधिक बढ़ाता है।प्रदर्शनी के माध्यम से माघ मेला की धार्मिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्ता तथा भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया गया है।प्रदर्शनी में बडे़ हनुमान अक्षयवट संगम, उल्टा किला खुशरोबाग श्रृंगवेरपुर धाम मनकामेश्वर मंदिर नौलखा मंदिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आनंद भवन जैन मंदिर तारामण्डल भारद्वाज मुनि ललिता देवी नागवासुकी मंदिर कर्जन पुल नया पुल नैनी इलाहाबाद लाइब्रेरी अशोक स्तम्भ जैन मंदिर झूंसी नारायण आश्रम प्रयाग महात्म्य सहित अन्य धार्मिक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलो से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है।

स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के पावन अवसर पर“राष्ट्र निर्माण में युवाओ की भूमिका”विषय पर एक विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन सर पी सी बी छात्रावास में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओ ने सहभागिता कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवप्रताप(जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित रहे।उनके साथ हरेश प्रताप सिंह(सदस्य लोक सेवा आयोग)तथा राजीव मिश्र (संपदा अधिकारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय)भी विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने स्वामी विवेकानन्द जी के विचारो को आज के युवाओ के लिए मार्गदर्शक बताया और कहा कि सशक्त संस्कारित एवं राष्ट्रनिष्ठ युवा ही मजबूत भारत की नीव रख सकते है।उन्होने युवाओ से शिक्षा सेवा अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलकर समाज व देश के उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अन्त में युवाओ ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण हेतु निरन्तर कार्य करने का संकल्प लिया।

अन्नपूर्णा भवन केवल ईट- पत्थर नही ग्राम स्वराज और जनसेवा की आत्मा है-दिनेश तिवारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी और समाजसेवी दिनेश तिवारी ने ग्राम पंचायत भोड़ी में अन्नपूर्णा भवन का भूमि पूजन किया।दिनेश तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने तहसील बारा के ग्राम पंचायत को अन्नपूर्णा भवन देकर एक बड़ी सौगात दी है जिससे गरीब लोगो को सही समय पर खाद्यान्न मिल सके।उन्होने माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मांगा ताकि लोग अपने परिवार के साथ खुशहाली से जीवन जी सके।यह अन्नपूर्णा भवन केवल ईट-पत्थर नही ग्राम स्वराज और जनसेवा की आत्मा है। यहीं से जन-जन को समय पर खाद्यान्न मिलेगा घर परिवार खुशहाल होने पर गांव का विकास होगा।भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने कहा सी.एस.सी.(कॉमन सर्विस सेंटर) एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को सरकारी सेवाएं गांव में ही प्रदान करना है।सी.एस.सी. के माध्यम से लोगो को विभिन्न सरकारी सेवाएं जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी राशन कार्ड बनवाना और अपडेट करना भूमि रिकॉर्ड प्राप्त करना बिल भुगतान हेल्थ सर्विसेज (बीमा मेडिक्लेम आदि)डिजिटल सेवाएं (ई-फाइलिंग,ई-टेंडरिंग) आदि सुलभता रहे।योगी सरकार का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि उत्तर प्रदेश की पहली सरकार है जिसने गांव के विकास और उन्नति पर विकास का फोकस किया है।ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पटेल ने बताया कि अन्नपूर्णा भवन का निर्माण लगभग 484 वर्ग फुट में किया जाएगा जिसमें दो कक्ष और एक बरामदा होगा।एक वृहद कक्ष में सरकारी राशन की दुकान संचालित होगी जबकि दूसरे कक्ष में सी.एस.सी.का संचालन होगा।सामने बरामदा 24x4 का होगा जो लाभार्थियो के लिए प्रतीक्षा हाल के रूप में काम करेगा।इस मौके पर सरोज तिवारी ध्रुव तिवारी राम गोपाल मिश्र अजय द्विवेदी जगनारायण पाल मोनू भारतीया संपत्ति भारतीया रामजतन पाल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

नाली को लेकर दो पक्ष आमने-सामने इंस्पेक्टर करछना ने स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षो को सुनकर मामला शान्त कराया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के लिगदहिया ग्राम सभा में सरकारी नाली को तोड़ने का मामला सामने आया है दो पक्ष आमने-सामने सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी करछना ने मामले को देखते हुए दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ग्राम सभा में मनरेगा के द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य हरिजन बस्ती में कराया जा रहा था जहां कुछ दिन पहले गांव के ही हौसला प्रसाद सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगो को लेकर नाली निर्माण कार्य रोका गया था चकमार्ग से लगा हुआ खेत हौसला प्रसाद सिंह का है उनका कहना था कि नाली निर्माण होने से आने जाने में परेशानी होगी जिसकी शिकायत एसडीएम करछना ‌से की गई थी जिसके बाद विकास खण्ड अधिकारी ने नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए नाली निर्माण कार्य पुरा कराने का आदेश दिया नाली निर्माण और प्लास्टर का कार्य हो चूका था 11जनवरी के मध्य रात्रि नाली निर्माण कार्य को तोड़ा गया सुबह हरिजन बस्ती के लोगो ने देखा तो सुचना 112 नम्बर पर दी मौके पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस ने मामले की जानकारी करछना थाने को दी जहां थाना प्रभारी अनुप सरोज के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और सरकारी नाली तोड़े जाने के मामले में जांच की तो देखा की नाली टूटी हुई है वही प्रधान ने कहा कि मनरेगा योजना के द्वारा नाली निर्माण कार्य हरिजन बस्ती से लेकर सरकार तालाब में जोड़ा जा रहा था निर्माण कार्य के दौरान गांव के ही हौसला प्रसाद सिंह व मुस्लिम समुदाय के लिए हरिजन बस्ती का पानी निकासी तालाब में नही छोड़ने दे रहे है वही गांव के लोग नाली तोड़ने का आरोप हौसला प्रसाद सिंह व मुस्लिम परिवार पर लगा रहे है तो वही हौसला प्रसाद सिंह ने प्रधान के उपर ही नाली तोड़ने का आरोप लगा रहे है पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच किया और दोनो पक्षो को सुनते हुए मामले को शांत कराया।