मुख्यमंत्री आवास में जमी JMM की चौपाल: हेमंत सोरेन ने की रांची जिला संगठन की समीक्षा, दिए पैनी धार देने के निर्देश

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवासीय सभागार में सोमवार को रांची जिला और महानगर संगठन की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला, प्रखंड और वार्ड स्तर तक के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जहाँ संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति तैयार की गई।

संगठन की समीक्षा और भावी लक्ष्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय हेमंत सोरेन ने संगठन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि संगठन की असली ताकत उसके कार्यकर्ता और बूथ स्तर की समितियां हैं। बैठक में सांगठनिक विषयों पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय ने किया।

वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगी इस सांगठनिक बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय सचिव श्री अभिषेक प्रसाद "पिंटू", केंद्रीय सदस्य श्री पवन जेडीया, अश्विनी शर्मा, अंतु तिर्की, समनूर मंसूरी और हेमलाल मेहता उपस्थित रहे।

वार्ड और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों का जमावड़ा बैठक में रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम के साथ महिला नेतृत्व से नयनतारा उरांव, संध्या गुड़िया, सुषमा वरदेवा और अंकिता वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा रांची जिला और महानगर संयोजक मंडली के सदस्य, जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव तथा महानगर के सभी वार्ड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचार साझा किए।

मौसीबाड़ी 11' वें दिन भी अंश-अंशिका का सुराग नहीं, धैर्य की सीमा बर्दाश्त से बाहर जनाक्रोश बेकाबू

मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल में अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई ! अध्यक्षता समिति के मुख्य संयोजक सह राजद नेता कैलाश यादव ने किया !

बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने कल के सफल व ऐतिहासिक एचईसी/धुर्वा बंद के लिए नगर परिसर/दुकानदार/बाजार हाट/ सामाजिक संगठन एवं समिति के तमाम सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया !

बैठक के दौरान समिति ने 11 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया ! यह कमिटी मुख्य संयोजक कैलाश यादव के अनुपस्थिति में आवश्यक विषयों एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए स्वतंत्र होगी !

बैठक के दौरान आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर मकर संक्रांति पर्व 15 तक अंश-अंशिका की सकुशल वापसी नहीं हुई तब समिति फिर एक बड़े आंदोलन की घोषणा करेगी ! इस बीच शहर के सभी क्षेत्रों से छोटे-बड़े सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर मानवीय समर्थन का अपील किया जाएगा !

यादव ने कहा कि अंश-अंशिका की सकुशल वापसी के लिए कार्य कर रही उच्च स्तरीय प्रशासन एवं निचले स्तर के पदाधिकारियों तथा जांच टीम में शामिल तम्मा लोगों को भरोसा के साथ हर संभव सहयोग करने का काम किया जाएगा लेकिन प्रशासन को यह भी ध्यान देना होगा कि किसी भी व्यक्ति को लोकतंत्र में सवाल पूछने एवं जनहित या जनकल्याण के कार्य करने पर रोक नहीं सकते हैं !

विदित हो विगत 2 जनवरी से मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल निवासी सुनील यादव के 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका 11 दिनों से लापता है, इस स्थिति में स्थानीय क्षेत्र की जनता एवं समाजसेवियों को परिजनों के प्रति मानवीय संवेदना तथा सहयोग करने से कैसे रोक सकते हैं ! इसलिए ऐसे संवेदनशील मामले में लोगों को आवाज उठाने की आजादी पर बाधा उत्पन्न करने प्रयास अनुचित कार्य है !

यादव ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि अंश-अंशिका की सकुशल वापसी के लिए कार्य कर रही प्रशासन की उच्च स्तरीय टीम पदाधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती है लेकिन परिजन और स्थानीय लोगों के जनाक्रोश को रोकने के लिए हमें आवाज उठाने ही होंगे !

यादव ने प्रशाशन को स्पष्ट संदेश दिया है कि आप अपना काम बखूबी करे और हमें परिजन के मानसिक मनोबल बढ़ाने के लिए मानव कर्तव्य निभाने दीजिए और अपनी काम करने दे बेवजह का व्यवधान डालने का प्रयास नहीं किया जाय ! प्रशासन के द्वारा अंश-अंशिका की सकुशल वापसी होने पर समिति की ओर से जांच में शामिल पदाधिकारियों सहित सभी टीमों को सम्मानित करने का काम करेंगे !

बैठक में रंजन यादव मिंटू पासवान परमेश्वर सिंह दीपक राय बबन यादव बीरेंद्र सिंह गोपाल प्रसाद अंजू राय बजरंग महली गौरीशंकर यादव उषा देवी पिंकी देवी सीमा सिंह रविन्द्र राय अर्जुन यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे !

यादव ने कहा कि समिति अंश-अंशिका के परिजन के साथ एक मजबूत सहयोगी एवं पीलड़ के तौर पर खड़ा है अंश-अंशिका की सकुशल वापसी तक हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है !

झारखंड के 'मेगालिथ' को मिलेगी वैश्विक पहचान: सीएम हेमंत सोरेन दावोस और यूके में पेश करेंगे राज्य की प्राचीन विरासत का सच

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी आगामी दावोस और यूनाइटेड किंगडम (UK) की आधिकारिक यात्रा के दौरान न केवल राज्य की औद्योगिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि यहां की प्राचीन 'मेगालिथ' (वृहत पाषाण) संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री का लक्ष्य झारखंड के इन प्राचीन पाषाणों को विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दिलाना है।

पृथ्वी की पहली भूमि और खगोलीय महत्व मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दुनिया को यह बताया जाएगा कि वैज्ञानिकों के शोध के मुताबिक सिंहभूम वह पहला क्षेत्र था जो समुद्र से ऊपर उठा था। हजारीबाग के पकरी बरवाडीह में स्थित मेगालिथ संरचनाएं सूर्य की गति और दिन-रात की समयावधि (Equinox) से जुड़ी हैं। इनकी तुलना यूके के प्रतिष्ठित 'स्टोनहेंज' से की जा सकती है, जो प्राचीन मानव सभ्यता के खगोल विज्ञान के ज्ञान को दर्शाते हैं।

जीवंत विरासत और सांस्कृतिक निरंतरता विज्ञप्ति में कहा गया है कि झारखंड के पत्थर किसी भूले हुए संसार के अवशेष नहीं, बल्कि आज भी जीवंत हैं। इस्को (Isko) के शैल चित्रों से लेकर सोहराय और कोहबर पेंटिंग की निरंतरता तथा मंडरो के फॉसिल्स (जीवाश्म) एक दुर्लभ भू-दृश्य का निर्माण करते हैं। यह विरासत आज भी सुदूर गांवों और जंगलों में समुदायों के बीच सुरक्षित है।

सांस्कृतिक संरक्षण के लिए वैश्विक सहयोग मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जा रहा प्रतिनिधिमंडल यह स्पष्ट करेगा कि झारखंड का दीर्घकालिक विकास उसकी सांस्कृतिक जड़ों और इतिहास के प्रति सम्मान पर आधारित है। यह पहल भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच सांस्कृतिक संरक्षण, अनुसंधान के आदान-प्रदान और संग्रहालय साझेदारी की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

निष्कर्ष पाषाण युग से लेकर आधुनिक अर्थव्यवस्था तक, झारखंड ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री की इस पहल से अब तक उपेक्षित रही राज्य की इस प्राचीन विरासत को वह सम्मान मिलेगा जिसकी वह हकदार है।

VB–G RAM G को लेकर विपक्ष पर खट्टर का सीधा हमला, जनता को कर रहे है गुमराह

कांग्रेस काल में घोटाले, BJP ने किया सिस्टम दुरुस्त – मनोहर लाल खट्टर

झारखंड प्रदेश कार्यालय में आज VB–G RAM G को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके समापन के बाद रांची आए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विकसित भारत की परिकल्पना के उद्देश्य से लाया VB–G RAM G योजना है। इस योजना को लेकर विपक्ष लगातार जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। पूर्व में यह मनरेगा के नाम से जाना जाता था अब इसमें पारदर्शिता के साथ लागू किया गया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कई घोटाले हुए और ऑडिट प्रक्रिया भी फर्जी तरीके से की जाती थी...

लेकिन भाजपा सरकार ने इन सभी खामियों को दूर किया है।

मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि अब GIS मैपिंग के ज़रिये पूरी योजना की निगरानी की जा रही है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है और किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं बची है....

पश्चिमी सिंहभूम में 'खूनी' हाथी का तांडव: 11 दिनों में 22 मौतें, 72 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी पर अब भी लापता

पश्चिमी सिंहभूम जिले और ओडिशा की सीमा से सटे इलाकों में एक दंतैल हाथी ने पिछले 11 दिनों से मौत का तांडव मचा रखा है। हाथी के हमलों में अब तक 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झारखंड और ओडिशा के वन विभाग की संयुक्त टीमें, ड्रोन कैमरे और विशेषज्ञ तैनात हैं, लेकिन हाथी पिछले 72 घंटों से वन विभाग की नजरों से ओझल है।

बेनीसागर में ट्रैंकुलाइज करने की कोशिश रही नाकाम वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को मझगांव प्रखंड के बेनीसागर इलाके में हाथी करीब 12 घंटे तक मौजूद था। उसे ट्रैंकुलाइज (बेहोश) कर पकड़ने की योजना बनाई गई थी, लेकिन तकनीकी बाधाओं और घने जंगल का फायदा उठाकर वह ओडिशा सीमा की ओर काजू बागानों में भाग निकला। तब से उसकी सटीक लोकेशन नहीं मिल पाई है।

ग्रामीणों की रातें जागकर कट रहीं, दहशत का माहौल हाथी के खौफ से बेनीसागर, खड़पोस और आसपास के ग्रामीण बुरी तरह डरे हुए हैं। लोग अपने कच्चे घरों को छोड़कर 15-20 की संख्या में एक साथ पक्के मकानों में रात गुजार रहे हैं। पुरुष हाथों में मशाल और टॉर्च लेकर पूरी रात पहरेदारी कर रहे हैं। बीते तीन दिनों में इसी क्षेत्र में तीन और लोगों की जान जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

प्रशासन की तैयारी और चुनौतियां चाईबासा के डीएफओ आदित्य नारायण ने बताया कि बेनीसागर और खड़पोस क्षेत्र में तीन टीमें और SOS की विशेषज्ञ टीम लगातार गश्त कर रही है। सबसे बड़ी चुनौती अफवाहें हैं, जो सर्च ऑपरेशन को भटका रही हैं। वर्तमान में ओडिशा बॉर्डर से सटे करीब 30 गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इन इलाकों में सबसे ज्यादा खतरा:

मझगांव का बेनीसागर इलाका

खड़पोस गांव और नोवामुंडी सीमा

ओडिशा बॉर्डर के काजू बागान

वन विभाग की चेतावनी: विभाग ने ग्रामीणों से सख्त अपील की है कि वे रात में बाहर न निकलें और जंगल की ओर जाने से बचें। विशेष रूप से हाथी के पास जाकर वीडियो बनाने या सेल्फी लेने जैसी जानलेवा गलती न करें। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही हाथी की सटीक लोकेशन मिलेगी, उसे काबू करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

रांची पुलिस का बड़ा ऐलान: लापता अंश-अंशिका का सुराग देने वाले को मिलेगा 2-2 लाख का इनाम।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से 2 जनवरी 2026 को लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश कुमार और अंशिका कुमारी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची की ओर से आम जनता से मदद की अपील की गई है. साथ ही, बच्चों के संबंध में पुख्ता सूचना देने वाले व्यक्ति को 2-2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

आमजन से पुलिस की अपील

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रांची ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन दोनों बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है या वे कहीं दिखाई देते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उसे 2,00,000 रुपये (दो लाख रुपये) का पुरस्कार दिया जाएगा.

पुलिस द्वारा जारी विवरण में बताया गया है कि अंश कुमार की पहचान पीले रंग की टी-शर्ट और नीले रंग के हाफ पैंट से की जा सकती है. जबकि अंशिका कुमारी ने नीले रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी है. बच्चों के पिता का नाम सुनील कुमार बताया गया है.

सूचना देने के लिए पुलिस का संपर्क नंबर जारी

पुलिस ने संबंधित अधिकारियों और धुर्वा थाना के संपर्क नंबर भी जारी किए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति सीधे सूचना दे सके. रांची पुलिस का कहना है कि बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जनता के सहयोग से जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि अंश कुमार (उम्र 5 वर्ष) और अंशिका कुमारी (उम्र 4 वर्ष) 2 जनवरी को धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने घर से किराना दुकान के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद से वे वापस नहीं लौटे. इस संबंध में धुर्वा थाना कांड संख्या 01/2026, दिनांक 03 जनवरी 2026 को भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश की जा रही है.

हॉकी के रंग में रंगा रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया 'हीरो हॉकी इंडिया लीग' का भव्य उद्घाटन।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी रोमांच का गवाह बनी। रविवार को मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2025-26 के मेंस वर्ग के मैचों का विधिवत शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट का रांची में आयोजन होना राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार झारखंड में हॉकी और अन्य खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है। हम ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए युवाओं को तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए राज्य भर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है।"

खेल संस्कृति को मजबूती विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने झारखंड सरकार की खेल नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि स्टेडियमों के आधुनिकीकरण और नए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।

दर्शकों का उमड़ा सैलाब मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा नजर आया। झारखंड के लोगों का हॉकी के प्रति लगाव देखते ही बनता था। मुख्यमंत्री ने भी स्टैंड्स में बैठकर मैच के रोमांचक क्षणों का भरपूर लुत्फ उठाया और बेहतरीन गोल पर खिलाड़ियों की सराहना की।

गुरुजी की जयंती पर शिक्षा का उजियारा: मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बांटे 12 करोड़ के ऋण पत्र।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के मौके पर राज्य के नौजवानों के साथ सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा (शिबू सोरेन) भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संघर्ष और विचार झारखंड के हर गरीब, मजदूर और किसान के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।

शिक्षा ऋण में झारखंड अव्वल मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि झारखंड देश का एकमात्र राज्य है जो गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मात्र 4% के मामूली ब्याज पर 15 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक तंगी किसी भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।

रोजगार नहीं, 'अव्वल' बनाने की तैयारी नौजवानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "हम आपको सिर्फ सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहते। हम आपको इस काबिल बनाना चाहते हैं कि आप दुनिया की किसी भी प्रतिस्पर्धा में खड़े होकर खुद को अव्वल साबित कर सकें।"

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई प्रमुख सौगातें

योजना/सौगात मुख्य विवरण

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 55 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र। अब तक 2430 छात्र लाभान्वित।

सीएम फैलोशिप योजना 23 रिसर्च स्कॉलर्स को ₹25-25 हजार की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की गई।

ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्नातक/स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु 17,000 इंटर्नशिप के अवसर और ₹10,000 स्टाइपेंड।

डिजिटल डैशबोर्ड और चैटबोट योजनाओं की जानकारी और सहभागिता बढ़ाने हेतु एआई (AI) आधारित तकनीक का शुभारंभ।

मास्टर सोबरेन मांझी पुस्तकालय बोकारो में अत्याधुनिक पुस्तकालय और गुरुजी रात्रि पाठशाला की शुरुआत।

नवाचार: विलेज नॉलेज रजिस्टर (Village Knowledge Register)

मुख्यमंत्री ने "द ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम" की शुरुआत की। इसके तहत 4-4 विद्यार्थियों की टीम राज्य की 4345 पंचायतों में जाएगी। ये विद्यार्थी स्थानीय नवाचार (Innovation), पारंपरिक ज्ञान और हस्तकला की पहचान कर उसे डिजिटल 'विलेज नॉलेज रजिस्टर' में दर्ज करेंगे, ताकि झारखंड की धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।

गुरुजी की जयंती पर विशेष भेंट: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया ‘दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन।

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के पावन अवसर पर “दिशोम गुरु कॉफी टेबल बुक” का विधिवत लोकार्पण किया। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हुए उनके जीवन को संघर्ष और सादगी की पाठशाला बताया।

दैनिक जागरण का सार्थक प्रयास यह विशेष पुस्तक दैनिक जागरण समूह के प्रयासों से तैयार की गई है। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "यह कॉफी टेबल बुक केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि गुरुजी के विचारों, जनसेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण और झारखंड निर्माण के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों का एक जीवंत दस्तावेज है। इसके माध्यम से राज्य की जनता और युवा पीढ़ी गुरुजी के प्रेरणादायी जीवन को करीब से देख और समझ सकेगी।"

गरिमामयी उपस्थिति विमोचन कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक श्री परितोष झा, संपादक श्री शशि शेखर, मार्केटिंग हेड श्री धर्मेंद्र कुमार और ब्यूरो चीफ श्री प्रदीप सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक प्रकाशन के लिए दैनिक जागरण की पूरी टीम को बधाई दी और नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

कांग्रेस का हल्ला बोल: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और अंकिता भंडारी केस को लेकर चुटिया में जोरदार प्रदर्शन।

रांची: महानगर कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष अरुण चावला और चुटिया प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव के नेतृत्व में रविवार को रांची के चुटिया क्षेत्र में एक विशाल विरोध रैली सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह रैली इंदिरा गांधी चौक से शुरू होकर मोहल्ले के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए चुटिया थाना के पास संपन्न हुई।

प्रमुख मुद्दे और मांगें: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तीन मुख्य विषयों पर केंद्र और संबंधित सरकारों को कटघरे में खड़ा किया:

बांग्लादेश में हिंसा: वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाइयों की हत्याओं व अत्याचारों पर केंद्र सरकार की 'रहस्यमय चुप्पी' पर सवाल उठाए।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के हत्यारों को अविलंब फांसी देने की मांग दोहराई गई।

पत्रकार से दुर्व्यवहार: मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा एक प्रतिष्ठित पत्रकार के साथ की गई बदतमीजी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की गई।

रैली के स्वरूप में बदलाव उल्लेखनीय है कि मोरहाबादी में मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में आयोजित उपवास कार्यक्रम के कारण इस रैली के समय में आंशिक बदलाव किया गया था और मार्ग को संक्षिप्त रखा गया था, ताकि कार्यकर्ता दोनों कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें।