करछना ब्लॉक सभागार में मतदाता सूची सुधार को लेकर विशेष कार्यशाला आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज यमुनानगर अन्तर्गत करछना विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक सभागार करछना में मतदाता सूची को शुद्ध त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के सभी पदाधिकारियो एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 भरने की प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही बूथों पर उपलब्ध मतदान सूचियों का गहन मिलान करने की विधि भी समझाई गई।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अधिकारियो ने बताया कि वर्तमान में कई मतदाताओं के नाम भारी संख्या में एक बूथ से दूसरे बूथ में स्थानांतरित हो गए है जिससे मतदाता सूची में गड़बड़ी उत्पन्न हो रही है।ऐसे नामों का सत्यापन कर उन्हें पुनः उनके मूल बूथ पर भेजने की कार्रवाई करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।एसडीएम करछना भारती मीणा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण आधार है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।बीडीओ अमित मिश्र ने प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म भरने में होने वाली सामान्य गलतियो पर प्रकाश डालते हुए उन्हे दूर करने के उपाय बताए।नायब तहसीलदार संतोष यादव ने भी बूथ स्तर पर नियमित निगरानी और समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।कार्यशाला के अन्त में सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रूप से कार्य करने मतदाताओ की समस्याओं का समाधान करने और मतदाता सूची को दुरुस्त रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मेला क्षेत्र के प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला-2026 स्थित तीर्थराज सभागार में आगामी प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या के दृष्टिगत माघ मेला क्षेत्र के चारो जोन-उत्तरी झूंसी दक्षिणी झूंसी परेड एवं संगम के अन्तर्गत तैनात अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी तथा प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात दोनों शिफ्टो के पुलिस कार्मिको का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग का शुभारम्भ नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा किया गया जिनके द्वारा मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था भीड़ प्रबन्धन यातायात संचालन आपातकालीन योजनाओ तथा ड्यूटी प्वाइंट्स की संवेदनशीलता के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) द्वारा घाटों एवं प्रमुख मार्गो पर भीड़ के सुचारु प्रवाह निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने अतिक्रमण पर सतर्क निगरानी संदिग्ध गतिविधियो पर पैनी दृष्टि रखने तथा किसी भी असुविधा या जोखिम की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियो एवं कन्ट्रोल रूम को सूचित करने के निर्देश दिए गए।साथ ही ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओ के साथ विनम्र सहयोगात्मक एवं सेवा- भावपूर्ण व्यवहार करने पर विशेष बल दिया गया।इस अवसर पर नवागत अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट प्रयागराज विजय ढुल द्वारा अपने कुम्भ मेला के अनुभव साझा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी श्रद्धालुओ द्वारा पूछे जाने पर उन्हे सही स्पष्ट एवं व्यवहारिक जानकारी दें तथा इसके लिए मेला क्षेत्र के साथ-साथ प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनो बस स्टैण्डो मार्गो एवं चौराहो की पूर्व जानकारी अवश्य रखे।

जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट, आसपास के क्षेत्रो तथा प्रवेश-निकास मार्गो की पूर्ण जानकारी रखे अपनी ड्यूटी को हस्तलिखित रूप में अपने पास सुरक्षित रखे तथा आपातकालीन योजनाओं के अंतर्गत अपनी भूमिका से पूर्णतःअवगत रहे।साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि सभी ड्यूटी प्वाइंट्स पर वायरलेस संचार अनिवार्य रूप से सक्रिय रखा जाए तथा मोबाइल फोन के स्थान पर हैण्डसेट के माध्यम से ही सम्पर्क स्थापित किया जाए।सभी अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण को अपने अधीनस्थ कार्मिको के साथ बैठक कर प्रत्येक कर्मी से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उनके ड्यूटी प्वाइंट्स के सम्बन्ध में ब्रीफ करने के निर्देश भी दिए गए।पुलिस आयुक्त द्वारा मेला क्षेत्र के सभी 05 जोनो में तैनात अपर पुलिस अधीक्षकगण अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात)तथा आईसीसीसी के कार्यो के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं समन्वय हेतु कमिश्नरेट प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्तो को नामित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है।ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) नवांगतुक अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय जिलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला पीएसी जल पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक माघ मेला के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला प्रयागराज रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 ओको सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला प्रवीण कुमार द्वारा संगम एवं परेड जोन के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियो के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी के दौरान थाना संगम, महावीर अक्षयवट कोतवाली परेड एम.जी.मार्ग एवं जल पुलिस थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं पुलिस कर्मियो से विस्तारपूर्वक वार्ता की गई।इस अवसर पर उपस्थित हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबलों से उनकी ड्यूटी ड्यूटी प्वाइंट तथा सम्बंधित प्रवेश एवं निकास मार्गो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में कल्पवासियों का आगमन हो चुका है,अतः सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उन्होंने मेला क्षेत्र में निरंतर सघन चेकिंग आवागमन मार्गो को अतिक्रमण-मुक्त बनाए रखने वाहनों को निकटतम निर्धारित पार्किंग स्थलो में पार्क कराए जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियो एवं वस्तुओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ मानवीय व्यवहार अपनाते हुए श्रद्धालुओ एवं कल्पवासियो के प्रति उच्च कोटि के सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।इस गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त नगर नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र के समापन समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा ऊर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र 2025-26 के समापन समारोह का आयोजन सेंट जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि जी. श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ और उन्होने इस मौके पर सभी को शुभकामनाये दी और बालिकाओ को पढ़ने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) अजय सिंह द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारिगण अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारी जेम की बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण मौजूद थे।इस कार्यक्रम में जेम की बालिकाओ द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बालिकाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस एक सप्ताह की कार्यशाला का लक्ष्य बालिकाओ के रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उभार कर आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। मेजा ऊर्जा निगम ने 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया जो भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल से प्रेरित है।मेजा ऊर्जा निगम द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य लड़कियो को अधिक अवसर प्रदान कर लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।इस अभियान के माध्यम से लड़कियो को शिक्षा स्वास्थ्य आत्मरक्षा और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में जागरूक किया जाता है।मेजा ऊर्जा निगम में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत हर वर्ष परियोजना प्रभावित ग्रामो के 40 बालिकाओ को ग्रीष्मकालीन आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण के उपरान्त चार लड़कियो का चयन किया जाता है और उन्हे मेजा ऊर्जा निगम के स्कूल में बच्चो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर बेहतरीन शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

बहार ए हुनर का सफल आयोजन सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित "बहार ए हुनर" का सफल आयोजन आज सम्पन्न हुआ।इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन खानम आर्ट गैलरी की डायरेक्टर डॉ ज़ाहेदा खानम ने किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डॉ सबिहा प्रो.हमीदिया डिग्री कॉलेज राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के सुप्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद स्टॉल होल्डर शाज़िया रहमान दिशा अज़ीज़ा बुशरा फातिमा कमाल रोमा ताजवार राजकुमारी डॉ गज़ाला डॉ.सारा मिसेज कादरी शामिल थे जिन्हें गैलरी ने बुके और मेडल देकर सम्मानित किया।इसके अलावा डॉ सुभिया करीम अंसारी मिसेज कुशवाहा मिसेज तलत भी उपस्थित थी।कार्यक्रम में आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स की शॉप और हैण्डमेड मटेरियल की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसे शहर के गणमान्य व्यक्तियो ने सराहा और भारी खरीदारी की। कार्यक्रम में चार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई -आर्ट प्रतियोगिता मेहन्दी प्रतियोगिता सिलाई कढ़ाई प्रतियोगिता और मास्टरशेफ प्रतियोगिता। बेस्ट सेलिंग अवॉर्ड सुनहरी बुटिक को मिल।अतिथियो ने प्रतियोगिता के कलाकारों को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया।

एक्युप्रेशर उपचार के लिए लोगो में बढ़ रहा है जागरूकता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एक्युप्रेशर संस्थान द्वारा श्रद्धालुओ के उपचार हेतु माघ मेला क्षेत्र में लगाए गए सभी केंद्रो पर प्रतिदिन उपचार किया जा रहा है और लगातार उपचार के लिए श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ रही है।आज यह संख्या 363 रही।आने वाले श्रद्धालुओ में अधिकतर संख्या ऐसे श्रद्धालुओ की है जो कि ठंड के कारण होने वाली समस्याओ बीपी जोड़ो अथवा मांसपेशियो के दर्द से से प्रभावित है।एक्यूप्रेशर संस्थान के मेला उपचार का दायित्व निभा रहे रामकुमार शर्मा ने बताया कि औषधि विहीन चिकित्सा का आकर्षण श्रद्लुओं को यहां आने को विवश करता है।ऐसे कल्वासी भी उपचार के लिए आ रहे है जो पिछले कई वर्षो से लगातार कल्वास के दौरान उपचार लेते रहे है।जन जागरण के लिए मेला शिविर में एवं अन्य जगहों पर सचल जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है।इसके माध्यम से लोगो को स्वयं से प्राथमिक उपचार और आकस्मिक उपचार की जानकारी दी जा रही है।बताते चलें कि संस्थान द्वारा विगत 30 वर्षो से लगातार यह शिविर आयोजित किए जा रहे है।पिछले महाकुम्भ मे लगभग 90000 श्रद्धालुओ का उपचार किया गया था।अब तक मेला क्षेत्र में पांच शिविर लगाए जा चुके है जो कि अभी और भी बढा़ए जाएंगे।मेला क्षेत्र में उपचार के लिए आलोक कमलिया सुनील मिश्रा अभय त्रिपाठी राजेश वर्मा प्रमोद हनुमान मिश्रा सहित संस्थान के की उपचारक अपनी सेवाएं दे रहे है।

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज यमुनानगर अन्तर्गत क्षेत्र के जारी मिश्रा बांध बरेठिया में कनक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में प्रयागराज के वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा 364 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे चिकित्सीय परामर्श आदि सेवाएं प्रदान की गई।शिविर में थायराइड, दमा अस्थमा टी.बी.मियादी बुखार नेत्र रोग हड्डी रोग प्रसूती एवं स्त्री रोग तथा शिशु एवं बालरोग आदि रोगो के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल थे।मरीजो की विभिन्न जांचे की गई जिनमें ई.सी.जी. सी.बी. सी.और बी.पी.शुगर टेस्ट एवं ब्लड प्रेशर सहित अन्य आवश्यक जांचे भी की गई।इस अवसर पर डा मनीष कुशवाहा फिजिशियन डा शिवम पाण्डेय हड्डी रोग विशेषज्ञ डा एस कुमार एम डी डा सुमन पाण्डेय स्त्री रोग विशेषज्ञ डा समर कलीम स्त्री रोग विशेषज्ञ डा आर के पाण्डेय शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डा एम एस कुशवाहा मानसिक रोग विशेषज्ञ डा पी के पाण्डेय नेत्र रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे।

केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में पहली बार सफल कीमोथेरेपी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में दिनांक 11 जनवरी 2026 को कैसर पीड़ित 74 वर्षीय महिला की कीमोथेरेपी सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई।मरीज को एडवांस्ड कार्सिनोमा गॉलब्लैडर से पीड़ित पाया गया था।यह उपलब्धि उत्तर मध्य रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योकि यह पहली बार है जब चिकित्सालय परिसर में ही कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदान की गई।इससे पूर्व रेलवे चिकित्सालय के लाभार्थियों को कीमोथेरेपी हेतु अन्य अस्पतालो में रेफर किया जाता था।उक्त कीमोथेरेपी प्रक्रिया कैंटोनमेंट बोर्ड प्रयागराज की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक(सीएमएस)डॉ.वैशाली सिंह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.वी.के.पाण्डेय एवं डॉ.एस. के.पाण्डेय की देखरेख में केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के चिकित्सा निदेशक डॉ.एस.के. हांडू के मार्गदर्शन में तथा डॉ.अनुराग यादव एवं डॉ.संजय कुमार की उपस्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सकीय निगरानी के अन्तर्गत सम्पन्न हुई चिकित्सको की समन्वित टीम द्वारा की गई इस जटिल चिकित्सा प्रक्रिया के उपरान्त कीमोथेरेपी पूर्णतःसफल रही।वर्तमान में मरीज की स्थिति स्थिर एवं सन्तोषजनक बताई गई है।आगे के उपचार एवं नियमित फॉलो-अप हेतु आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया है।रेलवे चिकित्सालय में इस महंगी एवं जटिल चिकित्सा सुविधा के प्रारम्भ होने से न केवल रेलवे राजस्व की बचत होगी बल्कि रेल कर्मियो एवं उनके परिवारजनो को भी यह सुविधा अब सहज सुलभ एवं समयबद्ध रूप से उपलब्ध हो सकेगी।

क्राइम इनफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के बैनर तले सम्पन्न हुआ नव वर्ष पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह‌

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र में पत्रकारिता के मान-सम्मान और आपसी संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज के जसरा स्थित शंकरलाल कॉन्वेन्ट स्कूल के प्रांगण में क्राइम इनफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के बैनर तले नव वर्ष पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में यमुनानगर क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सहभागिता की।समारोह में दैनिक जागरण हिन्दुस्तान अमर उजाला सहित प्रमुख समाचार पत्रो के वरिष्ठ पत्रकारो की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर पत्रकार बन्धुओ को उनके निष्पक्ष निर्भीक और समाजोन्मुखी कार्यो के लिए शील्ड अंगवस्त्र डायरी एवं पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.वाचस्पति रहे। उन्होने पत्रकारो को समाज का सजग प्रहरी बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है।सत्य संतुलन और संवेदनशीलता के साथ की गई पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन सुरेंद्र कुमार केशरवानी ने किया।समारोह के मुख्य आयोजक मुकेश कुमार द्विवेदी एवं परवेज़ आलम रहे जिनके कुशल नेतृत्व एवं समन्वय से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में ब्लॉक चाका के जिला पंचायत सदस्य जय पासी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन की सराहना की।इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार वक्ताओं ने पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप चुनौतियो जिम्मेदारियों और भविष्य की दिशा पर सारगर्भित विचार रखे।वक्ताओ ने आपसी एकजुटता नैतिक मूल्यो और जनहित को सर्वोपरि रखने पर बल दिया।नव वर्ष के शुभारम्भ पर आयोजित यह पत्रकार मिलन समारोह न केवल सम्मान का प्रतीक बना बल्कि पत्रकारो के बीच संवाद सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का भी सशक्त मंच सिद्ध हुआ।कार्यक्रम में में सीआइबी के मंडल सचिव मोहम्मद कमर जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी राशिद हयात सहित कई पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं नव वर्ष की शुभकामनाओ के साथ किया गया।

माकू के बैनर तले असंगठित कामगारो की बैठक सम्पन्न

मिर्ज़ापुर मण्डल के बाद प्रयागराज जनपद में सक्रियता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन(माकू)की बैठक जनपद प्रयागराज यमुनानगर के माण्डा खास स्थित माँ माण्डवी देवी मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुई।यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने उपस्थित कामगारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रम संहिता अधिनियम 2025 केन्द्र सरकार ने लागू कर दी है जल्द ही प्रदेश में लागू होते ही श्रमिक साथियों को इसका लाभ मिलेगा।कहा कि सभी श्रमिको को सरकार द्वारा लागू श्रम नियमावली के तहत दैनिक मजदूरी वेतन व अन्य सुविधाओं में बोनस छुट्टी और ओवरटाइम ड्यूटी से छुटकारा मिलेगा यदि ओवर टाइम आवश्यक हुई तो उसका अलग से पारिश्रमिक मिलेगा। कोई भी मालिकान अब किसी को बिना नोटिस निकाल नही सकता और अब हर कर्मचारी को नियुक्ति पत्र मिलेगी।सरकार श्रम हित में बेहतर कार्य कर रही है जल्द ही नये श्रम एक्ट का लाभ मिलेगा यह व्यवस्था पूरे देश में लागू है जिसमें हमारा उत्तर प्रदेश भी शामिल है।महामंत्री ने पूरे प्रदेश के निर्माण श्रमिको से अनुरोध किया है कि सभी पात्र श्रमिक सर्वप्रथम अपना श्रम पंजीयन कराएं और जिनका हो गया है वह समय पर अंशदान अवश्य जमा करे जिससे सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके।गौर तलब हो कि असंगठित क्षेत्र के कामगारो की मांग पर यह बैठक आहूत की गई थी जिसमें माकू यूनियन के बैनर तले सरकार द्वारा निर्धारित मिनिमम वेज के मुद्दे के अलावा समय पर वेतन बोनस व सामाजिक सुरक्षा गारन्टी के तहत आवश्यक सुविधाओ की मांग रखी गई थी।इस अवसर पर महामंत्री मंगल तिवारी के साथ यूनियन समर्थक कन्हैयालाल मिश्र अरविन्द कुमार दुबे के अलावा संगठित श्रमिको में अजय कुमार सिंह बिन्देश्वरी प्रसाद विद्यासागर शुक्ला राजेन्द्र कुमार सिंह कमलेश कुमार अजीत कुमार यादव लक्ष्मण दास विद्याकांत दुबे भुनेश्वर प्रसाद दुबे महेन्द्र कुमार यादव शिव कैलाश दिनेश कुमार विकास यादव रामसागर यादव रामबली सुशील शुक्ला अरविन्द कुमार यादव अशोक कुमार अनिल कुमार प्रवीण कुमार अजय कुमार अशोक कुमार संतोष कुमार लाल बहादुर दुर्गा प्रसाद मौर्य मनोज कुमार राम इकबाल कमलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।